- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Soha Ali Khan
Home » Soha Ali Khan

फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर का 8 दिसंबर को जन्मदिन था. इस अवसर पर शर्मिला टैगोर ने जैसलमेर के द सुजान सराय में अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर केक काटा और खूब मस्ती की. इस बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
वेटेरन एक्टर शर्मिला टैगोर ने अपना 78वां जैसलमेर के रेगिस्तान में पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर बेटे-बहू सैफ अली खान और करीना कपूर से लेकर उनकी दोनों बेटियां सोहा अली खान और सबा अली खान पहले ही राजस्थान के जैसलमेर के लिए रवाना हो चुके थे. फैमिली मेंबर्स ने इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो पोस्ट की है. सास शर्मिला टैगोर के साथ अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने उन्हें ‘बेस्ट मदर इन लॉ’ बताया है. इस तस्वीर में करीना और शर्मिला टैगोर दोनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सास और बहु दोनों ने अपने शोल्डर पर शॉल कैरी किया है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा- ”मेरी गॉर्जियस मदर इन लो को जन्मदिन की शुभकामनाएं.”
सबा अली खान ने केक कटिंग सेरेमनी की ग्रुप फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में सभी फैमिली मेंबर्स नज़र आ रहे हैं. ग्रुप फोटो में सबा के साथ सैफ और करीना पीछे खड़े दिख रहे हैं, जबकि सोहा शर्मिला के सामने बैठी दिख रही है.
केक कटिंग की तस्वीर में शर्मिला, सबा, सोहा, करीना और सैफ के साथ खड़े होकर केक काटते हुए दिख रही है.
सोहा अली खान ने भी अपनी मम्मी के बर्थडे पर उन्हें इंस्टाग्राम पर विश किया. सोहा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- “हैप्पी बर्थडे टू माय डार्लिंग अम्मा” स्पाइस जेट ने हमें अलग रखने की कोशिश की लेकिन हम अडिग रहे और हमने इसे कर दिखाया… #jaisalmer #serai.”
जैसलमेर से सबा ने शर्मिला के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, साथ में कैप्शन लिखा, “हैप्पी हैप्पी टू यू…! आई लव यू! #sharmilatagore #मां #जन्मदिन #दिसंबर #जैसलमेर #सराय.

सोशल मीडिया पर करीना कपूर और सैफ अली खान के दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. ये स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं सैफ की बहन सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर. इन खूबसूरत तस्वीरों में सैफ, करीना के अलावा सोहा और उनके पति कुणाल खेमू भी हैं.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी एक्ट्रेस वाइफ करीना कपूर ने अपनी बहन सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू के साथ प्री-दिवाली पार्टी सेलेब्रेट की. इस प्री-दिवाली पार्टी की फोटोज सोहा ने सोशल मीडिया पे शेयर की हैं, साथ अपने चाहने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं हैं.
सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर 3 तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में सोहा, सैफ खान, करीना कपूर और फिर कुणाल खेमू हैं. सभी मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज़ दे रहे हैं.
दूसरी तस्वीर में ग्लास विंडो के सामने खड़े होकर पोज़ दे रहे हैं. तीसरी फोटो में करीना, सोहा अली खान और कुणाल थे. आखिरी तस्वीर में सोहा सोफे पर बैठी हुई है और कुणाल उनके बगल में खड़े हैं.
दिवाली सेलिब्रेशन के इस अवसर पर सैफ अली खान और करीना कपूर ब्लैक कलर की ट्विनिंग करते हुए नज़र आए. करीना ने ब्लैक और गोल्डन सूट के साथ रेड कलर को जूतियां पहनी हुई हैं. जबकि सैफ ब्लैक और रेड कलर के कुर्ते के साथ वाइट पायजामा और ब्लैक शू पहने हुए नज़र आ रहे हैं.
इन तस्वीरों में सोहा ने येलो सूट और कुणाल ने ब्लैक जैकेट और उससे मैच करता हुआ रेड जैकेट पहना है. सोहा ने इन स्टनिंग तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, “लव लाइट एंड लाफ्टर. आपको और आपके प्रियजनों को #happydiwali की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…”
फैन्स ने भी कमेंट सेक्शन में जाकर सोहा को दिवाली के इस मौके पर शुभकामनाएं दीं. एक यूजर ने कहा, “आपको और आपके प्रियजनों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रिय @sakpataudi मैम… हमेशा सुरक्षित और खुश रहें.”
सोहा की पोस्ट को करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरीज़ में एड किया है. और बढ़िया सा कैप्शन देते हुए लिखा- फैमिली लव.

शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और नवाब मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) की बेटी और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) आज अपना 44वां (Soha Ali Khan birthday) जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. सोहा, तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं और फैमिली में सबकी लाडली भी हैं. सोहा अपनी फैमिली के साथ बहुत ही खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं और हर खास मौका फैमिली के साथ सेलिब्रेट करती हैं. ख़ासकर बेटी इनाया (Inaya Khemmu) के साथ वो हर फेस्टिवल, हर फैमिली ओकेजन सेलिब्रेट करती हैं और इसकी झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूलतीं.
