Sriti Jha

फिल्म मेकर रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी-12’ में दिखाई देने वाली श्रीति झा अब डांस बेस्ड शो ‘झलक दिख ला जा-10 में अपने जलवे बिखेरेंगी.

डांस रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ पांच साल बाद फिर से इंडियन नेशनल टेलीविज़न पर प्रसारित हो रहा है. ‘झलक दिखला जा-10’ के इस सीजन के जज हैं करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही.

यह डांस शो कंटेस्टेंट्स द्वारा किए गए शानदार पर्फोर्मन्सेस के कारण दर्शकों का खूब मनोरंजन  कर रहा है, साथ ही एंटरटेनमेंट के टीआरपी में शो को हाई रैंकिंग मिल रही है.

कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर के शो छोड़ने के बाद श्रीति झा ने भी कुछ हेल्थ कारणों से इस शो को अलविदा कह दिया. दर्शकों ने अभी तक श्रीति झा को स्टंट करते हुए, ओपन माइक, पेंटिंग और बुनाई पर हाथ आजमाते हुए देखा है, लेकिन अब दर्शक उन्हें परफॉरमेंस करते हुए देखेंगे और अब कुमकुम भाग्य फेम श्रीति झा जल्द ही ने डांस बेस्ड रियलिटी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर इस शो में एंट्री करेंगी.

हाल ही में कलर्स टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर उनका प्रोमो शेयर किया गया. इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ करने वाली है है श्रीति झा अपना झलक दिख ला जा का सफर शुरू”

प्रोमो वीडियो में, श्रीति झा, जिन्होंने 2007 में डिज़्नी इंडिया के म्यूजिकल टीन ड्रामा  धूम मचाओ धूम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रीति झा इस प्रोमो वीडियो में ब्लू कलर की सीक्वेन साड़ी में डांस करते हुए दिखाई दे रही है.

जानकारी केलिए बता दें कि झलक दिख ला जा-10  में आने से पहले श्रीति को रोहट शर्मा के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाडी -12 में खतरनाक स्टंट करते हुए देखा गया था.  लेकिन एक्ट्रेस 8वें सप्ताह में ही शो से बाहर हो गई थीं फिर दोबारा श्रीति दसवें सप्ताह में एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में भी लौटी, लेकिन  एलिमिनेशन टास्क के दौरान फैसल शेख से हार गई और एक्ट्रेस  खतरों के खिलाडी -12 का सफर जारी नहीं रख सकी.

और भी पढ़ें: बेटी वामिका के साथ ‘प्लेडेट’ पर निकली अनुष्का शर्मा ने शेयर किया क्यूट वीडियो, फैंस ने पूछा- ‘छोटी बच्ची हो क्या?’ (Anushka Sharma Shares Cute Video From Her ‘Playdate’ With Daughter Vamika, Fans Ask, ‘C?’)

