- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Sidharth Malhotra
Home » Sidharth Malhotra

ग्लैमर की दुनिया एक अजीब सी दुनिया है, जो आम इंसान की समझ से बिल्कुल परे है. चकाचौंध से भरी इस ग्लैमर इंडस्ट्री में कौन किसे डेट कर रहा है या वास्तव में कौन किसका दोस्त है? यह कहना बेहद मुश्किल है. यहां हर रिश्ता जस्ट फ्रेंड्स से शुरु होता है और फिर उनके अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोरने लगती हैं, बावजूद इसके सेलिब्रिटी कपल्स अपनी लव लाइफ को दुनिया से छुपाने की पूरी कोशिश करते हैं. हालांकि कई दफा वो चाहकर भी अपने रिलेशनशिप को छुपा नहीं पाते हैं और उनकी सीक्रेट लव लाइफ की पोल किसी न किसी गलती से दुनिया के सामने खुल ही जाती है. चलिए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे सितारे, जिन्होंने गलती से बी-टाउन कपल्स की सीक्रेट लव लाइफ को दुनिया के सामने उजागर कर दिया.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिलेशनशिप पर अक्षय कुमार
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बीच कुछ न कुछ तो ज़रूर चल रहा है. इन दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया है. हालांकि कियारा और सिद्धार्थ ने अभी तक अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन अक्षय कुमार की वजह से उनके रिलेशनशिप के बारे में लोगों को पता चला है. दरअसल, अपनी फ़िल्म ‘लक्ष्मी’ का प्रचार करते समय अक्षय ने कियारा को सिद्धार्थ के नाम से चिढ़ाने की कोशिश की थी, इसके साथ ही दोनों के रोमांस की अफवाहों की भी पुष्टि की थी. यह भी पढ़ें: टीवी के 10 मशहूर कपल्स, जो साथ काम करते हुए दे बैठे एक-दूजे को अपना दिल (Top 10 TV Couples, Who Fell in Love While Working Together)
अनन्या पांडे के रिलेशनशिप स्टेटस की अभिमन्यु दसानी ने खोली पोल
अनन्या पांडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर और कार्तिक आर्यन के साथ रिलेशनशिप को लेकर अनन्या ने काफी सुर्खियां बटोरीं. इंस्टाग्राम लाइव के दौरान भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने एक सवाल के दौरान अनन्या के रिश्ते की स्थिति का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि अनन्या सिंगल नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि अनन्या सिंगल हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर बोलीं दीपिका पादुकोण
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के लव बर्ड हैं, इसके बारे हर किसी को पता है, क्योंकि करण जौहर के चैट शो के दौरान आलिया ने रणबीर को लेकर अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया था. दोनों रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बता दें कि साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा के साथ एक बातचीत के दौरान दीपिका ने गलती से यह खुलासा कर दिया था कि आलिया और रणबीर जल्द ही शादी करने वाले हैं.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के अफेयर पर निक जोनस
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कहा जा रहा है कि उनके टूटे दिल को जोड़ने का काम विक्की कौशल कर रहे हैं. बॉलीवुड के गलियारों में दोनों के अफेयर की खबरें ज़ोरों पर हैं, लेकिन अभी तक कपल ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है. दरअसल, जब अंबानी की होली पार्टी का एक वीडियो निक जोनस ने शेयर किया, तब जाकर दोनों के बीच पक रही खिचड़ी की खुलासा हो सका. वीडियो में कैटरीना और विक्की कौशल एक साथ जमकर डांस करते दिख रहे थे. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते पर प्रियंका चोपड़ा
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने साल 2018 में अपने रिश्ते को खुले दिल से स्वीकार किया था. हालांकि शुरुआत में अर्जुन और मलाइका ने अपने रिलेशनशिप को दुनिया से छुपाने की काफी कोशिश भी की, लेकिन प्रियंका चोपड़ा की एक गलती के कारण इनके रिश्ते की पोल दुनिया के सामने खुल गई. प्रियंका ने करण जौहर के चैट शो ‘काफी विद करण’ में प्रियंका ने अर्जुन और मलाइका के रिलेशनशिप के बारे में बताया था.

