Close

रुबीना दिलैक ने शेयर कीं बहन ज्योतिका की हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें, येलो सूट में बेहद खूबसूरत नज़र आई एक्ट्रेस (Rubina Dilaik Drops Pics From Sister, Jyotika’s ‘Haldi’ In Shimla, Looks Radiant In A Yellow Suit)

बिग बॉस-14 की विनर रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं. ये लेटेस्ट फोटो एक्ट्रेस की बहन ज्योतिका दिलैक की हल्दी सेरेमनी की हैं. येलो कलर का सूट पहने हुए रुबीना बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.

छोटे परदे के मोस्ट पॉपुलर और लवेबल कपल में से एक रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला। कपल की आपसी बॉन्डिंग उनके फैंस  को बहुत पसंद आती है और कपल भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करके अपने फैंस को लगातार अपडेट करते रहते हैं. हाल ही में रुबीना ने सोशल मीडिया पर अपनी छोटी बहन ज्योतिका दिलैक के हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं, साथ ही अपने चाहने वालों को होली की बधाई भी दी है.

रुबीना दिलैक के होमटाउन शिमला में शादी की तैयारियां चल रही हैं. एक्ट्रेस के घर में उनकी छोटी बहन ज्योतिका दिलैक की शहनाइयां बजने वाली है. रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक अपने बॉयफ्रेंड रजत शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

ज्योतिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी हैं. बीते कल यानी  8 मार्च, 2023 को ज्योतिका की हेल्दी सेरेमनी थी. रुबीना ने अपनी बहन ज्योतिका  की हेल्दी सेरेमनी की प्यारी तस्वीरों की झलकियां अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शेयर की हैं.

इन खूबसूरत फटोज़ को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन लिखा- "हल्दी हमेशा के लिए हैप्पीएस्ट होली बन गई... @jyotikadilaik @rajatsharma_rj के लिए सेलिब्रेशन शुरू''

इन तस्वीरों में रुबीना दिलैक येलो सूट में हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. हैवी जेवेलरी की बजाय रुबीना ने स्लीक झुमकों से अपने लुक को कम्पलीट किया है.

इन तस्वीरों में टीवी एक्ट्रेस अपने परिवार के सदस्यों के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रही हैं. एक फोटो में में दोनों बहनों  की बॉन्डिंग साफ़ दिखाई दे रही हैं.

 हेल्दी सेरेमनी के इस खास अवसर पर ज्योतिका और रजत गुलाबी रंग पिक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दिए.

होने वाली दुल्हन इन तस्वीरों में व्हाइट और पिंक क्ले के एम्ब्रोडरी सूट पहने हुए बहुत खूबसूरत लग रही हैं. एक्सेसरीज के नाम पर ज्योतिका ने माथा पट्टी और हाथों में चूड़ियां पहनी हैं.

रुबीना द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को उनके चाहनेवाले बहुत पसंद कर रहे हैं.

Share this article

रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा संग की सगाई, ख़ूबसूरत तस्वीरें आई सामने… (Rubina Dilaik’s Sister Jyotika Gets Engaged To Her Longtime Boyfriend Rajat Sharma, See Pictures)

रूबीना दिलैक की छोटी बहन जयोतिका ने अपने बॉयफ्रेंड रजत शर्मा संग एक प्राइवट सेरेमनी में सगाई कर ली है. इनकी सगाई इनकी होम टाउन में हुई और इनकी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें और वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

जयोतिका ने पर्पल कलर का लहंगा पहन रखा है और रजत वाइट शेरवानी में नज़र आ रहे हैं. जयोतिका काफ़ी खूबसूरत लग रही हैं. दोनों वीडीयो में एक-दूसरे को अंगूठी पहना रहे हैं और काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CV9R4Ruhiaj/?utm_medium=copy_link

जयोतिका की सगाई 5 नवंबर को हुई और इसमें रूबीना, अभिनव के अलावा रजत का भी पूरा परिवार शामिल हुआ. जयोतिका ने सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है- लगभग नौ साल पहले हम पहली बार मिले थे और देखो आज हम कहां पहुंच गए. आसमान की तरफ़ देखकर ऐसा लगता है कि वो प्यार के रंगों से सराबोर है…

https://www.instagram.com/p/CV9WSFAhoB6/?utm_medium=copy_link

वहीं रूबीना ने भी सगाई का वीडीयो शेयर कर लिखा है- यकीन नहीं हो रहा कि तुम अब बड़ी हो गई हो… मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं. रजत तुम अब परिवार बन गए हो (पहले भी थे, लेकिन अब ऑफिशियली)

