इंडियन आइडल 12 की फाइनलिस्ट सायली कांबले ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई… वायरल हुआ रिंग सेरेमनी का ख़ूबसूरत वीडियो… (Indian Idol 12 Finalist Sayli Kamble Gets Engaged To Boyfriend Dhawal, See Viral Video & Pictures)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सायली कांबले (Sayli Kamble) इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) की बेहद पॉप्युलर कंटेस्टंट थीं और उनके काफ़ी फैंस भी हैं. अपनी मीठी आवाज़ से लोगों का दिल जीतने वाली सायली ने जिसका दिल चुरा रखा था अब वो उसके साथ सगाई रचा चुकी हैं. जी हां, सायली ने अपने बॉयफ्रेंड धवल संग सगाई कर ली है और उनकी सगाई का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
सायली को धवल ने घुटनों के बल बैठकर अंगूठी पहनाई और सायली भी काफ़ी खुश नज़र आ रही हैं, साथ ही वो डान्स भी कर रही हैं. इंडियन आइडल फ़ैन पेज पर भी दोनों के डान्स का वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दोनों को साथ में झूमते देखा जा सकता है.
सायली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एंगेजमेंट रिंग की पिक्चर शेयर की है और धवल ने भी प्यारी सी तस्वीर अपने पेज पर शेयर की है…
फैंस भी काफ़ी खुश हैं और दोनों के दोस्त भी उनको बधाई दे रहे हैं… दोनों का एंगेजमेंट लुक भी काफ़ी प्यारा है. सायकी पीच कलर के गाउन में हैं और धवल ने ब्लू कुर्ता पहना हुआ है.
इंडियन आइडल 12: ग्रैंड फिनाले में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नज़र आएंगे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखें वीडियो (Indian Idol 12: Kiara Advani and Sidharth Malhotra Will be Seen as Special Guests in Grand Finale, Watch Video)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
'इंडियन आइडल 12' का ग्रैंड फिनाले इस रविवार 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक होगा. ग्रैंड फिनाले में छह कंटेस्टेंट्स पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शन्मुखप्रिया, निहाल तौरा, मोहम्मद दानिश और सायली कांबले के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड में शो के इन छह कंटेस्टेंट्स में से एक विजेता चुना जाएगा और 'इंडियन आइडल 12' का खिताब अपने साथ ले जाएगा. हालांकि विनर की घोषणा काफी हद तक वोटिंग पर निर्भर करेगी. सिंगिंग रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले एक और वजह से खास होने वाला है और वो है कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा. जी हां, 'इंडियन आइडल 12' के ग्रैंड फिनाले में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्पेशल गेस्ट के तौर पर नज़र आएंगे, जो अपनी फिल्म 'शेरशाह' का प्रमोशन करेंगे.
प्रोमो में गायकों को लोकप्रिय धुनों पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी आने वाली फिल्म 'शेरशाह' का प्रमोशन करने के लिए स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचेंगे. प्रोमो में 'इंडियल आइडल 12' के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के गाने बुर्ज खलीफा पर डांस करते नज़र आ रहे हैं. ग्रैंड इवेंट में जजों की कुर्सी पर अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया बैठे होंगे.
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
प्रोमो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- '#IndianIdol2020 #इंडियन आइडल के खिताब की ओर बढ़ रहे हैं हम! केवल 100 घंटे शेष बचे हैं. ग्रेटेस्ट फिनाले एवर, 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से! रिमाइंडर सेट करना ना भूलें.'
'इंडियन आइडल 12' अपने विजेता की घोषणा 15 अगस्त को भव्य अंदाज़ में करेगा. पहली बार सिंगिंग रियलिटी शो टेलीविज़न पर दोपहर से लेकर आधी रात तक करीब 12 घंटे तक प्रसारित होगा. सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो में फिनाले का टाइटल द ग्रेटेस्ट ग्रैंड फिनाले एवर है. मेगा घोषणा करते हुए सोनी टीवी ने टॉप 6 फाइनलिस्ट की विशेषता वाले नए प्रोमो को शेयर किया और इसके साथ कैप्शन दिया- इस आखिरी जंग में आखिर कौन ले जाएगा #इंडियन आइडल का खिताब? देखना मत भूलिएगा #इंडियन आइडल 2020 का 12 घंटे का मेगा फिनाले, #द ग्रेटेस्टग्रैंड फिनालेएवर, 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक (सोनी पर 12 बजे से रात 12 बजे तक). यह भी पढ़ें: India Idol 12 : अरुणिता को लेकर कुमार सानू ने दिया ऐसा बयान, बाकी कंटेस्टेंट रह गए हैरान (India Idol 12 : Kumar Sanu Gave Such A Statement About Arunita, The Rest Of The Contestant Were Surprised)
गौरतलब है कि 'इंडियन आइडल 12' के ग्रैंड फिनाले में आदित्य नारायण और जय भानुशाली को-होस्टिंग करते नज़र आएंगे, जबकि विनर की घोषणा आधी रात को लाइव की जाएगी, वहीं बताया जा रहा है कि शो के कुछ सेगमेंट पहले ही रिकॉर्ड किए जाएंगे. बहरहाल, कुछ घंटों के इंतज़ार के बाद 'इंडियन आइडल 12' के विनर का नाम सबके सामने आ जाएगा.