बॉलीवुड की अधिकांश फ़िल्मों में जहां हीरो होता है तो वहीं एक विलन भी ज़रूर होता है. बदले की कहानी अधिकांश हिंदी फ़िल्मों की हमेशा से ही जान रही है. ‘शोले’, ‘जंज़ीर’, ‘घायल’, ‘बाज़ीगर’ जैसी कई फ़िल्में हैं, जिनमें ड्रामा, रोमांस, एक्शन का भरपूर डोज़ दर्शकों के मनोरंजन के लिए दिया गया है. इसी तरह से रिवेंज ड्रामा पर आधारित फ़िल्मों को भी दर्शकों ने काफी सराहा है, जिनमें बदला लेने के लिए नायक को खलनायक बनते दिखाया गया है. चलिए जानते हैं आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन तक, बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में जो फ़िल्मों में बदला लेने के लिए नायक से खलनायक बन गए और अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया.
1- फ़िल्म ‘गजनी’ में आमिर खान
सुपरहिट फ़िल्म ‘गजनी’ में आमिर खान ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उन्होंने एक बिज़नेस टाइकून की भूमिका निभाई थी, जिसकी मेमरी लॉस हो जाती है और वह अपनी प्रेमिका के खून का बदला लेने के लिए नायक से खलनायक बन जाता है. इस फ़िल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)
2- फ़िल्म ‘अग्निपथ’ में ऋतिक रोशन
अभिनेता ऋतिक रोशन ने 1990 की हिट फ़िल्म ‘अग्निपथ’ के रीमेक में अपने दमदार किरदार से हर किसी को चौंका दिया था. फ़िल्म में ऋतिक अपने पिता की मौत का बदला लेते हैं, जो कांचा चीना (संजय दत्त) द्वारा क्रूरता से मारे गए गए थे. ‘अग्निपथ’ में ऋतिक के अलावा प्रियंका चोपड़ा और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर नज़र आए थे.
3- फ़िल्म ‘एक विलन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा
अपनी पहली ही फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के दिल की धड़कन बन गए. उन्होंने मोहित सूरी की फ़िल्म ‘एक विलन’ में काम किया था और उनके किरदार ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया. उन्होंने इस फ़िल्म में गुरु नाम के एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी, जो अपने प्यार आयशा यानी श्रद्धा कपूर की मौत का बदला लेता है. इसमें रितेश देशमुख भी पहली बार एक खलनायक की भूमिका में नज़र आए थे.
4- फ़िल्म ‘बदलापुर’ में वरुण धवन
बॉलीवुड में चॉकलेटी बॉय के तौर पर अपनी इमेज बनाने वाले एक्टर वरुण धवन ने श्रीराम राघवन की फ़िल्म ‘बदलापुर’ में नायक से खलनायक की भूमिका निभाई थी. फ़िल्म में वरुण अपनी पत्नी और बेटे की मौत का बदला लेते हुए नज़र आए थे. वरुण के अलावा फ़िल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और दिव्या दत्ता ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह भी पढ़ें: एक गलती से सितारों ने गंवाया करियर; गलत फैसलों में खोया स्टारडम (Actors who ruined their Own Careers; from Famous to Forgotten)
5- फ़िल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर
विशाल भारद्वाज की फ़िल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर का एक अलग ही किरदार दर्शकों को देखने को मिला था. फ़िल्म में हैदर की यात्रा दिखाई गई है, जो अपने चाचा और अपनी मां से अपने पिता की मौत का बदला लेने की कोशिश करता है. शाहिद को आलोचकों और दर्शकों से व्यापक तौर पर सराहना मिली. इस फ़िल्म में शाहिद के अलावा तब्बू, केके मेनन, इरफान खान और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे नज़र आए थे.