कपल को सेलेब्स और फैंस बधाई दे रहे हैं. ग़ौरतलब है कि जयोतिका बिग बॉस में अपनी बहन रूबीना को सपोर्ट करने आई थीं और उनको देखकर न सिर्फ़ बिग बॉस के घर के सदस्य बल्कि रूबीना के फैंस भी लट्टू हो गए थे. सबका कहना था कि जयोतिका तो रूबीना से भी ज़्यादा खूबसूरत है, अली गोनी तो उनकी ख़ूबसूरती पर इतने फ़िदा हो गए थे कि कहने लगे कश तुम पहले आई होती…

आप भी देखें जयोतिका की सगाई की तस्वीरें और वीडीयो…

Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma

https://www.instagram.com/reel/CV5x9qihFHC/?utm_medium=copy_link

रूबीना ने भी अपने इंस्टा पेज पर वीडीयो शेयर किया है जो काफ़ी खूबसूरत है…

https://www.instagram.com/reel/CV9gd3RpCn1/?utm_medium=copy_link

Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma
Jyotika Dilaik and Rajat Sharma

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article

कंगना ने बहन को दिया ख़ूबसूरत तोहफ़ा, जिसे देख आप मुस्कुराए बगैर नहीं रह सकेंगे… (Kangana Ranaut’s Special Birthday Gift To Sister Will Make You Smile…)

Kangana Ranaut

कंगना रनौत हमेशा से ही अपने एक्शन-रिएक्शन, बेबाक़ बयानबाजी से सुर्ख़ियों में रही है. कुछ दिनों से कई बातों को लेकर उन पर प्रहार किया जा रहा है. ऐसे में आज अपनी बहन रंगोली चंदेल के जन्मदिन पर उन्होंने कुछ ख़ुशियों और फ़ुर्सत के पल बिताए. उन्होंने अपनी बहन को जन्मदिन पर ख़ास तोहफ़ा दिया. आपको जानकर सुखद आश्चर्य होगा कि उन्होंने एक प्यारा-सा पप्पी, जिसका नाम भी उन्होंने गप्पू चंदेल करके बताया, अपनी बहन को बर्थडे पर तोहफ़े में दिया. बहन और डॉगी के साथ कई प्यारी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
इस बेहतरीन गिफ्ट को पाकर रंगोली भी बहुत ख़ुश हैं. उन्होंने भी बहन का धन्यवाद देते हुए उस बात का भी जिक्र किया, जो बरसों से वे कहना चाह रही थीं. उन्होंने कहा कि मुझे एक प्यारा सा पप्पी काफ़ी समय से चाहिए था, पर वह मुझे कंगना से ही चाहिए था. मेरी ज़िंदगी में जो कुछ अच्छा हुआ है, वह सब कंगना के ज़रिए ही हुआ है. इसलिए मैं चाहती थी कि मुझे डॉगी भी कंगना से ही मिले.
आज जब कंगना ने मेरे जन्मदिन पर यह अनमोल तोहफ़ा मुझे दिया, तो मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है. वैसे मैं बता दूं कि कई सालों से मैं इशारों इशारों में इस बात के संकेत दे रही थी, पर लगता है आज कंगना को इसका एहसास हुआ और मुझे मेरा गिफ्ट मिला. इसके लिए मैं बहुत ही ख़ुश हूं और तहेदिल से अपनी बहन का शुक्रिया अदा करती हूं.
कंगना की बहन रंगोली से ज़बर्दस्त बॉन्डिंग है. हमेशा दोनों ने एक-दूसरे का ख़ूब साथ दिया है. ख़ुशी हो या ग़म दोनों बहनें हमेशा एक-दूसरे के लिए मज़बूती से खड़ी रही हैं. कंगना अपनी बेबाक़ बयानबाजी से अक्सर मुसीबत में घिर जाती हैं, तब उनके साथ रंगोली कदम से कदम मिलाते हुए उनका साथ ही नहीं देती, बल्कि उनकी पैरवी करती हैं. उनके लिए लड़ती भी हैं. दोनों बहनों का एक-दूसरे के लिए बेइंतहा प्यार है. वैसे आपको बता दें कि एक तरफ़ तो कंगना पारिवारिक जीवन और घरेलू चीज़ों को एंजॉय कर उन्हें शेयर कर रही हैं, तो दूसरी तरफ़ वे रोज़ कई मुद्दों पर ख़ूब बोल भी रही हैं. अपनी बात और अपना पक्ष रख रही है, जैसे उन्होंने किसान आंदोलन के ऊपर एक बुज़ुर्ग महिला को लेकर टिप्पणी की थी. तब कई कलाकार उनके विरोध में खड़े हो गए. इसी तरह उन्होंने प्रतिष्ठित लेखक प्रीतीश नंदी के लव जिहाद पर लिखे लेख को लेकर भी एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उनकी लेखनी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि लव जिहाद को लेकर वैसे भी सभी जानते हैं कि धर्म के आड़े कैसे लड़कियों के साथ धोखेबाजी की जाती है. उन्हें दोषी बनाया जाता है. उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. माना प्यार ख़ूबसूरत एहसास है, लेकिन इसकी आड़ में ग़लत करना, झूठ बोलना, धोखाधड़ी करना सही नहीं है.
फिल्म इंडस्ट्री में कंगना एकमात्र ऐसी कलाकार हैं, जो देश के हित में हो या फिर कुछ ग़लत हो, उस पर अपना पक्ष रखती हैं, फिर चाहे वह कोई भी हो.
अब जैसे किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा. प्रीतीश नंदी के लेख पर उन्होंने अपनी राय रखी. ऐसे में उर्मिला मातोंडकर जो कांग्रेस से निकलकर शिवसेना में शामिल हो गई हैं, उन्होंने कंगना को लेकर विरोध प्रकट किया. उन्होंने कहा कि कंगना को बेवजह तूल दिया जाता है. बड़े मजे़ की बात है कि उर्मिला को शिवसेना में जाने के बाद यह एहसास हुआ कि कंगना को बेवजह इंपॉर्टेंस दिया जाता है..
मुंबई हाई कोर्ट में बीएमसी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज पर जो फ़ैसला उनके हक़ में आया था, उसको बीएमसी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. अब कंगना ने इस पर भी अपनी बात रखते हुए सुप्रीम कोर्ट में एलीवेट दाखिल की है. कहा है कि उनकी बात को पहले समझा जाए बाद में कोई निर्णय लिया जाए. इस तरह हम देखते हैं कि दिनोंदिन कंगना आक्रमक होते हुए निष्पक्ष अपनी राय रख रही हैं. तमाम लोगों से जाने-अनजाने में पंगा भी ले रही हैं. अब कितना कुछ उनके पक्ष में होता है, यह तो वक़्त ही बताएगा.