सोहा और कुणाल खेमू ने अपनी बेटी को कितने अच्छे संस्कार दिए हैं और कितनी बेहतरीन परवरिश की है, इसकी झलक सोशल मीडिया पर अक्सर ही देखने को मिलती है. सोहा और कुणाल बेटी पर खूब प्यार लुटाते हैं और इनाया भी अपनी मम्मी और पापा से बहुत ज़्यादा प्यार करती हैं. आज जबकि सोहा अपना बर्थडे मना रही हैं तो बेटी इनाया ने उन्हें बहुत ही क्यूट अंदाज़ में बर्थडे विश किया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
दरअसल इनाया ने मां के बर्थडे पर एक हैंड रिटन नोट लिखा है, जिसे सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. बेटी द्वारा लिखे गये इस नोट पर सोहा ने भी प्यार लुटाया है और इसे शेयर करते हुए हार्ट इमोजी शेयर की है. इनाया ने मां के लिए अपने हाथों से जो नोट में लिखा है, उसमें लिखा है, “मां के लिए…मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ मां और आपको हैप्पी बर्थडे मां. आपका प्यार, इनाया.”
इनाया के ये छोटा सा बर्थडे नोट इतना adorable है कि सभी इस पोस्ट पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि सोहा अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं और वे इतनी क्यूट होती हैं कि शेयर करते ही लोग उस पर लाइक और कमेंट्स बरसाने लगते हैं.
बता दें कि सोहा अली खान और उनके पति कुणाल ने हाल ही में अपनी बेटी का 5 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसके बाद कपल ने बेबी इनाया के लिए अलग से भी एक बर्थडे सेलिब्रेशन रखा था और मुंबई में एक प्यारी सी पार्टी दी थी, जिसकी क्यूट तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर एक थीं जो खूब वायरल हुई थीं.
इसके अलावा कुणाल खेमू (Kunal Khemmu) ने भी अपनी लेडी लव को बेहद खास अंदाज़ में बर्थडे विश किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर करके वाइफ के लिए एक फनी सा नोट लिखा है.
करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने भी ननद को बर्थडे विश किया है. उन्होंने अपनी शादी की एक अनसीन फोटो शेयर की है, जिसमें सैफ अपनी दोनों बहनों सोहा और सबा के साथ शादी के मंडप की ओर आते दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा है- हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सोहा.

बॉलीवुड के कई कामयाब सितारे अपनी फिल्म के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं और उन्हें कमाई के मामले में किसी बड़े बिज़नेसमैन से कम नहीं माना जाता है. फिल्मी सितारों की लाइफस्टाइल को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो अपनी फिल्मों के जरिए कितनी मोटी कमाई करते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि बॉलीवुड के एक्टर्स ही एक्ट्रेसेस की तुलना में ज्यादा कमाते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं, क्योंकि कमाई के मामले में बॉलीवुड की टॉप हीरोइनें बड़े-बड़े एक्टर को टक्कर देती हैं, लेकिन इस लेख में हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो कमाई के मामले में अपने पतियों से भी कही ज्यादा आगे हैं. यकीनन उन अभिनेत्रियों के नाम जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
ऐश्वर्या राय
पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की सुंदरता की तो पूरी दुनिया कायल है. ऐश ने साल 2007 में जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन से शादी कर ली. भले ही शादी के बाद फैमिली पर फोकस करने के लिए ऐश ने फिल्में साइन करनी कम कर दी, लेकिन उनकी कमाई कम नहीं हुई. वो कमाई के मामले में अपने पति से कही ज्यादा आगे हैं. जी हां, ऐश के पास कुल 227 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जबकि अभिषेक के पास 203 करोड़ की संपत्ति है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन टॉप हीरोइनों के नखरों से फिल्म मेकर्स भी हो जाते हैं परेशान, मूवी साइन करने से पहले रखती हैं ऐसी डिमांड (Film Makers also Get Upset due to The Tantrums of These Top Bollywood Heroines, Actresses Keep Such Demand Before Signing a Movie)
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस वसूलती हैं. हाल ही में कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से शादी की है. कैटरीना की कमाई की बात करें तो इस मामले में वो अपने पति विक्की कौशल से कही ज्यादा आगे हैं. कैटरीना की कुल संपत्ति 224 करोड़ रुपए है तो वहीं विक्की कौशल का नेट वर्थ 25 करोड़ रुपए है.
दीपिका पादुकोण
पति से ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेसेस में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है, क्योंकि दीपिका इंडस्ट्री की सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका की कुल संपत्ति 316 करोड़ रुपए है तो वहीं उनके पति रणवीर सिंह करीब 225 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.
बिपाशा बसु
बॉलीवुड की बिल्लो यानी बिपाशा बसु ने साल 2016 में एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. भले ही बिपाशा ने शादी के बाद फिल्में कम कर दी हैं, लेकिन संपत्ति के मामले में वो अपने पति करण से कही ज्यादा आगे हैं. बिपाशा की कुल संपत्ति जहां 113 करोड़ रुपए की बताई जाती है, तो वहीं करण सिंह ग्रोवर कुल 13 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. यह भी पढ़ें: शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस ने पर्दे पर किया कमबैक, लेकिन दर्शकों के दिलों को दोबारा जीतने में रहीं नाकाम (After Marriage These Actresses Made a Comeback on Screen But Failed to Win The Hearts of The Audience Again)
सोहा अली खान
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान पटौदी खानदान से ताल्लुक रखती हैं. सोहा के नाम करोड़ों की संपत्ति है, जबकि इस मामले में उनके पति कुणाल खेमू काफी पीछे हैं. सोहा पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर हैं, बावजूद इसके उनके पास बेशुमार दौलत है, वहीं उनके पति कुणाल खेमू की नेट वर्ख करीब 50 करोड़ रुपए है.

