- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Sidharth Shukla death
Home » Sidharth Shukla death

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से सभी दुखी हैं और उनके दोस्त भी उनकी बातों को याद करके अपनी भावनाएं शेयर करते रहते हैं. सिद्धार्थ के साथ साल 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आस्था चौधरी ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. आस्था न सिर्फ़ सिड की को स्टार थीं बल्कि उनकी बहुत ही अच्छी दोस्त भी थीं. आस्था ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि मेरी सगाई की तारीख़ अगस्त में ही पक्की हो गई थी और कोई भी दिन नहीं मिल रहा था तो हमने गणेश चतुर्थी की डेट फ़ाइनल की. मैंने सिद्धार्थ को फ़ोन पर अपने रोके व शादी की बात बताई तो वो बहुत खुश हुआ, सिद्धार्थ ने कहा था, सही है, मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं,घर बसा ले!
आस्था ने बताया कि सिद्धार्थ वो वो काफ़ी करीबी दोस्त थे और अक्सर टच में रहते थे. उनके रोके से पहले ही सिड की अचानक मौत से वो स्तब्ध थीं पर सगाई की डेट फ़ाइनल थी इसलिए 10 तारीख़ को आस्था की सगाई डॉक्टर आदित्य बनर्जी से उनके होम टाउन इलाहाबाद में हो गई.
आस्था ने कहा कि सिद्धार्थ जो मेरा इतना नज़दीकी दोस्त था, उसके जाने से मैं आज भी बेहद दुखी हूं और इसी वजह से मैंने रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर नहीं कीं और न ही इस बारे में किसी को बताया. सिद्धार्थ मेरा बहुत अच्छा दोस्त था इसलिए हमने अपना रोका भी बेहद सादगी और खामोशी से की. इसकी पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कीं क्योंकि ये सही नहीं लगता. सिद्धार्थ से मेरी बात आख़िरी बार 17 अगस्त को हुई थी.
आस्था ने बताया कि जल्द ही वो शादी करेंगी, पर अभी डेट फ़ाइनल नहीं हुई. आस्था आबले साल यानी 2022 मकी शुरुआत में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी! आस्था ने अब जाकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अपने दोस्त के जाने के ग़म में बेहद सादगी से ये कार्यक्रम किया गया!
आस्था ने 19 सितम्बर को ये पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें लिखा है हमारा पहला कदम हमेशा के साथ के लिए! आस्था को काफ़ी बधाई संदेश भी मिल रहे हैं और इस बीच वो अपने दोस्त सिड को याद करना भी नहीं भूलीं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से लोग जितने ग़मगीन थे, उतनी ही फ़िक्र लोगों को शहनाज़ गिल की भी हो रही है. सिड की मौत से सना बहत टूटी हुई थीं और फैंस जानने को उत्सुक थे कि सना कैसी है?
एक्टर अभिनव शुक्ला और रूबीना ने हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज़ की मां व परिवार से मुलाक़ात की और सना की हालत के बारे में भी अपडेट दिया. स्पॉटबॉय से हुई बातचीत में अभिनव ने बताया कि वो अपनी पत्नी रूबीना संग शहनाज़ की मां से मिले थे और सना इस दुःख से उबरने की कोशिश कर रही है. हम प्रार्थना करते हैं कि सिड और सना के परिवार को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत मिले. शहनाज़ भी खुद को सम्भाल रही है और हम ऊपरवाले से दुआ करते हैं कि उसे हिम्मत मिले और उसकी तकलीफ़ भगवान कम करे.
सिद्धार्थ और अभिनव की बॉन्डिंग काफ़ी अच्छी थी, दोनों ने एक साथ काम भी किया हुआ है. अभिनव ने बताया भी था कि दोनों ने एक साथ अपने करियर की भी शुरुआत की थी. बिग बॉस 14 में भी अभिनव और रूबीना कंटेस्टेंट थे तो सिद्धार्थ सीनियर बनकर आए थे, तब भी उनकी बॉन्डिंग देखी गई थी. सिड की अचानक मौत से अभिनव भी बेहद आहत हैं.