सिद्धार्थ मल्होत्रा अब जा रहे हैं एक नए मिशन पर,जी नहीं ये कोई रियल लाइफ मिशन नहीं बल्कि फिल्म है जो एक सच्ची घटना से प्रेरित है. सिद्धार्थ ने अपने सोशल अकाउंट पर अपनी इस नयी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट किया है,फिल्म का नाम है ‘मिशन मजनू’।ख़बरें हैं की सिद्धार्थ इस फिल्म में रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म ‘मिशन मजनू’ के पोस्टर को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा है, ‘दुश्मन की सीमा में जाकर हमारी इंटेलीजेंस एजेंसी का बेहद खतरनाक और ख़ुफ़िया ऑपरेशन,पेश है ‘मिशन मजनू’ का फर्स्ट लुक ‘. इस पोस्टर में सिद्धार्थ सत्तर के दशक के गेटअप में नज़र आ रहे हैं.फिल्म में सिद्धार्थ के साथ काम कर रही हैं साउथ फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना।रश्मिका इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
रश्मिका मंदाना साउथ फिल्मों में काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.उन्हें नेशनल क्रश भी कहा जाता है. रश्मिका ने कन्नड़,तमिल,तेलुगु सभी भाषाओँ की फिल्मों में काम किया है.साउथ की कई सुपरहिट फ़िल्में रश्मिका के नाम हैं. हिंदी फिल्म ‘मिशन मजनू’ में रश्मिका सिद्धार्थ के साथ नज़र आएंगीं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा इससे पहले तारा सुतारिया और रितेश देशमुख के साथ फिल्म मरजावाँ में नज़र आएं थे. ‘मिशन मजनू’ के अलावा सिद्धार्थ फिल्म ‘शेरशाह’ में भी लीड रोल में दिखाई देंगे, ‘शेरशाह’ परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ के अपोजिट दिखाई देंगी कियारा आडवाणी।

अपने फेवरेट स्टार के बारे में वैसे तो हम कुछ जानते हैं कि वो क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, कैसे रहते हैं, उनकी फैमिली-रिलेशनशिप की बातें… सब कुछ, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन फ़िल्म स्टार्स के उन सुपर डैड के बारे में, जो बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखते, लेकिन अपने फील्ड में मास्टर हैं और बेहद सक्सेसफुल भी.
आयुष्मान के पापा पी खुराना हैं ज्योतिषी
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं जो न सिर्फ बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि लाजवाब गायक और लेखक भी हैं. पर शायद आप नहीं जानते होंगे कि आयुष्मान के फादर पी खुराना मशहूर ज्योतिषी और अंकशास्त्री हैं और उनके क्लाइंट लिस्ट में काफी बड़े लोग शामिल हैं. पापा के कहने पर ही आयुष्मान ने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किए और आज कामयाब भी हैं. उनके नाम में जितने भी शब्द (Alphabets) एक्स्ट्रा हैं वो उनके पिता ने जोड़े हैं. इतना ही नहीं, करियर की शुरुआत से ही आयुष्मान पापा की ज्योतिष सलाह मानते आ रहे हैं, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ”मेरा जर्नलिज्म का एग्जाम चल रहा था और मेरा दिल्ली शिफ्ट होने का प्लान था. लेकिन मैंने सोचा था एक साल बाद जाऊंगा, लेकिन पापा ने कहा कि एक साल बाद जाओगे तो काम नहीं मिलेगा अभी जाओ. मैं एग्जाम खत्म होने के दूसरे दिन ही दिल्ली चला गया. यहां दो साल तक था रेडियो जॉकी का काम किया. वहां सब अच्छा चल रहा था, तो पापा का एक दिन कॉल आया कि मुम्बई चला जा, वहां सक्सेस तेरा इंतज़ार कर रही है और मैं मुम्बई चला आया.” हालांकि आयुष्मान ने कहा कि वो ज्योतिष में विश्वास नहीं करते, लेकिन अपने पिता की बात मानते हैं.
कार्तिक आर्यन के फादर है बच्चों के डॉक्टर
कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी है. एक नॉर्मल मिडल क्लास फैमिली से आने वाले आर्यन का नाता बॉलीवुड से दूर-दूर तक नाता नहीं था. उनकी फैमिली में ज़्यादातर लोग डॉक्टर हैं, लेकिन कार्तिक को एक्टिंग में इंटरेस्ट था, तो वो इंजीनियरिंग छोड़कर यहां आ गए और अपने एक्टिंग के दम पर और किसी से भी मदद लिए बिना, आज एक कामयाब कलाकार बन गए हैं.
