छह महीने की छोटी-सी उम्र में ही करीना व सैफ़ के लालड़े बेटे तैमूर अली ख़ान सबके चहेते बन गए हैं. जैसे ही उनकी कोई नई पिक्चर आती है, इंटरनेट पर वायरल होते देर नहीं लगती.
कल तैमूर अपनी नैनी के साथ अपनी दादी शर्मिला टैगोर पटौदी के मिलने उनके घर गए थे. लगता है कि धीरे-धीरे तैमूर को लाइमलाइट की आदत पड़ती जा रही है, क्योंकि इन पिक्चर्स में वे कैमरे की ओर देखते पाए गए.
तैमूर की स्टाइलिश मां करीना कपूर ख़ान अपनी आगामी फिल्म वीर की शादी के लिए पहले जैसा स्लिम-ट्रिम अवतार पाने के लिए ज़्यादातर समय जिम में बिताती हैं और पापा सैफ़ अपनी फिल्म शेफ की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन इन सब से बेख़बर तैमूर अपनी ही दुनिया में मग्न हैं.