- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Super Dancer Chapter 4
Home » Super Dancer Chapter 4

‘सुपर डांसर- चैप्टर 4’ के चार अन्य फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स- एशा मिश्रा, संचित चानना, पृथ्वीराज और नीरजा को हराकर फ्लोरिना गोगोई शो की विनर बन गई हैं. 7 वर्षीया फ्लोरिना गोगोई असम के जोरहाट की रहने वाली हैं. इनाम के तौर पर फ्लोरिना को 15 लाख रूपये और उनके सुपर डांस गुरु तुषार शेट्टी को 5 लाख रूपये की नकद राशि के साथ ही ‘सुपर डांसर- चैप्टर 4’ की ट्रॉफी मिली.
सोनी टीवी पर आठ महीनों तक चलने वाले बच्चों के बेस्ड डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर-चैप्टर 4’ का सफर अब समाप्त हो गया है. आखिरकार ‘सुपर डांसर-चैप्टर 4’ को अपना विनर मिल गया है.
इस शो की विनर रही असम के जोरहाट की रहने वाली फ्लोरिना गोगोई. इनाम के रूप में 7 वर्षीय फ्लोरिना को 15 लाख रुपये और उनके मेंटोर को 5 लाख रुपये के साथ ट्रॉफी भी मिली.
फ़्लोरिना को मिली ‘सुपर डांसर: चैप्टर 4’ की ट्रॉफी
शो की शुरुआत से ही फ्लोरिन गोगोई सभी जजेस की फेवरेट कंटेस्टेंट रही. उनके जबर्दस्त डांस मूव्स देखकर ऑडियंस ही नहीं, सभी जजेस भी दांतों तले उंगलियां दबा लेते थे. शो के फाइनल में बचे अंतिम चार कंटेस्टेंट्स- एशा मिश्रा (नई दिल्ली), संचित चानना (पंजाब), पृथ्वीराज (बेलगाम, कर्नाटक) और नीरजा तिवारी (होशंगाबाद, मध्य प्रदेश) को कड़ी टक्कर देने के बाद फ्लोरिना शो की विजेता बनी.
सुपर डांसर: चैप्टर 4 की विजेता बनी फ्लोरिना गोगोई सोशल मीडिया पर बहुत पॉप्युलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 253k फॉलोवर्स हैं. देखें उनके परफॉरमेंस की एक झलक-
शो के फर्स्ट रनरअप रहे पृथ्वीराज. शो में उनके सुपर गुरु थे सुभरानी पॉल. हर फाइनलिस्ट को शो की तरफ से सुपर डांसर-चैप्टर 4 का सर्टिफिकेट और 1 लाख रूपये की नकद राशि मिली.
अपनी जीत के बारे में फ्लोरिन कहती, ‘मैं नहीं जानती कि मुझे क्या बोलना है. लेकिन मैं बहुत खुश हूं और मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मुझे नहीं लगता है कि मैं आज का दिन कभी भूल पाऊंगी. मैं सभी बिग थैंक यू कहना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे वोट किया और सुपर डांसर में इतना सपोर्ट किया. इन सबसे ज्यादा मैं बिग बिग थैंक यू बोलना चाहूंगी अपने सुपर गुरु तुषार भैया को, जिन्होंने मुझ पर इतना विश्वास किया और मुझे ट्रेनिंग दी. सुपर डांस की वजह से मुझे कई नए दोस्त मिले हैं. मैं उन सब को मिस करुंगी. आगे भी मैं अपना डांस जारी रखना चाहती हूं और डांस के नए-नए फॉर्म सीखना चाहती हूं.”
बच्चों का डांस बेस्ड शो ‘सुपर डांसर- चैप्टर 4; सोनी एंटरटेनेंट टीवी पर इसी साल 27 मार्च को शुरू हुआ था. शो के होस्ट थे परितोष त्रिपाठी और ऋत्विक धनजानी. जबकि शो के जजेस थे शिल्पा शेट्टी, अनुराग कश्यप और गीता कपूर.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी इन दिनों लोगों के निशाने पर हैं, जबसे राज कुंद्रा का पोर्न फ़िल्म केस मामला सामने आया तभी से लोग शिल्पा को अलग-अलग तरह से ट्रोल कर रहे हैं, इसकी बड़ी वजह ये भी है कि पहले तो शिल्पा ने कहा कि उनको राज के इस काम के बारे में पता ही नहीं था क्योंकि वो खुद व्यस्त रहती हैं और दूसरे शिल्पा ने इस बीच जो भी इंस्टा स्टोरी पोस्ट की वो इतनी कन्फ़्यूज़ करने वाली थी कि लोगों को समझ ही नहीं आ रहा कि शिल्पा दरअसल चाहती क्या है.
