- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Stardom
Home » Stardom

राजकुमार राव भले ही नेशनल अवार्ड हासिल कर चुके हों लेकिन उन्हें आज भी वो स्टारडम नहीं मिला जिसके वो हक़दार हैं. लव सेक्स और धोखा जैसी एक्सपेरिमेंटल मूवी से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करनेवाले राजकुमार की गिनती मंजे हुए कलाकारों में होती है और हर किरदार पर उनकी वाहवाही भी होती है लेकिन अन्याय यह है कि उन्हें स्टार या सूपर स्टार की नज़र से आज भी नहीं देखा जाता. अलीगढ़, स्त्री, सिटीलाइट्स, न्यूटन जैसी फ़िल्में करने के बाद भी राजकुमार को बॉलीवुड ने अब तक वो नहीं दिया जिसके वो वाक़ई हक़दार हैं.
रणदीप हुड्डा अपने अलग अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और उनके इस अंदाज़ को सभी पसंद करते हैं लेकिन उनका फ़िल्मी सफ़र उन्हें स्टार का दर्जा नहीं दिला पाया. सरबजीत जैसी फ़िल्म करने के बाद भी उन्हें इतना क्रेडिट नाहीं मिला जितना ऐशवर्या को मिला. रणदीप की अदाकारी के क़ायल तो सभी हैं लेकिन बात जब स्टारडम की हो तो उन्हें उनका वो मुक़ाम नहीं मिल पाता जो मिलना चाहिए था. हाइवे जैसी फ़िल्म करने के बाद भी सारी वाहवाही आलिया भट्ट को मिली, हालाँकि रणदीप की भी तारीफ़ ख़ूब हुई लेकिन दबे लफ़्ज़ों में.
राहुल बोस भले ही हार्डकोर कमर्शियल फ़िल्में नहीं करते लेकिन वो जो करते हैं कमाल करते हैं. अपने काम से उन्होंने यह साबित तो कर दिया कि हुनर की उनमें कोई कमी नहीं लेकिन इंडस्ट्री उन्हें इसके बदले ज़्यादा कुछ ना दे सकी. मिस्टर एंड मिसेज़ अय्यर के अलावा राहुल ने पैरलल सिनेमा में ही ज़्यादा काम किया है लेकिन उनकी चर्चा स्टार के तौर पर कभी नहीं होती.
मनोज बाजपेयी ने दूरदर्शन के स्वाभिमान नाम के सीरीयल से अपना करियर शुरू किया था. उसके बाद उन्हें बैंडिट क्वीन में काम मिला. मनोज मंजे हुए कलाकार हैं तभी तो उन्होंने शूल, सत्या, अलीगढ़, अक्स, गैंग्स ओफ वासेपुर जैसी फ़िल्मों में अपनी छाप छोड़ी. उनकी तारीफ़ बहुत होती है लेकिन उन्हें स्टार कलाकार के रूप में आज भी नहीं देखा जाता.
अभय देओल के पास ना टैलेंट की कमी है और ना ही गुड लुक्स की लेकिन उन्हें भी इंडस्ट्री से वो नहीं मिला जिसके वो हक़दार थे. रांझना, देव डी, एक चालीस की लास्ट लोकल, ओए लकी लकी ओए… ऐसी कई फ़िल्में हैं जिसमें अभय ने अपने उम्दा अभिनय का लोहा मनवाया, लेकिन वो स्टार नहीं बन पाए.
नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी भी अलग तरह के किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी हर फ़िल्म में वो खूब तारीफ़ें बटोरते हैं लेकिन स्टार का दर्जा उन्हें भी हासिल नहीं हुआ. माँझी द माउंटन मैन जैसी फ़िल्म करने के बाद भी उन्हें पैरलल सिनेमा के लिए परफ़ेक्ट माना जाना लगा लेकिन उन्होंने कमर्शियल सिनेमा में भी उतना ही बेहतरीन काम किया फिर भी स्टार की नज़र से उन्हें नहीं देखा जाता.
