- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Struggled because of nepotizm
Home » Struggled because of nepotizm

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा देश सदमे में हैं. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी समेत सुशांत के फैन्स लगातार उनकी ह्त्या की CBI जांच की मांग कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जब उनके फैन्स का ये हाल है, तो ज़रा सोचिए, उनके परिवार पर क्या गुजर रही है. इतनी कम उम्र में बेटे, भाई का इस दुनिया से चले जाना, इतना बड़ा दुख सहन कर पाना आसान नहीं हैं. सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भाई के जाने का दुख सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. श्वेता सिंह कीर्ति ने एक बार फिर अपने भाई सुशांत की याद में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर सुशांत के फैन्स भावुक हो रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया ये भावुक कर देने वाला वीडियो
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट्स के मताबिक सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था.सुशांत की मौत को एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अब भी उनके फैन्स उन्हें याद करते रहते हैं. उनके परिवार के सदस्य अपना दुख साझा करते रहते हैं. सुशांत के फैन्स, दोस्त और परिवार के सदस्य सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फोटो पोस्ट करते रहते हैं. एक बार फिर सुशांत की याद में उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई के लिए लिखा है, ‘माय फॉरएवर स्टार’. ये वीडियो सुशांत सिंह राजपूत के उन सभी वीडियोज़ का कंपाइलेशन था, जिसमें एक्टर गिटार बजाते, अपने डॉग के साथ खेलते, स्केचिंग करते, गाने सुनते, फिल्म देखते, गोविंदा के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत का ये वीडियो उनके फैन्स को भावुक कर रहा है, उनके फैन्स सुशांत को भुला नहीं पा रहे हैं. सुशांत के इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा है, ‘माय फॉरएवर स्टार! बहुत गहरा सदमा और दुख पहुंचा है. एक ऐसी चोट पहुंची है, जिसे किसी के साथ शेयर नहीं कर पा रही हूं.’ आप भी देखें सुशांत सिंह राजपूत का ये वीडियो:
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 30 दिन पूरे होने पर भी श्वेता ने शेयर की थी ये फोटो
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपना दुख सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 30 दिन पूरे होने पर भी श्वेता ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘तुम एक महीने पहले हमें छोड़ कर चले गए थे, लेकिन हम सब आज भी तुम्हारी मौजूदगी महसूस करते हैं. लव यू भाई. उम्मीद है तुम हमेशा खुश रहोगे.’ आप भी देखिए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति की ये पोस्ट:
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर सुशांत का एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था, ‘वर्ल्ड का बेस्ट बेबी… जिसकी आंखों में हमेशा सपने थे.’
View this post on InstagramMy best baby in the world…with eyes filled with dreams ❤️
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

सुशांत सिंह राजपूत के दुखद और असामयिक निधन से एक बार फिर बॉलीवुड में भाई-भतिजावाद पर बहस तेज़ हो गई है. उनकी मौत के बाद अनेक अभिनेताओं नेपोटिज़्म पर अपने दर्द को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अपने विचार रखते हुए उन्होंने बताया है की बॉलीवुड में छोटे शहरों से आये हुए बाहरी लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है और नेपोटिज़्म के कारण स्टार किड्स को उनकी जगह फिल्म या सीरियल में ले लिया जाता है. हम यहाँ पर उन प्रतिभावान अभिनेत्रियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें भाई-भतीजावाद के कारण खामियाज़ा भुगतना पड़ा.
- ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा ने मसान, फुकरे, सबरजीत और सेक्शन ३७५ बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. प्रतिभावान होने के बावज़ूद ऋचा चढ़ा को मेन लीड रोल वाली फिल्म हासिल करने के लिए फिल्मों में संघर्ष करना पड़ रहा है. पर अभी तक उन्हें कोई बढ़िया फिल्म नहीं मिली. हाल ही में ऋचा को फिल्म पंगा में सपोर्टिंग रोल में देखा गया है.इस फिल्म में ऋचा चड्ढा ने कंगना रनौत की बेस्ट फ्रेंड की भूमिका निभाई है. एक साक्षात्कार में ऋचा चड्ढा ने कहा था “मैंने बहुत मेहनत और लग्न से अपनी पढाई पूरी की थी. उसके बाद कुछ बनने का सपना लिए मुंबई की रुख किया. तब यहाँ पर हमारी ऑडिशन की प्रक्रिया चल रही थी. ऐसे में इंडस्ट्री के स्टार किड्स जो ग्रूम हो रहे होते हैं, जिनका प्यूबर्टी पीरियड चल रहा था, उन्हें बड़े प्रोडूसर्स और डायरेक्टर्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहे थे और हम जैसे लोग काम की तलाश कर रहे होते थे या आज भी काफी वक्त बिताने के बाद भी कुछ लोग सीख रहे होते हैं. यह इंडस्ट्री स्टार किड्स के लिए इनर सर्किल सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराती है.