वहीं शहनाज़ का हाल तो सबने सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में देखा ही था, सना सिड के पैरों को भी सहलाती हुई दिखी थीं. उनकी ऐसी बेसुध हालत को देखते हुए फैंस उनके लिए चिंतित हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके बारे पर पूछते रहते हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

‘बालिका वधू’ में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाने और ‘बिग बॉस 13’ के विनर का खिताब जीतने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि महज़ 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ इस दुनिया को अलविदा कह गए. सिद्धार्थ के असामयिक निधन से जहां उनकी फैमिली और दोस्तों का हाल बेहाल है तो वहीं शहनाज़ गिल की हालत भी बेहद खराब हो गई है. शहनाज़ खुद को सिद्धार्थ के गम से बाहर नहीं निकाल पा रही हैं. वहीं बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट रह चुकीं जसलीन मथारू भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से सदमे में आ गई हैं. अंतिम संस्कार से लौटने के बाद उनकी हालत इस तरह खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अस्पताल से जसलीन मथारू का वीडियो सामने आया है.
जसलीन मथारू ने आज अस्पताल से एक वीडियो पोस्ट कर सभी को सूचित किया है कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन और उनके परिवार से मिलने के बाद वह बीमार पड़ गई हैं. उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें कहा है- जब सिद्धार्थ की मौत हुई और मैं उनके घर गई तो माहौल ऐसा था कि शहनाज और सिद्धार्थ की मां से मिलने के बाद मैं घर लौट आई. घर लौटने के बाद मुझे एक मैसेज मिला, जिसमें किसी ने मुझे मरने के लिए कहा. मैं बहुत प्रभावित हुई, मुझे लगा कि जीवन कितना अप्रत्याशित है. मुझे नहीं पता कि मेरे साथ क्या हुआ, मेरी तबीयत बिगड़ गई और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मुझे कल रात 104 बुखार था और अब यह 103 है. मैं बेहतर हो रही हूं. कृपया अपना ख्याल रखें और मेरे ठीक होने के लिए भी प्रार्थना करें. यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पहली बार परिवार ने जारी किया बयान, कहा- हमारी प्राइवसी का रखें ख़्याल, मुंबई पुलिस का भी अदा किया शुक्रिया! (Sidharth Shukla’s Family Releases First Statement After His Death, Requests For Privacy)
अस्पताल में भर्ती होने से पहले जसलीन ने शहनाज गिल से मिलने के अपने अनुभव को शेयर किया था. जसलीन ने शेयर किया था- मैं शहनाज से भी मिली थी और वह पूरी तरह से ब्लैंक थीं. चुलबुली, मस्ती करने वाली शहनाज के चेहरे पर खालीपन और खामोशी थी. वो लगातार एक जगह को घूर रही थीं और मैं उनकी हालत को देखकर स्तब्ध रह गई. मैंने उसे ऊपर उठाया और उससे बात करने की कोशिश की. उसने मुझे बैठने के लिए कहा, जिसके बाद मैं उसके पास बैठ गई. उसे इस तरह से देखना दिल दहला देने वाला था.
वहीं आज सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने उन लोगों का आभार व्यक्त किया जो एक्टर की जर्नी का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने सभी से परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया. नोट में मुंबई पुलिस को भी धन्यवाद दिया गया है. प्रेस नोट में लिखा है- सिद्धार्थ की यात्रा में जिन तमाम लोगों ने साथ दिया और उस पर बिना शर्त निस्वार्थ इतना प्यार बरसाया उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया. आप सबसे ये गुज़ारिश करते हैं कि दुख की इस घड़ी में हमारी भी प्राइवसी का ख्याल रखा जाए और इस शोक से उबरने का हमें समय दें. मुंबई पुलिस फोर्स का खास तौर से धन्यवाद. यह भी पढ़ें: आज 5 बजे होगी सिद्धार्थ शुक्ला की शोक सभा, फैन्स भी हो सकेंगे शामिल (Sidharth Shukla’s prayer meet to take place at 5 pm today, fans can also join virtually)
गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से इंडस्ट्री और तमाम फैन्स को गहरा सदमा लगा है. एक्टर का 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उन्हें मुंबई के कपूर अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ब्रह्माकुमारी रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बॉलीवुड और टेलीविज़न के कई सितारे शामिल हुए. सिद्धार्थ के जाने के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को तीन दिन हो चुके हैं लेकिन इस सदमे से उबरने में फैंस और परिवार को न जाने कितना समय लगे. इसी बीच सिद्धार्थ की मौत के बाद अब पहली बार सिड के परिवार की तरफ़ से बयान जारी किया गया है.