टीवी के पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस सृति झा को भला कौन नहीं जानता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सृति झा आज जिस मुकाम तक पहुंची हैं, उसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और एक लंबा सफर भी तय किया है. सृति झा अपने रील लाइफ किरदार के नाम से इतनी ज्यादा पॉपुलर हैं कि उनके चाहने वाले उन्हें प्रज्ञा के नाम से ही जानते हैं. सृति के चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. आइए जानते हैं बिहार में जन्मीं इस एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बिहार के बेगूसराय में जन्मीं सृति झा का किरदार ‘कुमकुम भाग्य’ में इतना ज्यादा पसंद किया गया कि दर्शकों ने उन्हें अपने सिर-आंखों पर बिठा लिया. वैसे तो बचपन में सृति अपने पैरेंट्स के साथ कोलकाता में रहीं, लेकिन जब वो 10 साल की हुईं तो वो अपनी फैमिली के साथ नेपाल के काठमांडू चली गईं और वहां से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के वेंकटेश्वरा कॉलेज से बीए की पढ़ाई पूरी की. यह भी पढ़ें: टीवी के इन कपल्स के बीच आई तलाक की नौबत, लेकिन रिश्ते को बचाने के लिए किया साथ रहने का फैसला (These TV Couples Decided to Stay Together to Save Their Relationship Instead Taking Divorce)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि कॉलेज के दिनों में ही सृति ड्रामा सोसाइटी से जुड़ीं और आगे चलकर वो इसकी प्रेसिडेंट भी बन गईं. इसके बाद तो जैसे उनके सपनों को एक नई उड़ान मिल गई. दरअसल, दिल्ली में पढ़ाई करने के दौरान ही सृति को ‘धूम मचाओ धूम’ के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था. यह सृति का पहला सीरियल था और यहीं से टीवी पर उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘धूम मचाओ धूम’ नाम के सीरियल में सृति झा ने एक शर्मीली लड़की का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्हें सीरियल ‘ज्योति’ में भी लीड रोल में देखा गया था. फिलहाल सृति ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में खतरों से खेलकर अपने फैन्स को हैरत में डालती नज़र आ रही हैं. आपको बता दें कि सृति झा ने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया है, जिनमें ‘जिया जले’, ‘शौर्य और सुहानी’, ‘बालिका वधू’, ‘रक्त संबंध’, ‘दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव:’ शामिल हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सृति कमाल की एक्ट्रेस तो हैं ही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं. जी हां, सृति को जब भी अपने बिज़ी शेड्यूल से टाइम मिलता है, वो डांस करती हैं. इसके अलावा उन्हें घूमने और किताबें पढ़ने का भी शौक है. सृति झा कविताओं की भी शौकीन हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो छोटे पर्दे पर सृति झा बिल्कुल सिंपल और संस्कारी बहू के अंदाज़ में नज़र आती हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में वो काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सृति झा अक्सर अपनी हॉट व ग्लैमरस तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. आदर्श बहू की इमेज रखने वाली सृति ने कुछ समय पहले अपनी बिकिनी फोटोज़ शेयर करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई सीरियल्स में दमदार अभिनय के ज़रिए टीवी इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाली सृति झा काम के मामले में काफी चूज़ी हैं. वो टीवी के कई सीरियल्स के ऑफर्स को ठुकरा भी चुकी हैं. खबरों की मानें तो सृति झा ‘गुलाल’, ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘कैसा ये इश्क है… अजब सा रिस्क है’, ‘छनछन’ और ‘जोधा अकबर’ जैसे सीरियल्स में काम करने से इनकार कर चुकी हैं. यह भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक के बाद भारती सिंह ने भी बनाई ‘द कपिल शर्मा शो’ से दूरी, कॉमेडी की क्वीन ने बताई यह वजह (After Krushna Abhishek, Bharti Singh Also Made Distance From ‘The Kapil Sharma Show’, Comedy Queen Told This Reason)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल्स में शुमार ‘कुमकुम भाग्य’ के लिए सृति झा को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. छोटे पर्दे के इस सबसे लंबे रनिंग सीरिलय में प्रज्ञा की भूमिका निभाने के लिए सृति को ‘इंडियन टेली अवॉर्ड्स’, ‘गोल्ड अवॉर्ड्स’, ‘इंडियन टेलीविज़न एकेडमी अवॉर्ड्स’, ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म टीवी अवॉर्ड’ जैसे अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. ‘बिग बॉस 16’ में शामिल होने वाले कई संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं, लेकिन ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि टीवी की कुछ टॉप एक्ट्रेसेस ने इस शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो छोटे पर्दे की कई एक्ट्रेसेस को मेकर्स की तरफ से इस शो का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने इसका हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया. इस लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर शिवांगी जोशी तक के नाम शामिल हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे बताया तो यह भी जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही इस शो को होस्ट करेंगे. इसके साथ ही बिग बॉस के नए सीज़न में शामिल होने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम रिवील हो चुके हैं, लेकिन हम आपको बताते हैं टीवी की उन टॉप 4 एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्होंने ‘बिग बॉस 16’ को ना कह दिया है. यह भी पढ़ें: बॉडी शेमिंग का दर्द झेल चुकी हैं शिवांगी जोशी, सीनियर एक्टर्स करते थे इस तरह की बातें (Shivangi Joshi Has Suffered The Pain Of Body Shaming, Senior Actors Used To Do Such Things)

दिव्यांका त्रिपाठी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

छोटे पर्दे की खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में खतरनाक स्टंट करते हुए देखा जा चुका है, लेकिन उन्होंने ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है. एक्ट्रेस की मानें तो वो अपने पति विवेक दहिया से ज्यादा समय तक दूर नहीं रह सकती हैं, इसलिए वो इस शो का हिस्सा नहीं बन सकतीं.

