तैमूर हर रोज़ और भी क्यूट होते जा रहे हैं. इस बार तैमूर की क्यूटनेस आपका दिल जीत लेगी. बुआ सोहा अली खान को बर्थडे विश करने के लिए तैमूर पहुंचे मॉमी और पापा के साथ. टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने सैफ अली खान ने तैमूर को अपनी गोद में ले रखा था. तैमूर स्काय ब्लू कलर के नाइट सूट में बेहद क्यूट लग रहे थे.
इस पिक्चर में तैमूर कुछ सोचते हुए नज़र आ रहे हैं.
सोहा अली खान के 39वें बर्थडे पर भाई सैफ, भाभी करीना और भतीजे तैमूर पहुंचे इनके घर विश करने.
करीना हमेशा की तरह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. सैफ अपनी फिल्म शेफ का प्रमोशन करके हाल ही में लौटे हैं. सैफ के पैर में लगी चोट भी पिक्चर में साफ़ नज़र आ रही है. करीना और सैफ अपनी मम्मी-डैडी की ज़िम्मेदारियों को अच्छे से निभा रहे हैं. इसके अलावा दोनों अपनी-अपनी फिल्मों पर भी ध्या दे रहे हैं. सैफ अपनी जल्द ही रिलीज़ होने वाली फिल्म शेफ के प्रमोशन में जूटे हैं, तो वहीं करीना अपनी अगली फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग में बिज़ी हैं.
यह भी पढ़ें: Super Cute! सोते हुए भी क्यूट लगते हैं तैमूर ! मॉमी के साथ मुंबई लौटे छोटे नवाब