.
- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Ssharad Malhotra-Ripci Bhat...
Home » Ssharad Malhotra-Ripci Bhat...

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा (Ssharad Malhotra) शादी (Wedding) के बंधन में बंध रहे हैं. उनकी शादी दिल्ली-बेस्ड रिप्ची भाटिया (Ripci Bhatia) से हो रही है. उनकी शादी आज है. पहले यह कपल गुरुद्वारे में शादी करेगा और फिर शाम को मुंबई के सुप्रसिद्ध पांचसितारा होटल जे डब्ल्यू मैरिएट में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. शादी की तैयारी काफ़ी दिनों से चल रही हैं. शादी के बारे में बात करते हुए शरद मल्होत्रा ने कहा कि,” ज़्यादातर फंक्शन्स मुंबई में हो रहे हैं और एक फंक्शन मेरे होमटाउन कोलकाता में आयोजित किया जाएगा.” चूंकि शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, इसलिए कल मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसके पहले संगीत सेरेमनी थी. आप भी देखिए संगीत व मेहंदी के पिक्स व वीडियो…
View this post on InstagramA post shared by My Sexy Pie 🔥✨ (@nisha_.sharadworld) on
वैसे शरद और उनकी भावी पत्नी रिप्ची के बिज़ी शेड्यूल के कारण शादी की तैयारी के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. इस बारे बात करते हुए रिप्ची भाटिया कहती हैं,” मैं दिन में 12-13 घंटे काम कर रही हूं और फिर 2-3 घंटे ट्रैवल करना पड़ता है.बचे हुए समय में मैं घर आकर आराम करना चाहती हूं और परिवार के साथ समय बिताना चाहती हूं. अच्छी बात यह है कि मेरे पास अच्छी टीम है, जो शादी की तैयारी का ध्यान रख रही है. घर में मेरी बहन है, जो अन्य चीज़ों का अरैंजमेंट संभाल रही है. मेरे जीजाजी, फ्रेंड्स, परिवार के सदस्य हर कोई किसी न किसी तरह से शादी की तैयारी में मदद कर रहा है. इसलिए मुझे ज़्यादा टेंशन नहीं है.