- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
shweta tiwari bold pictures
Home » shweta tiwari bold pictures

श्वेता तिवारी इस समय ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग के लिए केपटाउन में हैं. शूटिंग के साथ-साथ श्वेता अपने बच्चों के साथ कैसे कनेक्टेड रहती हैं, इसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
रोहित शेट्टी के पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग के लिए इस समय शो के कंटेस्टेंट केपटाउन में हैं, जिनमें श्वेता तिवारी भी शामिल हैं. श्वेता तिवारी के अलावा शो के सभी कंटेस्टेंट वहां की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और फैन्स उनकी फोटोज़ पर खूब कमेंट भी करते हैं.
श्वेता तिवारी ने विशाल आदित्य सिंह के साथ एक मजेदार डांस वीडियो भी शेयर किया है, जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में दोनों अजीब डांस करते नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
श्वेता तिवारी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन दिनों श्वेता अपने बच्चों से दूर हैं इसलिए वो वीडियो कॉल द्वारा अपने बच्चों से कनेक्टेड रहती हैं. श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बच्चों के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और लिखा है, ‘कभी न ख़त्म होने वाली कहानियां’. साथ ही श्वेता ने बेटी के पलक के साथ अपना एक डांस वीडियो भी शेयर किया है. आप भी देखिए श्वेता तिवारी और उनके बच्चों की ये क्यूट तस्वीरें:
श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ टीम की ये तस्वीर भी शेयर की है:
बता दें कि श्वेता तिवारी जब ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में हिस्सा लेने केपटाउन जा रही थीं, तब उनके पति अभिनव कोहली ने उन पर कोरोना काल में बच्चे को अकेले छोड़कर जाने का आरोप लगाया था. इस पर श्वेता तिवारी ने एक वीडियो शेयर बताया था कि अभिनव कोहली किस तरह उनके हाथ से बच्चे को छीनकर ले गए थे. साथ ही श्वेता ने ये भी बताया कि उनके दोनों बच्चे अपनी नानी के पास सुरक्षित हैं.

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 शो के शुरू होने का इसके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. शो की पूरी टीम और इसमें भाग लेने वाले सेलब्रिटीज़ भी केपटाउन पहुँच चुके है.केपटाउन से कंटेस्टेंट्स लगातर मज़ेदार वीडियो शेयर कर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. बिहाइंड द सीन चल रहे इस वीडियो को देखकर लोग काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं. इसी बीच खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में भाग लेने पहुंचे कंटेस्टेंट और टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी और श्वेता तिवारी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे अर्जुन बिजलानी उनसे उनके खूबसूरत फिगर और उनके कमाल के एब्स पर कमेंट करते नज़र आ रहे हैं.
अर्जुन बिजलानी इस वीडियो में श्वेता तिवारी के साथ मज़ाक करते हुए पूछते हैं कि श्वेता आपके च्यवनप्राश का नाम क्या हैं इसके बाद श्वेता हँसते हुए उन्हें बताती हैं कि हार्डवर्क। श्वेता कहती हैं कि वे वर्कआउट करती है और अच्छा डाइट करती हैं. इसके बाद अर्जुन उन्हें अपना एब्स दिखाने के लिए भी कहते हैं.
दोनों का ये वीडियो खूब लिखे और शेयर किया जा रहा है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले श्वेता तिवारी ने अपनी फिजीक में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के लिए केप टाउन गए सभी कंटेस्टेंट्स फ़िलहाल खूब मस्ती भरे नए वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं,जिन्हे देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं लेकिन सभी को शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार है देखते हैं कौन इस बार किसे जबरदस्त टक्कर देकर शो का विजेता बनता है.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 11शो की शुरुआत से पहले ही श्वेता तिवारी ने काफी वजन घटा लिया है और अभी से सिक्स पैक एब्स अचीव कर लिया है.उनके इस वेट लॉस लुक पर लोगों ने उन्हें काफी लाइक किया था.

