Close

श्वेता तिवारी की अदा पर फिदा हुए फैंस, बोले- कैसे रह लेती हो इतनी यंग (Fans Were Blown Away By Shweta Tiwari’s Style, Said- How Do You Stay So Young)

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी एक्टिंग से तो लोगों के दिलों पर राज करती ही हैं, लेकिन उससे कहीं ज्यादा वो फिटनेस और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी की तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. वो जो भी ड्रेस पहनती हैं सबमें वो कमाल की लगती हैं. फिर चाहे ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न. अब ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल हाल ही में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपने बेटे रेयांश और बेटी पलक के साथ कोई शादी अटेंड करने पहुंची थीं. उन्होंने इस शादी के फंक्शन में रेड कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी. साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज, जिसपर स्टोन का वर्क किया हुआ है, वो पहन रखी हैं. अपने इस गेटअप को कमप्लीट लुक देने के लिए एक्ट्रेस ने इयररिंग्स और जड़ाउ नेकलेस पहन रखा है. साथ ही न्यूड मेकअप के साथ अपने बालों को उन्होंने खुला छोड़ रखा है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है.

ये भी पढें: दिशा परमार को हाथ रिक्शा पर बिठाकर राहुल वैद्य ने घुमाया, लोगों ने कहा सो क्यूट (Disha Parmar Is Sitting In A Hand Ricshaw And Rahul Vaidya Is Running It, People Said- So Cute)

https://www.instagram.com/p/CX-3ac2tXi-/

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'वेडिंग का सीजन है'. एक्ट्रेस ने अपने बेटे रेयांश के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है. श्वेता की खूबसूरती पर फैंस फिदा हुए जा रहा हैं. उनके एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है, "आप किसी दुल्हन से कम नहीं लग रहे हो". तो वहीं एक दूसरे फैंस ने लिखा है, "कैसे रह लेती हो आप इतनी यंग?"

ये भी पढें: हाई हील ने दिया धोका, गिरते-गिरते बचीं मलाइका, देखें वीडियो (High Heels Cheated, Malaika Survived Falling, Watch Video)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

प्रोफेशनल लाइफ के अलावा श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. श्वेता ने जब रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में पार्टिसिपेट किया तो अभिनव कोहली ने उसी दौरान एक्ट्रेस पर ये आरोप लगाया कि उन्होंने अपने बेटे को होटल में छोड़ रखा है. ये विवाद यहीं पर थमने का नाम नहीं लिया. लगातार अभिनव और श्वेता के बीच अनबन की खबरें मीडिया में आती रहीं.

ये भी पढें: शमिता शेट्टी ने डीपनेक ड्रेस में किया ऐसा डांस, सलमान खान भी खुद को रोक नहीं पाए (Shamita Shetty Did Such A Dance In A Deep Neck Dress, Even Salman Khan Could Not Stop Himself)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा लाइम लाइट में रहीं. 41 साल की उम्र में भी वो जितनी जवां और खूबसूरत लगती हैं, शायद ही कोई लग सकता है. तभी तो श्वेता के हर वीडियोज और तस्वीरें लोगों को अपना दीवाना बनाती रहती हैं. यहां तक कि कई बार तो जब वो अपनी बेटी पलक के साथ नज़र आती हैं तो लोग कमेंट करते हैं कि दोनों मां-बेटी नहीं, बल्कि बहनें लगती हैं.

ये भी पढें: कपिल शर्मा ने बचाई हाथी की जान, PETA ने कमीडियन को इस अंदाज में किया धन्यवाद (Kapil Sharma Saved The Elephant’s Life, PETA Thanked The Comedian In This Way)

Share this article

विदेश में श्वेता तिवारी का ‘देसी’अंदाज़,साड़ी में लग रही हैं खूबसूरत (Shweta Tiwari looks Stunning in Pink Saree as she shoots for Khatron Ke Khiladi 11 in Cape Town)

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हैं लेकिन श्वेता तिवारी अपने सोशल अकॉउंट पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टग्राम अकॉउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. श्वेता ने ऐसी ही एक खूबसूरत तस्वीर अपने अकॉउंट पर पोस्ट की हैं. इस तस्वीर में श्वेता ने साड़ी पहनी है. जो लोगों को काफी पसंद आ रही है.

Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

विदेश में श्वेता का ये देसी अंदाज़ देखकर लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं. आपको बता दें कि श्वेता तिवारी इस बार 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 में खतरनाक स्टंट्स करती दिखाई देंगीं जिसकी शूटिंग केप टाउन में चल रही है. केप टाउन से श्वेता इससे पहले काफी बोल्फ पिक्स शेयर कर चुकी हैं

Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

साउथ अफ्रीका के केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग के दौरान साथी कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी मस्ती और मज़ाक करने वाली तस्वीरें भी सामने आईं हैं लेकिन इस दौरान भी श्वेता तिवारी खुद को फिट रखने का कोई मौका नहीं छोड़तीं हैं.केप टाउन में भी हार्ड वर्कआउट करते हुए श्वेता दिखाई दे रही हैं.

Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

श्वेता तिवारी के निजी जीवन में भी कई उतार चढ़ाव चल रहे हैं। लेकिन विवादों के बीच खुद को पॉजिटिव रखते हुए श्वेता केप टाउन में ना ही खुद का ख्याल रख रही हैं बल्कि अपनी खूबसूरत अदाओं और क्यूट स्माइल से अपने फैंस के बीच खुशियाँ बिखेर रही हैं.

Share this article