आयुष्मान खुराना को भले ही कामयाब अभिनेता का दर्जा मिला हो लेकिन वो स्टारडम अब तक नहीं मिला जो शायद बहुत पहले मिल जाना चाहिए था. विकी डोनर, ड्रीमगर्ल, अर्टिकल 15 जैसी फ़िल्मों ने ना सिर्फ़ एक कलाकार के रूप में बल्कि सिंगर के तौर पर भी उन्हें स्थापित कर दिया था पर फिर भी ऐसा लगता है कि जितनी उनमें खूबियाँ हैं उसके अनुसार उन्हें सब कुछ नहीं मिला.
के के मेनन ने अलग तरह का सिनेमा ज़रूर किया है लेकिन उनका हुनर बहुत ज़्यादा है. गुलाल, लाइफ इन ऐ मेट्रो जैसी फ़िल्मों के अलावा उन्होंने गुजराती, मराठी, तेलुगु और तमिल फ़िल्में भी की हैं और स्टेज व टीवी पर भी वो उतने ही एक्टिव हैं. लेकिन इतना सब होने के बाद भी इंडस्ट्री ने उन्हें बदले में देने में कंजूसी ही की.
आशुतोष राणा एक समय में सबके फेवरेट थे. उन्होंने भी स्वाभिमान धारावाहिक से अपना सफ़र शुरू किया और बड़े पर्दे पर अपना जोहार भी खूब दिखाया. दुश्मन का वो सिरफिरा पोस्ट मैन हो या फिर संघर्ष का वो डरावना अवतार आशुतोष ने हर भूमिका के साथ न्याय किया लेकिन इंडस्ट्री ने उनके साथ अन्याय किया इसीलिए देखते ही देखते इतना उम्दा कलाकार लगभग ग़ायब सा हो गया.
अक्षय खन्ना ने कम ही फ़िल्में की हैं लेकिन हमराज़, दिल चाहता है, ताल, हंगामा और गांधी माय फादर जैसी फ़िल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से सबको जता दिया कि वो किसी से कम नाहीं लेकिन इंडस्ट्री उनके हुनर को वो सम्मान नहीं दे सकी जो उन्हें मिलना चाहिए था.
इरफ़ान खान भले ही हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी बेजोड़ कलाकारी ने सबको मंत्र मुग्ध किया हुआ है. इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड अभिनेताओं में इरफ़ान का नाम सबसे ऊपर रहा है लेकिन उन्हें भी वो स्टारडम कभी नहीं मिला जिसका सपना हर कलाकार करता है. सलाम बॉम्बे, पान सिंह तोमर, मक़बूल, अंग्रेज़ी मीडियम, लंच बॉक्स जैसी फ़िल्मों के अलावा इरफ़ान ने ब्रिटिश व अमेरिकन सिनेमा में भी काम किया है. उन्हें नेशनल अवार्ड के अलावा पद्मश्री से भी नवाज़ा जा चुका है.
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने सबको जहां चौंका दिया वहीं कई सवाल इस इंडस्ट्री के लिए भी खड़े कर दिए. धोनी, पीके, काई पो चे, छिछोरे जैसी फ़िल्मों के ज़रिए उन्होंने यह साबित कर दिया था कि वो यहां लम्बी पारी खेलने आए हैं लेकिन उन्हें भी कुछ ना कुछ तो साल रहा था इसीलिए वो स्टारडम नहीं मिला जिसके वो हक़दार थे.