फिल्मों में आपने वैसे तो कई सितारों को अपने पार्टनर्स को प्रपोज़ करते हुए देखा है, लेकिन रियल लाइफ में इन सेलेब्स ने कैसे अपने पार्टनर को प्रपोज़ किया था, इसके बारे में जानने को हर कोई बेताब रहता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स हैं, जिनकी लव स्टोरी इतनी दिलचस्प है कि फैन्स उनके बारे में जानना पसंद करते हैं. हिंदी सिनेमा जगत में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने पार्टनर्स को शादी के लिए प्रपोज़ किया, बल्कि अपनी पसंद से शादी करके खुशहाल जीवन भी जी रहे हैं. चलिए जानते हैं अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, इन सेलेब्स ने किस तरह से अपने पार्टनर्स को प्रपोज़ किया था और शादी के लिए उन्हें राज़ी किया.
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी बॉलीवुड की आइडियल जोड़ियों में से एक मानी जाती है. बताया जाता है कि अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग के दौरान न्यूयॉर्क में होटल की बालकनी में घुटनों के बल बैठकर ऐश्वर्या राय को प्रपोज़ किया था. यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है प्रपोज़ करते वक्त अभिषेक ने जो अंगूठी ऐश को दी थी वो गोल्ड या डायमंड की नहीं, बल्कि नकली थी. यह भी पढ़ेंं: कंगना रनौत से लेकर अभिषेक बच्चन तक, जब खुद को किरदार में ढालने के लिए इन सेलेब्स ने बढ़ाया अपना वज़न (From Kangana Ranaut to Abhishek Bachchan, When These Celebs Gained Weight to Get Into The Character)
सैफ अली खान-करीना कपूर
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है. बताया जाता है कि फिल्म ‘टशन’ के दौरान सैफ और करीना एक-दूसरे के करीब आए थे. पहले सैफ ने करीना को सीधे शादी के लिए प्रपोज़ किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. हालांकि सैफ ने हार नहीं मानी और तीसरी बार जब उन्होंने करीना को प्रपोज़ किया तो वो इनकार नहीं कर पाई और सैफ से शादी के लिए हां कर दी.
शाहरुख खान-गौरी खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी से भला कौन नहीं वाकिफ है. दोनों की मुलाकात पहली बार स्कूल के दिनों में हुई थी. कहा जाता है कि स्कूल के दिनों से ही शाहरुख गौरी को पसंद करते थे. बताया जाता है कि पहली बार शाहरुख ने मुंबई के बीच पर गौरी को शादी के लिए प्रपोज़ किया था.
कुणाल खेमू-सोहा अली खान
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू और सोहा अली खान की मुलाकात पहली बार एक फिल्म के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोनों एक-दूजे के करीब आए. बताया जाता है कि सोहा एक महीने की यूरोप ट्रिप पर गई थीं और तभी कुणाल ने उन्हें प्रपोज़ करने का प्लान बनाया. वो सोहा को अपने साथ डिनर के लिए पेरिस ले गए, जहां उन्होंने घुटनों के बल बैठकर रोमांटिक अंदाज़ में सोहा को प्रपोज़ किया. यह भी पढ़ें: पति से तलाक लेने के बाद इन एक्ट्रेसेस को मिली शोहरत, कई ने तो एक्टिंग के लिए छोड़ दिया पार्टनर का साथ (These Actresses Got Fame after Getting Divorce From Husband, Some of Them Left Their Partner for Acting)
करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बसु
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु पहली बार फिल्म अलोन के सेट पर मिले थे, जिसके बाद इनके बीच प्यार का खूबसूरत सिलसिला शुरु हुआ. बताया जाता है कि 31 दिसंबर की रात जब दोनों नए साल का जश्न साथ मना रहे थे, तभी आतिशबाज़ी के बीच करण ने बिपाशा को अंगूठी दे दी. अंगूठी देखते ही वो सहम गईं, क्योंकि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि करण इतनी जल्दी उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ करेंगे.

पिछले दिनों देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही थीं कि वे अपने पति निक जोनस से तलाक ले रही हैं और उन्होंने अपने पति का सरनेम भी सोशल मीडिया प्रोफाइल से हटा दिया है. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो पता नहीं है. लेकिन आज हम आपको ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से मिलवा रहे हैं, जिन्होंने कभी अपने पति का सरनेम लगाया ही नहीं.
दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 2018 में रणवीर सिंह के साथ फेरे लिए. शादी के बाद दीपिका पादुकोण ने अपना सरनेम नहीं बदला.
शादी के बाद दिय गए एक साक्षात्कार में जब दीपिका से पैपराज़ियों ने पूछा कि क्या वे शादी के बाद अपना सरनेम चेंज करेंगी. तो दीपिका ने भी बड़े प्यार से कहा कि वे अपना सरनेम क्यों बदले, रणवीर क्यों नहीं बदल सकता. वह भी तो अपना नाम रणवीर सिंह पादुकोण लिख सकता है.
एक्ट्रेस के इस जवाब से यह स्पष्ट है कि वे अपना सरनेम बदलने वाली नहीं है.
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में करीबी दोस्तों और परिवारजनों की उपस्थिति में विराट कोहली के साथ शादी के बंधन में बंधी थी.