शिल्पा ने साफ़-साफ़ कुछ कहा ही नहीं और जब मीडिया ने उनसे राज को लेकर सवाल किए तो वो भड़क कर बोलीं क्या मैं राज कुंद्रा है?
अब शिल्पा ने सुपर डांसर चैप्टर 4 का अपना लुक ऑफ़ द डे शेयर किया जिसमें शिल्पा ओशन यानी एक्वा कलर का ड्रेस पहना है, उनका ब्लाउज़ ज्वेल्ड लग रहा है और नीचे शॉर्ट है जिसपर नेट भी है. सामने से एक दुपट्टा अटैच्ट है!
बात शिल्पा के मेकअप और एक्सेसरी की करें तो शिल्पा ने सिर पर क्राउन पहना है और आंखों का ब्राइट मेकअप है जिसमें एक्वा कलर का शिमरी आई शैडो है जो काफ़ी लाउड है.
शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है/ सेल्फ मेड मरमेड यानी स्वघोषित जलपरी! आगे शिल्पा ने हैशटैग में सुपर डांसर चैप्टर 4 और लुक ऑफ़ द डे डाला है.
शिल्पा को इस लुक के लिए काफ़ी कमेंट्स और तारीफ़ भी मिल रही है, लेकिन कुछ फैंस को उनका ये लुक और स्टाइल बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो उनको ट्रोल करने लगे. कई लोगों ने लिखा- राज कुंद्रा कैसा है? किसी ने कहा लगता है राज कुंद्रा की कोई नई फ़िल्म आ रही है, तो किसी ने कहा ये आदिवासी स्टाइल है, एक ने कहा लगता है इन्होंने अपनी स्कूल ड्रेस पहन ली है!
Photo Courtesy: Instagram

भगवान शिव और माता पार्वती के लाड़ले पुत्र श्री गणेश जल्द ही भक्तों के बीच उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरी करने के लिए आ रहे हैं. इस साल गणेशोत्सव की शुरुआत 10 सितंबर से हो रही है, लेकिन इससे पहले ही हर तरफ का माहौल भक्तिमय हो गया है. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई गणपति बाप्पा का स्वागत करने के लिए बेकरार हैं. ऐसे में भला टीवी के रियलिटी शोज़ कैसे पीछे रह सकते हैं. बात करें डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ की तो इस वीकेंड संजय दत्त शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नज़र आएंगे. इतना ही नहीं एक्टर शो के सेट पर गणेश चतुर्थी भी मनाएंगे.
जी हां, ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ इस वीकेंड संजय दत्त का ग्रैड वेलकम करने वाला है. इस शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें संजू बाबा गणपति बाप्पा की प्रतिमा को लेकर डांस रियलिटी शो के मंच पर प्रवेश करते दिख रहे हैं. संजय दत्त स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट्स एक्टर के लोकप्रिय गानों पर डांस करते नज़र आएंगे. आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नज़र आए संजय दत्त शो में जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु के साथ गणेश चतुर्थी मनाते हुए दिखाई देंगे. यह भी पढ़ें: आ गया डांस प्लस का नया सीज़न, लेकिन धर्मेश नहीं होंगे इस बार शो का हिस्सा, जानें किस डान्सिंग स्टार ने किया उनको रिप्लेस! (Dance Plus Season 6: Dharmesh Replaced By This Dancing Star)
सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से संजय दत्त स्पेशल एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- गणपति महोत्सव के साथ संजय दत्त की खास पेशकश को जगमग करने आ रहे हैं #सुपरफ्लोरिना और सुपरगुरु तुषार लेकर एक शानदार जुम्मा परफॉर्मेंस. देखिए #FloTus की खूबसूरत परफॉर्मेंस, सिर्फ सोनी पर… यह भी पढ़ें: #Welcome शिल्पा शेट्टी ने ज़बर्दस्त अंदाज़ में शो में वापसी करते हुए नारी शक्ति के साथ अनजाने में अपना दर्द भी बयां किया… (Shilpa Shetty- There is no force more powerful than a woman determined to rise…)
संजय दत्त गणपति बप्पा की मूर्ति को लेकर मंच पर न सिर्फ एंट्री करने वाले हैं, बल्कि वो शिल्पा शेट्टी और शो की टीम के साथ बाप्पा की पूजा भी करेंगे. वहीं शो के कंटेस्टेंट्स उनके कुछ मशहूर गानों पर परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीतते नज़र आएंगे. संजू स्पेशल एपिसोड में संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी एक शानदार डांस परफॉर्मेंस भी देने वाले हैं. इस प्रोमो को देखकर फैन्स भी इस एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: सुपर डांसर चैप्टर 4: रवीना टंडन ने रियलिटी शो में शिल्पा शेट्टी की जगह लेने से किया इनकार! (Raveena Tandon Refuse To Replace Shilpa Shetty On The Reality Show)
गौरतलब है कि ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ को शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु जज कर रहे हैं, जबकि ऋत्विक धनजानी और परितोष त्रिपाठी इस शो को होस्ट कर रहे हैं. डांस रियलिटी शो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और यह सोनी टीवी पर शनिवार और रविवार की रात को 8 बजे प्रसारित होता है.