पर शायद बहुत कम लोगों को पता है कि उनके पिता मनीष तिवारी डॉक्टर हैं. वो बच्चों के डॉक्टर यानी बाल रोग विशेषज्ञ हैं. इतना ही नहीं कार्तिक की मां माला तिवारी भी गायनाकोलोजिस्ट यानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं. इसके अलावा कार्तिक की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम किट्टू है ओर वो भी एक डॉक्टर है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के फादर हैं मर्चेंट नेवी में ऑफिसर
ज़्यादातर लोगों को लगता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टार किड हैं. पर ये बिल्कुल सच नहीं है. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ के पिता का नाम सुनील मल्होत्रा है और वो मर्चेंट नेवी के फॉर्मर कैप्टेन रह चुके है जबकि मां रीमा मल्होत्रा एक डॉक्टर हैं. पर सिद्धार्थ ने 18 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी. बाद में फिल्ममेकर करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में सह-निर्देशक के तौर पर काम करने का मौका दिया और करण ने ही उन्हें ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में ब्रेक दिया. आज वो इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुके हैं और उनकी ज़बरदस्त फीमेल फैन फॉलोइंग है.
रणदीप हुडा के पापा हैं जाने माने सर्जन
रणदीप ने हालांकि गिनती की फिल्में की हैं, लेकिन कम फिल्मों में ही अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिल पर एक गहरी छाप छोड़ी है. रणदीप की अपने पापा के साथ एक खास तरह की केमिस्ट्री है और अपने पापा के साथ फोटोज वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनके पापा रणबीर हुडा पेशे से सर्जन हैं. रणदीप भी बॉलीवुड के उन चंद एक्टर्स में से हैं, जो हाइली एडुकेटेड हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से मॉर्केटिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट में स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है, लेकिन उन्हें करियर एक्टिंग में ही बनाना था और आखिरकार काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें मीरा नायर की चर्चित फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में ब्रेक मिल ही गया.
आर माधवन के पापा रंगनाथन हैं टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव
बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों जगह फिल्मों में कई बेहतरीन कैरेक्टर निभानेवाले आर माधवन एक उच्च शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखते हैं. पापा रंगनाथन टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां सरोजा बैंक ऑफ़ इंडिया में मैनेजर हैं. उनकी छोटी बहन यूके में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. माधवन भी हमेशा से पढ़ाई में बेहद अव्वल थे. उन्हें साल 1988 में अपने स्कूल को बतौर कल्चरल एम्बैसडर के तौर पर कनाडा में रिप्रेजेंट करने का अवसर भी मिला था. माधवन की कभी भी एक्टर बनने की ख्वाइश नहीं थी. वह एक आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें यहां ले आई और उन्होंने बतौर एक्टर खुद को साबित भी किया.
सनी सिंह के फादर जय सिंह निज्जर हैं स्टंट कोऑर्डिनेटर
प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘उचड़ा चमन’ जैसी फ़िल्मों में एक्टिंग कर चुके सन्नी सिंह को हर कोई पहचानता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पापा जय सिंह निज्जर बॉलीवुड में बतौर स्टंट डाइरेक्टर कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों में शिवाय, हिम्मतवाला, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम सीरीज की फिल्में प्रमुख हैं.
सिद्धांत चतुर्वेदी के पापा हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट
पिछले साल फ़िल्म ‘गली बॉय’ में एमसी शेर का किरदार निभाकर चर्चा में आनेवाले सिद्धांत चतुर्वेदी की इस फ़िल्म में एक्टिंग की खूब तारीफें हुईं. बिना कोई फिल्मी बैकग्राउंड के बावजूद सिद्धांत ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. आपको बता दें कि उनके पापा चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और
सिद्धांत भी अपने पिता की तरह चार्टर्ड अकाउंटेट बनना चाहते थे, लेकिन 2012 में मुंबई टाइम्स का नेशनल टैलेंट हंट जीतना उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग पर ही फोकस करना शुरू कर दिया.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का रिश्ता आज किसी से छिपा नहीं है. लेकिन रणबीर कपूर से पहले आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को डेट (Date) करती थीं. लेकिन तक़रीबन एक साल पहले उन दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद दोनों स्टार्स ने इस बारे में चुप्पी साध रखी थी. पर तक़रीबन एक साल बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया से ब्रेकअप के बारे बात करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी.
दरअसल करण जौहर के शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर एक साथ पहुंचे. जहां हमेशा की तरह करण ने अपने मेहमानों के संग ऐसे मुद्दों पर बात करनी शुरू की जिनके बारे में जानने के लिए हर कोई बेक़रार रहता है. पहले आदित्य रॉय कपूर की पर्सनल लाइफ पर सवाल करने के बाद करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से आलिया भट्ट संग ब्रेकअप पर सवाल किया.
