Close

किसी ने वज़न बढ़ाने के लिए दवाइयां खाईं, तो कोई चेन स्मोकर बन गया: जानें फ़िल्म में अपने किरदार के लिए क्या क्या किया इन स्टार्स ने (Someone Took Hormonal Pills To Gain weight, Some Became chain Smoker, These Bollywood Actors Really Worked Hard For Their Roles)

आजकल कंगना फ़िल्म 'थलाइवी' के दौरान बढ़ाए गए वज़न को कम करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं, लेकिन वो पहली स्टार नहीं हैं, जिन्होंने अपने कैरेक्टर के लिए खूब मेहनत की, बल्कि हमारे कई एक्टर्स ने अपने कैरेक्टर को रियल दिखाने के लिए खुद को पूरी तरह बदल लिया. आज हम कुछ ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने कैरेक्टर में जान डालने के लिए कड़ी मेहनत की.

कंगना रनौत: फिल्म 'थलाइवी' के लिए हार्मोन का डोज़ लेकर बढ़ाया वज़न

Kangana Ranaut

आजकल कंगना की फिल्म 'थलाइवी' में उनके बढ़े हुए वज़न के लुक और फ़िल्म के बाद उनके वेट लॉस की काफी चर्चा है. तमिलनाडु की पॉलिटिशियन एक्ट्रेस जयललिता के जीवन पर आधारित इस फिल्म में जयललिता का रोल निभाने के लिए कंगना रनौत ने 6 किलो वजन बढ़ाया है. एक्ट्रेस ने बताया कि इस रोल के लिए उन्हें भरी सी दिखने की जरूरत थी, लेकिन कंगना काफी दुबली-पतली हैं. उन्हें वजन बढ़ाने के लिए उन्हें हार्मोन की दवाइयों की हल्की डोज लेनी पड़ी. साथ ही, उन्होंने अपने डाइट में भी ऐसी चीजें शामिल की थूं, जिससे वजन बढ़ सके. फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और कंगना अब अपने बढ़े हुए वज़न को कम करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं.

विद्या बालन: फ़िल्म 'डर्टी पिक्चर' के लिए बन गई थीं चेन स्मोकर

Vidya balan

विद्या बालन की शानदार एक्टिंग के लोग दीवाने हैं और वो अपने हर रोल के लिए खूब मेहनत भी करती हैं. फ़िल्म 'डर्टी पिक्चर' में उनके द्वारा निभाये गए सिल्क स्मिता के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस रोल को निभाने के लिए विद्या बालन ने कुछ गलत आदतों को अपना लिया था. फिल्म के लिए चेन स्मोकिंग का सहारा लिया था और बाद में उन्हें स्मोकिंग की आदत इस कदर हो गई थी कि एक्ट्रेस दिनभर सिगरेट पीती थीं. शूटिंग से पहले, विद्या कैरेक्टर में आने के लिए एक बार में दस सिगरेट तक पी जाती थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक समय में इतनी सिगरेट पीने की वजह से उनके सिर में दर्द होने लगा था.

सलमान खान: 'सुल्तान' के लिए बढ़ाया वज़न

Salman Khan

सुपरस्टार सलमान ख़ान ने अपनी फ़िल्म 'सुलतान' के लिए 10 किलो वज़न बढ़ाया था. चूंकि इस फ़िल्म में सलमान ने एक पहलवान की भूमिका निभाई थी, इसलिए सलमान को अपना वज़न बढ़ाना पड़ा था. फ़िल्म के बाद दोबारा वज़न कम करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी.

आमिर खान: 'दंगल' के लिए 20 किलो वज़न बढ़ाना पड़ा था

Aamir Khan

सलमान ख़ान से पहले आमिर ख़ान ने भी अपना 20 किलो वज़न बढ़ाया था, जी हां, आमिर पहलवान महावीर फोगट की ज़िन्दगी पर बनने वाली फ़िल्म 'दंगल' में पहलवान फोगट की भूमिका निभाने के लिए आमिर ने न सिर्फ 20 किलो वज़न बढ़ाया था, बल्कि अपने पैरों को मज़बूत बनाने के लिए भी ख़ासी मेहनत भी की थी.