बिज़नेसमैन पति राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी मामले में लगे आरोपों के कारण हुई गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने रियलिटी शो “सुपर डांसर चैप्टर-4′ से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था. लेकिन अब एक्ट्रेस वापस ‘सुपर डांसर चैप्टर-4’ के शूट पर लौट आई हैं और जल्द ही शिल्पा शेट्टी रियलिटी शो में बतौर जज नज़र आएंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अब जल्द रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर-4 में वापसी करने वाली हैं. बच्चों के डांस परफॉरमेंस बेस्ड इस रियलिटी शो में एक्ट्रेस बतौर जज दिखाई देती थीं. लेकिन पोर्नोग्राफी मामले में पति राज कुंद्रा का नाम आने के कारण शिल्पा ने पॉपुलर सुपर डांसर चैप्टर-4 से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था. अश्लील फ़िल्में बनाने के आरोप में पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने इस रियलिटी शो से तकरीबन 3 सप्ताह तक गायब रहीं.
मीडिया की ख़बरों के अनुसार ऐसी ख़बरें सुनने में आई थी कि शिल्पा शेट्टी की जगह किसी और सेलेब को इस रियलिटी शो में रिप्लेस किया जाएगा. हालांकि sताज़ातरीन करीबी सूत्रों से ऐसी खबर मिली है कि रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर-4′ में शिल्पा शेट्टी में वापस लौट रही हैं. और शो में बतौर जज आएंगी। एक्ट्रेस ने पहले ही सुपर डांसर 4’ की शूटिंग शुरू कर दी है.
बता दें कि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस रियलिटी शो में फिल्म मेकर अनुराग बासु और बॉलीवुड कोरियोग्राफर गीता कपूर के साथ सेलेब्रिटी जज के रूप में दिखाई देती हैं. एक्ट्रेस इस शो के साथ तब से जुड़ी हुई हैं, जब से यह शो आरंभ हुआ था और शिल्पा अब तक इस शो के 4 सीजन जज कर चुकी हैं.
इस सीजन में शिल्पा आखिरी बार तब नज़र आई थीं, जब रियलिटी शो के एक एपिसोड में रैपर बादशाह आए थे. उनकी छोटी अनुपस्थिति में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, बॉलीवुड कपल जेनेलिया डिसूजा-रितेश देशमुख, सोनाली बेंद्रे और मौसमी चटर्जी जैसे पॉप्युलर सेलेब्स को गेस्ट जज के रूप में बुलाया गया था.
पोर्नोग्राफी केस की बात करें, तो मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल राज कुंद्रा पोर्नाग्राफी केस में न्यायिक हिरासत में हैं. राज कुंद्रा पर लगे आरोपों के बाद शिल्पा शेट्टी को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
और भी पढ़ें: रिया कपूर-करण बुलानी वेडिंग रिसेप्शन की INSIDE PHOTOS: कपूर फैमिली ने की जमकर मस्ती, अनिल कपूर ने भी लगाए ठुमके (INSIDE PHOTOS of Rhea Kapoor-Karan Boolani Wedding Reception: Kapoor Family Have Blast, Anil Kapoor dances his heart out)

पोर्न फिल्म बनाने के मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने ‘सुपर डांसर चैप्टर-4’ से दूरी बना ली है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आगामी शनिवार और रविवार के एपिसोड में शिल्पा शेट्टी बतौर जज नहीं दिखाई देंगी. ऐसी भी खबर सुनने में आ रही है कि अगले कुछ हफ़्तों तक वे शो में अपनी उपस्थिति दर्ज़ नहीं कराएंगी. इसलिए शो के मेकर्स ने उनकी जगह बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को रिप्लेस करने का निर्णय लिया था, लेकिन रवीना ने उनकी जगह जज बनने से इंकार कर दिया है.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, जो की सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले पॉप्युलर रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर-4’ में बतौर जज दिखाई देती थी. अब वे आगामी कुछ हफ़्तों तक रियलिटी शो में नज़र नहीं आएंगी. जब से उनके पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्में बनाने के मामले में गिरफ्तार हुए हैं, तब से शिल्पा शेट्टी ने शो से दूरी बना ली है.