सिद्धार्थ के परिवार ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- सिद्धार्थ की यात्रा में जिन तमाम लोगों ने साथ दिया और उस पर बिना शर्त निस्वार्थ इतना प्यार बरसाया उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया. और ये निश्चित तौर पर यहीं ख़त्म नहीं होता क्योंकि अब सिद्धार्थ हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.
सिद्धार्थ अपनी प्राइवसी का बेहद ख़याल रखता था और इसलिए हम भी आप सबसे ये गुज़ारिश करते हैं कि दुख की इस घड़ी में हमारी भी प्राइवसी का ख़याल रखा जाए और इस शोक से उबरने का हमें समय दें.
मुंबई पुलिस फ़ोर्स का ख़ास तौर से धन्यवाद, उनकी संवेदन शीलता और सहानुभूति के लिए. वो एक ढाल की तरह थी, हमारी सुरक्षा के लिए और दिनभर हर मिनट वो हमारे साथ खड़ी थी.
सिद्धार्थ को हमेशा अपनी प्रार्थना और दुआओं में याद रखें.
ॐ शांति 🙏🏻
शुक्ला परिवार
ग़ौरतलब है कि आज यानी सोमवार को शाम 5 बजे सिद्धार्थ की प्रार्थना सभा रखी गई है और यह प्रार्थना सभा ऑनलाइन रखी है ताकि सिड के फैंस भी इसमें बिना परेशानी के शामिल हो सकें!
ज़ूम मीटिंग लिंक के ज़रिए फैंस इस सभा में शामिल हो सकते हैं. इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के दोस्तों ने जैसे करणवीर बोहरा ने भी इस प्रेयर मीट की जानकारी दी है.
Photo Courtesy: Instagram/Social Media

बिग बॉस के विनर और टीवी के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री और लाखों लोगों के चहेते थे, बल्कि बिग बॉस के भी फेवरेट थे. यही वजह है कि बिग बॉस ओटीटी के स्पेशल एपिसोड में खासतौर पर सिद्धार्थ को याद किया गया और शो के होस्ट करण जौहर ने एक्टर को अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया और इस दौरान वो बेहद इमोशनल भी नज़र आए.
दरअसल ‘बिग बॉस ओटीटी’ के ‘संडे का वार’ स्पेशल एपिसोड की शुरुआत ही सिद्धार्थ शुक्ला के एक वीडियो से की गई, जिसमें ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ की जर्नी दिखाई गई. वीडियो देखकर हर किसी की आंख सिद्धार्थ को याद करके नम हो गई. होस्ट करण जौहर भी सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हो गए.
सिद्धार्थ का वीडियो खत्म होने के बाद करण जौहर स्क्रीन पर आए और सिद्धार्थ को याद करते हुए बोले, “सिद्धार्थ शुक्ला, एक ऐसा चेहरा, एक ऐसा नाम जो हम सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया था. बिग बॉस फैमिली के एक फेवरिट मेंबर..जो मेरे ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के अनगिनत लोगों के दोस्त थे, अचानक हम सबको छोड़कर चले गए. हममें से किसी को भी अब तक इस पर यकीन नहीं हो रहा है.” सिद्धार्थ को याद करते हुए करण ने आगे कहा, ‘मैं सुन्न हो गया हूं. सांस नहीं ले पा रहा हूं. मुझे अब भी यकीन नहीं हो पा रहा है. सिड एक अच्छा बेटा था. कमाल का दोस्त था. वो ऐसा इंसान था, जिसके आसपास, जिसके साथ रहना अच्छा लगता था. उसकी पॉजिटिविटी और स्माइल ने लाखों लोगों का दिल जीता. उनके करोड़ों फैन्स इस बात सबूत हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला कितने पॉप्युलर स्टार थे. लोग उन्हें कितना प्यार करते थे. श्रद्धांजलि सिद्धार्थ शुक्ला. तुम बहुत याद आओगे सिद्धार्थ शुक्ला. हम तुम्हें बहुत मिस करेंगे. इस वक्त आपको और मुझे भी बहुत स्ट्रेंथ की जरूरत होगी ताकि यह शो चलता रहे.”