शिवांगी जोशी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिवांगी जोशी इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में खतरनाक स्टंट करती हुई नज़र आ रही हैं, लेकिन जब बात ‘बिग बॉस 16’ में शामिल होने की आई तो एक्ट्रेस ने पहले कहा था कि उन्हें सच में इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं है. शिवांगी के इस बयान से तो ऐसा ही लगता है कि वो इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं.

जेनिफर विंगेट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जेनिफर विंगेट का नाम टीवी की सक्सेसफुल और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है. वैसे तो जेनिफर के चाहने वाले उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में देखना चाहते हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने साफ तौर पर कह दिया है कि वो ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहेंगी. जेनिफर को हाल ही में ‘कोड एम 2’ में देखा गया है. यह भी पढ़ें: टीवी की ये टॉप अभिनेत्रियां कमाती हैं इतना पैसा, कि मेकर्स के छूट जाते हैं पसीने (These Tip TV Actresses Earn So Much Money That They Sweat The Makers)

सृति झा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस सृति झा को फैन्स सलमान खान के रियलिटी शो में तो देखना चाहते हैं, लेकिन लगता है कि एक्ट्रेस इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं. खबरों की मानें तो सृति झा ने ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया है.  

कोरोना वायरस की वजह से बड़े और छोटे परदे की दुनिया रुक सी गई थी, लेकिन समय कभी रुकता नहीं और एक बार अवॉर्ड शो का आयोजन शुरू हो चुका है. ऑडियंस के लिए कोरोना काल में ज़ी रिश्ते अवॉर्ड आ गया है.  इस अवॉर्ड फंक्शन में अंकिता लोखंडे, श्रद्धा आर्य, शब्बीर अहलूवालिया, श्रीति झा, चेतन हंसराज सहित छोटे परदे के अनेक कलाकारों  ने शिरकत की. आइए, देखते हैं उनकी एक झलक-

अंकिता लोखंडे

Zee Rishtey Awards 2020

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे लॅक कलर की शोल्डरलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

श्रद्धा आर्या

Zee Rishtey Awards 2020

अवॉर्ड  फंक्शन  के दौरान श्रद्धा आर्या वन-शोल्डर व्हाइट ड्रेस और मैचिंग शिमर हील्स में प्यारी लग रह थी.

शब्बीर अहलूवालिया और श्रीति झा

Zee Rishtey Awards 2020

शब्बीर अहलूवालिया और श्रीति झा ने रेड कार्पेट पर एक साथ एंट्री की और एक साथ पोज़ भी दिए. शब्बीर अहलूवालिया ब्लैक कलर के टक्सीडो में  हैंडसम  ला रहे थे, तो श्रीति ने नेवी ब्लू शोल्डरलेस सीक्विन गाउन पहना था.

रूही चतुर्वेदी

Zee Rishtey Awards 2020

रूही चतुर्वेदी ने मुस्कुराते हुए रेड कार्पेट पर एंट्री की.

जूही परमार और शक्ति आनंद

Zee Rishtey Awards 2020

जूही परमार और शक्ति आनंद ने  रेड कार्पेट पर पोज़ दिए.

कृष्ण कौल

Zee Rishtey Awards 2020

कृष्णा कौल ब्लू कलर के थ्री पीस सूट में नज़र आए.

नेहा मरदा  

Zee Rishtey Awards 2020

लाखों दिलों पर राज करने वाली नेहा मरदा ने येलो कलर की ड्रेस पहनकर ज़ी अवॉर्ड  फंक्शन में  शिरकत की.

कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर

Zee Rishtey Awards 2020

कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर एक साथ पोज़ देते हुए बाहर अच्छे लग रहे थे.

