- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Shweta tiwari and her daughter
Home » Shweta tiwari and her daughter

‘कसौटी जिंदगी की’ की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी की फिटनेस और खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर श्वेता तिवारी हमेशा इतनी फिट और खूबसूरत कैसे नज़र आती हैं. अपने फैन्स की जिज्ञासा शांत करने के लिए श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके अपनी फिटनेस का राज़ बताया है. ये है फिटनेस और खूबसूरती का राज़…
श्वेता तिवारी ने बताया अपनी फिटनेस और खूबसूरती का राज़
श्वेता तिवारी टेलीविज़न की ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी उम्र का पता ही नहीं चलता. खूबसूरती और स्टाइल के मामले में श्वेता तिवारी आज भी अपनी बेटी पलक को टक्कर देती नज़र आती हैं. आखिर क्या है श्वेता तिवारी की फिटनेस और खूबसूरती का राज़? श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “Weight Loss! Phew… वजन घटाना आसान नहीं है… ये बहुत मुश्किल काम है! इसके लिए आपको इच्छाशक्ति, लगन और खुद पर कंट्रोल करने की जरूरत होती है. लेकिन ये नामुमकिन नहीं है, ख़ासकर तब, जब आपके जीवन में Kinita Kadakia Patel जैसे लोग हों, जो इस मुश्किल सफ़र को आसान और मज़ेदार बना देते हैं. मुझे लगता है कि मुझसे ज्यादा ये थीं, जो मुझे वापस शेप में लाने के लिए दृढ़निश्चय कर चुकी थी. मेरे ट्रेनर के साथ कॉर्डिनेट करते हुए सुबह से शाम तक मेरी जरूरतों, पसंद और डायट का ध्यान रखना! मैं इनके लिए क्लाइंट नहीं हूं, मैं एक मिशन हूं! आज स्वास्थ्य और वजन कम करने की मेरी उपलब्धि आप हो डॉक्टर.” अपनी इस पोस्ट में श्वेता ने अपनी फिटनेस का श्रेय अपनी डायटीशियन सेलेब्रिटी नूट्रिशनिस्ट किनिता कडाकिया पटेल को दिया है और कहा है कि उनकी वजह से हो वो फिट हैं.
जब श्वेता तिवारी ने घटाया 10 किलो वज़न
इससे पहले भी श्वेता ने अपने 10 किलो वज़न घटाने के बारे में बताया था. ये तब की बात है जब अपने सेकेंड बेबी को जन्म देने के बॉस श्वेता तिवारी का वज़न बढ़ गया था. तब भी श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने वेट लॉस सफर को साझा करते हुए फैन्स को बताया कि उन्होंने डिलीवरी के बाद 10 किलो वजन महज डाइट से घटाया है. इसके लिए उन्होंने सेलेब्रिटी नूट्रिशनिस्ट किनिता कडाकिया पटेल की सहायता ली थी. श्वेता तिवारी ने तब अपनी पोस्ट में लिखा था, “ये कोई प्रोमोशन पोस्ट नहीं है, बल्कि मुझसे पूछे गए ढेरों सवालों का सही जवाब है. मैंने सिर्फ किनिता की बताई हुई डायट फॉलो करके 10 किलो वजन घटाया है. इस डायट में मेरे चीट डे भी शामिल किए गए थे. हालांकि बाद में मैंने वर्कआउट भी शुरू किया, लेकिन मेरी डायट इतनी अच्छी थी कि मैं हमेशा उत्साहित महसूस करती थी.”
फिट और स्लिम बने रहने के लिए श्वेता तिवारी करती हैं ये…
- फिट और स्लिम बने रहने के लिए श्वेता तिवारी हफ्ते में कम से कम 3 बार जिम जाती हैं.
- जिस दिन श्वेता जिम नहीं जा पाती हैं, उस दिन वो घर पर लगभग 1 घंटे तक ट्रेडमिल करती हैं.
- जिम सेशन में श्वेता बैली फैट को कम करने के लिए वेट लिफ्टिंग और कार्डियो एक्सरसाइज करती हैं.
- जिम सेशन के दौरान श्वेता फ्रेश फ्रूट जूस पीती हैं.
- खुद को फिट रखने के लिए श्वेता योग करती हैं. बता दें कि श्वेता योग के बिना एक दिन भी नहीं रह पाती हैं.