बॉलीवुड हॉटीज़, जो सफलता के बाद अचानक सिल्वर स्क्रीन से ग़ायब हो गईं… (Bollywood Hotties Who Suddenly Disappeared)
ममता कुलकर्णी: जितनी स्वीट उतनी ही हॉट थीं ममता और लाखों इनके दीवाने बन गए थे. अच्छा-ख़ासा करियर चल रहा था कि ये इंडस्ट्री से गायब हो गईं. अरसे बाद ड्रग रैकेट के मामले में इनका नाम आने पर ये फिर सुर्ख़ियों में आईं. ड्रग माफिया रिकी गोस्वामी से इनके निजी संबंधों के चलते इनका भी नाम सामने आया, पर ममता का कहना है कि उन्होंने रिकी से शादी नहीं की थी और अब ममता पूरी तरह अध्यात्म में डूब चुकी हैं. उनकी तब की और अब की तस्वीरों में फर्क देखें-
अनु अग्रवाल: आशिक़ी फिल्म की ये मासूम-सी नज़र आनेवाली टैलेंटेड एक्ट्रेस नियति के चलते बहुत कुछ झेलती गई. अनु ने आशिक़ी के बाद भी कई फिल्मों में काम किया और अपनी बोल्डनेस व अदाकारी से सबका दिल जीता, लेकिन एक एक्सिडेंट के बाद वो फिल्मों से गायब हो गई. आखिरी बार उन्हें 1996 में पर्दे पर देखा था. ये एक्सिडेंट बहुत भयानक था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उनका चेहरा भी काफ़ी डैमेज हो गया था. आज की तारीख़ में वो बिहार की यूनिवर्सिटी में योगा सिखाती हैं.
मंदाकिनी: अपनी हॉटनेस से पर्दे पर आग लगानेवाली मंदाकिनी किसी ब्यूटी क्वीन से कम नहीं थीं. राज कपूर की डारेक्शन में राम तेरी गंगा मैली जैसी फिल्म करने के बाद भी मंदाकिनी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से फिल्मों से दूर हो गईं. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ उनके अफेयर के काफ़ी चर्चे थे, इसी के चलते उनके करियर को भी काफ़ी नुक़सान पहुंचा. आज वो शादी करके सेटल हो चुकी हैं. उनके पति डॉक्टर हैं और तिब्बतन हर्बल सेंटर चलाते हैं.
मोनिका बेदी: जब अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के कनेक्शन की बात निकल ही चुकी है, तो इसमें दूसरा नाम आता है मोनिका बेदी का. गुडिया जैसी नज़र आनेवाली मोनिका की चुलबुली अदाओं को सबने पसंद तो किया, पर उन्होंने फिल्में पाने के लिए ग़लत रास्ता चुन लिया. गैंगस्टर अबू सलेम के साथ उनका रिश्ता था. बाद में उन्हें डीपोर्ट कर लिया गया. इसके बाद वो बिगबॉस में भी आईं. फिल्हाल वो सुर्ख़ियों में नहीं हैं.
भूमिका चावला: फिल्म तेरे नाम में इनकी मासूमियत ने सबको दीवाना बना डाला था. लेकिन इसके बाद वो एक-दो मूवीज़ में ही नज़र आईं और योग गुरू भरत ठाकुर से शादी के बाद फिल्मों से वो नदारद ही हैं.
मीनाक्षी शेषाद्रि: मीनाक्षी अपने आप में कंप्लीट एक्ट्रेस थीं और उतनी ही कामयाब भी. ख़ूबसूरती, डान्स, एक्टिंग, टैलेंट, सफल कैरियर- सब कुछ था उनके पास. फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी उनसे इतना प्यार करते थे कि उनसे शादी करने के सपने देखने लगे थे, पर मीनाक्षी ने कभी उनका प्रपोज़ल नहीं अपनाया. मीनाक्षी और सिंगर कुमार सानु के अफेयर की चर्चा काफ़ी ज़ोरों पर थी और सबको लग रहा था दोनों शादी करेंगे, लेकिन फिर अचानक ही मीनाक्षी ने इंवेस्टमेंट बैंकर से शादी करके सबको चौंका दिया. आजकल वो अपने पति के साथ अमेरिका में रह रही हैं.
मयूरी कांगो: मासूम चेहरे, लंबे सिल्की बाल और ख़ूबसूरत आंखें. मयूरी बेहद प्यारी थीं और उनकी फिल्म पापा कहते हैं का वो गाना- घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही सबके लबों पर था. मयूरी ने कुछ फिल्में कीं, पर आज ये टैलेंटेड एक्ट्रेस शादीशुदा ज़िंदगी का मज़ा ले रही है.