दोनों की शादी काफी समय तक चर्चा में भी रही. कपल की शादी को चार साल होने को आए हैं
लेकिन अभी तक अनुष्का ने अपने पति का सरनेम ‘कोहली’ कभी नहीं लगाया और न ही कभी के पति विराट कोहली ने एक्ट्रेस से उनका सरनेम बदलने के लिए कहा.
ट्विंकल खन्ना
बेशक ट्विंकल खन्ना ने एक्टर अक्षय कुमार से शादी करने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. डिज़ाइनर, कलमनिस्ट,फिल्म प्रोडूयसर और राइटर ट्विंकल खन्ना की इंडस्ट्री में अलग पहचान है. आज भी वे अपने पति का सरनेम, बल्कि अपने पिता का सरनेम लगाती हैं.
विद्या बालन
परिणीता जैसे सुपरहिट फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाली विद्या बालन ने भी उम्र में काफी बड़े आदित्य रॉय कपूर से शादी करके सबको आश्चर्य में डाल दिया. शादी के बाद विद्या ने कभी अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर का सरनेम नहीं लगाया. हालाँकि इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा हो रही थी कि अब विद्या भी अपना सरनेम बदल लेंगी, लेकिन विद्या ने अपना सरनेम नहीं बदला और न ही उनके पति आदित्य ने कभी उनसे सरनेम बदलने के लिए कहा.
सोहा अली खान
फिल्म ‘रंग दे बसंती’ फेम एक्ट्रेस सोहा अली खान ने कुणाल खेमू से शादी की है. नवाबों के खानदान से संबंध रखने वाली सोहा अली ने शादी के बाद अपने सरनेम में कोई बदलाव नहीं किया है. आज भी सोहा का सोशल मीडिया प्रोफाइल सोहा अली खान के नाम से ही है.

करीना कपूर और सैफ़ अली खान के छोटे बेटे हाल ही में छः महीने के हुए हैं और अभी-अभी वो मालदीव से मम्मी-पापा और भाई तैमूर संग छुट्टियाँ मनाकर लौटे हैं. ट्रिप से लौटते हुए नन्हे जेह की पहली साफ़ झलक लोगों को दिखी और फैंस उनकी क्यूटनेस पर फ़िदा हो गए. लेकिन अब और एक बेहद प्यारी तस्वीर वायरल हो गई है जिसकी क्यूटनेस के आगे सब फेल हैं… जी हां, ये पिक्चर भी है तो जेह की लेकिन उसमें उनकी बहन यानी सोहा अली खान की बेटी इनाया उनको किस्सी करती नज़र आ रही हैं.
ये तस्वीर जेह की पहली राखी की है, जिसमें बहन इनाया उन पर बेशुमार प्यार लुटाती दिख रही हैं. इस तस्वीर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और काफ़ी कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस पिक्चर में सोहा ने कैप्शन दिया है पहली राखी!
लोग इस पिक्चर में जेह के प्यारे एक्सप्रेशन पर पूरी तरह फिदा हो गए.
इससे पहले सोहा ने तैमूर और इनाया की भी राखी की पिक्चर शेयर की थी जिसमें तैमूर पापा सैफ़ की गोद में बैठे थे और इनाया अपनी मम्मी सोहा की गोद में बैठ तैमूर को राखी बांधती दिख रही थीं. इसमें सोहा ने सारा और इब्राहिम को मिस करने की बात कैप्शन में उनको टैग करके लिखी थी.
दरअसल 22 अगस्त यानी राखी के दिन ही सैफ़-करीना मालदीव ट्रिप से लौटे, जिसके बाद दोनों भाइयों यानी तैमूर और जेह ने कज़िन इनाया से राखी बंधवाई.
सोहा ने तैमूर की पिक्चर पहले ही शेयर की और अब जेह की इतनी क्यूट पिक्चर शेयर की है जिसको लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि सैफ़ परिवार संग अपना 51वां जन्मदिन मालदीव में सेलिब्रेट करने गए थे, जिसके बाद वो रविवार को लौट आए!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

कभी गुलाब जामुन के साथ अचार का स्वाद चखा है, कभी रात में इसलिए सूट पहन कर सोए हैं कि आपको सपने अच्छे आएं. यह बातें आपको हैरान तो कर रही होंगी कि भला ऐसा कौन करता है, तो आपको बता दें कि हमारे प्यारे स्टार्स की ये अलहदा या यूं कह लें अजीबोगरीब आदतें हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में, जिनके बारे में खुद स्टार्स ने बताया है.
आमिर खान का पेटेंट है तकिया, विज्ञापन देख कर आता है रोना
जी हां, आमिर खान फिल्मों के मामले में ही नहीं, बल्कि निजी जिंदगी में भी काफी पर्टिकुलर हैं. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उनका एक पेटेंट तकिया है, जिसके बिना वह कहीं नहीं जाते हैं. वह सिनेमा देखते हुए या फिर ट्रैवल करते हुए, उस एक तकिया को लेकर ही घूमते हैं. इसके अलावा आमिर की एक और आदत है, वह खुद कहते हैं कि उन्हें रोना बहुत जल्दी आता है, कोई विज्ञापन भी आगे इमोशनल होता है, तो वह रोने लग जाते हैं. इसलिए वह जल्दी इमोशनल विज्ञापन देखना नहीं चाहते हैं.