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला कुछ हफ्ते पहले ही शहनाज गिल के साथ ‘संडे का वार’ में भी नजर आए थे और उन्होंने करण जौहर के साथ खूब मस्ती की थी. करण जौहर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी काम कर चुके थे और उनके बारे में बोलते हुए बेहद इमोशनल नज़र आ रहे थे. ये बात अलग है कि सोशल मीडिया पर लोग उनके आंसुओं को फेक बताते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि करण जौहर के आंसू देखकर उन्हें गुस्सा आ रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स एक बार फिर करण जौहर की जमकर क्लास लगा रहे हैं और उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी. उनके अचानक निधन से उनका परिवार ही नहीं, टीवी इंडस्ट्री के लोग और फैन्स अभी भी शॉक में हैं और लगातार अपने फेवरेट एक्टर को याद कर रहे हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से सभी स्तब्ध हैं और सिड की दोस्त पवित्रा पुनिया भी बेहद आहत हैं. सिड की मौत से वो ऊबर नहीं पाई हैं और उनकी भी तबियत ख़राब है. सभी की तरह उन्हें भी सिद्धार्थ की मौत की खबर पर अब तक यक़ीन नहीं हो पाया है. पवित्रा अपने दोस्त सिड को याद कर बेहद भावुक हो जाती हैं, उन्होंने सिद्धार्थ के बारे के और सिद्धार्थ व शहनाज़ के रिश्तों के बारे में भी कई बातें बताई.
पवित्रा ने कहा कि सिद्धार्थ बेहद महत्वकांक्षी था और इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाना चाहता था. पवित्रा ने साल 2011 में ‘लव यू जिंदगी’ में सिड के साथ काम किया था और पवित्रा ने कहा कि हमारा रिश्ता टॉम एंड जेरी जैसा था. मैं उस वक़्त इंडस्ट्री में नई थी लेकिन मैं थोड़ा अकड़ में रहती थी, क्योंकि मैंने स्प्लिट्सविला जैसे रीऐलिटी शो किए थे, पर मुझे उस वक़्त इंडस्ट्री के तौर-तरीक़े नहीं पता थे, सिद्धार्थ रिज़र्व स्वभाव का और अपने काम से काम रखने वाला था, जबकि मैं अलग मिज़ाज की थी, इसलिए सिड भले ही मेरा सीनीयर था पर मेरे और सिद्धार्थ के झगड़े भी खूब होते थे. लेकिन शो के बाद में जब हम मिले तो हमने अपने मतभेद ख़त्म किए. सिद्धार्थ जेंटलमैंने था और वो मुझे काफ़ी हेल्प करता था, प्रोटेक्ट करता था. उसका ये रूप काफ़ी अलग था और हमारी बॉन्डिंग बहुत अच्छी हो गई थी.
उसके बाद हम बिग बॉस में मिले, अगर सिड नहीं होता तो मैं बिग बॉस में एक हफ़्ता भी टिक नहीं पाती. मुझे देख कर सिड कहता था कि वो पुरानी पवित्रा पुनिया कहां है? क्योंकि उसने मेरा वो एनर्जेटिक अवतार देखा था.
सिड को सुपरबाइक्स का बेहद शौक़ था और वो अक्सर सेट्स पर दिखाने के लिए अपनी सुपरबाइक्स लाता था. उसे कारों का भी काफ़ी शौक़ था और उसकी कामयाबी देख मुझे नाज़ होता है, मैं बहुत प्रभावित थी उसकी सक्सेस से और वो जिस तरह से मेहनत कर रहा था तो ज़रूर दो साल में ही उसे वो सब कुछ मिलता जो वो चाहता था, क्योंकि वो जानता था कि उसे क्या चाहिए और कैसे आगे बढ़ना चाहिए.