- श्वेता वीकेंड में अपनी बेटी के साथ स्विमिंग के लिए निकल जाती हैं.

‘कसौटी जिंदगी की’ की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी टेलीविज़न की ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी उम्र का पता ही नहीं चलता. खूबसूरती और स्टाइल के मामले में श्वेता तिवारी आज भी अपनी बेटी पलक को टक्कर देती नज़र आती हैं. श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर ने हॉट रेड ड्रेस में फोटोज़ शेयर की हैं और श्वेता की इन फोटोज़ को देखकर उनके फैन्स उन्हें ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं.
श्वेता तिवारी ने हॉट रेड ड्रेस में शेयर की फोटोज़ और कैप्शन में लिखा ये…
श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. श्वेता तिवारी की खूबसूरती की तारीफ़ उनके कोस्टार भी करते हैं और उनके फैन्स भी. हॉट रेड ड्रेस में श्वेता तिवारी की फोटोज़ की देखकर उनके फैन्स ने कमेंट्स में लिखा, ‘स्कूल गर्ल, कितनी हॉट बनोगी और, शादी करेंगी आप मुझसे, सुपर सेक्सी…’ श्वेता तिवारी के फैन्स उन्हें लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और श्वेता की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर हॉट रेड ड्रेस में फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘मैं याद करूंगी और ठीक हो जाऊंगी, पर माफ नहीं करूंगी और भूलूंगी नहीं!’
श्वेता तिवारी का करियर ग्राफ
कहीं किसी रोज़ सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता तिवारी को दर्शक कसौटी ज़िंदगी की, नच बलिए, कॉमेडी सर्कस, बिग बॉस सीजन 4, बेगुसराय जैसे टीवी शोज़ में देख चुके हैं. श्वेता तिवारी ने फिल्म मदहोशी, आबरा का डाबरा, मिले न मिले हम जैसी फिल्मों के अलावा कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. लंबे समय के बाद श्वेता तिवारी ने वेब सीरीज़ ‘हम तुम एंड देम’ से ग्लैमर इंडस्ट्री में एक बार फिर से एंट्री की, लेकिन इस बार श्वेता तिवारी ने अपने बोल्ड सीन से दर्शकों को चकित कर दिया था. हाल ही में श्वेता तिवारी ‘मेरे डैड की दुल्हन’ शो में वरुण बडोला के साथ नज़र आई थीं.
श्वेता तिवारी ने हाल ही में बेटी पलक के साथ हॉट बिकिनी फोटो शेयर की थी, उनकी ये फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
श्वेता तिवारी ने दो बार शादी में फेल होने को लेकर बड़ी बेबाकी से अपना पक्ष रखा. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब भी कोई औरत तलाक़ लेने का फैसला करती है, तो लोग उसे ही दोषी मानते हैं. कोई ये जानने की कोशिश नहीं करता कि आखिर उसकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है, वो अपनी पर्सनल लाइफ में किस दौर से गुज़र रही है. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब उनका राजा चौधरी के साथ तलाक़ हुआ, तब भी उनके बारे में यही कहा गया था कि श्वेता तिवारी में ही कोई कमी रही होगी इसलिए उनका तलाक़ हो गया. लेकिन किसी ने ये नहीं कहा कि मुझे इस रिश्ते से क्या तकलीफ हो रही है. वर्ष 2019 में जब श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से तलाक़ लिया, तब भी कई लोगों ने उन पर उंगली उठाई, उनके बारे में भला-बुरा कहा, लेकिन किसी ने श्वेता तिवारी से नहीं पूछा कि आखिर उनके साथ क्या हुआ, क्यों वो इतना बड़ा फैसला ले रही हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि कम से कम उन्होंने हिम्मत की है, फिर से अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं. अपने बच्चों की हर ज़िम्मेदारी अच्छी तरह पूरी कर रही हैं और अब यही उनकी प्राथमिकता है.

