- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Shubhangi Swaroop
Home » Shubhangi Swaroop

भारतीय नौसेना में शुभांगी स्वरूप (Shubhangi Swaroop )के रूप में पहली बार महिला पायलट को शामिल किया गया है. कन्नूर (केरल) में नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Gaurd) की पासिंग आउट परेड में 328 कैडेट्स शामिल हुए थे. इसी में शुभांगी परमानेंट कमिशन के ज़रिए शामिल हुईं. वे समुद्री टोही टीम में पायलट के रूप में कार्यरत होंगी. उन्हें पी-8 आई प्लेन उड़ाने का मौक़ा मिलेगा. यूं तो महिलाओं को नौसेना में पायलट के तौर पर शामिल करने की मंज़ूरी साल 2015 में ही मिल गई थी, लेकिन अब जाकर शुभांगी नेवी की पहली महिला पायलट बनी हैं.
बकौल शुभांगी उनके लिए यह बेहद रोमांचकारी अनभुव है और एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी भी. भविष्य में उन्हें दुश्मनों से मुक़ाबला करने का मौक़ा भी मिल सकता है, जिसके लिए कोच्चि के नेवी एयर स्टेशन आईएनएस गरुड़ पर ट्रेनिंग दी जाएगी.
शुभांगी के अलावा शक्तिमाया एस., आस्था सहगल व रूपा ए. को नौसेना के आर्मामेंट इंस्पेक्शन ब्रांच में पहली बार शामिल किया गया है.
यह भी पढ़े: अंशु ने 5 बार माउंट एवरेस्ट फतह कर रचा इतिहास
यह भी पढ़े: कृतिका बनीं देश की पहली ब्लाइंड डॉक्टर
शुभांगी को इंडियन नेवी में स्थायी कमीशन मिला है. अब वे लेडी पायलट के तौर पर नेवी की समुद्री गश्ती विमान भी उड़ा सकती हैं. इसके पहले एयरफोर्स में तीन फाइटर पायलटों को शामिल किया जा चुका है.
शुभांगी बरेली (उत्तर प्रदेश) की रहनेवाली हैं. उनके पिता ज्ञान स्वरूप भारतीय नौसेना में कमांडर के पद पर हैं. शुभांगी हर चुनौती का सामना करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं.
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: कॉर्नेलिया सोराबजी- भारत की पहली महिला एडवोकेट… गूगल ने भी किया याद…