Singer Mika Singh

मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों टीवी पर आने वाले अपने स्वयंवर ‘मीका दी वोहटी’ को लेकर चर्चा में हैं. कई लड़कियां मीका के साथ शादी करने का सपना देखते हुए इस शो में पहुंची हैं. जहां कई का तो रिजेक्शन हो चुका है, तो कई सिंगर को इंप्रेस करन में जुटी हैं. वहीं मीका भी चाहते हैं कि इस स्वयंवर में उन्हें अपनी लाइफ पार्टनर मिल जाए. मीका ने इस शो के दौरान बताया कि अब वो सेटल होना चाहते हैं, क्योंकि गर्लफ्रेंड क्या होती है इसका तजुर्बा वो बखूबी ले चुके हैं और जोरदार तमाचा भी खा चुके हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

धोखा दिया और थप्पड़ खाया – मीका ने बताया कि करियर के बेहतर समय पर पर वो एक लड़की को डेट कर रहे थे, तभी उनके बैक टू बैक कई गाने हिट हुए थे. ऐसे में उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त थी. इस दौरान अपनी एक खूबसूरत फैन को भी डेट करना शुरू कर दिया और उसका नंबर राकेश से सेव किया.

ये भी पढ़ें: ‘जुग जुग जियो’ के लिए वरुण धवण को मिली इतनी मोटी रकम, जबकि कियारा को इतने में ही करना पड़ा संतोष (Varun Dhawan Got Such A Huge Amount For ‘Jug Jug Jio’, While Kiara Had To Be Satisfied With This Only)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक दिन जब उनकी गर्ल फ्रेंड के सामने ‘राकेश’ (दूसरी लड़की ) का कॉल आया तो मीका ने फोन अटेंड नहीं किया. ऐसे में उनकी गर्ल फ्रेंड को शक हुआ और उसने जबरन कॉल उठवाया और स्पीकर पर बात करने को कहा. फिर क्या था, इसके बाद तो मीका की सारी पोल खुल गई. तभी उनके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ पड़ा और मीका को गर्लफ्रेंड का मतलब समझ आ गया था.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फीमेल फैन ने कर ली थी उनसे शादी, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (When Ranbir Kapoor’s Female Fan Had Married Him, The Actor Narrated An Interesting Anecdote)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मीका पर रखती थी पैनी नजर – मीका ने इस बात को साझा करते हुए बताया कि इस वाक्ये के बाद उनकी गर्लफ्रेंड उन पर पूरी नजर रखती थी. यहां तक कि वो जब भी शो के लिए बाहर जाते थे तो उनके होटल स्टाफ से उनके बारे में हर बात जानने के लिए कॉल करती थी. हालांकि मीका खुद उस लड़की को हर बात पहले से बता कर चलते थे, लेकिन वो मीका पर विश्वास न करते हुए खुद क्रॉस चेक करती थी.

ये भी पढ़ें: शमशेरा में रणबीर कपूर को कैसे मिला डबल रोल, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (How Ranbir Kapoor Got A Double Role In Shamshera, The Actor Narrated An Interesting Anecote)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक्स की शादी में जमकर मनाया जश्न, फिर बहाए आंसू – मीका सिंह यूं तो हमेशा खुशमिजाज और दिलफेंक लगते हैं, लेकिन एक टाइम उनकी लाइफ में ऐसा भी आया था जब वो अपनी लाइफ में अपनी स्कूल की गर्ल फ्रेंड के साथ सच्चे प्यार में आ गए थे. हालांकि उस लड़की के घरवालों को मीका पसंद नहीं थे और उनका रिश्ता टूट गया था. ऐसे में मीका ने उस लड़की की मजबूरी समझी और उसकी शादी में जाकर गाना गया. हालांकि सिंगर ने बताया की वो इसके बाद काफी रोए थे.