‘कसौटी ज़िंदगी की’ सीरियल की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी किसी परिचय की मोहताज़ नहीं हैं. टीवी इंडस्ट्री में श्वेता तिवारी एक जानामाना चेहरा हैं. शादी ग्लैमर वर्ल्ड में आपकी एंट्री रोक देती है, मां बनने के बाद महिलाएं करियर पर ज़्यादा ध्यान नहीं दे पातीं, शादी के बाद महिलाएं अपना फ़िगर मेंटेंन नहीं कर पातीं… ऐसी तमाम मान्यताओं को झुटलाकर श्वेता तिवारी ने साबित कर दिया है घर, बच्चा, करियर सब कुछ एक साथ आसानी से हैंडल किया जा सकता है. बस, मन में कुछ कर दिखाने का जज़्बा होना चाहिए. अपनी इस मल्टी टास्किंग स्किल और क़ामयाबी से जुड़े कई अनकहे राज़ श्वेता तिवारी ने शेयर किए हमारे साथ.
क्या आपने कभी सोचा था कि आप ग्लैमर इंडस्ट्री में काम करेंगी?
जब आपकी क़िस्मत में किसी फ़ील्ड से जुड़ना लिखा होता है, तो उसके लिए रास्ते अपने आप खुलते चले जाते हैं. मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. मैं अपने स्कूल में डांस कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया करती थी. एक बार डांस कॉम्पटीशन में मैंने फ़र्स्ट प्राइज़ जीता था. उस शो के जज एक थियटर डायरेक्टर थे. उन्होंने मुझसे कहा, मैं एक प्ले कर रहा हूं, क्या तुम उसमें काम करना चाहोगी? मैंने सोचा, ट्राई करने में हर्ज़ क्या है? मैं अपनी मम्मी के साथ वहां गई और प्ले में काम करना शुरू कर दिया. थिएटर में काम करने के दौरान ही मुझे सीरियल में काम करने का मौका मिला, लेकिन मुझे बड़ा ब्रेक मिला एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ से. उसके बाद मुझे पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत नहीं पड़ी.
आपने बचपन में बहुत स्ट्रगल किया है. क्या कभी अफसोस होता है अपने बचपन के बारे में सोचकर?
मेरे बचपन की यादें बहुत सुखद नहीं हैं. मैं एक मिडल क्लास, बल्कि लोअर मिडल क्लास फैमिली में पली-बढ़ी हूं. मेरे माता-पिता दोनों काम करते थे. पिता सेल्स मैनेजर थे और मां मोड रिसर्च कंपनी में काम करती थी. मैं और मेरा छोटा भाई कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते थे. बहुत छोटी उम्र से ही मैं ये महसूस करने लगी थी कि मां को घर और हमारी पढ़ाई का ख़र्च उठाने में बहुत मुश्किल होती है इसलिए सातवीं क्लास से मैंने भी काम करना शुरू कर दिया. मैं एक ट्रैवेल एजेंट के यहां फ़ोन रिसीव करने का काम करती थी. इस काम के लिए मुझे पांच सौ रुपए तनख़्वाह मिलती थी. मां को मेरे काम करने से बहुत तकलीफ़ होती थी इसलिए वो अक्सर मुझे काम करने के लिए मना करती थीं. उन्हें डर लगा रहता था कि कहीं काम करने से मेरी पढ़ाई का नुक़सान न हो जाए. स्कूल की छुट्टियां पड़ने पर भी मैं काम किया करती थी. मैंने ट्यूशन लेने से लेकर डोर टु डोर सेल्स गर्ल का काम भी किया है. आई लैंस से लेकर मिक्सर बेचने तक का काम भी किया है. मां के साथ मैंने मोड रिसर्च सेंटर में भी काम किया. मैं छुट्टियों में इतना काम कर लेती थी कि मेरी पढ़ाई का ख़र्च निकल जाए.
क्या बुरा व़क्त इंसान के व्यवहार को बदल देता है?
हां, मेरे साथ ऐसा हुआ है. मेरी पिछली ज़िंदगी का मेरे व्यवहार पर कुछ समय तक असर ज़रूर पड़ा, उस दौरान मैं काफ़ी चिड़चिड़ी हो गई थी, लेकिन मैंने अपनी पर्सनल लाइफ़ का अपने काम पर असर नहीं पड़ने दिया. जब भी कोई औरत तलाक़ लेने का फैसला करती है, तो लोग उसे ही दोषी मानते हैं. कोई ये जानने की कोशिश नहीं करता कि आखिर उसकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है, वो अपनी पर्सनल लाइफ में किस दौर से गुज़र रही है. मेरी ज़िंदगी के कड़वे अनुभवों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, मुश्किल हालात में जीना और मुश्किलों से बाहर निकलना भी. मेरे ख़्याल से बुरा वक़्त परीक्षा की तरह होता है, जिसे पार करके आपको जीत हासिल होती है.