पवित्रा ने कहा कि वो सिड के परिवार और शहनाज़ के साथ हैं और शहनाज़ के हाल पर उन्होंने कहा कि उसको देखती हूं तो रूह कांप जाती है. सिद्धार्थ और शहनाज़ को जो रिश्ता था लोग उस तरह के रिश्ते के सपने देखते हैं. मैं यह नहीं कहूंगी कि वो दोस्त या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड थे. उनका ये रिश्ता पति पत्नी से कम नहीं था. सोनी-महिवाल, रोमियो-जूलियट के बाद लोग सिद्धार्थ-शहनाज़ को याद करेंगे.
उनके फैंस उनके दीवाने हैं. उनके रिश्ते में सच्चाई और पवित्रता थी. इस जोड़ी को फैंस भी बेहद पसंद करते थे. मैं खुद भी शहनाज़ और सिड की जोड़ी के प्यार में पागल थी. मुझे उम्मीद है कि शहनाज़ इस दुख से बाहर निकलने के लिए मजबूत बनेगी और वो बाहर निकलेगी.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

अपने जवान बेटे को खो चुकी रीता शुक्ला के दिल पर क्या बीत रही है ये शायद ही कोई समझ पाए. सिद्धार्थ की मां रीता शुक्ला को उनकी अंतिम यात्रा में बेहद टूटा हुआ देखा गया. मीडिया सेलेब्स को कवर करने में ज़्यादा व्यस्त दिखा इसी वजह से लोगों ने मीडिया पर अपना ग़ुस्सा भी निकाला कि शर्म आनी चाहिए इस असंवेदनशीलता के लिए. एक मां और बहन किस दर्द और अकेलेपन से गुज़र रही हैं इसका किसी को ध्यान ही नहीं. सबको सिर्फ़ टीआरपी के लिए एक्सक्लुसिव पिक्चर्स के लिए सारी हदें पार करनी थीं बस.
ख़ैर सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार तो हो गया और एक मां के पास अब बस उसके बच्चे की यादें ही रह गईं. सिद्धार्थ अपनी मां के बेहद क़रीब थे और वो ये बात कई बार कह भी चुके थे. उन्होंने कहा था कि उनकी मां उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं और वो एक सेकंड भी उनके बिना नहीं रह सकते थे.
बिग बॉस के दौरान और बाहर भी रियल लाइफ़ में मां बेटे की ख़ास बॉन्डिंग को कई बार देखा गया है और ये तस्वीरें बताती हैं कि इस मां ने क्या खोया है और जो खोया है उसकी भरपाई इस जनम में नहीं हो पाएगी यकीनन! ऊपरवाला उनको हौसला दे बस यही सभी दुआ कर रहे हैं…
बेहद क़रीब थे सिड अपनी मां के… दोनों दोस्त की तरह ज़्यादा नज़र आते थे… अब फैंस कह रहे हैं कि सिड की मां अब हमारी मां है और हम उनका ख़याल रखेंगे. वो बहुत बहादुर हैं, शेरनी हैं…
सिड बिग बॉस जीतने के बाद अपनी बहन और मां संग
सिड की अंतिम यात्रा में इन ख़ास तस्वीरों ने भी फैंस का ध्यान खींचा… आसिम रियाज़ बेहद टूटे हुए दिखे और लोग कहने लगे कि अगर इन दोनों में दुश्मनी थी तो ऐसा दुश्मन सबको मिले.
दूसरी ओर शहनाज़ गिल बेसुध सी नज़र आई और उनको भी देख लोगों की आंखें भर आई.
Photo Courtesy: Instagram/Social Media

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर जिसे भी मिली वो स्तब्ध रह गया और उनके जानने वाले, दोस्त, इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उनकी मां व परिवार को सांत्वना देने उनके घर भी पहुंचे.
सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार हो चुका है और उनके अंतिम दर्शन के लिए और उनके परिवार को सांत्वना व हौसला देने के लिए प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, राखी सावंत, राहुल महाजन, अर्जुन बिजलानी, रश्मि देसाई, असिम रियाज़, विद्युत जामवाल, वरुण धवन, अली गोनी, जैस्मिन भसीन से लेकर कई लोग सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
लोग सिड के अंतिम दर्शन और उनकी मां से मिलने आ रहे थे और इसी बीच एक्टर करणवीर बोहरा भी अपनी पत्नी टीजे के साथ वहां पहुंचे, लेकिन करण को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया और खूब तेज़ी से वाइरल भी हुआ जिसमें करण की कार को देखकर एक मीडियाकर्मी/फोटोग्राफ़र यह कहता सुनाई दिया कि ये तो सियाज गाड़ी में आए मतलब गरीब हैं.