कृति सेनन: फिल्म 'लुका छिपी' के लिए पहनी मां की साड़ी

Kriti Sanon

फिल्म 'लुका छिपी' बॉक्स-ऑफिस पर खूब पसंद की गई थी. इस फिल्म में कृति सेनन ने स्मॉल टाउन गर्ल का रोल निभाया था. फ़िल्म में उनके साड़ी लुक को खूब पसंद किया गया था, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म के लिए उन्होंने सभी साड़ियां अपनी मां से ही ली थी, ताकि स्क्रीन पर वो वाकई स्माल टाउन गर्ल नज़र आएं.

भूमि पेडनेकर: फ़िल्म  'दम लगाके हईशा' के लिए हुईं 85 किलो की

Bhumi Pednekar

'दम लगाके हईशा' की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने किरदार के लिए 30 किलो वजन बढ़ाया था. उनका वजन 55 किलोग्राम था, लेकिन फिल्म के किरदार संध्या के लिए उन्हें लगभग 30 किलो वजन बढ़ाना पड़ा, क्योंकि फिल्म में उन्हें 85 किलो की दिखना था.

कंगना रनौत: फिल्म 'मणिकर्णिका' के लिए तलवारबाजी सीखी

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' काफी चर्चा में रही थी. इस फिल्म में कंगना रनौत महारानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आई थीं. इसके लिए उन्हें तलवारबाजी और घुड़सवारी का काफी अभ्यास करना पड़ा था. घुड़सवारी की प्रैक्टिस करने की वजह से उन्हें बुखार भी हो जाता था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

Share this article

बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’, शामिल हुई 100 करोड़ के क्लब में (Aamir Khan’s ‘Dangal’ enters 100 crore club)

Dangal Review बॉक्स ऑफिस पर दंगल मचा रही है फिल्म दंगल. आमिर खान की फिल्म दंगल तीन दिनों में ही 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. इस धाकड़ शुरुआत के साथ दंगल ने सलमान खान की फिल्म सुल्तान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुल्तान ने वीकेंड पर लगभग 105 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दंगल ने पहले तीन दिनों में लगभग 107 करोड़ की कमाई कर ली है.Cz97EY8VQAAwfNS1-580x395 (1)हालांकि सुल्तान फिल्म बुधवार को रिलीज़ हुई थी, ऐसे में फिल्म को पांच दिनों का वीकेंड मिला था, जिसकी वजह से फिल्म की कुल पांच दिनों की कमाई 180 करोड़ रूपए थी. ऐसे में अब भी दंगल सुल्तान से एक कदम पीछे ही है. गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3 और पीके के बाद आमिर खान की ये पांचवी फिल्म है, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. फिलहाल अभी अगले दो हफ्तों तक कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज़ हो रही, ऐसे में अभी और दंगल मचाएगी ये फिल्म.

- प्रियंका सिंह

 

Share this article

Whaaaat! आमिर से नफ़रत करते हैं सलमान खान! जानें वजह (Salman Khan Hates Amir Khan)

Dangal सलमान खान करते हैं आमिर खान से नफ़रत. आपको ये जानकर बेहद आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन सलमान ने ये एेलान ख़ुद किया है. दरअसल, सलमान खान के परिवार ने दंगल फिल्म देखी और उन्हें लगता है कि दंगल फिल्म सलमान की सुल्तान से ज़्यादा अच्छी है. सलमान ने अपने परिवार की इस बात को इंस्टाग्राम पर आमिर की फिल्म दंगल के पोस्टर के साथ शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे परिवार ने दंगल फिल्म देखी और उन्हें लगता है ये फिल्म सुल्तान से बढ़िया है. आमिर मैं तुम्हें पर्सनली प्यार करता हूं, लेकिन प्रोफेशनली नफ़रत करता हूं!'' वैसे ये बात सलमान ने मज़ाक में कही है, लेकिन इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सलमान और आमिर कितने अच्छे दोस्त हैं. सलमान आमिर की फिल्म दंगल का प्रमोशन फिल्म के रिलीज़ होने के बाद तक कर रहे हैं. https://www.instagram.com/p/BOVRPn_DLd7/?taken-by=beingsalmankhan&hl=hi

