- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Sidharth Shukla bigg boss 13
Home » Sidharth Shukla bigg boss 13

कहते हैं इश्क़ मुश्क़ छुपाये नहीं छुपते और इसी कहावत को रियलिटी शो बिग बॉस में खूब भुनाया जाता है. बिग बॉस के हर सीजन में कंट्रोवर्सी के साथ प्यार भी भरपूर परोसा जाता है. यहाँ आये कंटेस्टेंट एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. और फिर इनके बीच की लव केमिस्ट्री बिग बॉस के लिए ढेर सारी टीआरपी बटोर ले जाती है. जब तक ये कपल बिग बॉस में होते हैं तब तक तो इनका प्यार परवान चढ़ता है लेकिन शो से बाहर होते ही ये जोड़ियां भी टूट जाती हैं. बिग बॉस 14 में भी ऐसी ही जोड़ी की चर्चा जोरों पर है,और वो जोड़ी है अली गोनी और जैस्मिन भसीन की. अली और जैस्मिन पहले तो एक दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताते थे,लेकिन बाद में दोनों ने शो में माना कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं. अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच की केमिस्ट्री को बिग बॉस शो भी काफी भुना रहा है. हर कोई इनके बीच के रोमांस को देखना चाहता है.
बिग बॉस 13 में भी ऐसी ही जोड़ी की चर्चा जोरों खूब हुई थी और वो जोड़ी थी शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की. सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाब की कैटरीना कही जाने वाली शहनाज़ गिल की जोड़ी को बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा पसंद किया गया. शहनाज़ ने तो खुले आम इस बात को मान लिया था की उन्हें सिद्धार्थ से प्यार है. सिद्धार्थ भी उनसे क्लोज हो गए थे. दोनों की जोड़ी बिग बॉस में खूब चली. बाहर भी दोनों अक्सर साथ दिखते हैं लेकिन शो के अंदर वाला रोमांस अब बिग बॉस से निकलने के बाद ग़ायब हो चुका है. सिद्धार्थ और शहनाज़ अब प्यार के बजाय सिर्फ दोस्ती के ही रिश्ते को कायम रखना चाहते हैं.
सिद्धार्थ और शहनाज़ की तरह ही एक और जोड़ी के प्यार के किस्से हमेशा याद किये जायेंगे. बिग बॉस सीजन 7 की चर्चित जोड़ी थी गौहर खान और कुशाल टंडन की। कुशाल और गौहर शो में मिले और एक दूसरे से प्यार कर बैठे. दोनों के बीच का प्यार बिलकुल रियल लग रहा था. शो के दौरान दोनों के बीच का प्यार खूब चर्चा में रहा. यहाँ तक की शो के बाहर भी कुशाल और गौहर को साथ देखा गया। कुछ दिनों बाद पता चला कि गौहर और कुशाल ने ब्रेकअप कर लिया है. गौहर अब ज़ैद दरबार से शादी कर खुश हैं तो वहीँ कुशाल अब भी सिंगल हैं.
बिग बॉस सीजन 7 में ही गौहर और कुशाल की तरह तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली की जोड़ी भी प्यार में थी. तनीषा और अरमान शो के दौरान एक दूसरे के करीब आये और नज़दीकियां प्यार में बदल गयीं. शो में तनीषा शांत और सुलझे स्वभाव की नज़र आईं ,तो वहीँ अरमान कोहली अपने गरम मिज़ाज़ स्वभाव की वजह से हमेशा ट्रोल होते रहे. दर्शकों ने शो के भीतर तनीषा को अरमान से नज़दीकियां न बढ़ाने की हिदायत भी दी, लेकिन तनीषा नहीं मानी। शो के दौरान दोनों लव बर्ड्स की तरह रहे, लेकिन शो के बाद तनीषा ने अरमान कोहली से ब्रेकअप कर लिया. तनीषा ने कहा ,हम दोनों अलग स्वभाव के व्यक्ति हैं , हमारा साथ रहना मुश्किल है.
बिग बॉस का हर सीजन किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ा हुआ है. बिग बॉस सीजन 4 में भी वीना मलिक और अश्मित पटेल की लव स्टोरी और बिग बॉस हाउस में उनकी इंटिमेसी को खूब दिखाया गया.पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक और बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल के बीच की नज़दीकियां चर्चा में रहीं. बिग बॉस हाउस में उन्होंने कई विवादस्पद सीन दिए. दोनों को शो में देखकर लग रहा था कि वे एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते. लेकिन बिग बॉस सीजन 4 के ख़त्म होते ही उनका ये गहरा प्यार भी ख़त्म हो गया. बिग बॉस शो के बाहर दोनों के बीच इतनी नफरत भर गयी कि दोनों एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे.
अश्मित पटेल की तरह ही उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना बिग बॉस हाउस में एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. ख़बरें थीं की बिग बॉस सीजन 8 में आने से पहले से ही करिश्मा किसी और के साथ रिलेशन में थीं. लेकिन बिग बॉस के घर में उन्हें उपेन पटेल से फिर प्यार हो गया. उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना ने खुले आम अपने प्यार का इज़हार शो में कर दिया. उनकी लव केमिस्ट्री ने शो की पॉपुलैरिटी बढ़ा दी. दर्शक उनकी जोड़ी को खूब पसंद करने लगे. बिग बॉस शो के बाद भी कुछ समय तक उपेन और करिश्मा रिलेशन में थे. लेकिन बाद में उनके ब्रेक अप की ख़बरें आयीं. दोनों ने अपना अलग रास्ता चुन लिया था.
