- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
stylish tv actresses
Home » stylish tv actresses

अवनीत कौर ने तो बचपन में ही दिखा दिया था कि वो औरों से अलग हैं और बेहद टैलेंटेड हैं. बड़े होते होते उन्होंने ये साबित भी कर दिखाया. आज वो काफ़ी पॉप्युलर हैं और इतनी ग्लैमरस भी हो चुकी हैं कि हर कोई उनसे फ़ैशन टिप्स लेना चाहता है. उनका स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस ग़ज़ब का है और बात जब कैज़ुअल लुक की हो तो वो बाज़ी मार ले जाती हैं.
वो कैज़ुअल लुक को भी इतना स्टाइलिश बना देती हैं कि हर लड़की चाहती है उनको फ़ॉलो करे!
आप भी देखें अनीत के कैज़ुअल लुक्स-
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

निया शर्मा जानी जाती हैं अपनी हॉटनेस के लिए, अपनी स्मार्ट्नेस के लिए और सबसे ज़्यादा अपने बोल्ड फैशन और मेकअप एक्सपेरिमेंट्स के लिए. उन्हें फ़ैशन क्वीन यूं ही नहीं कहा जाता, उन्हें मोस्ट फ़ैशनेबल सेलिब्रिटी का अवार्ड भी मिल चुका है, लेकिन इस फ़ैशन क्वीन से भी कई बार ग़लतियां हो ही जाती हैं जब वो कुछ ज़्यादा ही बोल्ड और इक्स्पेरिमेंटल हो जाती है और फिर बुरी तरह ट्रोल भी होती हैं.
कभी इवेंट के अनुसार ड्रेसअप ना करने की वजह से तो कभी अजीबोगरीब मेकअप के लिए वो ट्रोल के निशाने पर आ ही जाती हैं. आप भी देखें उनके ये फैशन और मेकअप ब्लंडर्स…
यहां निया मिस पिंकी बनी हुई हैं लेकिन इतना मैचिंग वो भी ऐसे मेकअप के साथ ये निया से उम्मीद नहीं थी. उन्होंने खुद अपना लुक खरब कर लिया.
निया ने एक इवेंट के रेड कार्पेट के लिए ये ड्रेस पहना था पर रेड कार्पेट में बॉडी सूट कौन पहनता है और ऊपर से इतना नेट वाला लेयर कि बॉडी सूट साफ़ दिख रहा है, निया को काफ़ी सुनना पड़ा था इस लुक के लिए.
ये पिंक रफ़ल ड्रेस और ऊपर से रफ़ल बूट्स भी, ना कलर और ना स्टाइल जम रहा है.
होंठों का रंग तो लाल या गुलाबी होता है ये ज़हरीला नीला रंग होंठों पर लगा निया ने सिर्फ़ फैंस का दिल ही तोड़ा. फैंस ने कहा भी कि ना जाने किसको किस करके आई है निया.
निया ने ये क्या पहन लिया, फैंस ने पूछा भी कि आख़िर दिखाना क्या चाहती हो?
इस ड्रेस की वजह से भी निया को काफ़ी सुनना पड़ा था, भला ऐसे कपड़े पहनकर कोई कहां जाता है, वो भी कार में ऐसे कपड़े पहनकर ड्राइव कौन करता है. कुछ लोग तो यहां तक कहने लगे कि जब टैलेंट ना हो तब ये सब करना पड़ता है.
ये इंक जैसा लिप कलर लोगों ने बिल्कुल ऐक्सेप्ट नहीं किया.
इस ड्रेस में निया भले ही बेहद प्यारी लग रही हैं लेकिन लोगों ने इसे सिरे से नकार दिया, फैंस ने कहा हेयर और मेकअप तो अच्छा है पर ये क्या और क्यों पहना है.
इस सिलवर लिप्स्टिक ने काफ़ी सुर्खियाँ बटोरी थीं और निया इसके चलते काफ़ी ट्रोल भी हुईं थीं क्योंकि इस तरह का लिप कलर भला कौन पसंद करता है.
निया ने ब्लैक लिप्स्टिक तक को भी नहीं छोड़ा लेकिन फिर फैंस ने उन्हें नहीं छोड़ा और कर दिया ट्रोल!
ये डार्क बरगंडी कलर है तो अच्छा पर लोगों को नहीं जंचा!
photo courtesy Instagram