- प्रियंका सिंह

Share this article

मेरी लाइफ बहुत बोरिंग है- सलमान खान

22क्या आप सलमान खान की लाइफ के सीक्रेट्स जानना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां में है, तो निराशा ही हाथ लगेगी, क्योंकि सलमान अपनी लाइफ पर कभी कोई फिल्म नहीं बनाना चाहते. फिल्म सुल्तान की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म की टीम ने मीडिया को बुलाया वहां, जहां हुई थी प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग.21सलमान खान काफ़ी खुश लग रहे थे. कई सवालों के जवाब दिए सलमान ने. उसी बीच सलमान से पूछ लिया गया उनकी बायोपिक के बारे में एक सवाल कि क्या सलमान कभी अपनी लाइफ पर बायोपिक बनाएंगे, तो सलमान ने कहा, ''मेरी लाइफ बहुत ही बोरिंग है और बोरिंग लाइफ पर कोई बायोपिक करता नहीं है.''24सलमान नहीं चाहते कि उन पर बायोपिक बने. उनका कहना है कि बायोपिक बनाने के लिए मेरी लाइफ के बारे में पहले लिखना पड़ेगा और अगर कोई है जो मेरी लाइफ के बारे में लिख सकता है, वो केवल मैं हूं. सलमान ने ये भी कहा कि मेरे भाई और बहनें भी थोड़ा बहुत मेरे बारे में लिख सकती हैं, जितना वो मेरे बारे में जानते हैं, लेकिन सारा सच वो भी नहीं जानते हैं. जब सलमान से ये पूछा गया कि उनकी बायोपिक अगर बन भी जाती है, तो वो कौन-सा ऐक्टर होगा जो उनका किरदार निभा सकता है, तब सलमान ने बिना वक़्त लगाया कह दिया कोई भी नहीं.26यक़ीनन कई लोग सलमान की लाइफ, उनके अफेयर्स के बारें में जानना चाहते होंगे, लेकिन फिलहाल उनका सलमान के सीक्रेट्स जानने का सपना तो अधूरा ही रहेगा, क्योंकि सलमान अपनी बायोपिक बनाने के मूड में नहीं हैं.

Share this article

इंडियाज़ गॉट टैलेंट के फिनाले में पहुंचे सुल्तान

9ईद पर सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुल्तान रिलीज़ होगी. रिलीज़ की तारीख़ जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है फिल्म का प्रमोशन बढ़ता चला जा रहा है. रिएलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट के फिनाले में सलमान और अनुष्का दोनों ही पहुंचे अपनी फिल्म सुल्तान को प्रमोट करने.6यूं तो सलमान फिल्म में पहलवान बने हैं, लेकिन शो पर वो भारती के साथ बॉक्सिंग करते नज़र आए.7मस्ती का दौर जारी रहा और सलमान स्टेज पर उतर गए गाना गाने और डांस करने के लिए. जग घुमेया... गाने का सिग्नेचर स्टेप भी किया सलमान ने, हालांकि ये स्टेप शो के एंकर सिद्धार्थ ने भी करने की कोशिश की, लेकिन सलमान की तरह नहीं कर पाए.4 1शो के तीनों जज मलाइका अरोरा खान, किरन खेर और करण जौहर के साथ भी ख़ूब हंसी-मज़ाक किया सलमान और अनुष्का ने.3वैसे सुल्तान की टीम प्रमोशन के साथ-साथ फिल्म की एंडवांस बुकिंग को लेकर भी कई प्लान्स बना रही है, जिससे रिलीज़ से पहले ही सुल्तान कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो सकती है.    

Share this article

सुल्तान का प्रमोशन… सलमान-अनुष्का साथ कर रहे हैं प्रमोशन

1ईद नज़दीक है, ऐसे में सुल्तान फिल्म का प्रमोशन भी अब ज़ोर शोर से शुरू हो गया है. सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुल्तान के चर्चे तभी से होने लगे थे, जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. फिल्म में पहलवान बने सलमान और अनुष्का का किरदार काफ़ी दमदार लग रहा है. ईद पर रिलीज़ होने वाली है सुल्तान, इसलिए इस समय दोनों ही ऐक्टर्स मिलकर प्रमोट कर रहे हैं अपनी फिल्म को.7जहां प्रमोशन के दौरान सलमान न्यू हेयर कट में लग रहे थे हॉट, तो वहीं ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लू जीन्स में अनुष्का भी लग रही थीं काफ़ी स्टाइलिश. देखिए सुल्तान के प्रमोशनल इवेंट की ये तस्वीरें.2 4 6