‘कसौटी जिंदगी की’ की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी के चेहरे और फिगर से उनकी उम्र का पता ही नहीं चलता. श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर सुपर स्टाइलिश ग्रीन गाउन में फोटोज़ शेयर की हैं, श्वेता की इन फोटोज़ को देखकर फैन्स ने कहा इतनी हॉट लगना कब बंद करोगी, देखें श्वेता की बोल्ड तस्वीरें…
‘कसौटी जिंदगी की’ की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी खूबसूरती और स्टाइल के मामले में आज भी अपनी बेटी पलक को टक्कर देती नज़र आती हैं. श्वेता तिवारी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ और वीडियो शेयर करती हैं, श्वेता के फैन्स उनकी फोटोज़ का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और दिल खोलकर कमेंट भी करते हैं. श्वेता तिवारी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुपर स्टाइलिश ग्रीन गाउन में फोटोज़ शेयर की हैं, इन फोटोज़ में श्वेता बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नज़र आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: जब श्वेता तिवारी को मिला थ्री कैरेट डायमंड (When Shweta Tiwari Got 3 Carat Diamond)
इससे पहले भी श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज़ शेयर कर चुकी हैं. आप भी देखें श्वेता तिवारी की ये बोल्ड तस्वीरें.
ख़ास बात ये है कि इन दिनों श्वेता और ज्यादा फिटऔर खूबसूरत नज़र आ रही हैं. श्वेता की फिटनेस का राज़ है उनका वर्कआउट और डाउट प्लान. बता दें कि श्वेता तिवारी ने 10 किलो वज़न घटाया है, जिसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. श्वेता तिवारी के फैन्स ये जानना चाहते थे कि आखिर श्वेता तिवारी हमेशा इतनी फिट और खूबसूरत कैसे नज़र आती हैं. अपने फैन्स की जिज्ञासा शांत करने के लिए हाल ही में श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके अपनी फिटनेस का राज़ बताया था.
इन फोटोज़ में श्वेता ने जमकर क्लीवेज फ्लॉन्ट किया है.
श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “Weight Loss! Phew… वजन घटाना आसान नहीं है… ये बहुत मुश्किल काम है! इसके लिए आपको इच्छाशक्ति, लगन और खुद पर कंट्रोल करने की जरूरत होती है. लेकिन ये नामुमकिन नहीं है, ख़ासकर तब, जब आपके जीवन में Kinita Kadakia Patel जैसे लोग हों, जो इस मुश्किल सफ़र को आसान और मज़ेदार बना देते हैं. मुझे लगता है कि मुझसे ज्यादा ये थीं, जो मुझे वापस शेप में लाने के लिए दृढ़निश्चय कर चुकी थी. मेरे ट्रेनर के साथ कॉर्डिनेट करते हुए सुबह से शाम तक मेरी जरूरतों, पसंद और डायट का ध्यान रखना! मैं इनके लिए क्लाइंट नहीं हूं, मैं एक मिशन हूं! आज स्वास्थ्य और वजन कम करने की मेरी उपलब्धि आप हो डॉक्टर.” अपनी इस पोस्ट में श्वेता ने अपनी फिटनेस का श्रेय अपनी डायटीशियन सेलेब्रिटी नूट्रिशनिस्ट किनिता कडाकिया पटेल को दिया है और कहा है कि उनकी वजह से हो वो फिट हैं.
बता दें कि फिट और स्लिम बने रहने के लिए श्वेता तिवारी हफ्ते में कम से कम 3 बार जिम जाती हैं. जिस दिन श्वेता जिम नहीं जा पाती हैं, उस दिन वो घर पर लगभग 1 घंटे तक ट्रेडमिल करती हैं.जिम सेशन में श्वेता बैली फैट को कम करने के लिए वेट लिफ्टिंग और कार्डियो एक्सरसाइज करती हैं.
जिम सेशन के दौरान श्वेता फ्रेश फ्रूट जूस पीती हैं.खुद को फिट रखने के लिए श्वेता योग करती हैं. बता दें कि श्वेता योग के बिना एक दिन भी नहीं रह पाती हैं. श्वेता वीकेंड में अपनी बेटी के साथ स्विमिंग के लिए निकल जाती हैं.