निया शर्मा अपने बोल्ड बिंदास अंदाज़ के लिए फेमस हैं aur उनका हर लुक और स्टाइल ट्रेंड सेट करता है. वो हर आउटफिट को बहुत आसानी से कैरी कर लेती हैं और उन पर सब अच्छा भी लगता है, लेकिन कभी कभी ज़्यादा ही फ़ैशनेबल दिखने के लिए वो कुछ ऐसा करती हैं कि लोग ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते.
निया एक्सपेरिमेंट करने से भी पीछे नहीं हटतीं, फिर चाहे वो हेयर स्टाइल हो, हेयर कलर हो या फिर मेकअप. निया कलर्स के साथ काफ़ी एक्सपेरिमेंट करती हैं.
निया सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपनी पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं.
उनकी लेटेस्ट पिक्चर्स ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो किसी फ़ैशन क्वीन से काम नहीं. आप भी देखें उनके ये लुक्स…
निया टीवी का जानामाना चेहरा हैं और उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी अच्छी ख़ासी है और नागिन शो करने के बाद वो फैंस के बीच और भी फेमस हो गई थीं, फ़िलहाल वो अपने शूट्स और एंडॉर्स्मेंटमें काफ़ी बिज़ी रहती हैं और यही पिक्स वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करती रहती हैं.
Photo Courtesy: Instagram

हिना ख़ान को फैंस बेहद चाहते हैं और उनकी इन लेटेस्ट तस्वीरों ने तो सबके होश उड़ा दिए हैं. हिना इनमें बेहद हॉट लग रही हैं और फैंस उनकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह पा रहे.
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और उनको चाहने वाले भी यहां कम नहीं. सारा ने हाल ही में मंडे मूड वाली कुछ पिक्स शेयर की जिनमें वो बेहद फ्रेश नज़र आ रही हैं. फ़्रेशनेस से भरी इन तस्वीरों ने फैंस को भी रिफ़्रेश कर दिया और उनका मंडे मूड भी बन गाया था.
इस पिक में सारा ने थोड़ा फन का सहारा लिया है और अपने बालों पर खुद ही कमेंट किया है. लोगों को उनका यह अंदाज़ भी पसंद आया.
अंकिता लोखंडे अपनी लेटेस्ट पोस्ट में गुलाबी साड़ी में लिपटी नज़र आई और फैंस को साड़ी में सिमटी उनकी यह अदा बेहद पसंद आई. लोग उनपर लट्टू हो गए और पारंपरिक लिबास में उनकी सादगी फैंस के दिल को लुभा गई. उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई.
जेनिफ़र विंगेट की फैंस की फ़ेहरिस्त बहुत लंबी है और वो हर रूप में फैंस को बेहद पसंद आती हैं. इन ब्लैक और वाइट तस्वीरों में तो वो ग़ज़ब ढा रही हैं.
अनन्या पांडे अपनी क्यूट अदाओं से सबको बेहद प्यारी लगती हैं और उतनी ही प्यारी वो लग रही हैं इस देसी अंदाज़ में भी, जिन्हें फैंस का भी भरपूर प्यार मिल रहा है.
विद्या बालन तो हमेशा ही साड़ी में बहुत शालीन नज़र आती हैं और गणपति के अवसर पर उनका यह पारंपरिक अंदाज़ और भी प्यारा लग रहा है. फैंस हमेशा ही उनके इस अंदाज़ और टैलेंट के क़ायल रहे हैं
सुरभि ज्योति फ़ैशन क्वीन से कम नहीं. वो जितनी स्टाइलिश हैं उतनी ही स्वीट भी. उनकी स्वीटनेस की गवाही दे रही हैं ये पिक्स जिन्हें फैंस कर रहे हैं बेहद पसंद.
निया शर्मा ट्रेंड सेटर हैं और उनका स्वैग एक अलग ही लेवल का है. उनकी यही अदा तो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है और उनके फैंस भी उनके इस बोल्ड अंदाज़ पर हमेशा ही फ़िदा दिखते हैं. हाल ही में ख़तरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया की विनर बनके उन्होंने साबित कर दिया कि वो काफ़ी टफ भी हैं.
मौनी रॉय सबसे सेक्सी नागिन थीं और अब उन्हें देखकर लगता है कि इन्हें ऊपरवाले ने अपने हाथों से गढ़ा है. वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक में वो हर लुक में बेहद प्यारी लगती हैं और उनकी ओणम के अवसर पर शेयर की गई लेटेस्ट पिक्स ने तो फैंस को दीवाना बना दिया. सफ़ेद सूट में वो किसी परी से कम नहीं लग रहीं.