आपके परिवार का आपकी ज़िंदगी पर क्या असर पड़ा है?
अच्छी-बुरी, चाहे जैसी भी हो, लेकिन ये एहसास ही अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि होती है कि आपके पास अपनी फैमिली है. हम जानते हैं कि ये वो लोग हैं जो हमें बिना किसी स्वार्थ के प्यार करते हैं. इनके प्यार में कोई दिखावा, कोई फरेब नहीं है. इनके लिए न तो हमारी हार-जीत या पैसे मायने रखते हैं और न ही हमारी शक्ल या क़ामयाबी, ये स़िर्फ हमें प्यार करते हैं. परिवार में रहकर ही हम एक-दूसरे से प्यार करना, बड़ों का सम्मान करना सीखते हैं. जो लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं वे ख़ुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, उनका फ्रस्टेशन लेवल कम होता है, उनकी ग्रोथ ज़्यादा होती है. तनावग्रस्त वही लोग रहते हैं, जिन्हें लगता है कि उनके पास कोई अपना नहीं है.
आप अपनी ज़िंदगी का सबसे ख़ूबसूरत लम्हा किसे मानती हैं?
जब मेरी बेटी का जन्म हुआ और मैंने महसूस किया कि मेरे पेट में से एक प्यारी-सी बच्ची बाहर आई है. जब मैंने उसे पहली बार देखा, तो मैं यकीन ही नहीं कर पा रही थी कि मेरे पेट में इतने दिनों तक इतनी प्यारी बच्ची की रूपरेखा तैयार हो रही थी. सच, औरत के लिए मां बनने से प्यारा एहसास और कोई हो ही नहीं सकता.
अपने फैन्स से कितना प्यार मिलता है आपको?
मैं लकी हूं कि मुझे ऐसे फैन्स मिले हैं, जिन्हें मेरे ऑटोग्राफ़, फोटोग्राफ़ वगैरह से कोई मतलब नहीं, वो बस मुझे गले लगाकर रोने लगते हैं. मेरे चेहरे, हाथ को छूकर देखते हैं. हां, कई बार ़फैन्स को रोक पाना मुश्किल ज़रूर हो जाता है. एक बार मैं एक सोशल इवेंट में रायपुर गई थी. वहां भीड़ इतनी जुट गई थी कि कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो गया था और मेरे कपड़े तक फट गए थे. वो वाकया मैं कभी नहीं भूल सकती. इसी तरह बहुत पहले मैंने दिलेर मेहंदी का एक एलबम पैसा-पैसा किया था. उसमें मैंने कैट सूट पहना था. उसी दौरान जुहू (मुंबई) के एक सिग्नल पर मेरी कार के पास एक ज़ैन कार रुकी, जिसमें कुछ औरतें बैठी थीं. उनमें से एक ने मेरी कार के ग्लास को नॉक किया. मैंने सोचा, फैन होगी, कुछ कहना चाहती होगी, लेकिन जैसे ही मैंने ग्लास नीचे किया, उसने मुझे बुरी तरह डांटना शुरू कर दिया. कहने लगी, तुम्हें उस एलबम में इतना छोटा पैंट पहनने की क्या ज़रूरत थी? तुम्हें देखकर मेरी बेटी ने साड़ी पहनना शुरू किया. अब तुम आधा-आधा पैंट पहनोगी तो वो भी ऐसा ही करेगी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इसे कॉम्प्लिमेंट समझूं या क्रिटिसिज़्म, इस बात से ख़ुश होऊं कि लोग मेरा स्टाइल फॉलो कर रहे हैं या इस बात से दुखी होऊं कि लोग मुझे इसी गेटअप में देखना पसंद करते हैं. कई बार लोगों को समझाना मुश्किल हो जाता है कि हम एक पर्टिक्युलर क़िरदार को जी रहे होते हैं, असल में हम ऐसे नहीं हैं.
आप किस तरह के आउटफिट पहनना पसंद करती हैं?