नीलम: जी हां, चुलबुली नीलम कोठारी… याद है न जिनकी जोड़ी गोविंदा के साथ धूम मचाती थी. नीलम ने एक बिज़नेसमैन के बेटे के साथ शादी करके फिल्म लाइन को अलविदा कह दिया था, पर उनकी शादी ज़्यादा नहीं टिकी. उसके बाद उनकी ज़िंदगी में आए समीर सोनी, जो टीवी का जानामाना नाम हैं. दोनों आज अपनी शादी में ख़ुश हैं और सोशली काफ़ी एक्टिव भी हैं.
शीबा: अच्छा ब्रेक मिलने के बाद भी शीबा फिल्मों में उतनी कामयाब नहीं हो पाईं, लेकिन उनकी हॉटनेस के चर्चे सबकी ज़ुबां पर थे. हालांकि शीबा ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया और फिर फिल्ममेकर से शादी करके गृहस्थी संभाल ली.
सोनू वालिया: सुपर मॉडल और मिस इंडिया रह चुकीं सोनू वालिया हॉटनेस का दूसरा नाम थीं. उनके बोल्ड सीन्स काफ़ी चर्चा में रहे और फिल्म खून भरी मांग के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ख़िताब भी मिला. सोनू ने अमेरिका के हाटेलियर से शादी की, लेकिन उनके पति का बीमारी के चलते निधन हो गया. वो मुंबई लौट आईं और सुनने में आया है कि वो अब प्रोडक्शन में अपनी किस्मत आज़माना चाहती हैं.
संगीता बिजलानी: अपने ज़माने की सुपर मॉडल और मिस इंडिया रह चुकीं संगीता पर्सनल लाइफ को लेकर ज़्यादा चर्चा में रहीं. एक समय था, जब सलमान ख़ान को लोग संगीता के बॉयफ्रेंड के नाम से जानते थे. दोनों की शादी नहीं हो पाई, फिर संगीता की ज़िंदगी में आए क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरूद्दीन. कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. अब संगीता फिर से मुंबई में हैं और सलमान की फैमिली फ्रेंड के तौर पर अक्सर उनके घर के फंक्शन्स में भी नज़र आती हैं.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी दूसरी बार बनीं मां, घर आई नन्ही परी (Shilpa Shetty Welcomes Second Child)

शाहरुख ख़ान को लगता है कि उनकी तीसरी संतान अबराम बहुत भाग्यशाली है, क्योंकि उसे सभी का प्यार मिल रहा है. शाहरुख का मानना है कि अबराम का जन्म स्टारडम से ज़्यादा लवडम के लिए हुआ है.
फिल्म जर्नलिस्ट और लेखिका भावना सोमाया ने मंगलवार को ट्विटर पर शाहरुख़ व गौरी के बेटे की तारीफ़ करते हुए लिखा था कि अबराम जिस तरह अपने पापा के फैन्स को देखकर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करता है, वो मुझे बहुत पसंद है. वो भीड़ को देखकर बिल्कुल नहीं घबराता, जिसे देखकर लगता है कि उसका जन्म स्टारडम के लिए हुआ है. इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, मुझे लगता है कि,”अबराम का जन्म स्टारडम से ज़्यादा लवडम के लिए हुआ है. वो बहुत भाग्यशाली और ब्लेस्ड है कि उसे इतने लोगों का प्यार मिल रहा है.”
एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने यह बताया था कि जहां आर्यन और सुहाना ज़्यादा लोगों से मिलना-जुलना पसंद नहीं करते, वहीं अबराम को यह सब अच्छा लगता है. उसका व्यवहार दोस्ताना है. मेरे फैन्स को देखकर वह बहुत ख़ुश हो जाता है. शाहरुख ने बताया कि मेरे जन्मदिन पर जब लोग मेरा चिल्लाते हैं तो वो मेरे पास भागकर आता है और कहता है कि लोग आए हैं, चलो उनसे मिलने चलते हैं. वो मुझे खींचकर बाहर लाता है और मेरे साथ लोगों का अभिवादन करता है.