रात में आए अच्छे सपने, इसलिए शाहरुख खान करते हैं ये काम
शाहरुख खान रात को सोते समय एक ऐसा काम करते हैं, वह शायद ही हम में से कोई करता होगा. लगभग हम सभी सोते वक्त कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं. शाहरुख के साथ ऐसा नहीं है, शाहरुख कहते हैं कि मैं अपने बालों को संवार कर, और अच्छी तरह वेल ड्रेस होकर और कई बार तो जुराबें पहन कर सोता हूं, ताकि सपने अच्छे आएं. वे मजाक में कहते हैं कि पायजामा पहन कर मैं सो ही नहीं सकता.
सलमान खान इकट्ठा करते हैं साबुन
सलमान खान को विभिन्न विभिन्न तरह के साबुन जमा करने के शौक हैं. वह जिस देश में भी जाते हैं तो खासतौर से वहां के स्पेशल साबुन की खरीदारी करते हैं.
गुलाब जामुन और अचार से सिद्धार्थ मल्होत्रा को प्यार
सिद्धार्थ मल्होत्रा बताते हैं कि यह आदत मुझे मेरी माँ से मिली है. मेरी माँ गुलाब जामुन के साथ अचार खाना पसंद करती है. उनकी वजह से मैं भी गुलाब जामुन को अचार के साथ मिलाकर खाता हूँ और ऐसा करने में मुझे बहुत मज़ा आता है. मेरा मूड अगर अपसेट है, तो ऐसा कुछ मैं अजीबोगरीब खा लेता हूं, तो मुझे रिलेक्स महसूस होता है. मैं यह भी बताना चाहूंगा कि मुझे आइसक्रीम के साथ रोटी, चावल के साथ चॉकलेट मूस का कांबिनेशन बना के खाने में मजा आता है.
एयरलाइन का डर सोहा अली खान को
सोहा अली खान को हमेशा लगता है कि एयरलाइन का उनका यह सफर आखिरी सफर होगा. वह कहती हैं कि मैं कंफेश करना चाहूंगी कि मुझे एयरलाइन में सफर करने में बहुत डर लगता है. प्लेन पर चढ़ते ही मुझे लगता है कि यह मेरा आखिरी सफर है, जिसके बाद मैं कुणाल को फोन ज़रूर करती हूँ. अगर मेरी लड़ाई हुई है, तो मैं सामने से बात कर लेती हूँ और उसको सॉरी बोल देती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह शायद मेरा आखिरी दिन होगा, इसलिए मैं अपने करीबी लोगों से सब बातें क्लीयर कर दूं.
ठंडा खाना ही खा सकती हैं आलिया भट्ट
अमूमन लोगों के और खासकर रईस लोगों की आदतें होती हैं कि वे गर्म खाना ही पसंद करते हैं. लेकिन आलिया भट्ट उनमें से नहीं हैं। वह कहती हैं, सभी लोगों को गर्म खाना या कॉफी पीना पसंद है, लेकिन इस मामले में मेरी आदत थोड़ी अजीब है। मैं गर्म खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हूँ. कॉफी भी नहीं, जब खाना या कॉफी ठंडा हो जाता है, तो ही मैं लेती हूं. गर्म खाने में मुझे उसका स्वाद ही मालूम नहीं होता है.
अनुष्का शर्मा पढ़ने लगती हैं गीता और रामायण
अनुष्का शर्मा जब भी होती हैं टेंशन में तो वह कहती हैं कि वह लगातार गीता और रामायण पढ़ने लगती हैं. इससे उन्हें सुकून मिलता है. साथ ही अनुष्का को कार की पिछली सीट पर बैठने से ज्यादा आगे की सीट पर बैठना पसंद है, क्योंकि पिछली सीट पर बैठ कर उन्हें लगता है कि वह गिर जाएंगी.
सारा अली खान को लगता है उनका आखिरी प्यार होगा
सारा अली खान कहती हैं कि मैं जब भी प्यार में पड़ती हूं, तो मुझे लगता है कि यह मेरा आखिरी प्यार होगा. लेकिन मेरा अनुभव बिल्कुल अलग होता है. पहले तो लगता है कि यह मेरा पहला प्यार है, लेकिन जल्द ही वह आखिरी बन जाता है.

बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, नेहा धूपिया और ऐश्वर्या राय बच्चन आदि सेलेब्स ने करियर करियर की बजाय मातृत्व को इम्पोर्टेंस दी हैं. इन सभी एक्ट्रेसेस ने अपनी स्टीरियोटाइपिंग बनने की बजाय बाकी लोगों के लिए एक उदाहरण पेश किया है. आइए देखते हैं आज मदर’डे के अवसर पर बॉलीवुड की इन यंग, ब्यूटीफुल, टैलेंटेड और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की खूबसूरत तस्वीरें और जानते हैं उनके मदरहुड के अनुभव के बारे में –
- अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड के पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इसी साल ११ जनवरी एक प्यारी से बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं. इस खुशखबर की जानकारी कपल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस पर शेयर कर दी थी. मां बनने के बाद अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के बारे में बताते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने मां होने के अनुभव को साझा किया है.
नेहा धूपिया
एमटीवी रोडीज़ की मेंटर नेहा धूपिया वर्किंग होने के साथ ही एक की मां भी हैं. नेहा को भी वर्किंग मदर होने का गिल्ट सताता हैं. बता दें कि प्रेग्नंसी के दौरान भी नेहा अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी रहीं. अपनी ग्नेंसी को कभी भी नेहा को अपने काम के आड़े में नहीं आने दिया. अपनी पूरी प्रेग्नेंसी व पोस्ट प्रेग्नेंसी वाली ‘देवी’ एक्टेस ने इस बात का खुलासा किया, “पहले तो अच्छा लगता है, लेकिन बाद में गिलटी फील होने लगता है, जिसे आप पहले कभी नहीं जानते. आप लगातार यह महसूस करते हैं कि ओह माय गॉड मेरा बच्चा क्या कर रहा है? ’जब आप अपने बच्चे के साथ होते हैं तो आप ऐसे होते हैं जैसे मुझे काम छोड़ देना चाहिए.”
