Close

इतनी संपत्ति के मालिक हैं ‘गहराइयां’ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी, जानें एक फिल्म के लिए करते हैं कितना चार्ज (Know ‘Gehraiyaan’ Actor Siddhant Chaturvedi’s Net Worth and Fees For Per Film)

पहली ही फिल्म 'गली बॉय' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले यंग एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी ने एमसी शेर की भूमिका निभाई थी और अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी. सिद्धांत का जन्म 29 अप्रैल 1993 को यूपी के बलिया में हुआ था, लेकिन उनकी पढ़ाई मुंबई में ही हुई है. दरअसल, जब सिद्धांत काफी छोटे थे तब उनके पिता पूरी फैमिली के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए थे. भले ही सिद्धांत को बॉलीवुड में कम समय हुआ है, लेकिन वो करोड़ों के मालिक हैं. आइए जानते हैं एक्टर के नेट वर्थ के साथ-साथ उनकी फीस के बारे में...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो शुरुआत में सिद्धांत चतुर्वेदी सीए बनना चाहते थे, लेकिन सीए की पढ़ाई के बाद उनका रुझान एक्टिंग और मॉडलिंग की तरफ बढ़ने लगा. पढ़ाई के दौरान वो शौक के लिए मंच पर एक्टिंग करते थे, लेकिन फिर उन्होंने इसी फिल्ड में करियर बनाने की सोच ली. कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने 'क्लीन एंड क्लियर बॉम्बे टाइम्स' का खिताब अपने नाम किया था और फिर बॉलीवुड में करियर बनाने की सोची. यह भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति और लग्ज़री कारों की मालकिन हैं जान्हवी कपूर, नेटवर्थ जानकर दंग रह जाएंगे आप (Janhvi Kapoor Owns Crores of Assets and Luxury Cars, You Will be Stunned to Know Her Net Worth)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि जब सिद्धांत ने अपने परिवार वालों को अपने एक्टिंग के सपने के बारे में बताया तो उनकी फैमिली ने विरोध करने के बजाय उनका सपोर्ट किया. पेंटिंग, सिंगिंग और कविता लिखने के शौकीन सिद्धांत ने थिएटर जॉइन किया और कई नाटक करते हुए एक्टिंग के गुर सीखे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उन्होंने पर्दे पर एक्टिंग करियर की शुरुआत 'लाइफ सही है' नाम की वेब सीरीज़ से डेब्यू किया था, लेकिन इस सीरीज़ से वो दर्शकों के बीच अपनी सही पहचान बनाने में सफल नहीं हो पाए. इसके बाद सिद्धांत को 'इनसाइड एज' नाम के वेब सीरीज़ में देखा गया, लेकिन सही मायनों में दर्शकों के बीच उन्हें फिल्म 'गली बॉय' से पहचान मिली. इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी पहली ही फिल्म से वो सबकी नज़रों में आ गए. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म 'गली बॉय' के बाद सिद्धांथ चतुर्वेदी फिल्म 'बंटी बबली 2' में नज़र आए, जिसमें शरवरी वाघ, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी, फिर सिद्धांत को 'गहराइयां' में देखा गया, जिसमें दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे लीड रोल में नज़र आई थीं. हालांकि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अब बात करते हैं सिद्धांत चुतुर्वेदी की प्रॉपर्टी के बारे में तो एक्टर अपनी फैमिली के साथ मुंबई के एक लग्ज़री फ्लैट में रहते हैं. फिलहाल उनके पास एक Volvo XC 90 कार है. उनके नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत 38 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. वो अपनी फिल्म के लिए मोटी रकम वसूलते हैं. रिपोर्ट की मानें तो सिद्धांत अपनी एक फिल्म के लिए करीब 1 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. यह भी पढ़ें: इस वजह से अब तक सिंगल है रिमी सेन, जानें शादी को लेकर क्या सोचती हैं ‘हंगामा’ गर्ल (Rimi Sen is Still Single Because of This, Know What ‘Hungama’ Girl Thinks About Marriage)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सिद्धांत चतुर्वेदी एक बेहतरीन एक्टर हैं. इसके साथ-साथ वो मार्शल आर्ट में पारंगत हैं और उन्हें वेस्टर्न क्लासिकल डांस में भी महारथ हासिल है. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'युधरा' और 'फोन भूत' है, जो इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सिद्धांत की पर्सनल लाइफ पर नज़र डालें तो सिद्धांत का नाम इन दिनों सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ जुड़ रहा है.

