- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Sonarika bhadoria
Home » Sonarika bhadoria

आज से नवरात्रि का त्योहार आरंभ हो चुका है. नवरात्रि के नौ दिन देवी दुर्गा की पूजा बड़े हर्षोल्लास के साथ की जाती है. इस पावन अवसर पर आज हम आपको मिलवा रहे है छोटे परदे के उन अभिनेत्रियों से ऑनस्क्रीन देवी का किरदार निभाया और अपने शानदार अभिनय दर्शकों की खूब वाहावाही लूटी-
- ग्रेसी सिंह- सीरियल संतोषी मां- सुनाएं व्रत कथाएं में माता संतोषी का किरदार
लगान और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी खूबसूरत ग्रेसी सिंह ने छोटे परदे पर भी अपने अभिनय से दर्शकों को आकर्षित किया है. ग्रेसी सिंह ने साल 2015 में प्रसारित हुए धार्मिक सीरियल संतोषी मां में देवी की भूमिका निभाई थी. मेन लीड में माता के किरदार में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया.
2. इंद्राणी हलदर- सीरियल ‘मां शक्ति’ में देवी के कई रूप अदा किए
टीवी एक्ट्रेस इंद्राणी हलदर ने में 2013 में बी आर चोपड़ा के धार्मिक शो ‘मां शक्ति’ में नव दुर्गा के अनेक अवतारों की भूमिका निभाई. उनके इस किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा और इंद्राणी को भी इस किरदार से घर-घर में लोकप्रियता मिली.
3. पियाली मुंशी- सीरियल ‘जय जग जननी मां दुर्गा’ में माता दुर्गा का किरदार
पौराणिक शो ‘जय जग जननी मां दुर्गा’ में पियाली मुंशी का शानदार किरदार निभाया था. इस किरदार के उन्हें काफी प्रशंसा मिली. इस सीरियल में पियाली ने ‘सिया के राम’ में मंदोदरी का निबंध भी लिखा था.
4. दलजीत कौर- सीरियल मां शक्ति में देवी दुर्गा का किरदार
बेहद खूबसूरत अभिनेत्री दलजीत कौर भी ऑनस्क्रीन माइथोलॉजिकल सीरियल में नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने मां शक्ति टीवी सीरियल में देवी दुर्गा का किरदार निभाया था
5. मौनी राय- सीरियल देवों के देव महादेव में माता सती का किरदार
छोटे परदे की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक मौनी राय आजकल फैंस के बीच में अपने नागिन अवतार से ज़्यादा पॉप्युलर है. लेकिन इससे पहले मौनी राय को पौराणिक धारावाहिक देवों के देव- महादेव में देवी का किरदार निभाने में भी काफी शोहरत मिली थी. इन पौराणिक धारावाहिक में मौनी राय माता सती की भूमिका में नज़र आई थीं. अपनी खूबसूरती, सादगी और शानदार अभिनय से मौनी राय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनके इस किरदार को दर्शकों ने सराहा, बल्कि मौनी राय ने भी दर्शकों के मन में अपनी अमिट छाप छोड़ी.
6. सोनारिका भदौरिया- सीरियल देवों के देव महादेव में माता पार्वती का किरदार
साल 2011 में प्रसारित होने वाले पौराणिक धारावाहिक देवों के देव महादेव में सोनारिका भदौरिया ने माता पार्वती का मुख्य किरदार निभाया था. यह सीरियल भगवान शिव और शक्ति की कथाओं पर आधारित था. इस सीरियल में पार्वती का किरदार निभाने वाली सोनारिका भदौरिया को दर्शक आज भी याद करते हैं, इस किरदार से उन्हें एक नई पहचान मिली.
7. पूजा बोस- सीरियल ‘देवों के देव- महादेव’ में पार्वती की भूमिका
पौराणिक शो ‘देवों के देव- महादेव’ में पहले पार्वती की भूमिका सोनारिका भदोरिया ने निभाई थी. लेकिन कुछ कारणों से सोनारिका ने ये शो बीच में छोड़ दिया और उनकी जगह पूजा बोस को रिप्लेस किया गया. इस सीरियल में पूजा ने देवी के रूपों की भूमिका निभाई है.
8. पूजा शर्मा- सीरियल ‘महाकाली अंत ही आरम्भ में’ देवी के विभिन्न रूपों की भूमिका निभाई
एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर में अनेक धार्मिक सीरियलों में काम किया है. 2013 में पूजा ने महाभारत की सीरीज़ में द्रौपदी की भूमिका निभाई थी. इस किरदार से उन्हें पहचान मिली. साल 2017 में स्टार प्लस के पौराणिक सीरियल महाकाली अंत ही आरम्भ में पूजा शर्मा ने सती, पार्वती और महाकाली की भूमिका निभाई. इस किरदार में दर्शकों ने बहुत पसंद किया.
9. प्रियंका सिंह- ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में दुर्गा मां के विभिन्न अवतारों को निभाया
प्रियंका सिंह ने पौराणिक टीवी शो ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में दुर्गा मां के विभिन्न अवतारों की भूमिकाएं निभाई हैं.
10. साक्षी तंवर- सीरियल ‘देवी’ में मां गायत्री और वैष्णो देवी का किरदार
छोटे पार्द की चर्चित अभिनेत्रियों में साक्षी तंवर ने भी टीवी शो देवी में मां गायत्री और वैष्णो देवी की भूमिका अदा की है. इस रोल के लिए साक्षी को दर्शको की खूब वाहावाही लूटीं.