वैसे अब तो मीका को अपना लाइफ पार्टनर बनाने के लिए अनेकों लड़कियों ने लाइन लगा रखा है. बस इंतजार है इस बात का, कि वो कब और किसे चुनते हैं अपनी दुल्हनियां.

मीका सिंह बॉलीवुड के एक ऐसे सिंगर हैं, जिनकी आवाज़ का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. एक से बढ़कर एक हिट गाने देने वाले मीका सिंह की लोगों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सिंगिंग के अलावा अपनी लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर मीका सिंह कंट्रोवर्सी के लिए भी जाने जाते हैं. राखी सावंत और मीका सिंह की कंट्रोवर्सी तो ऐसी थी, जिसके बारे में आज तक लोग भूल नहीं पाए हैं. इन दिनों मीका सिंह ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ को लेकर सुर्खियों में है. लोगों के बीच अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाले मीका सिंह सिर्फ सिंगिंग ही नहीं, बल्कि दौलत के मामले में भी किंग हैं. उनकी प्रॉपर्टी और नेटवर्थ के बारे में जानकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मीका सिंह की नेटवर्थ के बारे में जानकर अच्छे-अच्छों के पैरों तले ज़मीन खिसक सकती है. जानकारी के मुताबिक, सिंगर की नेटवर्थ 15 मिलियन डॉलर यानी 115 करोड़ रुपए है. मीका की सैलरी 25 लाख रुपए प्रति माह है, जो कि सालाना 3 करोड़ रुपए है. यह सैलरी मीका को टी-सीरीज़ से मिलती है. यह भी पढ़ें: सिंगिंग रियलिटी शो में नहीं चल सका था इन सिंगर्स का जादू, लेकिन आज बॉलीवुड के टॉप गायकों में हैं शुमार (Magic of These Singers Could Not Work in The Singing Reality Show, But Today They Are Among the Top Singers of Bollywood)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करोड़ों कमाने वाले मीका सिंह आलीशान आशियाने के मालिक भी हैं. उनके पास मुंबई के अंधेरी में एक आलीशान घर है, इसके अलावा उनके पास एक और लग्ज़री आशियाना है, जिसका नाम Micah Island है. घरों की बात करें तो मीका के पास करीब 35 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लग्ज़री लाइफ जीने वाले मीका सिंह महंगी और रॉयल गाड़ियों के भी शौकीन हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक कई लग्ज़री गाड़ियों के कलेक्शन हैं. उनके कार कलेक्शन में Porsche Panamera (1.46 करोड़ रुपए), Ford Mustang (76 लाख रुपए), Mercedes GLS (1.07 करोड़ रुपए), Dodge Challenger SRT Hellcat (52 लाख रुपए), Hummer (80 लाख रुपए), Lamborghini Gallardo (3 करोड़ रुपए) और Limousine Version Of Range Rover (3.75 करोड़ रुपए) शामिल है. यह भी पढ़ें: इन टॉप रैप सिंगर्स के दीवाने हैं फैन्स, क्या आप जानते हैं इनके असली नाम (Fans are Crazy About These Top Rap Singers, Do You Know Their Real Names?)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि मीका सिंह ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं, लेकिन इन दिनों वो ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ कर रहे हैं, जहां वो नेशनल टीवी पर कई सुंदरियों में से अपने लिए एक दुल्हनियां चुनेंगे. यह शो टीवी पर 19 जून से शुरू हो चुका है, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कंटेस्टेंट्स में से कौन मीका के दिल को जीतने में कामयाब होती है और मीका किसे अपनी दुल्हनियां बनाकर ले जाते हैं.

 

लगता है कि राखी सावंत और मीका सिंह सालों पुराने किस कंट्रोवर्सी को भूलकर आगे बढ़ गए हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें किस कंट्रोवर्सी के सालों बाद मीका सिंह और राखी सावंत खास अंदाज़ में एक-दूसरे से मिलते नज़र आए. जी हां, बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह और ड्रामा क्वीन राखी सावंत की सालों पहले की किस कंट्रोवर्सी को भला कौन भूल सकता है. साल 2006 में मीका और राखी के चुंबन विवाद ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी. अपनी बर्थडे पार्टी में मीका द्वारा जबरन राखी को किस करने वाली खबर लगभग हर समाचार चैनल की हेडलाइन बन गई थी. कथित तौर पर राखी ने सिंगर मीका के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज कराया था, जबकि मीका ने राखी पर पहले किस करने का आरोप लगाया था.