इन्हीं सवालों का जवाब सिद्धार्थ ने यहां बताया कि आलिया से ब्रेकअप के बाद से अब तक उनकी और आलिया की कोई मीटिंग नहीं हुई है. हालांकि, दोनों कई मौकों पर एक ही जगह नजर आ चुके हैं. लेकिन दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई, सिद्धार्थ कहते हैं,” मेरे और आलिया के बीच एक डिसेंट रिलेशनशिप है. हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है, क्योंकि, डेटिंग करने से काफी पहले से ही हम एक-दूसरे को जानते हैं. मैंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में अपना पहला शॉट आलिया के साथ ही दिया था. तो हमारे बीच अफेयर से पहले भी काफी कुछ था. इसके बाद उन्होंने कहा कि हर रिश्ते में बहुत से उतार-चढ़ाव होते हैं. जिस वजह से कई बार दो लोग साथ न रहने का फैसला लेते हैं। लेकिन जब आप ऐसा फैसला लेते हैं तब आपको अच्छी और खूबसूरत यादों को ही याद रखना चाहिए.
Partners in crime @SidMalhotra and Aditya Roy Kapur take the Koffee couch this week. #KoffeeWithKaran #KoffeeWithSidharth #KoffeeWithAditya pic.twitter.com/wvBkupn2et
— Star World (@StarWorldIndia) January 27, 2019
बता दें कि सिद्धार्थ और आलिया साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2016 में दोनों डेटिंग करने लगे लेकिन पिछले साल ही इनका ब्रेकअप हो गया. इसकी वजह आलिया और रणबीर कपूर के रिश्ते को माना गया. वहीं, सिद्धार्थ का नाम पहले जैकलीन फर्नांडिस और अब कियारा आडवाणी के साथ जोड़ा जा रहा है. इस पर भी ऐक्टर ने खुलकर बात की. उन्होंने माना कि जैकलीन के साथ उनका स्पेशल रिश्ता है, लेकिन डेटिंग की बातें झूठी हैं. वहीं कियारा से डेटिंग की खबरों को लेकर सिद्धार्थ ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यह खबरें सच हो जाएं, उन्होंने कियारा की तारीफ़ करते हुए उन्हें प्यारी लड़की बताया.

आखिर क्या हुआ था उस रात? शाहरुख खान उठाएंगे इस राज़ से पर्दा. रीमेक फिल्मों की फेहरिस्त में एक और फिल्म जुड़ने जा रही है, जिसका नाम है इट हैपेन्ड वन नाइट. सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ये फिल्म 1969 की सुपरहिट फिल्म इत्तेफाक़ की रीमेक होगी. यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म इत्तेफाक़ एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म थी, जिसमें राजेश खन्ना, नंदा और सुजीत कुमार लीड रोल में थे.
फिल्म का पहला पोस्टर शाहरुख खान ने ट्विटर पर शेयर किया है.
What exactly happened that night? #ItHappenedOneNight @S1dharthM @sonakshisinha @karanjohar @junochopra @abhayrchopra pic.twitter.com/afZ4akctlE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 29, 2017
यह भी पढ़ें: आनंदी यानी अविका गौर हो गई हैं 20 साल की!
फिल्म के दूसरे पोस्टर में सिद्धार्थ का चेहरा भी नज़र आ रहा है, जिसमें उनके हाथों में हथकड़ी नज़र आ रही है.

बॉलीवुड के हैंडसम ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा हो गए है 32 साल के. अपने इस फेवरेट स्टूडेंट के लिए करण जौहर ने अपने घर पर रखी एक ग्रैंड पार्टी, जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे सिद्धार्थ को बर्थडे विश करने.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से सिद्धार्थ को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में कौन-कौन पहुंचा देखें इन पिक्चर्स में.
– प्रियंका सिंह

बॉलीवुड में जहां हर दिन किसी न किसी नए कलाकार की एंट्री हो रही है, वहीं कुछ जोड़ियां ऐसी भी हैं, जिनकी सिज़लिंग केमेस्ट्री को देखते हुए फिल्ममेकर्स उन्हें दोबारा एक साथ परदे पर उतारने की तैयारी में हैं. आनेवाले दिनों में कौन-कौन सी हिट जोड़ियां दिखेंगी फिर से साथ? आइए, जानते हैं.
