- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Simba Nagpal
Home » Simba Nagpal

सिंबा नागपाल आज एक पहचान बना चुके हैं और न सिर्फ़ अपने काम से बल्कि अपनी अट्रैक्टिव और फिट बॉडी व गुड लुक्स के चलते लोग उनको काफ़ी पसंद करते हैं. आज हम आपको उनकी लाइफ़ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और राज़ बताने जा रहे हैं.
- सिंबा का जन्म दिल्ली में हुआ था और उनके पिता का देहांत जल्द हो गया था. सिंबा तब महज़ बारह साल के थे और उनकी परवरिश उनकी मां ने की.
- सिंबा ने आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है.
- सिंबा ने ग्लैमर वर्ल्ड में बतौर मॉडल एंट्री की थी और कई ब्रैंड्स के लिए रैम्प वॉक भी किया.
- टीवी पर उनकी शुरुआत हुई रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला से और इसके बाद वो रोडीज़ का भी हिस्सा बनें.
- रिएलिटी शो के बाद टीवी शो में उन्होंने शक्ति अस्तित्व के एहसास की से डेब्यू किया.
- सिंबा बिग बॉस के सीज़न 15 में भी नज़र आए थे और अपने शालीन व्यक्तित्व से उन्होंने न सिर्फ़ दर्शकों की बल्कि सलमान खान की भी वाहवाही लूटी थी.
- सिंबा खुद कहते हैं कि वो एक इंट्रोवर्ट पर्सन हैं.
अब बात सिंबा की निजी ज़िंदगी से जुड़े कुछ चौंकानेवाले खुलासों की करें…
- सिंबा ने रोडीज़ के दौरान खुद कहा था कि वो अंतर्मुखी इंसान हैं. बचपन में उन्होंने देखा है कि उनके पिता उनकी मां के साथ बेहद ख़राब व्यवहार करते थे.
- सिंबा ने बताया कि उनको भी उनके पिता डंडों से मारा करते थे जिस वजह से वो इतने मज़बूत हो गए और नेशनल लेवल के बॉक्सर बन गए.
- सिंबा ने यह भी बताया कि महज़ 12 साल की उम्र में ही उनके पिता की मौत हो गई थी जिसका पता उनको बाद में चला.
- मेल रोज़ वो अपने पिता के साथ खेल रहे थे और अगले दिन जब पिता नज़र नहीं आए तो उन्होंने अपनी मां से पूछा. उनकी मां ने बताया कि उनके पिता न्यूयॉर्क चले गए लेकिन कुछ सालों बाद उनको पता चला कि उनके पिता की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी.
- अपनी लव लाइफ़ को लेकर भी सिंबा काफ़ी चर्चा में रहते हैं.
- सिंबा मॉडल मोनल जगतानी को डेट कर चुके हैं, मोनल से उनकी मुलाक़ात स्प्लिट्सविला में हुई थी.
- सिंबा की तुलना लोग सलमान खान सेकरते थे और सिंबा ने बिग बॉस अपनी मां की ख़ातिर किया क्योंकि उनकी मां को शो बहुत पसंद है.
- अब सिंबा नागिन 6 में लीड रोल में हैं और उनकी जोड़ी बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश के साथ ख़ासी पसंद की जा रही है,
- इससे पहले सिंबा शक्ति अस्तित्व के एहसास की बिग बॉस 14 की विजेता रूबीना के साथ कर चुके हैं.
- सिंबा का अपना अलग ही चार्म है और इसी वजह से वो काफ़ी पॉप्युलर हो रहे हैं.

बिग बॉस 15 में पहले ही दिन से काफ़ी धमाके हो रहे हैं लेकिन अभी जिस सदस्य ने हंगामा मचाया हुआ है वो हैं सिंबा नागपल, जिनके बारे में कहा जाता रहा है कि वो न कुछ करते हैं, न दिखाई देते हैं, बस खाते-पीते और सोते हैं. मुख्य तौर पर उनको काफ़ी इनएक्टिव और शांत सदस्य माना जा रहा था लेकिन सेलिब्रिटी गेस्ट के घर में आते ही सिंबा की पोल खुल गई.
घर में रश्मि देसाई, देवोलीना और गौतम गुलाटी गेस्ट के तौर पर आए और गौतम ने आते ही सिंबा का एक सीक्रेट लेटर सबके सामने रख दिया जिसमें सिंबा ने घरवालों के लिए काफ़ी कुछ ग़लत लिखा हुआ था. गौतम ने कहा कि यूं तो सिंबा काफ़ी स्वीट, क्यूट और शांत दिखते हैं लेकिन उनके मन में क्या है वो इस लेटर में है. उस लेटर में सिंबा ने अफ़साना को सिले हुए आलू के पारंठे लिखा था, वहीं जय और करण की जोड़ी को राम-रावण कहा था. इस लेटर पर सबके होश उड़ जाते हैं और सिंबा को लेकर अब तक जो वो सोच रहे थे उसमें बदलाव ज़रूर आएगा.