उन्होंने यह भी कहा, “आप अपने आप को लगातार याद दिलाते हैं कि आप सिर्फ इसलिए काम पर जा रहे हैं कि आप अपने बच्चे से कम प्यार करते हैं. जन्म देने के बाद एक माँ घर पर बच्चे के साथ होने का फैसला करती है. लेकिन एक मां उतनी ही अच्छी और प्यारी होती हैं, जो काम पर जाने का फैसला करती है.”
करीना कपूर खान
दो प्यारे-प्यारे बच्चों की मम्मी बनी करीना कपूर खान ने कहती हैं कि मां बनने के बाद जीवन के प्रति उनका नजरिया बदल गया है. एक इंटरव्यू में, उन्होंने बताया कि वे अपनी आँखों से जीवन को नहीं देखती हैं. मैं केवल अपने बेटे (तैमूर) की आंखों से जीवन को देखती हूं… इससे पहले, जब वह सात या आठ महीने की तरह था, तो मैं कहती थी, नहीं नहीं…, मैं बहुत आराम करूंगी, लेकिन यह पहले जैसा नहीं है, मैं पागल हूँ. मैं ऐसा नहीं कर सकती… लेकिन मुझे यकीन है कि सभी माँएँ क जैसी होती हैं.” करीना कपूर खान ने ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ नाम की एक भी लिखी, जिसमें उन्होंने अपने गर्भावस्था के सभी अनुभवों को शेयर किया.
ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय बच्चन नौ साल की बेटी की मम्मी हैं, जिसका नाम आराध्या है. ऐश्वर्या राय हमेशा अपनी बेटी को हाथों में रखती हैं. यहां तक कि जब वे ट्रैवेल करती हैं, तब भी उनकी बेटी आराध्या उनके साथ रहती हैं. बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रेग्नेंसी के दौरान काफी कॉम्प्लीकेशन्स उठानी पड़ी, जिसकी वजह से उनका वजन काफी बढ़ गया था. यहां तक कि प्रेग्नेंसी के बाद भी एक्ट्रेस को बॉडी शेमिंग का शिकार बनना पड़ा.
सोहा अली खान
सोहा अली खान का फ़िल्मी करियर बेशक सक्सेसफुल नहीं रहा, लेकिन मदर के रूप में वे हमेशा काम और बेटी के बीच में संतुलन बनाने की कोशिश करती हैं. एक बार एक साक्षात्कार में कहा था, “‘ मैं कोशिश करती हूं कि बेटी के साथ अधिक से अधिक समय बिताऊं. उससे दूर रहना बहुत मुश्किल होता है. मुझे पता है कि मेरे बिना भी वह ठीक है, लेकिन मैं उसके बिना नहीं रह पाती हूं.
कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए वॉटर बर्थ मेथड को चुना. अपनी बच्ची के जन्म की घोषणा करते हुए कल्कि ने इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, “उन सभी महिलाओं का सम्मान करें, जो बच्चे को जन्म देने समय के दर्दनाक अनुभव से गुजरती हैं, चाहे वह वैजाइनल हो या या सी सेक्शन है, जिनमें से बहुतों को उनके सामने आने वाली सबसे बड़ी चुनौतियों के लिए क्रेडिट या सपोर्ट नहीं दिया जाता है, लेकिन उनसे यह उम्मीद की जाती है कि वे किसी तरह की ड्यूटी को निभाएं. इस प्रक्रिया में मनोवैज्ञानिक और शारीरिक दोनों ही तरह से बड़ी ताकत की जरुरत होती है और, इसलिए एक पूरे समुदाय को सही मायने में स्वस्थ होना चाहिए.”
लिसा हेडन
एक्ट्रेस लिसा हेडन दो बेटों की मां हैं और जल्द ही तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. मदर हुड के बारे में एक्ट्रेस का कहना है कि एक बच्चा होने के बाद उसकी आंखें पूरी दुनिया को और लाइफ को नए तरीके से देखती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब महिलाओं को फैमिली प्लान करते समय कैरियर के बारे में सोचने की जरुरत नहीं है.
अमृता राव
विवाह एक्ट्रेस अमृता राव मदरहुड को एंजॉय करना चाहती थी, इसलिए उन्होंने पने बेटे वीर की देखभाल करने का फैसला किया. नैनी को रखने की बजाय खुद बेटे का सारा काम करती हैं. उसके साथ हैं. मदरहुड के बारे में अमृता राव कहती हैं कि मां बनने के बाद आपको खुद को पीछे रखना होता है और आप अपने लिए दूसरी प्राथमिकता बन जाते हैं. मातृत्व सबसे कठिन रोल होता है, जिसे मैंने अब तक निभाया है.

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान ने शादी के बाद से फिल्मी दुनिया से दूरी बनी ली है. खासकर बेटी इनाया के जन्म के बाद से सोहा अली खान एक अच्छी मां बनकर अपनी बेटी की परवरिश में जुटी हैं और अपने परिवार की ज़िम्मेदारियों को निभा रही हैं. भले ही सोहा फिल्मी दुनिया से दूर हो गई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. सोहा अक्सर अपनी लाड़ली बेटी इनाया की क्यूट फोटोज़ को फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में सोहा ने एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें नानी शर्मिला टैगोर खास अंदाज़ में अपनी लाड़ली नातिन इनाया के साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं.