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh)
दीपिका और रणवीर के अफेयर की चर्चा तो आए दिन होती ही रहती हैं, मगर दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी इतनी कमाल की है कि जब भी दोनों साथ आए फिल्म हिट रही. चाहे वो संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला हो या बाजीराव मस्तानी, दोनों की केमेस्ट्री ने हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. अब एक बार फिर दीपिका-रणवीर की हिट जोड़ी साथ दिखेगी संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म पद्मावती में. इस फिल्म में रणवीर एक रसिक सुल्तान के क़िरदार में होंगे. यह एकतरफा प्यार की कहानी है. दोनों के फैन्स को इस फिल्म का ब्रेसब्री से इंतज़ार हैं, क्योंकि रियल लाइफ लवर्स को ऑनस्क्रीन इश्क फरमाते देखना बेहद दिलचस्प होगा.
सलमान खान-कैटरीना कैफ़ (Salman Khan-Katrina Kaif)
कभी सल्लू मियां के दिल की धड़कन रही कैटरीना कैफ़ से भले ही उनका ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन सलमान ने उनसे प्रोफेशनल रिश्ता नहीं तोड़ा, तभी तो ब्रेकअप के बाद भी दोनों कई फिल्में साथ कर चुके हैं. 2005 में फिल्म मैंने प्यार क्यों किया? में दोनों पहली बार साथ नज़र आए. उसके बाद दोनों ने क़रीब आधा दर्जन फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया. हमेशा चर्चा में रहने वाली ये जोड़ी एक बार फिर साथ दिखेगी यशराज बैनर की फिल्म टाइगर ज़िंदा है में. ये फिल्म एक था टाइगर की सिक्वल होगी.
शाहरुख ख़ान-कैटरीना कैफ़ (Shahrukh Khan-Katrina Kaif)
यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में शाहरुख़ और कटरीना की सिज़लिंग केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में शाहरुख़ कई बार कैटरीना को किस करते नज़र आए. इतना ही नहीं, शाहरुख़ ने अपने 25 साल के करियर में अगर किसी हीरोइन को स्मूच किया तो वो कैटरीना हैं. अब दोनों की ये हिट जोड़ी दिखेगी डायरेक्टर आनंद ए राय की फिल्म बंधुआ में. इस फिल्म में शाहरुख़ बौने की भूमिका में होंगे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बौने बने शाहरुख़ 5.8 फिट की कैटरीना के साथ कैसे रोमांस करेंगे?
श्रद्धा कपूर-आदित्य रॉय कपूर (Shradha Kapoor-Aditya Roy Kapoor)
फिल्म आशिकी 2 में पहली बार साथ दिखी इस रोमांटिक जोड़ी ने पहली ही फिल्म में दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में इनकी केमेस्ट्री और लव स्टोरी लोगों को बहुत पसंद आई. अब ये रोमांटिक जोड़ी फिर साथ दिखेगी फिल्म ओके जानू में. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ जिसमें दोनों की हॉट केमेस्ट्री दिख रही है. वैसे आशिकी 2 में ऑनस्क्रीन रोमांस के साथ ही रियल लाइफ में इनके अफेयर की ख़बरें भी सुर्ख़ियों में रहीं, मगर बाद में किसी वजह से दोनों अलग हो गए. ये बात और है कि इस रिलेशनशिप के बारे में श्रद्धा और आदित्य ने कभी कुछ कहा नहीं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा-आलिया भट्ट (Sidharth Malhotra-Alia Bhatt)
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया के प्यार में पागल सिद्धार्थ बहुत कोशिश के बाद आख़िरकार अंत में आलिया को पाने में कामयाब हो जाते हैं. अगली फिल्म कपूर एंड सन्स में भी आलिया को फवाद ख़ान से प्यार रहता है, मगर आख़िर में वो और सिद्धार्थ एक हो जाते हैं. अब एक बार फिर दोनों परदे पर साथ दिखने वाले हैं. आनेवाली फिल्म आशिकी 3 में आलिया और सिद्धार्थ लवर्स के रोल में दिखेंगे. रियल लाइफ में भी दोनों को कई बार एकसाथ छुट्टियां मनाते हुए देखा गया है. ऑफस्क्रीन भी इनकी बॉन्डिंग काफ़ी अच्छी है.