11. गायत्री शास्त्री- सीरियल ‘ओम नम: शिवाय में पार्वती का किरदार
दूरदर्शन पर 90 के दशक में प्रसारित होनेवाले लोकप्रिय धारावाहिक ओम नम: शिवाय में गायत्री शास्त्री ने पार्वती की मुख्य भूमिका निभाई थी. उनके अपोज़िट समर जय सिंह ने भगवान् शिव का किरदार अदा किया था. इनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. अपने एक इंटरव्यू में गायत्री ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया- वे मूलत चैन्नई से हैं. उन्हें हिंदी बोलना नहीं आता था. इस सीरियल में काम करने के लिए उन्होंने हिंदी सीखी. डायरेक्टर धीरज कुमार को एक ऐसी लड़की की तलाश थी, जो देवी जैसी दिखती हो. बेहतरीन डांसर हो. उन्हें एक फ्रेश फेस की तलाश थी. ये सब कुछ उन्हें मुझे में दिखाई दिया. लेकिन प्रॉब्लम थी कि मुझे हिंदी बोलना नहीं आता था. इस किरदार को निभाने के लिए मैंने हिंदी सीखी.

टीवी के पॉप्युलर शो देवों के देव महादेव की पार्वती के रूप में घर-घर में मशहूर सोनारिका भदौरिया की ग़ज़ब की ख़ूबसूरती के सभी दीवाने हैं. उनकी नशीली आंखों से न जाने कितने ही फैन्स घायल हो चुके हैं. बेहद हसीन और टैलेंटेड टीवी की यह ऐक्ट्रेस टॉप 20 मोस्ट डिज़ायरेबल टेलीविज़न वुमन की लिस्ट में भी शामिल है. पार्वती के अलावा उन्होंने कई और यादगार शोज़ भी किए हैं. टीवी के साथ ही उन्होंने फिल्मों में भी मारी है एंट्री, असल ज़िंदगी में कैसी हैं सोनारिका और क्या कर रही हैं आजकल, आइए देखते हैं.
सोनारिका भदौरिया चंबल घाटी के राजपूत खानदान से हैं, पर उनका जन्म और लालन पालन मुम्बई में ही हुआ था. 3 दिसंबर, 1992 को जन्मीं सोनारिका भदौरिया के पिता कंस्ट्रक्शन बिज़नेस में हैं, जबकि मां होममेकर हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई यशोधाम हाई स्कूल से की है.
View this post on InstagramA post shared by Sonarika Bhadoria (@bsonarika) on
साल 2011 में उन्होंने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत तुम देना साथ मेरा शो से की. अभिलाषा के किरदार को सोनारिका ने बखूबी निभाया. उसके बाद वो नज़र आईं उस समय सबसे मशहूर शो देवों के देव महादेव में, जहां उन्होंने मां पार्वती का किरदार निभाया. पार्वती के रूप में सोनारिका घर घर में मशहूर हो गईं. ख़ूबसूरती के साथ साथ उनकी बेहद दिलकश अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
View this post on InstagramThe sunlight painting me gold. . . 🍯 This time, this place. . . 🍃✨
A post shared by Sonarika Bhadoria (@bsonarika) on
इसके बाद सोनारिका ने रुख किया साउथ इंडियन फिल्मों का. सबसे पहले उन्हें तेलुगू फिल्मों में काम मिला. वहां उन्होंने दो तेलुगू फिल्में कीं. इसी दौरान 2016 में सोनारिका को हिंदी फिल्म सांसें का ऑफर मिला, जिसमें वो रजनीश दुग्गल के अपोजिट नज़र आईं. साल 2017 में उन्हें एक और तमिल फिल्म मिली.
2018 में सोनारिका ने दोबारा से टीवी में कमबैक किया और इस बार वो आशीष शर्मा के साथ टीवी शो पृथ्वी वल्लभ- इतिहास भी रहस्य भी में राजकुमारी मृणालवती के रूप में नज़र आईं. इस ऐतिहासिक शो में एक बार फिर सोनारिका ने लोगों की कमाल की अदाकारी देखी. उसके बाद तो उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ी कि उन्हें और भी शोज़ मिलने लगे.
दस्ताने मोहब्बत सलीम अनारकली में सोनारिका ने अनारकली का किरदार निभाया. एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भला कोई अनारकली का किरदार निभाने से कैसे मना कर सकता है. हर ऐक्ट्रेस का यह सपना होता है कि वो इतिहास के मशहूर किरदारों को निभाये. इस शो में शाहिर शेख के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को काफ़ी पसंद आई.
लॉकडाउन के दौरान उनके फैन्स को सोनारिका क् एक नया ही रूप देख के को मिला. सोनारिका ने बेकिंग में ख़ूब हाथ आज़माएं और इसकी झलक अपने फैन्स को भी दिखाई.
सोनारिका अपनी फिटनेस का भी ख़ास ख़्याल रखती हैं और समय समय पर सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स को इसकी झलक भी दिखाती हैं. बचपन में सोनारिका बेहद ख़ूबसूरत थीं, उनकी गोल मटोलवाली बचपन की फोटोज भी फैन्स को काफ़ी दिलचस्प लगती हैं.
देवों के देव महादेव की पार्वती यानी सोनारिका भदौरिया की अदाकारी आपको कितनी अच्छी लगती है, हमें भी ज़रूर बताएं.
यह भी पढ़ें: सोन परी की ‘फ्रूटी’ अब दिखती हैं ऐसी, जानें क्या करती हैं आजकल? (Where Is Son Pari Fame Tanvi Hegde These Days?)