2. यामनी गौतम
शानदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद यामनी ने बॉलीवुड में प्रवेश किया, अपने लिए एक खास जगह बनाई. यामनी ने विक्की डोनर और काबिल जैसी फिल्मों मेंअपने बेजोड़ अभिनय से यह साबित कर दिखाया कि खूबसूरत होने के साथ वे टैलेंटेड एक्ट्रेस भी हैं. इन फिल्मों के अलावा यामनी को बेहतरीन रोल मिला भी नहीं.
3. हुमा कुरैशी
एक और बेहतरीन अभिनेत्री, जिसने अपने अद्भुत अभिनय कौशल खुद को साबित किया और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, डी-डे, डेढ़ इश्कया और बदलापुर जैसी फिल्मों में काम करके दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया. हालाँकि ऋचा चड्ढा और यामनी गौतम की तरह उन्हें उतनी फिल्में नहीं मिली, जितनी वे काबिल थी. बॉलीवुड में उन्हें काफी समय हो गया है, आज भी उन्हें अपने टैलेंट के अनुसार काम नहीं मिला. एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज़्म पर अपने विचार साझा करते हुए हुमा कुरैशी ने कहा था कि अगर कोई व्यक्ति कहता है कि बॉलीवुड में भेदभाव नहीं होता है, तो यह सरासर झूठ है. यहां पर बहुत सारे टैलेंटेड लोग हैं, जिन्हें स्टार किड्स की तरह मौका मौका नहीं मिलता है.
4. माही गिल
बला की खूबसूरत माही गिल ने फिल्म देव डी में शानदार एक्टिंग करके न केवल दर्शकों क दिल जीत लिया, बल्कि बॉलीवुड में भी एंट्री की. यह उनकी पहली थी और पहली ही फिल्म ने माही को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड मिला. फिल्म साहेब, बीवी और गैंगस्टर, पानसिंह तोमर, शारिक और गैंग ऑफ़ घोस्ट में माही गिल ने बेहतरीन एक्टिंग की.
5. सुरवीन चावल
टेलीविज़न से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सुरवीन चावल ने सीरियल्स में ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया था. फिर सुरवीन ने बॉलीवुड की और अपना रुख किया,लेकिन उन्हें कोई कोई सफलता नहीं मिली. पर वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स और फिल्म हेट स्टोरी २ में बोल्ड सीन और अच्छी एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान करके अपनी और खींचा. एक और जहाँ उनके काम को सराहा गया, वहीँ दूसरी ओर स्टार किड्स के आने से उन्हें बॉलीवुड में नेपोटिज़्म का सामना करना पड़ा. एक इंटरव्यू के दौरान सुरवीन चावला ने कहा थी कि मुझे अपने करियर में टॉप पर टीवी छोड़ने का डर नहीं रहा. इसके बावजूद मैं आगे बढ़ रही थी, लेकिन मुझे वापस नीचे धकेल दिया गया. ऐसा नहीं थी मुझमें टैलेंट की कमी थी. इसकी वजह था वो स्टार किड़, जिसके पास मुझसे बेहतर कॉन्टैक्ट थे. मुझे इस बात से गहरा धक्का लगा और काफी समय लगा इस से बाहर निकलने में. फिर चीज़े सामान्य होने लगी और मैंने अपने अन्दर फिर से विश्वास पैदा किया.
6. दिव्या दत्ता
फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं दिव्या दत्ता. अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. दिव्या ने वीर-जारा, दिल्ली ६, भाग मिल्खा भाग जैसे सुपर हिट फिल्मोंमें काम किया और उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ भी हुई. कुछ बेहतरीन फिल्मों में निभाय गए सपोर्टिंग रोल के लिये उन्हें पुरुस्कार भी मिले, लेकिन दुख की बात है कि इतना समय फिल्म इंडस्ट्री में बिताने के बाद भी उन्हें उनके टैलेंटेड के अनुसार कभी काम नहीं मिला.