Share this article

बिखरे बाल और गले में चेन पहने सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर की बेहद सिज़लिंग शर्टलेस फोटो, तो रूमर्ड गर्लफ्रेंड नव्या नवेली ने ऐसे किया रिएक्ट! (Siddhant Chaturvedi Shares A Sizzling Shirtless Photo, Rumored GF Navya Naveli Nanda Reacts!)

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी  बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन के नातिन नव्या नवेली को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की नोक झोंक चलती रहती हैं. हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद सिज़लिंग शर्टलेस तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को पोस्ट करते ही सिद्धांत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड नव्या नवेली ने कुछ इस तरह से अपनी प्रतिक्रिया दी.

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए बेहद सिज़लिंग फोटो शेयर की है. इस सेल्फी फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने साथ में एक कविता भी लिखी है. सोशल मीडिया पर सिद्धांत की इस सेल्फी को फैंस  बहुत पसंद कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स में कमेंट लिखकर उनकी  तारीफ कर रहे हैं.

फैंस के कमेंट के बीच एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड नव्या नवेली ने भी कमेंट किया हैं. सिद्धांत की इस शर्टलेस मिरर सेल्फी में उनके बाल बिखरे हुए हैं और गले में उन्होंने सिल्वर चेन पहनकर अपने ओवरऑल  लुक को कम्पलीट किया है.

इस हॉट फोटो को शेयर करते हुए सिद्धांत ने कैप्शन लिखा, ''आज ज्यादा, कल हम कम थे...मैंने तुम्हें तब देखा था, जब मुझे कोई नहीं देखता था, आज तुम हो, और मैं भी यहां और ये नजरें हम पर, आज ज्यादा, कल कम थे...  SiddyChats/S/#MyNotes."  

एक्टर की इस पोस्ट पर नव्या ने कोई कमेंट तो नहीं किया, लेकिन फोटो को 'लाइक' किया. इस लिखे को देखकर फैंस ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.

और भी पढें: भारती सिंह ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, बेटे पर प्यार लुटाते हुए लिखा- दिल की धड़कन(New Mommy Bharti Singh shares adorable first pic of baby boy, calls him ‘lifeline’)

Share this article

इन 5 सितारों ने थियेटर से की थी करियर की शुरुआत, आज हैं बॉलीवुड के टॉप स्टार (These 5 Stars Started Their Career With Theatre, Today They Are The Top Stars Of Bollywood)

आज के समय में लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्मों में करियर बनाने से पहले थियेटर में काम किया और एक्टिंग के सारे गुड़ सीखे. आपको शायद ही इस बात की जानकारी हो कि सुपरस्टार रणवीर सिंह से लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत तक ने थियेटर में काम किया हुआ है. आज हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने एक्टिंग हुनर से हर किसी का दिल जीत लिया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर सिंह - फिल्मों में एंट्री करते ही लोगों के दिलों पर छा जाने वाले सुपरस्टार रणवीर सिंह ने फिल्मों से पहले थियेटर में काम किया था. आज उनकी एक्टिंग का लोहा हर कोई मानता है.

ये भी पढ़ें: अब तक कुंवारे हैं 47 साल के अक्षय खन्ना, 27 साल बड़ी राजनेता को करना चाहते थे डेट (47 Years Old Akshay Khanna Is Still Bachelor, Wanted To Date A Politician Who Was 27 Years Elder Then Him)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कंगना रनौत - फिल्म 'गैंगस्टर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत की शानदार एक्टिंग के बारे में कौन नहीं जानता है. एक्ट्रेस ने अरविंद गैर के मार्गदर्शन में थिएटर किया है. उन्होंने एक से बढ़कर एक नाटकों में अभिनय करके ये साबित कर दिया था कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं.

ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इस सुपरस्टार के हैं जबरा फैन (Sunil Shetty’s Son Ahan Shetty Is A Jabra Fan Of This Superstar)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सिद्धांत चतुर्वेदी - आज इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना लेने वाले बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहले थिएटर में काम किया करते थे. साल 2019 में उन्होंने रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'गली बॉय' में काम किया था. इस फिल्म में उनके काम की काफी ज्यादा तारीफ हुई थी.