Mika Singh and Rakhi Sawant
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राखी और मीका का चुंबन विवाद कुछ दिनों तक सुर्खियों में रहने के बाद खत्म हो गया था, लेकिन इंटरनेट पर इसकी तस्वीरें और वीडियो बार-बार देखने को मिलते रहे हैं. अब लगता है कि राखी सावंत और मीका सिंह आगे बढ़ चुके हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी सावंत और मीका सिंह एक-दूसरे से न सिर्फ गर्मजोशी से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं, बल्कि दोनों एक-दूसरे को हग भी करते नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों एक-दूजे की तारीफ करते हुए यह भी कहते हैं कि हम अब भी दोस्त हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही राखी सिंगर मीका को अपनी ओर आते देखती हैं फौरन कहती हैं ‘सिंह इज़ किंग, सिंह इज़ किंग.’ मीका कहते हैं कि वो वहां से गुज़र रहे थे और राखी को देखा तो उन्हें अनदेखा नहीं कर पाए. राखी ने मीका को यह भी बताया कि कैसे बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान ने इलाज में मदद करके उनकी मां की जान बचाई है. राखी ने आगे कहा कि हम अब भी दोस्त हैं.

Mika Singh and Rakhi Sawant
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि कुछ समय पहले ही मीका सिंह ने कहा था कि राखी सावंत की मौजूदगी के कारण ‘बिग बॉस 14’ हिट रहा. जिन्हें पता नहीं है, उन्हें बता दें कि राखी ने एक चैलेंजर के रूप में शो में एंट्री ली थी और अपनी हरकतों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. राखी ‘बिग बॉस 14’ के फाइनलिस्टों में से भी एक थीं. अब मीका सिंह राखी की तारीफ करें और राखी उनकी तारीफों के पुल न बांधें, ऐसा कैसे हो सकता है? राखी ने भी कोरोना संकट के बीच हज़ारों लोगों की मदद करने के लिए मीका की जमकर तारीफ की है.

Mika Singh and Rakhi Sawant
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Mika Singh and Rakhi Sawant
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

चुंबन विवाद की बात करें तो मीका ने कथित तौर पर एक न्यूज़ पोर्टल को बताया था कि उन्होंने राखी के अप्रिय स्वभाव के कारण ही उन्हें सख्ती से अवॉइड किया था. हालांकि जब राखी पार्टी में पहुंची तो उनके साथ ओवर-फ्रेंडली तरीके से पेश आने लगीं. सिंगर ने आगे बताया था कि कथित तौर पर मना करने के बावजूद राखी ने उनके चेहरे पर केक लगाने की कोशिश की थी. मीका की मानें तो वह स्किन एलर्जी से पीड़ित थे, ऐसे में उन्होंने अपना आपा खो दिया और राखी को सबक सिखाने के मकसद से उन्हें सरेआम किस कर लिया. गौरतलब है कि मीका ने मीत ब्रदर्स के साथ मिलकर इस घटना पर ‘ऐ भाई तूने पप्पी क्यों ली’ सॉन्ग भी बनाया था.