निया शर्मा की फ़ैशन और स्टाइल सेंस के क़ायल तो सभी हैं. ऐसा कोई लुक नहीं जिसमें वो परफ़ेक्ट ना लगें. चाहे कैज़ुअल लुक हो, कूल लुक हो, ट्रवल लुक हो, हॉलीडे मूड हो या पार्टी करनी हो निया हमेशा अपने स्टाइल से सबकी बोलती बंद कर देती हैं.
सिर्फ़ आउटफिट ही नहीं उनकी एक्सेसरीज़ भी उतनी ही ट्रेंडी होती हैं. चाहे बूट्स हों या कोई और फुटवेयर, हेयर स्टाइल हो या मेकअप निया का स्वैग ही अलग होता है.
निया मेकअप ही नहीं, फुटवेयर और आउटफिट्स के कलर्स के साथ भी काफ़ी एक्सपेरिमेंट करती हैं और काफ़ी बोल्ड कलर्स को भी ख़ूबसूरती के साथ कैरी करती हैं. चाहे यलो कलर के बूट्स हों या स्काईब्लू कलर के, चाहे गोल्डन सेंडल्स हों या ब्लैक हील्स, निया कभी ग़लत साबित नहीं होतीं.
बीच स्टाइल से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक में वो बेहद खूबसूरत, कूल और कॉन्फ़िडेंट नज़र आती हैं और आप भी उनके इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं और बन सकती हैं सुपर स्टाइलिश और सुपर ट्रेंडी.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और सुपरकूल डैड्स! (Most Handsome And Supercool Dads Of Bollywood)

निया शर्मा काफ़ी बोल्ड हैं और एक्सपेरिमेंट करने से कभी पीछे नहीं हटतीं. यही वजह है कि जितना उनको सराहा जाता है उतना ही ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन उनकी फैशन सेंस के सभी क़ायल हैं.
मौनी रॉय जितनी ख़ूबसूरत हैं उतनी ही ग्लैमरस भी. ये तस्वीरें उनकी अदाओं की गवाह हैं.
जेनीफर विंगेट अपनी अदाकारी से सबकी फेवरेट तो बन ही चुकी हैं लेकिन उनकी ख़ूबसूरती और स्टाइल के भी लोग दीवाने हैं.
सुरभि ज्योति के फ़ैंस की लिस्ट काफ़ी लंबी है और हो भी क्यों ना वो जितनी टैलेंटेड हैं उतनी ही स्टाइलिश भी.
हिना ख़ान पहले से ही अपनी स्टाइल सेंस के लिए मशहूर हैं. वो इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल अदाकारा के तौर पे जानी जाती हैं.
अनीता हसनंदानी काफ़ी अरसे से लोगों के दिलों पे राज कर रही हैं. रियल लाइफ में वो काफ़ी फैशनेबल हैं.