शाहरुख ख़ान-अनुष्का शर्मा (Shahrukh Khan-Anushka Sharma)
फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में एंट्री करनेवाली अनुष्का शर्मा की इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया. इसके बाद इस जोड़ी का जादू दिखा फिल्म जब तक है जान में और अब ये सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर अपना मैजिक दिखाएगी इम्तियाज़ अली की फिल्म द रिंग में. कहा जा रहा है कि ये एक अलग तरह की लव-स्टोरी होगी. इस फिल्म की शूटिंग पंजाब के साथ ही यूरोप में भी हुई है. हाल ही में सलमान ने अपने ट्वीट पर इम्तियाज़ अली की इस फिल्म की रिलीज़ डेट बताई थी. सलमान ने मज़ाकिया अंदाज़ में ट्वीट किया था, शाहरुख खान की फिल्म आ रही है… डेट मैंने डिसाइड कर दी है, टाइटिल तुम लोग डिसाइड कर दो. दरअसल, फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है ‘द रिंग’ वर्किंग टाइटल है.
सुशांत सिंह राजपूत-परिणीति चोपड़ा (Sushant Singh Rajput-Parineeti Chopra)
फिल्म शुद्ध देसी रोमांस की रोमांटिक जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा दोबारा स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं. शुद्ध देसी रोमांस में इनकी केमेस्ट्री को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था. अब ये सुपर हॉट जोड़ी अपकमिंग फिल्म तकदुम में साथ दिखेगी. एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने माना कि सुशांत के साथ काम करना उन्हें अच्छा लगता है और शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग के समय भी उनकी सुशांत से अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. वैसे इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की बढ़ती नज़दीकियों की भी ख़बर आई थी, हालांकि दोनों ने इन ख़बरों को सिरे से खारिज किया था. इस फिल्म में सुशांत और परिणीति के 27 किसिंग सीन्स ने सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियां बंटोरीं थीं.
आलिया भट्ट-वरुण धवन (Varun Dhawan-Alia Bhatt)
फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां के बाद आलिया फिर से वरुण की दुल्हन बनेंगी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां में. इतना ही नहीं, ख़बर है कि दोनों की जोड़ी को करन जौहर अपनी फिल्म शिद्दत में ले सकते हैं. सबसे पहले दोनों करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में साथ दिखे थे. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री गज़ब की है. वैसे रियल लाइफ में भी दोनों अच्छे दोस्त हैं.
– कंचन सिंह

जब सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे न्यूज़ीलैंड तो बड़े ही शानदार तरीक़े से किया गया उनका स्वागत. सिद्धार्थ को देखते ही वहां मौजूद बच्चों ने उनके गाने काला चश्मा… और लड़की ब्यूटीफुल… पर परफॉर्म किया. सिद्धार्थ ये सब देखकर इतने ख़ुश हुए कि वो भी ख़ुद को डांस करने से रोक नहीं पाए.
सिद्धार्थ न्यूज़ीलैंड टूरिज़म के ब्रांड एंबेसडर हैं और न्यूज़ीलैंड के ट्रिप पर हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वो काफ़ी एंजॉय करते नज़र आ रहे हैं.
View this post on Instagram#SidNZ begins now ! #cheers #fun #travel
A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

छोटे बाल और चश्में में नए लुक के साथ कैटरीना कैफ इश्क फरमा रही हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ. फिल्म बार बार देखो का ये फ्रेश लुक लॉन्च किया है धर्मा प्रोडक्शन ने. जहां कैट लग रही हैं क्यूट, तो वहीं सिद्धार्थ भी लग रहे हैं काफ़ी डैशिंग. वैसे इस फिल्म में कैटरीना और सिद्धार्थ तय करेंगे 18 साल से 60 साल तक का सफर यानी फिल्म में और अलग-अलग लुक्स में होंगे दोनों. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं करण जौहर, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर, जबकि फिल्म की डायरेक्टर हैं डॉन और लक्ष्य जैसी फिल्मों में फरहान को डायरेक्शन में असिस्ट कर चुकी नित्या मेहरा. पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले कैट और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री इस फोटो में काफ़ी सिज़लिंग लग रही है. बार बार देखो इस साल 9 सितंबर को रिलीज़ होगी.