ऐसा सुनने में आ रहा है कि सुपर डांसर चैप्टर-4 के मेकर्स शिल्पा शेट्टी की जगह किसी नए जज की तलाश कर रहे हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर-4’ के लिए 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन को अप्रोच किया गया था. शिल्पा शेट्टी के समकालीन अभिनेत्रियों में से एक है रवीना टंडन. हालांकि ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गर्ल ने बड़ी साफगोई से मेकर्स के इस ऑफर को ठुकरा दिया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हमारे संवाददाता से मिली खबर के अनुसार, ‘सुपर डांसर चैप्टर-4’ के मेकर्स ने शिल्पा शेट्टी की जगह रवीना टंडन को बतौर जज अप्रोच किया था. लेकिन एक्ट्रेस ने शिल्पा के जगह आने से इंकार कर दिया.
सूत्रों के अनुसार, ‘रवीना टंडन ने शिल्पा शेट्टी को रिप्लेस करने से मना कर दिया है और कहा है कि शिल्पा के साथ इस शो का गहरा संबंध है. यह शो हमेशा से शिल्पा का था और वे चाहेंगी कि यह शो शिल्पा का ही रहे.
सूत्रों से यह खबर भी सुनने में आ रही है कि रवीना टंडन फिलहाल इस वक्त इंडिया में नहीं है. वे अगस्त के फर्स्ट वीक में वापस इंडिया लौटेंगी. बता दें कि रवीना टंडन ने पहले कई रियलिटी शोज़ को जज किया है. इसलिए वे सुपर डांसर चैप्टर-4 के मेकर्स की पहली पसंद थी. अब जब रवीना ने शो में जज बनने से इंकार कर दिया है, तो अब मेकर्स अन्य सेलेब्स को अप्रोच करने की तैयारी कर रहे हैं.

डांसिंग रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में 20 साल बाद बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी गोविंदा और नीलम मिले और अपने डांस से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया. इस क्यूट जोड़ी ने सुपरहिट सॉन्ग ‘आप के आ जाने से’ पर ऐसे किया डांस…
अगर आप भी गोविंदा और नीलम की जोड़ी को पसंद करते हैं, तो आपको ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ का आनेवाला एपिसोड बहुत पसंद आने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते इस डांसिंग रिएलिटी शो में 20 साल बाद एक बार फिर गोविंदा और नीलम स्क्रीन शेयर करेंगे. बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की सबसे पहले जोड़ी एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ ही बनी थी. इन दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर इतनी प्यारी लगती थी कि दर्शक इन्हें हमेशा एक साथ देखना चाहते थे. गोविंदा और नीलम की जोड़ी ने साथ में खुदगर्ज, लव 86, हत्या, इल्जाम जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था.
ख़बरों के अनुसार, स्क्रीन पर गोविंदा और नीलम की कैमेस्ट्री जितनी खूबसूरत थी, पर्सनल लाइफ में भी ये एक दूसरे को उतना ही पसंद करते थे. ख़बरों की मानें तो साथ काम करते हुए ये दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. उन दिनों गोविंदा और नीलम के अफेयर की खबरें सुर्ख़ियों में रहती थीं और इसका असर गोविंदा की शादीशुदा जिंदगी पर भी पड़ने लगा था. गोविंदा तब शादीशुदा थे, लेकिन नीलम के प्रति उनका आकर्षण बढ़ता जा रहा था.
ऐसा कहा जाता है कि उस वक़्त गोविंदा की पत्नी सुनीता से ज्यादा उनकी मां को नीलम और गोविंदा का रिश्ता नामंजूर था. दोनों की जोड़ी इतनी हिट थी कि परिवार वाले चाहकर भी गोविंदा को नीलम के साथ फिल्म करने से इनकार नहीं कर पाते थे, लेकिन जब गोविंदा की मां ने अपने बेटे और बहू की गृहस्थी को खतरे में देखा, तो उन्होंने गोविंदा से कह दिया कि अब वो नीलम के साथ फिल्म ना करें और उनसे दूर रहें. गोविंदा अपनी मां की बात कभी नहीं टालते थे, इसलिए उन्होंने मां की बात मानी और फिर नीलम के साथ कभी काम नहीं किया.