ये भी पढ़ें: जब आमिर खान ने एक्टिंग छोड़ने का ले लिया था फैसला, फिर इस वजह से आए वापस (When Aamir Khan Had Taken The Decision To Quit Acting, Then Came Back Because Of This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सान्या मल्होत्रा - आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' में सान्या मल्होत्रा ने बबीता का किरदार निभाकर ये बता दिया कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग हुनर से हर तकिसी के दिल को जीत लिया. बता दें कि काफी कम उम्र में ही सान्या थियेटर से जुड़ गई थीं. कॉलेज के दिनों में ही सान्या ने कई नाटक लिखे और उसमें एक्टिंग भी किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अपारशक्ति खुराना - फिल्म 'दंगल' में अपने एक्टिंग हुनर से लोगों के दिलों को जीतने वाले एक्टर अपारशक्ति खुराना ने भी थिएटर में काम किया हुआ है. उन्होंने थियेटर के बाद टीवी में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें: दिलचस्प है इमरान हाशमी की लव स्टोरी (Interesting Love Story Of Emraan Hashmi)

Share this article

सिद्धांत चतुर्वेदी को करियर के लिए छोड़ना पड़ा था गर्लफ्रेंड को, खुद बताई दिल टूटने की वजह (Siddhant Chaturvedi Had To Leave Girlfriend For Career, Himself Told The Reason For Heartbreak)

फिल्म 'गहराइयां' को लेकर इन दिनों चर्चा में रहने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के दिल टूटने की खबर हर ओर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. दरअसल कुछ दिनों पहले खुद सिद्धांत ने अपने दिल टूटने के किस्से को शेयर किया था. उन्होंने बताया कि फिल्मों में आने से पहले ही वो किसी के साथ काफी सरिययस रिलेशनशिप में थे, लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया. चलिये जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया था कि एक्टर को अपने प्यार से दूर होना पड़ा. ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी कि जिसके साथ घर बसाना चाहते थे उसी से जुदा होना पड़ा.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल सिद्धांत से फिल्मफेयर के एक साक्षातकार में सवाल किया गया कि, "वो कौन सी एक घटना है, जिसने उन्हें बदल दिया?" ऐसे में एक्टर को अपने पुराने प्यार की याद आ गई, जब को किसी के साथ काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे. सिद्धांत ने कहा कि, "जब मैं 20 साल का था, तब मुझे चीजें साफ दिखनी शुरु हुई. मैं उस लड़की के साथ 4 सालों से था और सेटल होना चाहता था. मैंने सब सोचा हुआ था."

ये भी पढ़ें: फिल्मों में आने से पहले टाइगर श्रॉफ को इस बात का था काफी डर (Tiger Shroff Was Very Afraid Of This Before Coming To The Movies)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सिद्धांत ने आगे बताया कि, "मैं उसके साथ सेटल होना चाहता था और वो सिंपल ज़िंदगी चाहती थी. मैं उस समय अपनी सीए की पढ़ाई कर रहा था. लेकिन फिर मैंने अपने करियर को स्विच करने का फैसला लिया. ये चीज उसे पसंद नहीं आई थी. हम ज़िंदगी से दो अलग चीजें चाहते थे. ये बात दिल तोड़ने वाली थी क्योंकि मुझे अपने लक्ष्य और अपने प्यार में से किसी एक को चुनना पड़ा था. मैंने लक्ष्य को चुना था. मुझे याद है कि मैंने उसे कहा था कि मैं स्टेज पर परफॉर्म करना चाहता हूं और इसके लिए पूरी कोशिश करूंगा. और आज मैं यहां हूं."

ये भी पढ़ें: इमोशनल कर देगी राजकुमार राव के स्ट्रगल की कहानी, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक (The Story Of Rajkumar Rao’s Struggle Will Make Emotional, Today He Is The Owner Of Crores Of Assets)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने करियर की शुरुआत वेब सीरीज 'इनसाइड एज' से की थी. उस वेब सीरीज में एक्टर ने एक किशोर उम्र के क्रिकेटर का रोल प्ले किया था. वहीं फिल्मों में उन्होंने 'गली ब्यॉय' से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में सिद्धांत ने एक रैपर का रोल प्ले किया था, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया था.

