- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
sucker
Home » sucker

अपने परिवार व भतीजे Aydin के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने पति (Husband) निक जोनस (Nick Jonas) और उनके परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मियामी (Miami) पहुंच चुकी हैं और वे वहां ख़ूब मज़े कर रही हैं. मियामी के बीच पर मज़े करने से लेकर परिवारवालों के साथ डांस करने तक, प्रियंका जमकर छुट्टियों का आनंद उठा रही हैं. निक और प्रियंका के साथ इस ट्रिप पर निक के भाई जो जोनस, उनकी गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर और केविन जोनस भी हैं.
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मियामी वेकेशन की कुछ पिक्स शेयर की हैं, जिन्हें देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे वहां कितने मज़े कर रही हैं. आप भी देखिए प्रियंका के मियामी वेकेशन के पिक्स व वीडियो…
हाल ही में जोनस ब्रदर्स का वीडियो सकर भी बिलबोर्ड हॉट 100 सॉन्ग चार्ट में नंबर वन पर पहुंच गया है. प्रियंका अपने पति की कामयाबी से काफी खुश हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ये खुशखबरी को शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, ‘जोनस ब्रदर्स का वीडियो एल्बम सकर बिलबोर्ड हॉट 100 सॉन्ग चार्ट में नंबर 1 पर पहुंच गया है. इससे ज्यादा मैं कभी प्राउड फील नहीं कर सकती.’