गौतम ने सिंबा को कहा कि अगर किसी के प्रति कुछ है तो उसके मुंह पर बोलो, ऐसे लिखकर क्या फायदा. दरअसल सिंबा के मन में जिन लोगों के लिए खटास थी उनके लिए उन्होंने काफ़ी बेहूदा बातें लिखी हुई थीं.
गौतम, रश्मि, काम्या और देवोलीना ने सभी घरवालों की क्लास लगाई, करणसे लेकर तेजस्वी और जय भानुशाली तक को उन्होंने आईना दिखाया..। सोमवार की शाम आप विस्तार से देख पाएंगे कि किसने किसको क्या कहा…
इतना ही नहीं, एक टास्क में सिंबा इतना भड़क गए कि उन्होंने उमर रियाज़ को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया, जिसके बाद उमर को सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी. सिंबा का कहना था कि उमर ने उनकी मां को गाली दी थी. सिंबा की इस हरकत पर घरवालों ने सिंबा को काफ़ी डांट लगाई!
Umar is unable to breathe after that hard push.
— 𝙳𝙴𝙴𝙿𝙰𝙺 𝚂𝙸𝙽𝙶𝙷 || ᴀꜱɪᴍ ꜱQᴜᴀᴅ || (@deepaksingh1195) November 2, 2021
This is really not unacceptable @ColorsTV @BiggBoss @justvoot @BeingSalmanKhan
Take strict action against that culprit Simba.#UmarRiaz #AsimRiaz #BiggBoss15 pic.twitter.com/M5K2MwamIL
सिंबा ने उमर को टेररिस्ट तक कह डाला, एक वीडीयो वायरल हो रहा है जिसमें उमर इस बात का ज़िक्र करते दिख रहे हैं कि सिंबा ने कहा कि उमर शकल से आतंकवादी लगते हैं.
Did @SimbaNagpal7 called #UmarRiaz a [email protected]?
— 𝕭𝖊𝖎𝖓𝖌 𝖀𝖒𝖆𝖗 (@Beingkhanumar) November 2, 2021
Dignified Simba Lost respect.
Makers Not Issue And Alwys Silents#BiggBoss15 @ColorsTV @mnysha @BiggBoss@deepak30000 @JessuGeorge @Banijayasia @EndemolShineIND @viacom18 @VootSelectpic.twitter.com/OqOXQlHXQd
इतना सब होने के बाद ट्विटर पर सिंबा को अभी निकलो ट्रेंड करने लगा और फैंस मांग कर रहे हैं कि जिस तरह सिंबा ने शब्द इस्तेमाल किए हैं और उमर को पूल में धक्का मारकर हिंसा की है उसके बाद बिग बॉस को सिंबा पर एक्शन लेना चाहिए और उसे फ़ौरन बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए क्योंकि ऐसा व्यवहार और ऐसी बातें ना क़ाबिले बर्दाश्त हैं!
अब देखना है कि बिग बॉस और सलमान इस पर क्या स्टैंड लेते हैं!
Photo/video Courtesy: Instagram/Twitter/Colorstv

होस्ट सलमान खान का विवादित टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ अपने धमाकेदार आगाज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है. इस शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर को किया गया था और पहले दिन से ही घरवाले अपने झगड़े, नोकझोंक और तू-तू-मैं-मैं के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब भी रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के बीच गाली-गलौज और हाथापाई तक देखने को मिल रही है. वैसे इतने बड़े रियलिटी शो में इन कंटेस्टेंट्स को इतनी बुरी तरह से लड़ते देख एक सवाल को ज़हन में आता ही होगा कि आखिर ये किस बैकग्राउंड से आते हैं या फिर ये कितने पढ़े लिखे हैं. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि शो में बुरी तरह से आपस में लड़ने-झगड़ने वाले कंटेस्टेंट्स में कोई डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर, चलिए एक नज़र डालते हैं उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर…
तेजस्वी प्रकाश
टीवी सीरियल ‘स्वरागिनी’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज़ में नज़र आ चुकीं तेजस्वी प्रकाश अपने गेम से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. अगर बात की जाए उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो एक्ट्रेस पेशे से इंजीनियर हैं. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: अफसाना खान की हरकतों से खफा हुए सलमान खान, शमिता शेट्टी पर उम्र को लेकर कमेंट करने पर जमकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan got Angry on Afsana Khan, Slams Her for Ageist Comment on Shamita Shetty)
उमर रियाज
‘बिग बॉस 13′ के फर्स्ट रनर अप रहे असीम रियाज के भाई उमर रियाज मॉडलिंग और एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वो कितने पढ़े-लिखे हैं. हम आपको बता दें कि “बिग बॉस 15’ में नज़र आ रहे उमर रियाज पेशे डॉक्टर हैं और उन्होनें डॉक्टरी की पढ़ाई की है.
करण कुंद्रा
टीवी के फेमस एक्टर करण कुंद्रा को आखिरी बार टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखा गया था. करण कुंद्रा शो की शुरुआत से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं. उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की है, लेकिन उन्होंने इस पेशे के बजाय एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना.
