जीनिवा में होगी सोनम और आनंद की शादी? पिता अनिल कपूर पर्सनली फ़ोन करके कर रहे हैं लोगों को इन्वाइट (Destination Wedding: Wedding Bells For Sonam Kapoor & Anand Ahuja)
ख़बर आ रही है कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही अपने दोस्त आनंद आहूजा (Anand Ahuja) से शादी करने जा रही हैं. ये डेस्टिनेशन वेडिंग जीनिवा में 11-12 मई को होने जा रही है.
सूत्रों से पता चला है कि शादी के लिए डेट और वेन्यू फिक्स हो चुका है और सोनम के पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) पर्सनली फोन करके लोगों को शादी के लिए इन्वाइट कर रहे हैं.
अगर सूत्रों की मानें तो 2018 में हमें शानदार बॉलीवुड शादी देखने को मिलने वाली है. जिसकी शादी इस साल हो सकती है, वो कोई और नहीं, बल्कि आगामी फिल्म वीर दी वेडिंग की एेक्टर्स व बॉलीवुड की स्टाइल दीवा सोनम कपूर हैं. सोनम अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अानंद आहूजा से शादी करेंगी. हालांकि दोनों ने कभी अपने लवलाइफ के बारे में बात नहीं की, लेकिन सुनने में आया है कि वे जोधपुर में शादी करेंगे.
यह तो हम सभी जानते हैं कि सोनम का स्टाइल और फैशन सेंस कितना अच्छा है और वे अपनी शादी की आउटफिट के लिए बेस्ट डिज़ाइनर ही चुनेंगी. अनुष्का ने अपनी शादी में सब्यासांची के डिज़ाइन किए हुए कपड़े पहनें. उन्हीं ही तरह दीपिका ने भी यही इच्छा जताई है कि वे अपनी शादी में सब्यासांची के कपड़े ही पहनना चाहेंगी, लेकिन सोनम की पंसद सब्यासांची नहीं, बल्कि कोई और ही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम की शादी का जोड़ा जाने-माने फैशन डिज़ाइनर अबु जानी और संदीप खोसला डिज़ाइन करेंगे.
हालांकि इस बात के कोई पक्के सबूत नहीं है, लेकिन ये डिज़ाइनर जोड़ा, सोनम की फिल्म वीर दी वेडिंग में उन्हें स्टाइल कर रहे हैं. सोनम ने पेरिस ह्यूट कंटूर वीक में संदीप और अबु जानी के लिए कैटवॉक किया था. इस बारे में बात करते हुए कहा, ”मुझे बहुत अच्छा लगा, अबु और संदीप के लिए कैटवॉक करना गर्व की बात है. उनका आउटफिट बहुत अच्छा था. इसमें पर्लवर्क और अबु और संदीप का प्रसिद्ध चिकन का काम था.” दूसरी तरफ सोनम की तारीफ़ करते हुए डिज़ाइनर संदीप ने कहा, ”सोनम बेस्ट हैं. भारत में फैशनिस्टा शब्द की खोज करनेवाली वे पहली महिला हैं. सोनम को बचपन से ही हमारे कपड़े पसंद आते हैं. ”