सोहा अक्सर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती हैं. अब एक्ट्रेस ने एक ऐसी क्यूट तस्वीर शेयर की है, जिसमें शर्मिला टैगोर, सोहा अली खान और बेबी इनाया नज़र आ रही हैं. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इनाया नौमी खेमू अपनी नानी के साथ मस्ती करती और खेलती हुई दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर के साथ सोहा ने कैप्शन लिखा है- ‘अपना प्यार दिखाएं, मास्क पहनें.’
इस खूबसूरत तस्वीर को सोहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है और यही कैप्शन भी दिया है. फोटो में देख सकते हैं कि सोहा अली खान और शर्मिला टैगोर एक सोफे पर बैठी हुई हैं, जबकि इनाया अपनी मॉमी सोहा की गोद में नज़र आ रही हैं. इस दौरान नानी शर्मिला टैगोर अपनी लाड़ली इनाया को चिढ़ाने के लिए दोनों हाथों को अपने माथे पर टच किए दिख रही हैं. नानी को ऐसा करते देख इनाया भी उनके साथ इसी तरह की मस्ती करती हैं.
बता दें कि इससे पहले ईस्टर संडे के खास मौके पर भी सोहा अली खान ने बेटी इनाया के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में सोहा अली खान और इनाया कलरफुल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस पोस्ट के साथ सोहा ने कैप्शन लिखा था- ‘हैप्पी होप्पी ईस्टर! नई शुरुआत के लिए’
गौरतलब है कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने 25 जनवरी 2015 को शादी की थी. हालांकि शादी से पहले सोहा और कुणाल ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध गए. शादी के करीब दो साल बाद कपल की ज़िंदगी में इनाया आईं और कपल ने अपनी पहली बेटी का इस दुनिया में वेलकम किया. बेबी इनाया के जन्म के बाद से मॉमी सोहा अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इनाया अपने भाई तैमूर अली खान से पॉपुलैरिटी के मामले में बिल्कुल भी कम नहीं है.

हरियाणा के पटौदी पैलेस में लंबी छुट्टियों को एन्जॉय करने के बाद सोहा अली खान और उनकी लाड़ली बेटी इनाया मुंबई लौट आई हैं. मॉमी सोहा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एयरपोर्ट से बेबी इनाया की फोटो शेयर की है. बेबी इनाया की यह क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, सोहा अली खान अपनी मां शर्मिला टैगोर और बेटी इनाया के साथ फरवरी महीने में पटौदी पैलेस पहुंची, जहां बाद में सोहा के पति कुणाल खेमू भी पहुंचे और अब एक लंबा वैकेशन एन्जॉय करने के बाद ये सभी वापस मुंबई लौट आए हैं.
पटौदी पैलेस में लंबी छुट्टियां बिताने के बाद मुंबई लौटते समय सोहा अली खान ने एयरपोर्ट से बेटी इनाया की जो फोटो शेयर की है, उसमें बेबी इनाया पीले रंग की टी-शर्ट और कार्गो पैंट में नज़र आ रही हैं. हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा है, क्योंकि यह तस्वीर उनके बैक से क्लिक की गई है. सोहा ने इस फोटो के साथ कैप्शन दिया है- ‘होमवर्ड बाउंड.’ यह भी पढ़ें: सोहा अली खान की बेटी इनाया ने मोर को डाला दाना, यह क्यूट वीडियो जीत लेगा आपका दिल (Soha Ali Khan’s Daughter Inaya Feed Grains to Peacock, Cute Video Will Win Your Heart)
आपको बता दें कि सोहा अली खान और उनकी नन्ही परी ने पटौदी पैलेस में अपनी छुट्टियों का जमकर लुत्फ उठाया, जिसकी झलकियां सोहा अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैन्स के साथ शेयर करती रही हैं. बेबी इनाया की कई मनमोहक तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जहां वो कभी मोर और पक्षियों को दाना खिलाती नज़र आईं तो कभी वो अपने छोटे प्यारे दोस्तों के साथ खेलती हुई दिखाई दीं. बेबी इनाया की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स ने भी काफी पसंद किया.
हाल ही में इनाया का मोर को दाना डालते हुए एक दिलचस्प वीडियो सामने आया था. वीडियो में मोर को दाना डालने के बाद सोहा इनाया से कहती हैं कि मोर को बुलाओ तो इनाया आवाज़ देकर मोर को बुलाती हैं, लेकिन मोर है कि दूर ही खड़ा रहता है और वो पास नहीं आता है. इस मज़ेदार वीडियो के साथ सोहा ने कैप्शन दिया था- ‘मायावी मोर’
आपको बता दें कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू की लाड़ली इनाया भी अपने भाई तैमूर अली खान की तरह अपनी क्यूटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लेती हैं. मॉमी सोहा और डैडी कुणाल अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरों और वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करते हैं. कई बार तो सोहा-कुणाल अपनी बेटी के साथ सेम आउटफिट में तस्वीरें शेयर करते हैं, जिसे देखने के लिए फैन्स भी काफी एक्साइटेड रहते हैं. यह भी पढ़ें: छोटी बहन इनाया पर कुछ इस तरह से सारा अली खान ने लुटाया प्यार, दोनों की क्यूट फोटोज़ हुईं वायरल (Sara Ali Khan Meet Inaaya Khemu, Shower Love on Her Little Sister, Cute Photos Goes Viral)
गौरतलब है कि सोहा अली खान शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की सबसे छोटी बेटी हैं. सैफ अली खान और सबा अली खान उनके भाई-बहन हैं. सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की है. बताया जाता है कि फिल्म ’99’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं और इसी फिल्म में साथ काम करते हुए सोहा का दिल कुणाल के लिए धड़का था. प्यार का इज़हार करने के बाद यह कपल 25 जनवरी 2015 को शादी के पवित्र बंधन में बंध गया, जिसके बाद 29 सितंबर 2017 को कुणाल और सोहा ने अपनी बेटी इनाया का इस दुनिया में स्वागत किया.

