Close

अनुपमा के वनराज यानी सुधांशु पांडे क्या छोड़ रहे हैं ये शो? प्रोड्यूसर राजन शाही ने किया ये खुलासा (Anupamaa Producer Rajan Shahi Reacts On Rumours Of Vanraj Aka Sudhanshu Pandey Exit From Show)

खबर है कि सुधांशु पांडे अनुपमा शो के वनराज की भूमिका छोड़ने वाले हैं और उनकी जगह किसी और को रिप्लेस किया जाएगा. क्या ये खबर सही है? इसके बारे में शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने किया ये खुलासा….

Sudhanshu Pandey

टीवी का सबसे मशहूर शो अनुपमा किसी न किसी बहाने हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है. ख़ास बात ये है कि लॉकडाउन में भी इस शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. इस शो के मुख्य कलाकार सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली से लेकर अनुपमा की पूरी टीम और मेकर्स इस शो को पॉपुलर बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में ये खबर आ रही है कि सुधांशु पांडे अनुपमा शो के वनराज की भूमिका छोड़ने वाले हैं और उनकी जगह कोई ख़ास कलाकार लेने वाला है. इस खबर की सच्चाई बताने के लिए शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने ये बात कही है…

Sudhanshu Pandey

सुधांशु पांडे द्वारा अनुपमा शो के वनराज की भूमिका छोड़ने की खबर को लेकर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कहा है कि इस शो में अब एक बहुत महत्वपूर्ण कलाकार जुड़ने वाला है. राजन शाही ने इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, "सुधांशु पांडे अनुपमा शो का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और वो आगे भी शो में वनराज की भूमिका निभाते रहेंगे. जहां तक शो में किसी महत्वपूर्ण कलाकार के जुड़ने की बात है, तो जल्दी ही इस शो में एक महत्वपूर्ण कलाकार जुड़ने वाला है."

Sudhanshu Pandey

राजन शाही ने एक तरफ जहां सुधांशु पांडे के शो में बने रहने की बात कही, वहीं शो में एक नए कलाकार की एंट्री की घोषणा भी की है. साथ ही राजन शाही ने अपने इस इंटरव्यू में दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,"मैं दर्शकों का शुक्रगुजार हूं कि वो अनुपमाशो को इतना पसंद कर रहे हैं. हम इसी तरह लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे. जैसे ही हम शो में नए किरदार को फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी भी दे देंगे."

Sudhanshu Pandey

बता दें कि हाल ही में ये खबर आई थी कि रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच अनबन हो गई है. इस बारे में जब सुधांशु पांडे से बात की गई, तो उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, "ये सारी बातें बकवास हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है."

यह भी पढ़ें: कुमकुम भाग्य की शिखा सिंह के टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीरें हुईं वायरल, फैन्स ने कहा मैडम कपड़े कहां गए आपके, देखें अभिनेत्री का बोल्ड अवतार (Kumkum Bhagya Fame Shikha Singh Topless Photoshoot Goes Viral On Social Media, See Her Hot Avatar)

Sudhanshu Pandey

बता दें कि अनुपमा शो टीआरपी में अक्सर नंबर वन पोजीशन पर रहता है और इस शो की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. आपको अनुपमा शो कैसा लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article

राम कपूर, रुपाली गांगुली से लेकर रोनित रॉय तक, देखें इन 12 टीवी सेलेब्स के बच्चों की फोटोज़ (Ram Kapoor, Rupali Ganguli To Ronit Roy, See Cute Photos Of These 12 TV Celebs)

बॉलीवुड स्टार किड्स के बारे में तो हम अक्सर ही पढ़ते-सुनते रहते हैं, लेकिन टीवी स्टार्स के बच्चों के बारे में बहुत कम ही चर्चा की जाती है. तो आइए आज जानते हैं टीवी के 12 पॉपुलर एक्टर्स के बच्चों के बारे में, देखते हैं उनकी अडोरेबल फोटोज़.

राम कपूर और गौतमी कपूर

Ram Kapoor

टीवी वर्ल्ड के पॉपुलर कपल राम कपूर और गौतमी कपूर दो बच्चों के प्राउड पेरेंट्स हैं- बेटा अक्स और बेटी सिया और अक्सर ही दोनों एक्टर्स बच्चों के साथ अपनी क्यूट फोटोज़ शेयर करते रहते हैं.
इनकी बड़ी बेटी सिया 15 साल की और बेटा 12 साल का है.

रोनित रॉय

Ronit Roy

एक्टर रोनित रॉय तीन बच्चों के पिता हैं. ऊना, अगस्त्य और आडोर. ऊना रॉनित की पहली पत्नी जोआना की बेटी हैं और अपनी मां के साथ लंदन में रहती हैं.

Ronit Roy

जबकि अगस्त्य और आडोर दूसरी पत्नी नीलिमा के बच्चे हैं. रोनित अपने तीनों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज शेयर करते रहते हैं.

रुपाली गांगुली

Rupali Ganguly

अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने साल 2013 में बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा से शादी की और 2015 में उन्होंने बेटे रुद्रांश को जन्म दिया. रुपाली को कंसीव करने में काफी दिक्कतें आई थीं, इसलिए वो रुद्रांश को किसी चमत्कार से कम नहीं मानतीं. वो अभी बेटे और हसबैंड के साथ अक्सर ही सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.


अर्जुन बिजलानी

Arjun Bijlani

नागिन, इश्क़ में मरजावां, परदेस में है मेरा दिल जैसे पॉप्युलर शो के एक्टर अर्जुन बिजलानी टीवी के फेवरेट स्टार हैं. उनका एक बेटा है अयान बिजलानी और वो अपने बेटे के साथ बेहद क्यूट सी बॉन्डिंग शेयर करते हैं, जो आप इस फोटो में भी देख सकते हैं.

