- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Sonali Bendre Wears Wig Ami...
Home » Sonali Bendre Wears Wig Ami...

ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं है. अगले क्षण क्या हो जाएगा, इसका किसी को अंदाज़ा नहीं होता. जब इस साल फरवरी में पूरा देश श्रीदेवी के असमय मौत के कारण सदमे में था और कोई इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा था, तभी कुछ महीनों बाद सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) के कैंसरग्रस्त (Cancerous) होने की ख़बर मिली, जिसे सुनकर सब सन्न रह गए.
कैंसर के इलाज के लिए सोनाली न्यूयॉर्क में हैं और समय-समय पर फैंस को अपनी सेहत के बारे में अपडेट करती रहती हैं और नए पिक्चर्स डालती रहती हैं. आपको बता दें कि ट्रीटमेंट के कारण सोनाली को अपने बाल कटवाने पड़े और वे गंजी हो गईं. अपने उस लुक का पिक्चर भी सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब उन्होंने एक बार फिर नए लुक का पिक्चर शेयर किया.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई फोटो शेयर की है, जिसमें वे विग पहने हुए नज़र आ रही हैं. इस पिक्चर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, कौन अच्छा नहीं दिखना चाहता, हम जैसा दिखते हैं, उसका प्रभाव हमारे दिलो-दिमाग पर भी पड़ता है. उन्होंने आगे लिखा कि जिस चीज़ से हमें ख़ुशी मिलती है, वो करना बहुत ज़रूरी है. चाहे वो विग पहनने, रेड लिपस्टिक लगाने या हाई हील्स जैसी साधारण-सी बातें ही क्यों न हो. यह कोई नहीं बता सकता कि आपके लिए सही या ग़लत क्या है. जब मैं विग ट्राई कर रही थी, तो मुझे थोड़े समय के लिए शंका हुई. क्या मैं सुंदर दिखने के लिए व्यर्थ काम कर रही हूं? लेकिन इंटरटेंमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा होने के कारण हमें अच्छा दिखना ही पड़ता है. शायद इसी वजह से मुझे विग पहनने की इच्छा हुई, लेकिन इस बारे में मैंने फिर से सोचा तो मुझे एहसास हुआ कि अच्छा दिखना मुझे पसंद है. जब मेरा स्कार्फ पहनने का मन करेगा, तो मैं पहनूंगी, जब गंजे होकर घूमने का मन करेगा, तो वो भी करूंगी. हमें किस चीज़ से ख़ुशी मिलती है, यह सिर्फ़ हमें पता होता है. मैं प्रियंका चोपड़ा को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने नया लुक पाने में मेरी मदद की.
View this post on InstagramA post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on
सोनाली बेंद्रे एक मज़बूत इच्छाशक्ति वाली महिला हैं. कैंसर से अपनी इस लड़ाई से उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे किसी भी हालत में हार नहीं मानने वाली. हम यह कामना करते हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.