प्रतीक सहजपाल
होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत से ही प्रतीक सहजपाल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. प्रतीक ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें टीवी की क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज़ ‘बेबाक’ में भी देखा जा चुका है, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने लॉ में ग्रैजुएशन किया है.
शमिता शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी के बाद अब बिग बॉस 15 में नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वो राकेश बापट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. बात करें शमिता शेट्टी की पढ़ाई की तो उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई पूरी की है और उन्होंने लंदन से फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स भी किया है.
विशाल कोटियन
टीवी के एक्टर विशाल कोटियन को ‘महाभारत’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. अब विशाल कोटियन बिग बॉस 15 में नज़र आ रहे हैं और अगर बात करें उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो उन्होंने फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
डोनल बिष्ट
टेलीविज़न एक्ट्रेस और फेमस मॉडल डोनल बिस्ट ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. टीवी सीरियल ‘एक दीवाना था’ में नज़र आ चुकीं डोनल ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग को अपने प्रोफेशन के तौर पर चुना.
अफसाना खान
शमिता शेट्टी पर एज शेमिंग को लेकर कमेंट करने वाली सिंगर अफसाना खान की दूसरे वीकेंड का वार में सलमान खान ने जमकर क्लास लगाई थी. अफसाना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर हैं, लेकिन उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
सिम्बा नागपाल
‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ और ‘रोडीज’ के फेम सिम्बा नागपाल ‘बिग बॉस 15’ में अपने गेम के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वो टीवी की एक जानेमाने एक्टर भी हैं, लेकिन बात की जाए उनकी पढ़ाई की तो उन्होंने सुशांत आर्ट्स एंड आर्किटेक्चर से अपनी पढ़ाई पूरी की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: वरुण सूद बोले- करण कुंद्रा बनेंगे इस सीज़न के विनर, प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज के फैन्स ने जताया ऐतराज़ (Bigg Boss 15: Varun Sood said – Karan Kundrra Will Be The Winner of This season, Pratik Sehajpal and Umar Riaz Fans Object to This)
मीशा अय्यर
आखिर में बात करें मीशा अय्यर की तो उन्होंने मुंबई के एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट्स नज़र आ रही मीशा अय्यर शो की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. उन्हें ‘एस ऑफ स्पेस’ में देखा जा चुका है.

बिग बॉस का ये सीज़न शुरू होते ही रोज़ खबरों में आ रहा है और वजह है घर में बढ़ता तनाव, लड़ाइयाँ और गर्मा-गर्मी… सबसे पहले तनातनी हुई सिंबा नागपाल और जय भानुशाली के बीच जब मौनी रॉय ने बतौर गेस्ट सबको टास्क दिया था कि उनको अपने 24 घंटे के आधार पर तीन नाम लेने हैं जिन्हें वो कम पसंद करते हैं, तो जय ने तीन नामों में से एक नाम सिंबा का किया था कि वो इंट्रोवर्ट हैं इसलिए उनसे ट्यूनिंग कम होगी.
सिंबा को ये बाद पसंद नहीं आई थी और उन्होंने जय के साथ बहस की और उनकी उम्र को लेकर ताना दिया कि हमारे बीच जेनरेशन गैप है इसलिए हमारी नहीं बनेगी. इस पर जय ने भी कहा था कि जेनरेशन गैप जैसा उम्र का अंतर नहीं है और एक दिन तुम भी इस उम्र में आओगे.
अब सिंबा ने फिर से जय की उम्र को लेकर तंज कसा और उनके करियर तक के लिए कह डाला कि वो ख़त्म होने की कगार कर है!
दरअसल प्रतीक और जय की ज़बर्दस्त लड़ाई के बाद सिंबा ईशान से बात करते दिखे. प्रतीक ने ग़ुस्से में बिग बॉस की प्रॉपर्टी को भी नुक़सान पहुंचाया, उन्होंने कांच तोड़े जिसके चलते बिग बॉस ने दंड स्वरूप सभी जंगलवासियों को इस हफ़्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया.
जय और प्रतीक की लड़ाई के बारे में सिंबा ने ईशान से पूछा, तो ईशान ने कहा कि पूरी तरह ब्लैंक हैं लेकिन उनको लगता है जय घर पर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे और वो सबको अपनी पावर दिखाने की पूरी कोशिश में होंगे, ये लिखकर दे सकता हूं.
सिंबा भी ईशान से सहमती जताते हुए दिखे और उन्होंने कहा कि अगर मुझे ये लगता है कि मेरी इस घर में किससे लड़ाई हो सकती है तो सबसे पहले जय का ही नाम दिमाग़ में आता. सिंबा ने आगे इसकी वजह भी बताई और कहा कि पता है ये जो बड़े लोग हैं, इनका करियर जो है वो ख़त्म होने को है, तो ये ऑल आउट हैं.
सिंबा आगे कहते हैं कि ये जो उमर रियाज़ है, इनकी अभी शुरुआत है और एकदम फ्रेश हैं, तो ये भी ऑल आउट हैं. हम बीच के हैं, हमें लोग जानते हैं, हमें करियर में आगे बढ़ना है. हम कहीं पहुंच चुके हैं और करियर भी आगे बढ़ाना है.