मुझे साड़ी और सलवार-कमीज़ पहनना पसंद है, इन्हें पहनकर मुझे ये नहीं सोचना पड़ता कि मैंं कैसी लग रही हूं, क्योंकि मुझे पता होता है कि इनमें मैं अच्छी लगती हूं. हां, रेग्युलर वेयर में मैं जीन्स-टीशर्ट पहनना पसंद करती हूं, क्योंकि इन्हें मेंटेनेंस की ज़रूरत नहीं होती.
आपके बाल बहुत ख़ूबसूरत हैं. इनकी देखभाल कैसे करती हैं आप?
अपने बालों की देखभाल के लिए मैं नानी-दादी के ज़माने का फ़ॉर्मूला इस्तेमाल करती हूं. मैं अपने बालों में ख़ूब तेल लगाती हूं, वो भी बाल धोने के एक-दो घंटे पहले नहीं, बल्कि एक रात पहले. मेरे ख़्याल से बालों के लिए तेल से अच्छी खुराक और कोई हो ही नहीं सकती. इससे बाल नहीं झड़ते, डैंड्रफ़ नहीं होता, बाल सॉफ़्ट और हेल्दी बने रहते हैं.
बालों की बात तो हो गई, अब हमें अपनी ख़ूबसूरती का राज़ भी बता दीजिए.
शूटिंग पर मेकअप के अलावा मैं अपनी त्वचा के लिए अलग से कुछ नहीं करती. हां, मैंने सुना है कि पानी त्वचा को यंग और हेल्दी बनाए रखता है, इससे त्वचा रूखी नहीं होती, जिससे झुर्रियां नहीं पड़तीं इसलिए मैं ख़ूब पानी पीती हूं.
आपको किस तरह का खाना पसंद है?
मुझे सिंपल खाना पसंद है. दाल-चावल मेरा फेवरिट है. मैं बहुत अच्छी दाल बना भी लेती हूं.
कोई ऐसा झूठ जिसे आपने अब तक छुपाकर रखा है?
मां को पता चलेगा कि मैंने नॉनवेज खाना शुरू कर दिया है तो मुझे मार डालेंगी. मैं चिकन बहुत अच्छा बना लेती हूं. मेरी बेटी को मेरे हाथों से बना ऑमलेट, भुर्जी, एग पकौड़ा, एग करी आदि बहुत पसंद है.
क्या शॉपिंग की दीवानी हैं आप?
मैं जब अपसेट होती हूं तो शॉपिंग करती हूं. हालांकि शॉपिंग मेरा एडिक्शन नहीं है, लेकिन जब भी अपसेट होती हूं तो शॉपिंग करने निकल जाती हूं. इससे मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है.
क्या किसी चीज़ की लत है आपको?
हां, सुबह की चाय मेरा एडिक्शन है. सुबह की चाय न मिले तो मेरा पूरा दिन ख़राब जाता है.
ऐसी कौन-सी चीज़ है जिसे पाकर आपको बहुत ख़ुशी हुई?
जब मैं छोटी थी तो किसी ज्योतिषी ने कहा था कि इसे थ्री कैरेट डायमंड पहनना चाहिए. तब मेरे लिए उसे ख़रीदना आसान नहीं था, लेकिन पांच-छह साल पहले जब मैंने यह ख़रीदा, तो मुझे एक तरह से जीत का एहसास हो रहा था कि आख़िरकार मैंने थ्री कैरेट डायमंड पा ही लिया. मैंने कभी सोचा नहीं था कि ज़िंदगी मुझे इतना आगे ले जाएगी, लेकिन मुझे सब कुछ आसानी से नहीं मिला है इसलिए मैं चीज़ों की क़द्र करना जानती हूं. मैं ये मानती हूं कि अगर हम बहुत मेहनत करें, तो अपनी क़िस्मत बदल सकते हैं. मैं भाग्य को मानती हूं, लेकिन क़िस्मत के भरोसे भी नहीं बैठी रहती.
– कमला बडोनी

‘कसौटी ज़िंदगी की’ सीरियल की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी किसी परिचय की मोहताज़ नहीं हैं. टीवी इंडस्ट्री में श्वेता तिवारी एक जानामाना चेहरा हैं, लेकिन दर्शकों की चहेती श्वेता तिवारी की ज़िंदगी किसी फिल्म की कहानी जैसी लगती है. श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ, खासकर उनकी शादीशुदा ज़िंदगी बहुत उलझी हुई रही है. श्वेता तिवारी मैरिड लाइफ में दो बार फेल हुई हैं, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि श्वेता तिवारी को एक बार फिर से प्यार हो गया है. आखिर इस बार श्वेता तिवारी को किससे प्यार हुआ है, आइए जानते हैं.