चेतन हंसराज

Zee Rishtey Awards 2020

ब्लैक सूट में चेतन हंसराज काफी कूल लग रहे थे।

उर्वशी ढोलकिया

Zee Rishtey Awards 2020

उर्वशी ढोलकिया ने रेड कार्पेट पर बड़े स्टाइलिश अंदाज़ में पोज़ दिया।

पर्ल वी पुरी और निक्की शर्मा

Zee Rishtey Awards 2020

पर्ल वी पुरी और निक्की शर्मा ने ब्रह्मराक्षस 2 में  लीड रोल में थे. दोनों एक साथ स्टनिंग लग रहे थे.

और भी पढ़ें: BB14: कविता कौशिक के पति ने अभिनव शुक्ला को कहा नामर्द! बोले दारू पीकर मेरी पत्नी को करता था परेशान, पुलिस बुलानी पड़ी थी, जेंटलमैन नहीं है! (Kavita Kaushik’s Husband Ronnit Biswas Reveals Abhinav Shukla Has Alcohol Problem, Says Had To Call Cops On Him)

छोटे पर्दे के कई टीवी सीरियल्स में नज़र आनेवाली संस्कारी बहुएं अक्सर भारी भरकम साड़ी, गहने और मेकअप में दिखाई देती हैं. इन अभिनेत्रियों को मेकअप वाले अवतार में देखने की दर्शकों को आदत सी हो गई है, ऐसे में अगर वो बिना मेकअप के दिख जाएं, तो उन्हें शायद उनके फैंस पहचान भी न सकें. इसी कड़ी में ख़ास आपके लिए हम लेकर आए हैं टीवी की टॉप 10 बहुओं का बिना मेकअप वाला लुक.

1- अंकिता लोखंडे

सुपरहिट सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से मशहूर हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बेहद ख़ूबसूरत हैं उन्होंने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया था, लेकिन मेकअप के बगैर अंकिता कुछ ऐसी दिखती हैं.

2- दृष्टि धामी

टीवी की मशहूर बहू और एक्ट्रेस दृष्टि धामी के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है. ‘मधुबाला’, ‘गीत-हुई सबसे पराई’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी दृष्टि को बिना मेकअप देख शायद आप पहचान नहीं पाएंगे.

3- हिना खान

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘बिग बॉस’ की फर्स्ट रनरअप रह चुकी हिना खान हमेशा ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आती हैं. ऐसे में उनका ये बिना मेकअप वाला लुक शायद आपको बिल्कुल भी पसंद न आए.

4- रश्मि देसाई

‘उतरण’ और ‘दिल से दिल तक’ में अपनी एक्टिंग और दिलकश अदाओं से दर्शकों के दिलों को छूने वाली रश्मि देसाई मेकअप में जितनी ख़ूबसूरत दिखती हैं, मेकअप के बगैर उनका लुक उतना ही ख़राब नज़र आता है.

5- सृति झा

‘कुमकुम भाग्य’ की प्रज्ञा यानी सृति झा ने दमदार एक्टिंग के लिए क़रीब 10 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. सृति पर्दे पर मेकअप में जितनी हसीन दिखती हैं, बगैर मेकअप के उनका लुक इतना ख़राब दिखता है, जिसे देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.

6- मौनी रॉय

टीवी की सबसे चर्चित नागिन की ख़ूबसूरती का हर कोई दीवाना है. मेकअप में अपनी क़ातिल अदाओं से कहर बरपाने वाली मौनी रॉय बिना मेकअप के कुछ ऐसी दिखती हैं.

7- जेनिफर विंगेट

‘बेपनाह’ की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने बेशक अपनी ख़ूबसूरती और दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीता है, अब उनके इस बिना मेकअप वाले लुक के बारे में आप क्या कहेंगे.

8- दिव्यांका त्रिपाठी

टीवी पर सबसे टॉप पर चल रहीं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों हिट सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में लीड रोल में नजर आ रही हैं. देखिए दिव्यांका बगैर मेकअप के कैसी दिखती हैं.

9- दीपिका सिंह

फेमस ‘सीरियल दिया और बाती हम’ से छोटे परदे पर एंट्री करने वालीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह का बिना मेकअप वाला ये लुक आपको कैसा लगा?

10- साक्षी तंवर

×