Close

इसलिए अपनी बेटी पलक से तंग आ गई हैं मां श्वेता तिवारी, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने बताई वजह (That’s Why Mother Shweta Tiwari is Fed Up With Her Daughter Palak, Actress Told Reason by Sharing Video)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार श्वेता तिवारी लंबे समय के बाद एक बार फिर से पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि श्वेता तिवारी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, लेकिन इस मामले में उनकी बेटी पलक तिवारी भी उनसे पीछे नहीं हैं, क्योंकि पलक तिवारी भी अपने ग्लैमरस लुक के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मां और बेटी के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है, इस बीच श्वेता तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक ऐसी वजह बताती हैं, जिसके चलते वो अपनी बेटी से तंग आ गई हैं. आइए जानते हैं आखिर क्यों श्वेता अपनी लाड़ली से तंग आ गई हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में श्वेता तिवारी बता रही हैं कि कैसे उनके पास पैसों की भारी कमी हो गई है? इसके साथ ही वो बताती हैं कि वो किस वजह से अपनी बेटी पलक से तंग आ गई हैं. आपको बता दें कि वीडियो में श्वेता अपनी परेशानी बयां करते हुए कहती हैं कि वो अपनी बेटी पलक के खर्चों से तंग आ गई हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. यह भी पढ़ें: हॉट ड्रेस पहन अवॉर्ड शो में पहुंची पलक तिवारी, लोगों ने किया स्किनी शेम और ट्रोल, बोले- इसको पहले कुछ खिलाओ, इससे ज़्यादा यंग और प्यारी तो इसकी मां लगती है… (Palak Tiwari Gets Skinny-Shamed And Trolled Again, Netizens Say- Give Her Something To Eat First And Leg Gain Exercise Too)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाले श्वेता तिवारी टीवी सीरियल 'मैं हूं अपराजिता' से छोटे पर्दे पर एक बार फिर से वापसी कर चुकी हैं. इस सीरियल में श्वेता मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इसी बीच उन्होंने अपने शो के सेट से एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक सवाल का जवाब देती हुई दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो में श्वेता ने खुलासा किया है कि आखिर उनके पास पैसे क्यों नहीं हैं? इसका जवाब देते हुए श्वेता ने कैमरे को अपनी बेटी पलक की तरफ घूमा दिया जो मोबाइल चलाने में बिज़ी दिखाई दे रही थीं. श्वेता का यह वीडियो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है और फैन्स इस पर प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- अब वजह आप भी जानते हैं. इस पर तुरंत उनकी बेटी ने कमेंट करते हुए लिखा है- प्लीज़, मां झूठ बोलना बंद करें.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि श्वेता तिवारी को टीवी इंडस्ट्री की सुपर कूल मॉम के तौर पर भी जाना जाता है. समय-समय पर मां-बेटी की यह जोड़ी सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत झलकियां भी शेयर करती हैं, जिन्हें देखना फैन्स काफी पसंद भी करते हैं. दोनों की जोड़ी इतनी ज़बरदस्त है कि लोग अक्सर श्वेता और पलक को जुड़वा बहनें तक कह देते हैं. यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी के घर को पड़ोसी कहते हैं ‘सीता का घर’, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा, बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह (Shweta Tiwari’s neighbours call her home ‘Seeta Ka Ghar’, Actress reveals interesting reason behind this)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि दो असफल शादियों के बाद श्वेता तिवारी ने अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश की है. उन्होंने पहली शादी राजा चौधरी से की थी, जिनसे बेटी पलक तिवारी हैं, जबकि उनकी दूसरी शादी अभिनव कोहली के साथ हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटा है. एक सिंगल मां के तौर पर बच्चों की परवरिश करने वाली श्वेता तिवारी के संघर्षों को उनकी बेटी पलक भी बखूबी समझती हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा भी था कि वो अपनी मां के स्ट्रगल को अच्छी तरह से जानती हैं.

Share this article

पलक ने श्वेता तिवारी के लिए लिखा स्पेशल नोट, इस बात के लिए अपनी मां को दिया धन्यवाद (Palak Pens a special note for Mother Shweta Tiwari, Says Thank You For This Thing)

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और एक्स-हसबैंड अभिनव कोहली के बीच कुछ समय पहले ही सार्वजनिक तौर पर विवाद देखने को मिला था, जिसके बाद बेटी पलक तिवारी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था. हाल ही में पलक तिवारी ने इंस्टा पर शानदार वापसी की है और अब उन्होंने अपनी मां श्वेता तिवारी के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है. पलक ने मां श्वेता तिवारी को स्पेशल नोट के ज़रिए धन्यवाद दिया है. आखिर पलक ने किस बात के लिए श्वेता को धन्यवाद कहा है, चलिए जानते हैं.