वेब सीरीज़ ‘हम तुम एंड देम’ में श्वेता तिवारी के बोल्ड सीन का क्या है राज़?
कहीं किसी रोज़ सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता तिवारी को दर्शक कसौटी ज़िंदगी की, नच बलिए, कॉमेडी सर्कस, बिग बॉस सीजन 4, बेगुसराय जैसे टीवी शोज़ में देख चुके हैं. श्वेता तिवारी ने फिल्म मदहोशी, आबरा का डाबरा, मिले न मिले हम जैसी फिल्मों के अलावा कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. लंबे समय के बाद श्वेता तिवारी ने वेब सीरीज़ ‘हम तुम एंड देम’ से ग्लैमर इंडस्ट्री में एक बार फिर से एंट्री की है, लेकिन इस बार श्वेता तिवारी ने अपने बोल्ड सीन से दर्शकों को चकित कर दिया.
39 वर्ष की श्वेता तिवारी ने पहली बार इतने बोल्ड सीन दिए हैं. अपने बोल्ड सीन को लेकर श्वेता तिवारी ने कहा कि मैं जानती हूं कि कुछ लोग मेरे बारे में ये कह रहे हैं कि इसे तो बस मौक़ा मिल गया है. इसने पहली शादी तोड़ी, फिर दूसरी शादी तोड़ी और अब इस उम्र में टीवी पर रोमांस लड़ा रही है. खुलेआम किस कर रही है. श्वेता तिवारी ने ये भी कहा कि मुझे अपनी हदें पता हैं और मुझे ये भी पता है कि किस रिश्ते को कैसे निभाना है. श्वेता तिवारी ने वेब सीरीज़ ‘हम तुम एंड देम’ में अपने बोल्ड सीन के बारे में कहा कि पहले वो डर रही थी कि उनकी बेटी और उनका परिवार उनके बोल्ड सीन के बारे में क्या सोचेगा, लेकिन जब उन्होंने वेब सीरीज़ ‘हम तुम एंड देम’ का ट्रेलर अपनी बेटी को भेजा, तो उनकी बेटी पलक ने कहा, wow मॉम, आप बहुत अच्छी लग रही हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि उन्हें सिर्फ अपने परिवार की सहमति से मतलब है, यदि उनके परिवार को उनके काम से कोई ऐतराज़ नहीं, तो उन्हें किसी और की कोई परवाह नहीं हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि उन्हें ऐसे रिश्तेदारों से कोई मतलब नहीं जो सालों में एक बार फोन करके उसका हाल पूछते हैं, लेकिन वैसे उन्हें उनकी ज़िंदगी से कोई मतलब नहीं रहता.
आप भी देखिए ‘हम तुम एंड देम’ वेब सीरीज़ का ये बोल्ड ट्रेलर
श्वेता तिवारी की इनसे हुआ है प्यार
श्वेता तिवारी से जब एक प्रख्यात अखबार द्वारा ये पूछा गया की क्या वाकई श्वेता तिवारी को फिर से प्यार हो गया है, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि इस समय वो सिर्फ अपने बच्चों के साथ प्यार में हैं. इस समय उनका बेटा रेयांश और बेटी पलक उनकी प्राथमिकता हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि इस समय वो अपने बच्चों के अलावा अपना टाइम किसी और को नहीं देना चाहती.
श्वेता तिवारी ने दो बार शादी में फेल होने की ये वजह बताई
श्वेता तिवारी ने दो बार शादी में फेल होने को लेकर बड़ी बेबाकी से अपना पक्ष रखा. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब भी कोई औरत तलाक़ लेने का फैसला करती है, तो लोग उसे ही दोषी मानते हैं. कोई ये जानने की कोशिश नहीं करता कि आखिर उसकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है, वो अपनी पर्सनल लाइफ में किस दौर से गुज़र रही है. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब उनका राजा चौधरी के साथ तलाक़ हुआ, तब भी उनके बारे में यही कहा गया था कि श्वेता तिवारी में ही कोई कमी रही होगी इसलिए उनका तलाक़ हो गया. लेकिन किसी ने ये नहीं कहा कि मुझे इस रिश्ते से क्या तकलीफ हो रही है. वर्ष 2019 में जब श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से तलाक़ लिया, तब भी कई लोगों ने उन पर उंगली उठाई, उनके बारे में भला-बुरा कहा, लेकिन किसी ने श्वेता तिवारी से नहीं पूछा कि आखिर उनके साथ क्या हुआ, क्यों वो इतना बड़ा फैसला ले रही हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि कम से कम उन्होंने हिम्मत की है, फिर से अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं. अपने बच्चों की हर ज़िम्मेदारी अच्छी तरह पूरी कर रही हैं और अब यही उनकी प्राथमिकता है.
