- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Sonam Wangchuk
Home » Sonam Wangchuk

सुपर मॉडल, एक्टर और रनर मिलिंद सोमन हमेशा कुछ ऐसा करते हैं, जिससे लोगों को अच्छा करने की प्रेरणा मिले. फिटनेस के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करनेवाले इस एक्टर ने एक बार फिर देशहित की बात आगे रखी. आज बहुत से एक्टर्स टिक टॉक पर वीडियोज़ बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालते रहते हैं, जिन्हें देखकर उनके फैन्स भी टिक टॉक का काफ़ी इस्तेमाल करने लगे हैं. लद्दाख में बॉर्डर पर बढ़ते तनाव को देखते हुए सोनम वांगचुक के चाइनीज़ प्रोडक्टस के बहिष्कार का समर्थन करते हुए मिलिंद सोमन ने अपना टिक टॉक ऐप अनइंस्टॉल करके डिलीट कर दिया है.
Am no longer on tiktok. #BoycottChineseProducts pic.twitter.com/QEqCGza9j7
— Milind Usha Soman (@milindrunning) May 29, 2020
मिलिंद सोमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोनम वांगचुक के वीडियो को सपोर्ट करते हुए लिखा कि मैं अब टिक टॉक पर नहीं हूं. मिलिंद की ही तरह हम सभी को एक हफ्ते के अंदर टिक टॉक जैसे सभी चाइनीज़ ऐप्स निकाल देने चाहिए.
सोनम वांगचुक जिनसे प्रेरित होकर ही 3 इडियट्स फिल्म के फुंसुक वांगड़ू का किरदार बनाया गया था, उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने लद्दाख में चीनी सेना के बढ़ती दखलंदाज़ियों के बारे में बात करते हुए बताया कि किस तरह चीन के सामने हमारी सेना खड़ी है और वो हमें आंख दिखा रहा है, क्योंकि हमारे देश से चीनी उत्पादों और ऐप्स के ज़रिये चीन को लाखों-करोड़ों रूपये हर रोज़ मिल रहे हैं, जिसका इस्तेमाल वो हथियार ख़रीदकर भारतीय सेना को धमकाने और डराने के लिए कर रहा हैं. अगर हम सभी भारतीय अपने मोबाइल से चाइनीज़ ऐप्स अनइंस्टॉल करके डिलीट कर दें, तो चीन को बहुत बड़ा धक्का लगेगा और इन ऐप्स से होनेवाली उसकी कमाई बंद हो जाएगी. आपको बता दें कि सोनम वांगचुक शिक्षा, समाज कल्याण, पर्यावरण और विज्ञान के क्षेत्र में भी कई सालों से काम कर रहे हैं.
हमारे देश में इस समय बॉलीवुड स्टार्स से लेकर, टीवी स्टार्स और आम इंसान भी टिक टॉक पर वीडिओज़ बनाकर भेजते रहते हैं. टिक टॉक के अलावा लाइकी (Like) भी एक ऐसा ही चाइनीज़ ऐप है, जिसपर काफ़ी लोग अपने वीडिओज़ बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, पर इससे भी चीन का फ़ायदा हो रहा है और इंडिया का नुकसान, तो इसे भी रिमूव करने की ज़रूरत है. इसके अलावा UCBrowser, SHAREit, Helo, VMate, BeautyPlus, VMate, Vigo Video जैसे अनगिनत चाइनीज़ ऐप्स हमारे मोबाईल में हैं, जिन्हें रिमूव करने की ज़रुरत है.
इस वीडियो को देखने के बाद देशभर में बहुत से लोगों ने अपने अपने मोबाइल से चाइनीज़ ऐप्स अनइंस्टॉल करके डिलीट कर दिए हैं. हाल ही में रिमूव चाइनीज़ ऐप्स करके एक ऐप काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टॉल करके आप अपने मोबाइल में मौजूद सभी चाइनीज़ ऐप्स को रिमूव कर सकते हैं. मिलिंद सोमन की तरह ही आप भी चाइनीज़ ऐप्स को डिलीट करके चीन को सबक सिखा सकते हैं. यह समय हम सभी भारतीयों के एक होने का है. तो बताइए क्या आप अपने मोबाइल से चाइनीज़ ऐप्स डिलीट करके इंडिया की मदद करना चाहते हैं या नहीं?
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: जब ये एक्ट्रेसेस हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार (Oops Moments Of Bollywood Actresses)