Tag Archives: singh
जानें अपना साप्ताहिक राशिफल: 3-9 जुलाई, 2017 (Know Your Weekly Horoscope 3-9 July, 2017)
मशहूर ज्योतिष (Jyotish) और वास्तु एक्सपर्ट राजेंद्रजी से जानें कैसा रहेगा यह सप्ताह आपके लिए. इस हफ़्ते कैसी रहेगी आपकी लवलाइफ (Love Life), आपकी सेहत, आपकी आर्थिक स्थिति और भी बहुत कुछ. इस सबके साथ एक ख़ास गुडलक टिप जो आपके लिए होगा लाभदायक. जानें लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने का स्मार्ट मंत्र.
राशि: मेष (Aries)
राशि: वृष (Taurus)
राशि: मिथुन- (Gemini)
राशि: कर्क- (Cancer)
राशि: सिंह- (Leo)
राशि: कन्या (Virgo)
राशि: तुला (Libra)
https://www.youtube.com/watch?v=tcE6iGH1_-s
राशि: वृश्चिक (Scorpio)
राशि: धनु (Sagittarius)
राशि: मकर (Capricon)
राशि: कुंभ (Aquarius)
राशि: मीन (Pisces)
लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने के लिए गुडलक मंत्र
युवराज सिंह: किंग ऑफ सिक्सेस (Yuvraj Singh back to back 3 sixes)
मैदान चाहे जो हो, गेंदबाज़ चाहे जो हो, टीम चाहे जो हो, युवराज सिंह को तो स़िर्फ बल्ला पकड़ा दो, सिक्स अपने आप लगेगा. ग़ज़ब के हैं हमारे युवराज बल्लेबाज़ों के सरताज़, जब भी बैटिंग करते हैं रन निकलते हैं, ज़ोरदार. हाल ही में युवराज सिंह ने 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़े.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर ज़ोनल टी 20 टूर्नामेंट में युवराज सिंह की धमाकेदार पारी का ही ज़िक्र हर जगह हो रहा है. बुधवार को मध्य क्षेत्र के ख़िलाफ़ मैच में युवराज सिंह ने 4 छक्के जड़े. युवराज सिंह ने इस मैच में 20 गेंदों पर 33 रन की धमाकेदार पारी खेली. मज़ेदार बात ये है कि मध्य क्षेत्र के गेंदबाज़ अनिकेत चौधरी की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर कमाल ही कर दिया.
युवराज सिंह बैटिंग करते समय ये नहीं देखते की सामने गेंदबाज़ कौन है. बस दनादन छक्का मारना शुरू कर देते हैं. अब बेचारे अनिकेत को कितना बुरा लगा होगा कि उसका ही ओवर मिला थी युवराज को छक्का मारने के लिए.
मध्य क्षेत्र ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 167 रन बनाए. जवाब में उत्तर क्षेत्र की टीम ने युवराज सिंह के धमाकेदार 20 गेंदों पर 33, ओपनर शिखर धवन के 37, गौतम गंभीर के 20 और ऋषभ पंत के 25 रन की मदद से अच्छी टक्कर दी, लेकिन 20 ओवरों में 6 विकेट पर 163 रन ही बना सकी और मैच 4 रन से हार गई.
युवराज सिंह के सिक्सेस के बाद भी टीम जीत नहीं पाई.
श्वेता सिंह
यूवी ने लिया धोनी का इंटरव्यू- क्या थे यूवी के सवाल और धोनी ने कैसे दिया जवाब? (yuvraj Singh interviews MS Dhoni)
इसे कहते हैं क्रिकेट और स्पोर्ट्मैन स्पिरिट. यहां कोई किसी का दुश्मन नहीं होता, थोड़े व़क्त तक तनातनी रहती है, लेकिन मैदान के बाहर निकलते ही सब कुछ धुल जाता है. इसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला युवराज सिंह के इंस्टाग्राम पर अपलोड हुए उस वीडियो से, जिसमें युवराज और धोनी दिख रहे हैं. इस वीडियों में यूवी धोनी के कंधे पर हाथ रखकर उनसे उनके कप्तानी पारी के बारे में कुछ सवाल करते हैं और उन्हें बताते हैं कि वो बेहद अच्छे कप्तान थे. उनकी अगुआई में खेलना उन्हें बहुत अच्छा लगता था.
यूवी ने पूछा अब कितने छक्के लगाओगे?
इस इंटरव्यू में यूवी ने धोनी से पूछा कि अब जब वो कप्तान नहीं हैं, तो क्या ज़्यादा छक्के लगाएंगे? धोनी ने कहा कि अगर बॉल उनके एरिया में आएगी, तो ज़रूर.
धोनी ने की यूवी की तारीफ़
इस वीडियो में धोनी ने अपने इंयरव्यूवर यूवी की तारीफ़ करते हुए कहा कि टीम में उनके जैसे प्लेयर के साथ खेलना हमेशा ख़ुशी का अनुभव कराता है. इसके साथ ही धोनी ने यूवी के उन 6 छक्कों की भी तारीफ़ की. इस बात पर यूवी थोड़े इतराते हुए नज़र आए.