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन लगता है कि किसानों के आंदोलन को लेकर ट्वीट करके कंगना बुरी तरह से फंस गई हैं. दरअसल, कंगना ने ट्वीट कर किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग महिला को सीएए प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था, जिसके बाद मामला इतना गरमा गया कि उनके खिलाफ़ कई लोग अपनी आवाज़ बुलंद करने लगे. इसी मुद्दे को लेकर कंगना और एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ में ट्विटर वॉर भी छिड़ गया. यहां तक कि उनके खिलाफ़ कई जगहों पर केस भी दर्ज हुए हैं. कंगना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है- फ़िल्म माफ़िया ने मेरे खिलाफ़ कई सारे केस किए हैं. जावेद अख़्तर ने एक और केस किया है. महाराष्ट्र सरकार ने केस किया है, पंजाब में कांग्रेस ने केस किया है. लगता है ये मुझे महान बनाकर ही छोड़ेंगे.

दिलजीत दोसांझ के बाद अब कंगना के ट्वीट को लेकर सिंगर मीका सिंह ने उन पर निशाना साधा है. कंगना के ट्वीट से भड़के मीका ने उन्हें नसीहत देते हुए ट्वीट किया है कि बेटा आपका टार्गेट क्या है ये तो समझ आए, आप टैलेंटेड ब्यूटीफुल लड़की हैं. आप एक्टिंग करो ना यार… अचानक इतनी देशभक्ति वो भी ट्विटर और न्यूज़ पर…

इससे पहले मीका सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उसी बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर करके लिखा था कि मेरे मन में कंगना रनौत के लिए बहुत सम्मान था, जब उनके ऑफिस में तोड़फोड़ हुई तब मैंने कंगना को सपोर्ट किया था, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं गलत था. अगर आप में ज़रा सी भी सभ्यता है तो माफ़ी मांगें. आपको शर्म आनी चाहिए. यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ से लिया पंगा, कहा- ओ करण जौहर के पालतू… (Kangana Ranaut Hits Back At Diljit Dosanjh, Actress Calls Him ‘Karan Johar Ke Paltu’)

बता दें कि बुजुर्ग किसान दादी को बिलकिस बानो बताकर उनका मज़ाक उड़ाए जाने से गुस्साए दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट कर कंगना से कहा था कि बंदे को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए. एक औरत होते हुए दूसरी औरत को 100 रुपए दिहाड़ी वाली कहना कितनी गलत बात है. बुजुर्ग किसान दादी को लेकर कंगना और दिलजीत के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया और दोनों के ट्वीट काफ़ी वायरल हुए.

diljit dosanjh and Kangana Ranaut

उधर, कंगना के खिलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है. यहां सबसे ख़ास बात तो यह है कि यह याचिका एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग को लेकर की गई है. इस याचिका में कहा गया है कि कंगना अपने विवादित ट्वीट्स के ज़रिए लगातार नफ़रत और वैमन्स्य फैलाकर देश को बांटने का काम कर रही हैं.

Kangana Ranaut

बता दें कि बुजुर्ग किसान दादी की फोटो ट्वीट कर कंगना ने कहा था कि वह 100 रुपए में उपलब्ध हैं, जिसे लेकर विवाद इतना गहरा गया कि सोशल मीडिया पर कंगना को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी. हालांकि इस ट्वीट को लेकर मचे बवाल के बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया. इस मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य की ओर से कंगना को कानूनी नोटिस भेजा गया है और उनसे बिना शर्त माफ़ी मांगने के लिए कहा गया है. यह भी पढ़ें: अब बुजुर्गों के घुटनों का ट्रांसप्लांट करवाएंगे सोनू सूद, 2021 में एक्टर की नई पहल (Sonu Sood Will Now Focus on Knee-Replacement Surgeries For The Elderly, Actor’s New Initiative in 2021)

Kangana Ranaut

गौरतलब है कि कंगना के इस ट्वीट को लेकर पंजाब के वकील हरकम सिंह ने भी उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें लिखा गया है कि हम आपको बताना चाहते हैं कि आप जिन्हें बिलकिस बानो बता रही हैं, उनका नाम महिंदर कौर है और वह किसान लभ सिंह नंबरदार की पत्नी हैं. वह बठिंडा से ताल्लुक रखती हैं और वह फेक महिला नहीं हैं.

×