करणवीर बोहरा

Karanvir Bohra

कसौटी ज़िंदगी की, दिल से दी दुआ- सौभाग्यवती भव, नागिन 2 और शरारत जैसे शोज़ से घर घर में मशहूर हुए एक्टर करणवीर बोहरा हाल ही में तीसरी बार एक प्यारी सी बेटी के पापा बने हैं. इससे पहले उनकी जुड़वा बेटियां हैं, जिनका नाम बेला और विएना है. करणबीर को टीवी वर्ल्ड का कूल पापा कहा जाता है.

सुधांशु पांडे

Sudhanshu Pandey

टीवी इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर और इन दिनों 'अनुपमा' शो से टीवी पर छाए रहने वाले सुधांशु पांडे के दो बेटे हैं निर्वाण और विआन.

Sudhanshu Pandey

उनका बड़ा बेटा निर्वाण सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और वो अपने पिता की तरह गाने गाता है, जबकि छोटा बेटा विआन एजुकेशन पर ध्यान दे रहा है.

दीपिका सिंह

Deepika Singh

टीवी शो 'दीया और बाती हम' की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने मई 2017 में बेटे सोहम को जन्म दिया था. मां-बेटे की ये जोड़ी भी बेहद कूल लगती है.

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान

Hiten Tejwani and Gauri Pradhan

कुटुंब सीरियल की मशहूर जोड़ी गौरी और हितेन भी दो बच्चों प्राउड पैरेंट्स हैं. नेवान और कात्या. ये दोनों ट्विन्स हैं जिनका जन्म 2009 में हुआ है.

सोनालिका जोशी

Sonalika joshi

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में माधवी भिड़े का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी भी एक बेटी आर्या जोशी की मां हैं. आर्या टीनएजर है और फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही है.

शुभांगी अत्रे

Shubhangi Atre

आपको जानकर हैरानी होगी कि पॉपुलर टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' की भाभी जी यानी शुभांगी अत्रे भी एक टीनएज बेटी की मां हैं. उनकी बेटी का नाम आशी है, जो फिलहाल अपनी पढ़ाई में बिजी हैं.

रोहिताश्व गौर

Rohitashwar Gaur

सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' के तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौर भी दो बेटियों के प्राउड पापा हैं. गीति और संजीति.

Rohitashwar Gaur

उनकी दोनों ही बेटियां बड़ी हो चुकी गेन और फिलहाल पढ़ रही हैं. रोहिताश्व अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों की फोटोज शेयर करते रहते हैं.

जूही परमार

Juhi Parmar

कुमकुम फेम टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की विजेता रहीं जूही परमार का पति सचिन श्रॉफ से तलाक हो चुका है. उनकी एक बेटी है, जिसकी तलाक के बाद जूही परवरिश कर रही हैं. वो अक्सर ही बेटी के साथ फोटोज और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Share this article

‘अनुपमा’ एक्टर सुधांशु पांडेय का नया टैलेंट देख हैरान हुए उनके फैंस(‘Anupama’ actor Sudhanshu Pandey’s new Talent Surprised his Fans)

टीवी और फिल्म एक्टर सुधांशु पांडे इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। टीवी पर प्रसारित होने वाला उनका सीरियल ‘अनुपमा’ काफी लोकप्रिय हो चुका है. लेकिन इसके अलावा भी सीरियल 'अनुपमा' के वनराज यानि सुधांशु सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं. सुधांशु पांडेय ने अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे सुधांशु शाहरुख़ खान की एक फिल्म के गाने को गाते नज़र आते हैं. ये गाना फिल्म 'कल हो ना हो' का टाइटल ट्रैक है.

Sudhanshu Pandey
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Sudhanshu Pandey
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Sudhanshu Pandey
Sudhanshu Pandey

इस समय सुधांशु का नया वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ‘अनुपमा’ एक्टर नए वीडियो में शाहरूख खान स्टारर फिल्म ‘कल हो ना हो’ का टाइटल सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं। सुधांशु पांडे ने इस वीडियो में गाने को इतने अपनेपन और लगाव के साथ गाया है कि अब उनके फैंस उनकी एक्टिंग के साथ उनकी गायकी के भी फैन हो गए हैं. सुधांशु ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू निगम से माफी भी मांग ली है। सुधांशु पांडे ने लिखा है, ‘मुझे नहीं पता लेकिन मुझे ये गाना था। काम करने की थकान के बाद और खराब गले के साथ…मुझे इस गाने से सूकून मिलता है…चाहे मैं इसे गा लूं या सिर्फ सुन लूं। सोनू निगम आप जीनियस हैं और इसके लिए मुझे माफ करिएगा।’

Sudhanshu Pandey
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सीरियल 'अनुपमा' में भी सुधांशु पांडेय का वनराज वाला किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है.'अनुपमा' सीरियल में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं. शो में वनराज और अनुपमा की नोकझोक वाली लवस्टोरी भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

Sudhanshu Pandey
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Sudhanshu Pandey
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सीरियल 'अनुपमा' में तीन बड़े बच्चों के पिता का किरदार निभानेवाले सुधांशु पांडेय खुद 46 साल के हैं. सुधांशु अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहते हैं. सीरियल की शूटिंग के बीच फुर्सत के पल निकालकर सुधांशु पांडेय या तो अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं या फिर ऐसे वीडियो बनाकर अपने फैंस की तारीफें बटोरते हैं.

Share this article