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut's Special Birthday Gift To Sister
Kangana Ranaut's Birthday Gift To Sister
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1333980262741336064?s=19


यह भी पढ़ें: आदित्य नारायण श्वेता संग बंधे शादी के बंधन में, देखें बारात से लेकर फेरों तक की एक्सक्लूसिव फोटोज़ (Aditya Narayan Ties the Knot with Shweta Agarwal, See First Photos from the Wedding Ceremony)

Share this article

क्या आप जानते हैं दिव्यांका त्रिपाठी की तरह ही बेहद ख़ूबसूरत हैं उनकी ये बहन, जिन्होंने रितिक रोशन के साथ किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू! (Meet Divyanka Tripathi’s Glamorous Sister, Who Debuted Into Bollywood With Superstar Hrithik Roshan)

दिव्यांका त्रिपाठी एक कामयाब एक्ट्रेस हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनकी इतनी ख़ूबसूरत बहन भी हैं और उनकी बहन ने रितिक रोशन जैसे सुपरस्टार के साथ डेब्यू किया था. दिव्यांका की ये बहन है कनिका तिवारी और कनिका उनकी चचेरी बहन हैं. कनिका ने फिल्म अग्निपथ में रितिक की बहन का किरदार निभाया था, तब वो काफ़ी छोटी थीं और उन्होंने एक स्कूल गर्ल का रोल किया था.

Kanika Tiwari

लेकिन अब वो बेहद हसीन, हॉट और ग्लैमरस हो चुकी हैं, किसी भी मामले में वो अपनी कज़िन से कम नहीं लगतीं.

Kanika Tiwari

फिल्म में कनिका की एक्टिंग को सबने काफ़ी सराहा था लेकिन इसके बाद वो नज़र नहीं आई. फिल्म अग्निपथ में कनिका ने एक स्कूल गर्ल का किरदार निभाया था और उन पर एक गाना भी पिक्चराइज़्ड हुआ था जो काफ़ी पॉप्युलर भी हुआ था... अभी मुझ में कहीं बाक़ी थोड़ी सी है ज़िंदगी... इस गाने के ज़रिए भाई बहन के मिलन का इमोशनल सीन था, जो लोगों के दिलों को छू गया था.