ये भी पढ़ें: सलमान खान से मिलने के लिए रो-रो कर बुरा हाल हुआ फीमेल फैन का, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप (The Female Fan Was In A Bad Condition To Meet Salman Khan, You Will Be Stunned To See The Video)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वहीं अब सिद्धांत चतुर्वेदी के वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उनकी फिल्म 'गहराइयां' रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं. ये फिल्म हिट साबित हुई है. इसके अलावा उनके पास फिल्म 'फोन भूत' है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ नज़र आएंगी. तो वहीं फिल्म 'खो गए हम' भी उनके पाइप लाइन में है, जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव नज़र आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली के कर्जदार हैं रणवीर सिंह, खुद बताई दिल की बात (Ranveer Singh Is Indebted To Sanjay Leela Bhansali, Himself Told His Heart)

Share this article

दीपिका पादुकोण की ‘गहराइयां’ को कंगना रनौत ने बताया बकवास फ़िल्म, कहा- स्किन शो और पोर्नोग्राफी कचरा फ़िल्म को बचा नहीं सकती(Kangana Ranaut calls Deepika Padukone’s ‘Gehraiyaan’ a bad movie, says-no amount of skin show or pornography can save it)

दीपिका पादुकोण की 'गहराईयां' प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. फ़िल्म के हॉट सीन्स पहले से ही काफी चर्चा में हैं और इन हॉट सीन्स ने फ़िल्म को लेकर दर्शकों के मन में एक अलग तरह की क्यूरियोसिटी जगा दी थी और वो फ़िल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे. अब फ़िल्म रिलीज़ हो चुकी है और इसे मिली जुली रिएक्शन मिल रही है. लोगों को फ़िल्म बोरिंग और स्लो भी लग रही है. अब पंगा क्वीन कंगना रनौत ने भी फ़िल्म पर कॉन्ट्रोवर्शियल कमेंट किया है और फ़िल्म को कचरा तक कह डाला है.

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर दीपिका पादुकोण की गहराइयां पर तंज कसा है और लिखा है कि खराब फिल्में खराब ही होती हैं. स्किन शो और पोर्नोग्राफी उसे नहीं बचा सकती है.
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मनोज कुमार और माला सिन्हा का खूबसूरत गाना 'चांद सी महबूबा हो मेरी' शेयर किया है और इसके जरिए दीपिका पादुकोण पर तंज कसते हुए लिखा है, ''मैं भी मिलेनियल हूं और मैं इस तरह का रोमांस समझती हूं. लेकिन मिलेनियल, नई एज या अर्बन मूवीज के नाम पर जो फिल्में दिखाई जा रही हैं, प्लीज फिल्मों के नाम पर कचरा न परोसें. बुरी फिल्म तो बुरी ही होती हैं. आप चाहे जितना भी स्किन शो कर लो या फिर पोर्नोग्राफी दिखा लो, लेकिन अंग प्रदर्शन से फिल्म को नहीं बचाया जा सकता है. और ये फैक्ट है कि कोई गहराइयां वाली बात नहीं है.''

बता दें कि कंगना जो इन दिनों अपने शो 'लॉक अप' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, ने इससे पहले भी दीपिका को उनके मेंटल हेल्थ के संबंध में काफी कुछ कहा था.

इसके अलावा खुद को फ़िल्म क्रिटिक कहनेवाले केआरके ने भी दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' को लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल बयान दिया है और इस फ़िल्म को 'सॉफ्ट पॉर्न' तक कह दिया है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, "अभी सेक्स की मल्लिका दीपिका और सेक्स के देवता करण जौहर की सॉफ्ट पॉर्न फिल्म गहराइयां देख रहा हूं. झुग्गी ऐक्टर की एंट्री हो गई, सबसे अच्छी बात यह है कि डायरेक्टर ने उन्हें झुग्गी टाइप ड्रेस ही दी है, लेकिन यह सॉफ्ट पॉर्न फिल्म पूरी इंग्लिश में हैं. सभी केवल इंग्लिश डायलॉग्स बोल रहे हैं. तो इसे हॉलिवुड में बनाना चाहिए था न, कॉपीवुड में क्यों बनाई?"