आइए, देखते हैं कैसा रहा धोनी का इंटरव्यू?
जब यूवी भूल गए अपना सवाल
धोनी से सवाल करते हुए अचानक यूवी कह उठते हैं कि अरे मैं तो भूल गया मुझे क्या पूछना था. इस पर दोनों खिलाड़ी हंसते हैं. दोनों में पॉज़िटिव एनर्जी देखने को मिलती है.
कुछ दिनों पहले जब धोनी के कप्तानी से रिटायरमेंट के बाद यूवी के टीम में सिलेक्शन की बात सामने आई थी, तो युवराज के पिता योगराज ने कहा था कि धोनी के कारण ही यूवी को टीम में नहीं लिया गया था. अब जब वो कप्तान नहीं हैं, तो यूवी टीम में है.
लेकिन युवराज का ये वीडियो क्रिकेट प्रेमियों को ये बता रहा है कि यहां सब कुछ ठीक है यानी ऑल इज़ वेल इन धोनी एंड यूवी. हम तो यही कहेंगे कि युवी और धोनी ने अपने इस अंदाज़ से यह साबित कर दिया है कि क्रिकेट इज़ जेंटलमेन्स गेम.
– श्वेता सिंह
हनीमून ट्रिप के बदले मैच प्रैक्टिस (Honeymoon can wait: Cricketer Mandeep Singh)
इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होना कितने गर्व की बात है और कितनी मुश्किल से ये मौक़ा किसी को मिलता है, ये खिलाड़ियों से बेहतर कोई और नहीं जान सकता. इसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला पंजाब की ओर से क्रिकेट खेलनेवाले मनदीप सिंह का. मनदीप को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होनेवाली वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में चुना गया है. इस सिलेक्शन से मनदीप और उनके घरवाले बहुत ख़ुश हैं.
हनीमून ट्रिप के बदले मैच प्रैक्टिस
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मनदीप अभी से मैच प्रैक्टिस में जुट गए हैं. मीडिया से बात करते हुए मनदीप ने कहा कि हनीमून तो कभी भी प्लान किया जा सकता है, लेकिन देश के लिए खेलने की बात मैं नहीं टाल सकता. हम आपको बता दें कि पिछले साल 25 दिसंबर को ही शादी के बंधन में बंधे हैं मनदीप सिंह. हम आपको बता दें कि पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मनदीप सिंह का नाम टी-20 टीम में शामिल है.
कैप्टन कूल: एक चपल व सफल कप्तानी पारी का अंत (Captain cool: End of captain inning)
आख़िर ऐसे कैसे कूल होकर मैदान पर कप्तानी कर लेते हैं महेंद्र सिंह धोनी, मैच के पहले क्या खाते हैं, विरोधी टीम के एग्रेशन के बाद भी कैसे उनका दिमाग़ इतना कूल रहता है, जैसी बातें अगर किसी भारतीय कप्तान के बारे में हुई हैं, तो वो स़िर्फ माही हैं. टीम को लीड करने का उनका अपना ही अंदाज़ था. सौरव गांगुली के बाद जब टीम की कप्तानी उनके हाथ में आई, तो क्रिकेट फैन्स ये देखकर दंग रहने लगे कि इस इंसान में ग़ज़ब का धैर्य है. एग्रेशन तो जैसे दूर-दूर तक नहीं. धोनी की कप्तानी अब उनके फैन्स को देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि कैप्टन कूल माही ने वनडे और टी-20 मैंचों के कप्तानी छोड़ दी है. माही ने कहा कि वो अब स़िर्फ टीम में एक विकेटकीपर और बल्लेबाज़ के तौर पर ही खेलेंगे. आइए, देखते हैं कैप्टन कूल से जुड़े कुछ यादगार लम्हें.
टी-20 वर्ल्ड कप
टी-20 का पहला वर्ल्ड कप 2007 में हुआ. वर्ल्ड कप जीतना आसान नहीं होता. टीम की कप्तानी माही के हाथ में थी. अपनी कैंप्टेंसी में माही ने टीम इंडिया की झोली में वर्ल्ड कप ट्रॉफी डाली. टीम में सभी युवा क्रिकेटर्स ही थे ऐसे में किसी को बहुत अनुभव नहीं था, लेकिन धोनी ने अपनी चपल कप्तानी की वजह से टीम को ट्रॉफी दिलाया.
वर्ल्ड कप 2011
2 अप्रैल 2011 दर्शकों से खचाखच भरा वानखेड़े स्टेडियम तो आपको याद ही होगा. 1983 के बाद भारत को फिर से वर्ल्ड कप जीतने की आस दिखाई दे रही थी. इस समय टीम के कप्तान थे महेंद्र सिंह धोनी. श्रीलंका के ख़िलाफ़ धोनी के ऐतिहासिक छक्के ने भारत को टी-20 की तरह वनडे का भी वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. कपिल देव के बाद एक बार फिर से भारत माही की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बना.
आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2013
कप्तान रहते हुए धोनी ने कई रिकॉर्ड बनाएं. उनमें से एक था आईसीसी की चैंपियन्स ट्रॉफी पर भारत का क़ब्ज़ा.
कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज़
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी धाकड़ टीमों को पटखनी देते हुए भारत के कैप्टन कूल ने कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज़ पर जीत हासिल की थी.
इंटरेस्टेटिंग फैक्ट्स
* माही दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों फॉरमेट ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा किया है.
* वनडे में दुनिया के दूसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने 199 वनडे मैचों में टीम को 110 मैच में जीत दिलवाई हो.
* टी20 मैचों में दुनिया के पहले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने 72 मैचों में 41 बार टीम को जीत दिलाई हो.
* अपनी कप्तानी में धोनी ने देश के लिए दो एशिया कप जीते.
* 12वीं पास हैं धोनी. हालांकि बाद में उन्होंने बीकॉम में दाखिला लिया, लेकिन पूरा नहीं कर पाए.
कप्तानी छोड़ने पर किसने क्या कहा?
महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर आइए, देखते हैं किसने क्या कहा.
.@msdhoni #captain pic.twitter.com/8IFLI8geRE
— sachin tendulkar (@sachin_rt) January 4, 2017
There is no one like you.
You're the reason for millions of smiles.
Take a bow my Captain.?@msdhoni #dhoni pic.twitter.com/NLRtTlcPhq— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) January 4, 2017
Thnk u @msdhoni 4 making us feel euphoric & proud all these yrs. It was not only winnings but u also defined #Attitude for Indian Cricket.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) January 4, 2017
You made cricket exciting adventurous unpredictable glamorous. u gave us so many reasons 2 be proud. Thanks for these years Capt Cool #dhoni
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) January 4, 2017
India's most successful captain @msdhoni who translated his vision into reality.Inspired many to dream more, do more and become more.Salute! pic.twitter.com/YjWnAgl7VQ
— Suresh Raina (@ImRaina) January 4, 2017
@msdhoni There are no mountains high enough to stop you from climbing.Proud of you !! ❤❤❤❤❤❤❤❤
— Sakshi Singh ??❤️ (@SaakshiSRawat) January 4, 2017
– श्वेता सिंह
सीटियों के बीच चेका को छेकेंगे हमारे गबरू जवान विजेंदर (Vijender Singh’s Face off with Cheka)
जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के यूरोपीय चैंपियन केरी होप को हराकर एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट खिताब पर अपना क़ब्ज़ा करनेवाले भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह इस खिताब को बचाने के लिए आज रिंग में उतरेंगे. उनके ख़िलाफ़ रिंग में होंगे मिस्टर चेका, जो पूर्व विश्व चैंपियन रह चुके हैं. भारतीय बॉक्सर विजेंदर दिखने में जितने स्मार्ट और डैशिंग हैं, तंजानिया के फ्रांसिस चेका उतने ही खुंखार हैं.
नाइट ऑफ द चैंपियंस के नाम से बहु चर्चित इस मुकाबले की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. दोनों खिलाड़ियों का वज़न हो चुका है. विजेंदर 76 किलो के हैं, तो चेका का वज़न 74.7 है.
वैसे तो विजेंदर बहुत ज़्यादा नहीं बोलते, लेकिन इस मैच की प्री इवनिंग में उन्होंने कहा कि उनका साथ इस बार दर्शक देंगे. दर्शक सीटी बजाएंगे और विजेंदर चेका को रिंग से बाहर फेकेंगे. वैसे विजेंदर से काफ़ी अनुभवी हैं चेका. चेका के पास 43 मुकाबलों का अनुभव है, जबकि सिंह और किंग के नाम से मशहूर विजेन्दर अपने सात मुकाबलों में अब तक अपराजित हैं.
तो दर्शकों तैयार हो जाइए सीटी बजाने के लिए और अपने हीरो को जिताने के लिए.
इस फाइट के लिए बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सिंह एंड किंग विजेंदर को बधाई देते हुए ट्विटर पर फोटो शेयर की.
"मूह फोड़ दिए रै"?wishing my brother a #knockout @boxervijender in #NightOfTheChampions #proboxing #india #JatPride pic.twitter.com/ctEVCb0Zen
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) December 16, 2016
रामदेव ने भी ट्विटर पर विजेंदर सिंह को बधाई दी.
I will be with @boxervijender today at Tyagraj Stadium for this important occasion https://t.co/UspDhImQXU
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) December 17, 2016
बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने भी विजेंदर को Wish किया.
Come on, @boxervijender! We know you can do it once again. Don’t show any mercy! #NightOfTheChampions pic.twitter.com/KsYuVDxyvQ
— Saina Nehwal (@NSaina) December 17, 2016
– श्वेता सिंह
हैप्पी बर्थडे युवराज- लाइफ का असली युवराज (happy birthday Yuvraj- you are real yuvraj)
क्रिकेट के युवराज को मेरी सहेली की ओर से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !
- बचपन में यूवी को टेनिस और रोलर स्केटिंग बहुत पसंद था.
- यूवी ने कई फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम किया है.
- एनीमेशन फिल्म में युवराज ने अपनी आवाज़ दी थी.
- यूवी अपने अफ़ेयर्स के लिए भी काफी चर्चा में रहे.