Kanika Tiwari

दिव्यांका की तरह कनिका भी भोपाल में जन्मी और पली बढ़ी हैं. कनिका की शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई है, कनिका को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और यही शौक़ उन्हें मुंबई खींच लाया.

Kanika Tiwari


कनिका के टैलेंट को इसी बात से जाना जा सकता है कि उन्होंने फिल्म अग्निपथ के लिए कुल 6000 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए अपनी जगह बनाई थी. उस दौरान कनिका अपने बोर्ड एग्ज़ाम की भी तैयारी कर रही थीं और उनके प्रिंसिपल ने उन्हें फिल्म में काम करने की इजाज़त दे दी थी वर्ना वो काम नहीं के पातीं.

Kanika Tiwari

उन्होंने साउथ का रुख़ करके काफ़ी नाम कमाया. वो वर्ष 2014 से साउथ की फ़िल्में कर रही हैं, वो तेलुगु फिल्म ‘ब्वॉय मीट्स गर्ल और कन्नड़ फिल्म ‘रंगन’ में नजर आई लेकिन उन्हें लीड रोल मिला वर्ष 2015 में तमिल फिल्म में.

Kanika Tiwari

कनिका अब काफी बोल्ड और ग्लैमरस हो गई हैं, हालाँकि वो अपने करियर से खुश हैं लेकिन वो बड़े स्टार्स के साथ काम करने की चाहत भी रखती हैं. कनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ख़ूबसूरती के मामले में वो अपनी बहन दिव्यांका से कहीं से भी कम नहीं.

Kanika Tiwari

देखें उनकी ग्लैमरस तस्वीरें...

Kanika Tiwari
Kanika Tiwari
Kanika Tiwari
Kanika Tiwari
Kanika Tiwari
Kanika Tiwari
Kanika Tiwari
Kanika Tiwari

Photo Courtesy: Instagram

Share this article

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भावुक पोस्ट में सुशांत की मौत से चार दिन पहले की चैट और बचपन की यादें साझा की! (Bhai ki Kahaani: Sushant Singh Rajput’s Sister Shares Recent WhatsApp Chat With Late Actor)

सुशांत की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है और पुलिस जांच में तेज़ी आई है. इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत की मौत से चार दिन पहले की चैट शेयर की है और साथ ही कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं. श्वेता ने काफ़ी इमोशनल पोस्ट लिखी है.

Sushant Singh Rajput’s Sister

श्वेता की इस चैट में साफ़ लिखा नज़र आ रहा है जिसमें श्वेता ने कहा कि कैसा है मेरा बाबू, लव यू ?... मेरे पास आना है बेबी यहां पर... रानी दी और आप आ जाओ यहां. दरअसल श्वेता शादी के बाद अमेरिका चली गई थीं.

Sushant Singh Rajput’s Sister

इस पर सुशांत का जवाब है- बहुत मन करता है दी ❤️❤️
इस पर श्वेता ने जवाब दिया कि तो आ जाओ ना बेबी. एक महीने के लिए. यहां चिल करो, अच्छा लगेगा तुम्हें. मैं अपने दोस्तों को भी नहीं कहूँगी, कोई परेशान और मिलने जुलने वाला नहीं होगा. हम साथ में अच्छा वक़्त बिताएँगे. वॉक और ड्राइव पे जायेंगे.

Sushant Singh With His Sister

इसके बाद श्वेता ने बचपन की बातें साझा कीं. दरअसल सुशांत के लिए उनके माता पिता ने काफ़ी मन्नतें मांगी थीं, क्योंकि श्वेता से पहले भी उनके माता पिता को एक बेटा हुआ था लेकिन वो डेढ़ साल से ज़्यादा नहीं जी पाया. श्वेता ने लिखा कि मैं अपने पहले सिबलिंग से भी नहीं मिल पाई. लेकिन दूसरे बेटे के लिए माता पिता ने ध्यान साधना की, मन्नतें मांगी, उपवास किए, माँ भगवती से प्रार्थना की लेकिन दिवाली के दिन मैं पैदा हो गई.
मुझे मम्मी पापा लकी मानते थे और मेरे नाम उन्होंने लक्ष्मी रखा था. उसके बाद भी मम्मी पापा ने काफ़ी साधना की और फिर सुशांत का जन्म हुआ.

