- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
students Of The Year
Home » students Of The Year

क्यूट आलिया भट्ट हो गई हैं 24 साल की. आलिया को इंडस्ट्री में आए हुए 6 साल ही हुए हैं, लेकिन अपनी एक्टिंग से आलिया ने साबित कर दिया की वो केवल क्यूट ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. आलिया ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा, तब उनका मुकाबला करीना कपूर, कैटरीना कैफ़ जैसी ऐक्ट्रेस से था. आलिया ने अच्छी फिल्में चुनी और ख़ुद को साबित भी किया. ऐक्ट्रेस के तौर पर आलिया की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर थी, लेकिन फिल्म संघर्ष से ही उन्होंने फिल्मों में कदम रखा दिया था. इस फिल्म में आलिया ने प्रीति ज़िंटा के बचपन का किरदार निभाया था. आइए, देखते हैं उनकी उन फिल्मों की झलक, जिसमें आलिया की एक्टिंग की ख़ूब तारीफ़ हुई.
फिल्म- ़हाइवे
फिल्म- उड़ता पंजाब
फिल्म- डियर ज़िंदगी
फिल्म- 2 स्टेट्स
फिल्म- कपूर एंड सन्स
https://www.youtube.com/watch?v=IjwKOc4J2Ho