Share this article

लग गए 440 वोल्ट…फिल्म सुल्तान का हाई वोल्टेज ड्रीम सॉन्ग

ड़्रीम सॉन्ग की लिस्ट में शामिल हो गया है एक नया गाना. फिल्म सुल्तान का नया ड्रीम सॉन्ग लेकिन छोड़ा-सा हटकर है, क्योंकि ये है हाई वोल्टेज वाला ड्रीम सॉन्ग. इस गाने में आरफ़ा जैसे ही सुल्तान को छुती है, वैसे ही सुल्तान को 440 वोल्ट का झटका लग जाता है. सुल्तान का नया रोमांटिक गाना काफ़ी इंट्रेस्टिंग हैं. इस गाने को सलमान और अनुष्का ने बड़े ही अलग अंदाज़ में टि्वटर पर शेयर किया. जहां अनुष्का ने लिखा, ''कौन जाने कैसा तेरा मेरा कनेक्शन'', तो वहीं सलमान ने ट्वीट किया, ''440 पता नहीं बट अपना वर्ज़न 12 वोल्ट तो होगा  मिनीमम.'' जबकि दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ''बारह वोल्ट इज़ काफ़ी फॉर नाउ?'' अब तक सुल्तान को दो गाने रिलीज़ हुए हैं और दोनों ही गाने रोमांटिक है. देखते हैं अगला सॉन्ग क्या नया रंग लिए होगा. https://youtu.be/y2i-QCubGZ0

Share this article

सुल्तान हुआ रोमांटिक!

सुल्तान सिर्फ़ अखाड़े में दो-दो हाथ ही नहीं करता है, बल्कि वो तो बेहद रोमांटिक भी है. जी हां, सुल्तान फिल्म में एक रोमांटिक एंगल भी है, जो नज़र आएगा आरफ़ा और सुल्तान के बीच. अनुष्का शर्मा यानी आरफ़ा को एक पार्टी में याद करते हुए गाना गा रहे हैं सलमान खान यानी सुल्तान. इस रोमांटिक ट्रैक को गाया है राहत फतेह अली खान ने और म्यूज़िक है विशाल-शेखर का. सुल्तान ईद के मौक़े पर रिलीज़ होगी. https://youtu.be/6TPcwWHZN_0

Share this article

बेबी को बेस पसंद है… देखिए सुल्तान का पहला गाना

सलमान खान ने टि्वटर पर शेयर किया है अपनी फिल्म सुल्तान का पहला गाना. उन्होंने टि्वटर पर लिखा है, Dekho sultan ka pehla song. #BabyKoBassPasandHai. वैसे इससे पहले भी सलमान सुल्तान का प्रमोशन टि्वटर के ज़रिए करते आ रहे हैं. बात करें अगर इस गाने की, तो ये सॉन्ग काफ़ी इंट्रेस्टिंग है, जिसमें सलमान खान और अनुष्का शर्मा की हल्की से नोंक-झोंक नज़र आ रही है. दोनों ने ही जमकर डांस किया है. वैसे इस एनर्जेटिक और पेपी सॉन्ग को गाया है बादशाह, विशाल ददलानी और शालमाली खोलगाडे ने. आप भी एंजॉय करें इस गाने को. https://youtu.be/aWMTj-rejvc  

Share this article

‘सुल्तान’ का पावर पैक्ड ट्रेलर हुआ रिलीज़

4हरियाणा का शेर, हरियाणा की जान सुल्तान आ ही गया. सुल्तान के ट्रेलर का इंतज़ार हुआ ख़त्म. सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. दोनों ही फिल्म में पहलवान बने हैं और जमकर हरियाणवी बोल रहे हैं. 7 सुल्तान बायोपिक है हरियाणा के पहलवान सुल्तान अली खान की, जिसमें टाइटल रोल में हैं सलमान, जो काफ़ी डैशिंग नज़र आ रहे हैं. सुल्तान ईद के मौक़े पर रिलीज़ होगी. आप भी देखिए फिल्म का ये फुल पावर पैक्ड ट्रेलर. https://youtu.be/wPxqcq6Byq0  

Share this article

सुल्तान का पहला दांव…फिल्म का पोस्टर हुआ लॉन्च