Sushant Singh

सुशांत और श्वेता में बहुत अच्छी बोंडिंग थी. दोनों बेहद क़रीब थे. श्वेता काफ़ी दुखी हैं कि सुशांत की इस तरह अचानक मौत हो गई. उनका कहना है कि काश वो सुशांत को उसी तरह प्रोटेक्ट कर पातीं जैसे बचपन में करती थीं.

Sushant Singh With His Sister

श्वेता ने अपनी शादी की फ़ोटो भी शेयर की है और लिखा है कि शादी के वक़्त सुशांत ने उन्हें टाइट हग किया था और वो बहन से दूर होने के ग़म में बहुत भावुक और दुखी थे.

Sushant Singh

बहरहाल इसी बीच सुशांत की मौत की जांच में पुलिस ने अब कई नामी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है, जिसमें महेश भट्ट से लेकर करन जोहार तक शामिल हैं. लोगों को उम्मीद है कि सुशांत को इंसाफ़ ज़रूर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: करिश्मा को छोड़ ऐश्वर्या को जया ने क्यों बनाया था बहू? जानें इसके पीछे की इंटरेस्टिंग कहानी (Why Jaya Chose Aishwarya as Bachchan Bahu Instead of Karishma Kapoor, Secret Story of Abhishek- Karishma Breakup)

Share this article

दीपिका पादुकोण बचपन में भी उतनी ही ख़ूबसूरत थीं, जितनी आज हैं.. पति रणवीर सिंह भी कुछ कम शरारती नहीं थे.. देखें दोनों की चाइल्डहुड अनसीन तस्वीरें… (Deepika Padukone And Ranveer Singh Childhood Unseen Pictures…)

दीपिका पादुकोण आज इतनी दिलकश व ख़ूबसूरत हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बचपन में भी वे उतनी ही मासूम और आकर्षक थीं. वक़्त के साथ बहुत कुछ बदला उनका एटीट्यूड, स्टाइल, पर एक चीज़ जो नहीं बदली वो उनका नेचर यानी स्वभाव. बचपन में भी वे बहुत ही मासूम और प्यारी थीं और आज भी वे उतनी ही जिंदादिल और ख़ूबसूरत हैं. आइए उनके बचपन के और अभी तक के फोटो देखें, ख़ासकर कुछ अनदेखे पिक्चर्स, जिसमें कहीं वह अपने पैरंट्स के साथ मस्ती में हैं, तो कहीं बहन अनीशा के साथ जुगलबंदी.

दीपिका के पति महाशय यानी रणवीर सिंह भी बचपन में बेहद शरारती थे. लेकिन भावुक भी खूब थे. बहन रति के साथ ख़ासकर रक्षाबंधन की तस्वीरें तो यही बयां करती हैं. वैसे भी रणवीर अपनी मां और बहन के बेहद करीब है. यही हाल पत्नी दीपिका भी है, साथ ही अपने बैडमिंटन चैम्पियन पिता प्रकाश पादुकोण की तो आंखों का तारा हैं वे.
आइए, दीपवीर यानी रणवीर-दीपिका के बचपन के लम्हों को जीते हैं.. उनसे रू-ब-रू होते हैं तस्वीरों के ज़रिए...

Deepika Padukone  Childhood  Pictures
Deepika Padukone Childhood Pictures with family
Deepika Padukone A Childhood  Pictures
Ranveer Singh Childhood Picture
Ranveer Singh Childhood Pictures
Deepika Padukone cute childhood pic
Deepika Padukone with his father childhood pic
Ranveer Singh with his mother
Ranveer Singh childhood pic
Ranveer Singh childhood pic
Deepika Padukone with her parents childhood pic
Deepika Padukone childhood pis
Deepika Padukone cute
Deepika Padukone cute
Deepika Padukone childhood pic
Deepika Padukone cute pic
Ranveer Singh childhood pic
Deepika Padukone with her sister

10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सब्यसाची का शादी का जोड़ा, देखें वीडियो

https://youtu.be/UeZ0EMCj75A
Deepika Padukone in saree with her family
Deepika Padukone
Ranveer Singh All type of looks in movies
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की वजह से गांव में फंसी टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ऐसे एंजॉय कर रही हैं गांव का सादा जीवन (TV Actress Ratan Rajput Is Stuck In The Village In Lockdown)