Palak Tiwari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Palak Tiwari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, पलक तिवारी ने अपनी मां श्वेता तिवारी के लिए सोशल मीडिया पर एक प्रशंसा पत्र लिखा है. अपने बच्चों की सही परवरिश करने के लिए पलक ने अपनी मां को थैंक यू कहा है. इसके साथ ही अभिनव कोहली के साथ विवाद की ओर इशारा करते हुए पलक ने अपनी मां को नकारात्मकता को अपने पास नहीं आने देने के लिए धन्यवाद दिया है. श्वेता की पहली शादी यानी राजा चौधरी से जन्मीं संतान पलक ने अपनी मां को सबसे अच्छा माता-पिता बताया है. बता दें कि श्वेता तिवारी इन दिनों साउथ अफ्रीका के केप टाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रही हैं.

Shweta Tiwari and Palak Tiwari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shweta Tiwari and Palak Tiwari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पलक तिवारी ने श्वेता तिवारी की रेयांश के साथ पोज़ देते हुए एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है- 'सही ढंग से हमारी परवरिश करने के लिए धन्यवाद और हमें न केवल उपदेश देकर, बल्कि उदाहरण के माध्यम से सच्ची ताकत के बारे में बताने के साथ-साथ नकारात्मकता को हमारे आस-पास नहीं आने देने के लिए धन्यवाद. आप मेरा सब कुछ हैं. आप पूरी दुनिया में सबसे अच्छी माता-पिता हैं, हम आपको पाकर बहुत धन्य हैं. @shwera.tiwari'

Shweta Tiwari and Palak Tiwari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं फादर्स डे पर अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने श्वेता पर अपने बेटे रेयांश से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया है. वीडियो में अभिनव कोहली कहते हैं कि आज फादर्स डे है. मैं आज अपने बच्चे से भी नहीं मिल पाऊंगा. पिछले साल भी मैं उससे नहीं मिल पाया था. मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन मैं यह लड़ाई हार गया. श्वेता कल या परसों वापस आएगी. जब वह बेटे को छोड़कर चली गई, तब वह डेढ़ महीने तक अकेला रहा, मैंने उस दौरान सब कुछ करने की कोशिश की, लेकिन उससे नहीं मिल सका.

Abhinav Kohli
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अभिनव ने वीडियो में आगे कहा है कि मेरे जैसे और भी कई लोग होंगे, जो इस तरह की लड़ाई हार चुके हैं, लेकिन युद्ध जारी है. मैं कई लड़ाइयां हार सकता हूं, लेकिन मैं उनसे सीखूंगा और ताकत लूंगा. मैं असफलता के बावजूद लड़ता रहूंगा, क्योंकि यह महत्वपूर्ण है. अपने बेटे से मिलना मेरा अधिकार है और यह मेरे बेटे का अपने पिता से मिलने का अधिकार है. हम पुरुषों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे खिलाफ कोई गलत कानून नहीं है. हमारी भावनाओं और स्वतंत्रता को हमसे नहीं छीनना चाहिए. बता दें कि इससे पहले अभिनव ने श्वेता पर केप टाउन जाने से पहले अपने बेटे को छुपाने का आरोप लगाया था.

श्वेता तिवारी की शादीशुदा ज़िंदगी की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी. उन्होंने साल 2000 में अपनी बेटी पलक का स्वागत किया था. शादी के 9 साल बाद श्वेता ने घरेलू हिंसा का हवाला देते हुए साल 2007 में तलाक के लिए अर्जी दी. कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद अभिनेत्री ने साल 2012 में अपने को-स्टार अभिनव कोहली से शादी कर ली. इस कपल ने साल 2016 में बेटे रेयांश का स्वागत किया. इसके बाद साल 2017 में श्वेता ने अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई और साल 2019 में दोनों अलग हो गए.

Palak Tiwari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Palak Tiwari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Palak Tiwari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Palak Tiwari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं श्वेता की बेटी पलक तिवारी की बात करें तो वो 'रोज़ी: द सैफ्रॉन चैप्टर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस फिल्म का निर्देशन विशाल रंजन मिश्रा ने किया है. फिल्म की कहानी रोज़ी नाम की एक कॉल सेंटर कर्मचारी और उसके अचानक गायब होने की मिस्ट्री पर आधारित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है. हालांकि इस फिल्म के रिलीज़ डेट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.

Share this article