बात करें फ़िल्म 'गहराईयों' की तो फिल्म प्राइम वीडियो पर 11 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में दीपिका के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा हैं. फिल्म में दीपिका ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जमकर इंटीमेट सीन्स दिए हैं जिसकी खूब चर्चा हो रही है. रिलीज़ के बाद फ़िल्म को मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. लेकिन दीपिका की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Share this article

शानदार लाइफ जीनेवाले बॉलीवुड के इन 10 फेमस एक्टर्स के पिता जीते हैं आम आदमी की ज़िंदगी (The Father Of These 10 Famous Bollywood Actors Are Living Simple Life)

नेपोटिज़्म से दूर बॉलीवुड में अपने दम पर खास मुकाम हासिल करनेवाले बहुमुखी अभिनेताओं की कमी नहीं है, पर इनकी विशेषता है कि इनके पिता कोई बड़ी हस्ती नहीं है. ये लोग ऐसे परिवार से संबंध रखते हैं, जो बहुत ही सदा जीवन जीते हैं. बॉलीवुड की चकाचौंध से इन एक्टर्स के फादर्स को कोई मतलब नहीं हैं. अपने बच्चों की तरक्की से बहुत खुश होने के बाद आम आदमी की ज़िंदगी जीते हैं. आइये एक आज डालते हैं, इन अभिनेताओं और उनके पिता पर.

  1. मनोज वाजपेयी
Manoj Vajpayee

आज मनोज वाजपेयी बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम है, जिन्होंने अपने करियर में फिल्म  "गैंग्स ऑफ़ वासेपुर" और वेब सीरीज़ "द फैमिली मैन" में  दमदार प्रदर्शन किया है. वह भी बिना किसी नेपोटिज़्म सपोर्ट वाले एक्टर हैं. इंडस्ट्री के टैलेंटड एक्टर्स में से एक मनोज नए कलाकारों के लिए प्रेरणा स्त्रोत माने जाते हैं. उनके पिता का नाम राधाकांत बाजपेयी है. सुपरस्टार बन जाने के बाद भी उनके पिता गांव में मूलभूत सुविधाओं के साथ सामान्य जीवन बिता रहे हैं.

2. पंकज त्रिपाठी

Pankaj Tripathi With His Father

मिर्ज़ापुर और सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज़ में अपनी जबर्दस्त परफॉर्मन्स से फैंस का दिल जीतनेवाले पंकज त्रिपाठी लाखों दिलों पर राज करते हैं. वेब सीरीज़ में आने से पहले उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. पंकज की परफॉर्मन्स को पहली बार फिल्म गैंग ऑफ़ वासेपुर में नोटिस किया गया था. इस फिल्म में उन्होंने सुल्तान नाम के आदमी का किरदार निभाया था. क्या आपको पता है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंकज  बिहार के एक छोटे से गांव से है.  उनके पिता का नाम पंडित बनारस त्रिपाठी हैं और वे अपने बेटे की तरक्की से बहुत खुश हैं. पर पंकज के माता-पिता उनके साथ मुंबई में नहीं रहते हैं, बल्कि बिहार के गोपालगंज के बेलसंद गांव में रहते हैं. उनके पिता पेशे से किसान हैं और भी वही सीधी सादी ज़िंदगी जीते हैं, जो बेटे के एक्टर बनने से पहले जीते थे.

3. सिद्धांत चतर्वेदी

Siddhant Chaturvedi With His Father

फिल्म गली बॉय से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धांत चतर्वेदी ने इस फिल्म में एमसी शेर का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा. सिद्धांत के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनकी मां गृहिणी हैं. अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाले सिद्धांत चतर्वेदी की मुंबई में ही रहती है, मुंबई में रहते हुए ही उनकी फैमिली बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर सादा जीवन जी रही है

4. आयुष्मान खुराना

Ayushman Khurana With His Father

बॉलीवुड की हिट मशीन कहे जाने वाले आयुष्मान खुराना स्वभाव से  बहुत शांत और बेहद टैलेंटेड एक्टर है. फैंस उनकी रेयलिस्टक एक्टिंग को बहुत पसंद करते हैं.हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले आयुष्मान ने टीवी सीरियल्स और रियलिटी शो किए हैं. एक इंटरव्यू में अपने बारे में बताते हुए कहा, "फिल्म विकी डोनर साइन करने से पहले 5 फिल्में रिजेक्ट की थी, क्योंकि वह ऐसी फिल्म में काम करना चाहते थे, जिससे वे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना सकें." आयुष्मान अक्सर सामाजिक मुद्दों पर आधारित फ़िल्में करते हैं. अपने पिता पी खुराना के बारे में बात करते हुए आयुष्मान बताते हैं कि उन पर अपने पिता का बहुत प्रभाव है. वे ज्योतिषी हैं। अपने पिता के कहने पर उन्होंने नाम में एक्स्ट्रा एन एड किया था. उनके पिता अभी भी चंडीगढ़ के उसी गाँव में रहते हैं जहां पर आयुष्मान का जन्म हुआ था.