"Ciaz gadi mein aye hai, gareeb lag rahe hai!"
— Karenvir Bohra (@KVBohra) September 3, 2021
So sad, to hear this. R V here to make 5star appearences?
We came to meet a mother who just lost a son and is this what certain #Press people notice. This is exactly what gives press people a bad name.https://t.co/JzUQGvKxig
करण को जैसे ही इस वीडियो के बारे के पता चला वो भड़क गए और उन्होंने ट्वीट कर उस बंदे की ही नहीं, बल्कि मीडिया के ऐसे लोगों की की क्लास ले ली, जो इस तरह की हल्की बातें करते हैं. करण ने ट्वीट किया- सियाज गाड़ी में आए हैं, गरीब लग रहे हैं. बहुत दुख हुआ, यह सुनकर. क्या हम यहां 5 स्टार अपीयरेंस देने के लिए आए हैं ? हम एक ऐसी मां से मिलने आए, जिसने अभी-अभी अपना एक बेटा खोया है. और प्रेस के कुछ लोग वाक़ई ये नोटिस करते हैं. ये ही दरअसल प्रेस के लोगों को बदनाम करते हैं.
करण के इस ट्वीट पर काफ़ी प्रतिक्रिया आ रही हैं और लोग उनको सपोर्ट कर रहे हैं कि आप समझदार हो, इन बातों को महत्व मत दो… दूसरी तरफ़ लोग मीडिया से भी नाराज़गी जता रहे हैं कि ये व्यवहार शर्मनाक है!
Photo/Video Courtesy: Instagram/karanvirbohra/Sidharthshukla

सिद्धार्थ शुक्ला की महज़ 40 की उम्र में मौत किसी के गले नहीं उतर रही लेकिन इस बीच सब लोग ये भी जानना चाह रहे थे कि आख़िर सिड की गहरी दोस्त शहनाज़ गिल किस हाल में है. अली गोनी के ट्वीट ने लोगों की चिंता और बढ़ाए दी थी क्योंकि अली ने लिखा था कि जिस चेहरे को हमेशा हंसते हुए खुश देखा उसको ऐसा देखना दिल टूट गया, सना खुद को सम्भालो!
इसी बीच सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा भी शुरू हो चुकी है, उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी शुरू हो गई, परिवार, दोस्त व इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग इसमें शामिल भी हो रहे हैं. अर्जुन बिजलनी से लेकर अली गोनी, जैस्मिन भसीन और परिवार व सगे-सम्बंधी भी मौजूद हैं. पोस्टमार्टम के बाद परिवार को डेथ सर्टिफ़िकेट भी दे दिया गया था और ब्रह्मा कुमारी रीति से सिड का अंतिम संस्कार हो रहा है! मुंबई के ओशिवारा में सिड का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, इसी बीच शहनाज़ भी वहां पहुँची हैं लेकिन उनकी हालत देख किसी को भी रोना आ जाएगा.
शहनाज़ बिल्कुल बदहवास, बेसुध नज़र आई. वो टूटी हुई थीं, आंखें रो-रोकर सूजी हुई हैं उनकी और वो चलने, कुछ बोलने समझने की हालत में भी नाहीं हैं, उनके भाई ने उनको सहारा देकर कार से उतारा और उनका सहारा लेकर ही वो उठ पाई और चल पाई. अपने दोस्त की अंतिम यात्रा और अंतिम विदाई उनके लिए भी आसान नहीं!
इससे पहले सना के पापा में बताया था कि शहनाज़ ने उनको फ़ोन पर कहा था कि सिडने मेरे हाथों में दम तोड़ा, उसने मेरे हाथों में दुनिया छोड़ी… अब मैं कैसे जियुंगी! वाक़ई सिड-नाज़ की ये दास्तान अधूरी ही रह गई! अलविदा सिड!
Photo Courtesy: Social Media