करिश्मा और उपेन की तरह ही बिग बॉस सीजन 8 में एक जोड़ी की चर्चा खूब हुई हुए वो जोड़ी थी गौतम गुलाटी और डायंड्रा सॉरेस की। खबरें हैं कि शो में दिखने और शो को जीतने के लिए गौतम ने डायंड्रा से प्यार किया था. गौतम हमेशा शो में किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते थे, कभी अपने शर्टलेस अवतार में तो कभी डायंड्रा के साथ इंटिमेट होते हुए. गौतम और डायंड्रा का लव स्टोरी ड्रामा भी बिग बॉस में काफी चला. दोनों ने कई विवादस्पद सीन भी शो में दिए. लेकिन जैसे ही बिग बॉस ख़त्म हुआ गौतम ने डायंड्रा से अपने रिश्ते पर चुप्पी साध ली. बिग बॉस हाउस में खुलेआम डायंड्रा को लिपलॉक करते नज़र आये गौतम ने साफ़ कह दिया की ये मामला सीरियस नहीं है और वे वहीँ शादी करेंगे जहाँ उनकी माँ की मर्ज़ी होगी.
बिग बॉस का हर सीजन किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ा हुआ है. के लगभग हर सीजन में कई जोड़ियां बनी जिन्हे देखकर लगता था की वे हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अब ये जोड़ियां अपनी अलग -अलग दुनिया में खुश हैं. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस भले ही रियलिटी शो है लेकिन यहाँ के रिश्ते रियल से ज्यादा फेक लगते हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला पर नशे की हालत में मारपीट का आरोप लगा है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स सिद्धार्थ पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक गरीब आदमी को पीटने का आरोप लगा रहा है.सिद्धार्थ ने इस बारे में कहा ये…
सिद्धार्थ शुक्ला पर नशे की हालत में मारपीट का आरोप
बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की इमेज एंग्री यंग मैन की है. इस शो के माध्यम से दर्शकों ने ये जाना कि सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है. सिद्धार्थ शुक्ला पर अब शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक गरीब आदमी को पीटने का आरोप लगा है. सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सिद्धार्थ पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक गरीब आदमी को पीटने का आरोप लगा रहा है. वीडियो में सिद्धार्थ अपनी सफाई में ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि पहले उस शख्स ने उन्हें चाकू दिखाया था. इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला पर आरोप लगाने वाले शख्स का चेहरा तो नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन उसकी आवाज सुनाई दे रही है. सिद्धार्थ शुक्ला का ये वायरल वीडियो ‘द खबरी‘ नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो पर सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.
#HappyBirthdaySidharthShukla
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 12, 2020
Yesrerday Birthday Night #SidharthShukla Drank alcohol
was Driving and Beat up Poor citizen
Link Here Full Video👇👇https://t.co/NW9ribPpLx pic.twitter.com/iAP4Q5wdTr
सिद्धार्थ शुक्ला ने इस वीडियो के बारे में कहा ये
सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सिद्धार्थ पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक गरीब आदमी को पीटने का आरोप लगा रहा है. वीडियो में सिद्धार्थ अपनी सफाई में ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि पहले उस शख्स ने उन्हें चाकू दिखाया था. इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला एक गाड़ी में बैठे काफी गुस्से में नज़र आ रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं, जिनमें कई लोग सिद्धार्थ शुक्ला से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, तो सिद्धार्थ के कई फैन्स उनका समर्थन भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: टीवी के रियलिटी शो की कड़वी सच्चाई (The Dark Side Of Indian Reality TV Shows)
बर्थडे के बाद मुसीबत में फंसे सिद्धार्थ शुक्ला
कल यानी 12 दिसंबर को सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. सिद्धार्थ ने अपना जन्मदिन अपने करीबी दोस्तों के साथ मनाया. सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्विटर पर अपने बर्थडे का अनाउंसमेंट करते हुए रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, विशाल आदित्य सिंह और माहिरा शर्मा को टैग किया और मज़ाक करते हुए लिखा, ‘मैं आधिकारिक तौर पर 40 साल का हो गया हूं, लेकिन बुड्ढा नहीं हुआ हूं.’ बता दें कि बर्थडे के बाद मुसीबत में फंसे सिद्धार्थ शुक्ला और उनका ये वीडियो वायरल हो गया.
To @TheRashamiDesai #ParasChabbra @MahiraSharma_ #VishalAdityaSingh ….. and who so ever it may concern ….I am now officially 40 saal ka … but still not a Buddha ..(joke plz take it like one)
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) December 11, 2020
सिद्धार्थ ने अपने बर्थडे पर शहनाज के साथ वीडियो शेयर किया
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने बर्थडे पर शहनाज गिल के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. वीडियो में शहनाज हंसते हुए कह रही हैं, ‘हैप्पी बर्थडे सिद्धार्थ!’ फिर शहनाज को रिप्लाई करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, ‘ओके..! अच्छा ऐसा है क्या..? सही है… थैंक यू’. फिर शहनाज कहती हैं ‘ओके’. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.