5. कार्तिक आर्यन

Karthik aryan With His Father

नेपोटिज़्म से दूर उभरते हुए टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन का बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं है.अपनी मेहनत के दम पर कार्तिक ने बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में अपनी जगह बनाई है. वो में नज़र आए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार्तिक का असली नाम कार्तिक तिवारी है और उनका किसी फ़िल्मी घराने से कोई रिश्ता नहीं है. कार्तिक के पिता मनीष तिवारी एक pediatrician हैं और मां एक गायनो कार्तिक ने फिल्म प्यार का पंचनामा में एक छोटा-सा किरदार निभाकर बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी, लव आज कल और पति-पत्नी औरकोलॉजिस्ट हैं। यहाँ तक कि उनकी बहन भी डॉक्टर है. फिल्मों में आने से इंजीनियरिंग कर रहे थे, लेकिन एक्टिंग का शौक होने के कारण पढाई बीच में छोड़ कर एक्टर बन गए. सुपरस्टार बनने के बाद भी उनके पैरेंट्स में कोई घमंड नहीं है. उनकी पैरेंट्स मध्य प्रदेश में रहते हैं और बहुत साधारण-सा जीवन हैं जी रहे.

6. सिद्धार्थ मल्होत्रा

Siddharth Malhotra With His Father

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में आने एंट्री करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता मर्चेंट नेवी में ऑफिसर हैं और सुर्ख़ियों से दूर रहते हैं.

7. रणदीप हुड्डा

Randeep Hooda With His Father

वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा नॉन फिल्मी बैक राउंड से हैं. उनके पिता सर्जन हैं. वे अपने पिता के इतने करीब हैं कि हर छोटी से छोटी बात पर उनसे सलाह जरूर लेते हैं.

8. अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma With Her Father

अनुष्का शर्मा ने यश राज बैनर की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने करियर की शुरुआत की थी और उनकी पहली फिल्म ही सुपर रही. उसके बाद अनुष्का ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उनका नाम इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस में आता है. पर क्या आप जानते है है  कि अनुष्का के पिता अजय कुमार शर्मा इंडियन आर्मी में अफसर थे, हालांकि अब वे रिटायर हो गए हैं. रिटायरमेंट के बाद अब वे घर पर रहते हैं और अपनी पत्नी के साथ बहुत साधारण ज़िंदगी जी रहे हैं.

9. आर माधवन

R. Madhavan With His Father

साउथ और हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखरनेवाले  आर माधवन के पिता रंगनाथन टाटा स्टील कंपनी में मैनेजमेंट एक्सक्यूटिव हैं. अनपे पिता की तरह माधवन भी काफी टैलेंटेड हैं.

10. रणबीर सिंह

Ranveer singh With His Father

सिंबा, पद्मावत, बैंड बाजा और बारात सहित अनेक हिट फिल्में देने वाले रणबीर सिंह ने इंडस्ट्री में अपने दम पर खास मुकाम बनाया है. उनका भी कोई फिल्मी बैक राउंड नहीं है. लेकिन उनके पिता फल बिज़नेसमैन हैं, जिन्हें बॉलीवुड की लाइमलाइट से कोई सरोकार नहीं है. बेटे रणबीर के सुपरस्टार बनने के बाद भी वह सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं.

और भी पढ़ें: परवीन बॉबी से लेकर रिया चक्रवर्ती तक- जानें किन-किन विवादों से गहरा नाता रहा है फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट का (Mahesh Bhatt Controversies: From Parveen Babi To Rhea Chakraborty)

Share this article

मिलिए अपने सुपर स्टार के सुपर सक्सेसफुल फादर्स से, कोई है डॉक्टर, तो कोई ज्योतिषी (Super Dad’s: Meet Fathers Of Actors Who Excelled In Their Fields)