- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Shyam Pathak – Popatlal
Home » Shyam Pathak - Popatlal

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कॉमेडी शो है. ये शो बच्चे से लेकर बड़े तक सभी को पसंद आता है. वैसे तो यह सीरियल दयाबेन उर्फ दिशा वकानी और जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी की कॉमिक केमिस्ट्री के लिए जाना जाता है, लेकिन इसका हर किरदार पॉपुलर है. इसके कई कलाकार ऐसे भी हैं, जिन्हें इस शो ने कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचाया है. ‘तारक मेहता…’ की ऑनस्क्रीन फैमिलीज को तो ऑडियंस अच्छी तरह जानते हैं, आइए आज हम आपको बताते हैं इनकी रियल फैमिली के बारे में.
दिलीप जोशी- जेठालाल चंपकलाल गडा
जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है. कई फिल्मों में सपोर्टिंग करैक्टर प्ले करने के बाद आखिरकार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का रोल दिलीप जोशी की लाइफ में टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से जेठालाल पिछले कई सालों से लोगों को हंसा रहे हैं.
जेठा की शादी को 20 साल से ज्यादा साल हो चुके हैं. उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है. वे दो बच्चों (बेटी नियति और बेटा ऋत्विक) के पिता हैं.
दयाबेन- दिशा वकानी
दयाबेन का असली नाम दिशा वकानी है. हालांकि पोस्ट डिलीवरी दयाबेन शो से दूर हो गई हैं और पिछले दो सालों से शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन पिछले कई सालों से इस शो में अपनी खास डायलॉग डिलीवरी से लोगों को एंटरटेन
करती रही रही हैं. दिशा ने मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर परीहा से 24 नवंबर 2015 को शादी की थी.
शादी की तरह ही उन्होंने प्रेग्नेंसी को भी सबसे छिपाकर रखा. जब वो कई दिनों तक शो से गायब रहीं, तब पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं. खैर वो एक प्यारी सी बेटी स्तुति की मां हैं और फिलहाल करियर से ब्रेक लेकर बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.
तारक मेहता- शैलेश लोढ़ा
तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने टीवी पर अपने करियर की शुरूआत ‘कॉमेडी सर्कस’ से की थी. वे कॉमेडी के महामुकाबला में भी शिरकत कर चुके हैं. ‘वाह वाह क्या बात है’ शो के दौरान उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डायरेक्टर आसीत मोदी ने पहली बार देखा था और उनसे इतने प्रभावित हो गए कि तुरंत अपने सीरियल में तारक मेहता का रोल ऑफर कर दिया. और शैलेश असली पहचान भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल से ही मिली.
शैलेश लोढ़ा ने लेखिका स्वाति लोढ़ा से शादी की है. स्वाति ‘मेनेजमेंट’ गुरु और लेखिका हैं जिनकी किताबों ने कई लोगों के नजरिए को बदल दिया है. इन दोनों की बेटी स्वरा लोढ़ा भी लेखिका हैं.
अमित भट्ट-बाबूजी यानी चंपकलाल गडा
शो में बाबूजी यानी जेठालाल के पिता चंपकलाल गडा का किरदार निभा रहे अमित भट्ट रियल लाइफ में काफी यंग हैं, इनफैक्ट उनकी उम्र उनके ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल से भी कम है. उनकी पत्नी का नाम कृति है और वे जुड़वां बेटों देव और दीप के पिता हैं.
मुनमुन दत्ता- बबीता जी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता का किरदार निभा रहीं ऐक्ट्रेस का रियल नाम मुनमुन दत्ता है. शो में जेठालाल का दिल हमेशा उनकी पड़ोसन बबीता अय्यर पर अटका रहता है और जेठालाल की बबिता के प्रति यही दीवानगी दर्शकों को हंसाती है. रियल लाइफ में मुनमुन अब तक सिंगल हैं और अपनी मां के साथ रहती हैं.
नेहा मेहता- अंजली तारक मेहता
शो में तारक मेहता की वाइफ अंजली का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस का नाम है नेहा मेहता. नेहा एक टिपिकल गुजराती परिवार से हैं और गुजराती लिटरेचर से उन्हें बहुत गहरा लगाव है. ‘तारक मेहता…’ करने से पहले नेहा गुजराती थिएटर में बहुत एक्टिव थीं, लेकिन उन्हें पॉपुलरिटी मिली ‘तारक मेहता…’ से. नेहा अपने पेरेंट्स के साथ रहती हैं और एक बेटी के तौर पर आदर्श हैं.
श्याम पाठक- पोपटलाल
शो में क्राइम फाइटर और रिपोर्टर का किरदार निभानेवाले पोपटलाल टीवी पर भले ही अपने लिए हमेशा लड़की ढूंढते हों, पर पोपटलाल रियल लाइफ में शादीशुदा हैं. उन्होंने अपनी चाइल्डहुड स्वीटहार्ट रश्मि से शादी की है, जो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उनकी क्लासमेट थीं. दो बेटों और एक बेटी के साथ पोपटलाल की फैमिली लाइफ बेहद ही खुशनुमा है.
मंदार चंदावरकर-आत्माराम तुकाराम भिड़े
गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े यानी मंदार चंदावरकर ने यूं तो कई हिंदी और मराठी मिनी सीरीज और नाटकों में एक्टिंग की है, लेकिन उन्हें पॉपुलरिटी मिली ‘तारक मेहता….’ से. रियल लाइफ में मंदार ने स्नेहल से शादी की है और दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम है पार्थ.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.