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया भी अपने भाई तैमूर अली खान की तरह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. मॉमी सोहा अपनी लाड़ली बेटी की क्यूट फोटोज़ और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बेबी इनाया भी अपनी मासूमियत और क्यूटनेस से फैन्स का दिल जीत लेती हैं. इस बीच सोहा अली खान ने बेटी इनाया का एक बेहद ही क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मोर को दाना डालती हुई नज़र आ रही हैं. यह क्यूट वीडियो फैन्स का दिल जीत रहा है.
सोहा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें इनाया अपने फार्महाउस पर मोर को दाना डालती हुई दिखाई दे रही हैं. मोर को दाना डालने के बाद जब सोहा बेटी इनाया से कहती हैं कि मोर को बुलाओ, तब इनाया मोर को बुलाने के लिए आवाज़ देती हैं. इनाया बेहद ही क्यूट अंदाज़ में मोर को पुकारती हुई दिख रही हैं, लेकिन मोर उनके पास नहीं आता है. इस वीडियो के साथ सोहा ने कैप्शन लिखा है- ‘मायावी मोर’, जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: छोटी बहन इनाया पर कुछ इस तरह से सारा अली खान ने लुटाया प्यार, दोनों की क्यूट फोटोज़ हुईं वायरल (Sara Ali Khan Meet Inaaya Khemu, Shower Love on Her Little Sister, Cute Photos Goes Viral)
आपको बता दें कि हाल ही में इनाया और बड़ी बहन सारा अली खान की क्यूट फोटोज़ सामने आई थीं, जिसमें सारा अली खान अपनी छोटी बहन इनाया को गोद में लेकर उन पर अपना प्यार बरसाती नज़र आईं. ये तस्वीरें उस वक्त ली गई थी, जब सारा नन्ही इनाया से मिलने के लिए उनके घर गई थीं. दोनों बहनों की तस्वीरों को सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी पसंद किया था.
बेबी इनाया अपने भाई तैमूर की तरह ही अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीतन में माहिर हैं. मोर को दाना डालने वाले वीडियो के सामने आने से पहले सोहा अली खान ने 18 फरवरी को एक बहुत ही दिलचस्प वीडियो शेयर किया था, जिसमें इनाया रोटी बनाती हुई नज़र आईं. रोटी बनाती नन्हीं इनाया के इस वीडियो को फैन्स ने काफी पसंद किया था और लाइक्स व कमेंट के ज़रिए उस पर अपना प्यार बरसाया था.
आपको बता दें कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने साल 2017 में बेटी इनाया का इस दुनिया में वेलकम किया था. बेटी के जन्म के बाद ही सोहा और कुणाल अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर करते आए हैं. तस्वीरों में अक्सर मां-बेटी का प्यार झलकता है. कई बार तो सोहा-कुणाल अपनी बेटी के साथ सेम आउटफिट में तस्वीरें शेयर करते हैं, जिसे देखने के लिए फैन्स भी काफी एक्साइटेड रहते हैं.
बेटी के जन्म के बाद साल 2018 में सोहा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बेटी बड़ी होकर जो भी बनना चाहें, वो हमेशा उन्हें सपोर्ट करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो अपनी बेटी को एक अच्छी नींव देना चाहती हैं और उसे अपने मूल्यों को सिखाने के साथ-साथ उसके सपनों को साकार करने में मदद करना चाहती हैं. वो अपनी बेटी को सशक्त और मज़बूत बनाना चाहती हैं, ताकि नो हर स्थिति का डटकर सामना कर सके. यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने भाई इब्राहिम से कहा- ‘मैं हमेशा तुम्हें प्यार से खिलाती रहूंगी, परेशान भी ख़ूब करूंगी…’ देखें भाई बहन की अनदेखी तस्वीरें (Sara Ali Khan-… I promise to always feed you with pyaar, irritate you always…)
गौरतलब है कि कुणाल खेमू और सोहा अली खान फिल्म ’99’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. इसी फिल्म में साथ काम करते समय पहली बार सोहा का दिल कुणाल के लिए धड़का था. हालांकि दोनों के फैमिली बैकग्राउंड में ज़मीन-आसमान का फर्क था, सोहा जहां पटौदी खानदान से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं कुणाल एक मिडल क्लास फैमिली से आते हैं. इतने बड़े अंतर के बावजूद दोनों एक-दूसरे के करीब आए और प्यार का इज़हार करने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. शादी के बाद दोनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को अच्छी तरह से बिता रहे हैं और बेटी इनाया के जन्म के बाद से तो मानों उनकी खुशियां डबल हो गई हैं.