लाजवाब है श्वेता तिवारी और वरुण बडोला की केमिस्ट्री
इन दिनों श्वेता तिवारी ‘मेरे डैड की दुल्हन’ सीरियल में वरुण बडोला के साथ नज़र आ रही हैं. श्वेता तिवारी और वरुण बडोला की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. ‘मेरे डैड की दुल्हन’ सीरियल से श्वेता तिवारी और वरुण बडोला दोनों ने ही छोटे पर्दे पर वापसी की है. श्वेता तिवारी और वरुण बडोला की ऑन एंड ऑफ केमिस्ट्री लाजवाब है. सीरियल में तो दोनों काफ़ी लड़ते-झगड़ते और एक-दूसरे को अनजाने में प्यार भी करते हैं, मगर सेट पर भी दोनों ख़ूब एक-दूसरे की टांग खींचते हैं. उसमें सबसे आगे वरुण रहते हैं. दोनों के बीच काफ़ी हंसी-मजाक और शर्तें लगती रहती हैं. दर्शकों को भी श्वेता तिवारी और वरुण बडोला की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लग रही है.
यह भी पढ़ें: 5 टीवी एक्ट्रेस साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत (5 TV Actress Looks Stunning In Saree)

सोप क्वीन एकता कपूर टीवी पर एक से बढ़कर एक टैलेंटेड और ख़ूबसूरत एेक्ट्रेस को इंट्रोड्यूस करती रहती हैं. उन्होंने ने ही कसौटी ज़िंदगी की के माध्यम से श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को दर्शकों तक पहुंचाया था. जिन्हें लोगों को हाथों-हाथ लिया और श्वेता को दर्शकों का ख़ूब सारा प्यार मिला. लगभग एक दशक बाद बालाजी फिल्म फिर से कसौटी ज़िंदगी की (Kasautii Zindagii Kay) लेकर आने वाले हैं. जैसे ही इस शो के दोबारा आने की ख़बर फैली, उसे लेकर अफवाहें भी तेज़ होने लगीं. बाद में पता चला कि प्रेरणा का रोल एरिका फर्नांडिस करने वाली हैं. लेकिन शायद यह कम लोगों को पता है कि पहले प्रेरणा का रोल श्वेता तिवारी की बेटी पलक को ऑफर हुआ था.
इस ख़बर की पुष्टि करते हुए श्वेता ने एक अख़बार में दिए इंटरव्यू में कहा,” जी हां, पलक को यह रोल ऑफर किया गया था. मैंने उसे यह रोल स्वीकार करने के लिए भी कहा था. हर कोई, यहां तक की बालाजी से जुड़े लोग भी यही चाहते थे कि पलक यह रोल करे. लेकिन पलक ने यह रोल करने से मना कर दिया. उसने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं ़डेली सोप करने की कंडिशन में हूं. मैं अभी दिन-रात काम नहीं करना चाहिए. अभी सही वक़्त नहीं आया है. श्वेता ने आगे कहा कि सिर्फ़ कसौटी ज़िंदगी की 2 ही नहीं, बल्कि पलक को दूसरे बहुत-से शो ऑफर हुए थे, लेकिन उसने कुछ भी करने से मना कर दिया.
आपको बता दें कि जहां प्रेरणा का रोल एरिका कर रही हैं, वही अनुराग बासु का किरदार पार्थ समाथन कर रहे हैं. सुनने में आया है कि कोमोलिका का रोल हिना ख़ान निभाने वाली हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः अनीता हसनंदानी ने पति के लिए रखी आधी तीज, किया प्यारा-सा वादा (Anita Hassanandani Keeps ‘Half-Teej’ For Hubby, Makes A Super-Cute Promise To Him)