अब 20 साल बाद पहली बार गोविंदा और नीलम ने डांसिंग रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में स्क्रीन शेयर की है और एक साथ डांस भी किया है. इस क्यूट जोड़ी ने सुपरहिट सॉन्ग ‘आप के आ जाने से’ पर डांस किया. गोविंदा और नीलम का ये डांस वीडियो नीलम के पति समीर सोनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आप भी देखिए इन दोनों का ये डांस:
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों को याद किया जाएगा. किड्स डांस रियलिटी शो में बॉलीवुड क्वींस स्पेशल एपिसोड की मेज़बानी की जाएगी और कंटेस्टेंट्स आइकॉनिक गानों पर डांस करते नज़र आएंगे. इस बीच सोनी टीवी पर शेयर किए गए शो के नए प्रोमो में गीता कपूर उस दौर को याद करती हुई दिखाई दे रही हैं, जब वो श्रीदेवी के लिए बैकग्राउंड डांसर हुआ करती थीं. जी हां, गीता कपूर कभी श्रीदेवी की बैकग्राउंड डांसर हुआ करती थीं और वो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में उन पलों को याद करती हुई दिखाई दे रही हैं. कोरियोग्राफर गीता कपूर ने यह भी बताया कि कैसे श्रीदेवी सेट पर स्टार एंट्री करती थीं.
प्रोमों में असम की प्रतियोगी फ्लोरिना गोगोई और उनके सुपर गुरु तुषार शेट्टी दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के लोकप्रिय गानों पर अपने परफॉर्मेंस से जजों को प्रभावित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाद में फ्लोरिना ने गीता से श्रीदेवी के बारे में एक किस्सा शेयर करने के लिए कहा, जिस पर गीता कपूर ने जवाब दिया कि बहुत समय पहले जब वो छोटी थीं और एक डांसर हुआ करती थीं. कुछ शोज़ के दौरान उन्होंने श्रीदेवी के साथ बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था. उन्होंने कहा कि मैं विंग्स में खड़ी होकर उनकी ग्रैंड एंट्री को देखा करती थी.
गीता ने आगे कहा कि मंच पर जाने से पहले वह बहुत शांत, एकत्रित और रचनाशील हुआ करती थीं. उन्हें कुछ भी प्रभावित नहीं करता था और हमेशा मंच पर उनकी स्टार एंट्री हुआ करती थी, जिसे देखकर मुझे बहुत खुशी होती थी. लोग इस बारे में बात करते हैं जब वह कैमरे के सामने या दूर होती थीं तो कैसे स्विच ऑन और स्विच ऑफ करती थीं, वो भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं.
श्रीदेवी को भारत की पहली महिला सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता है, 24 फरवरी 2018 को दुबई में उनके पति बोनी कपूर ने उन्हे बाथटब में बेहोश पाया था. उनके डेथ सर्टिफिकेट में कहा गया है कि मृत्यु दुर्घटनावश डूबने के कारण हुई थी. यह एक मैसिव कार्डिएक अरेस्ट था, जिसने बॉलीवुड की हवा हवाई गर्ल को हमसे छीन लिया.
बता दें कि श्रीदेवी अपने भतीजे अभिनेता मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं. 24 फरवरी को बाथटब में बेहोशी की हालत में पाए जाने के बाद अभिनेत्री को तुरंत दुबई के राशिद अस्पताल में भर्ती कराया गया. संयुक्त अरब अमीरात में भारत के कॉन्सुलेट जनरल के सूत्रों ने बताया कि श्रीदेवी को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था.
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा की बैकग्राउंड डांसर होने के दिनों को याद करने वाली गीता कपूर की हाल ही में सिंदूर वाली तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसे देख कयास लगाए जा रहे थे कि कोरियोग्राफर ने कहीं गुपचुप शादी तो नहीं कर ली. हालांकि इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए गीता ने कहा कि नहीं, मैंने शादी नहीं की है. अगर मैं शादी कर लेती तो मैं ये किसी से नहीं छुपाती. वैसे मैं अभी शादी कैसे कर सकती हूं? कुछ ही महीनों पहले मैंने अपनी मां को खोया है. हां, मैंने सिंदूर लगाया हुआ है, लेकिन ये तस्वीरें डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ के लेटेस्ट एपिसोड की हैं.
गौरतलब है कि गीता कपूर ने अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर फराह खान के निर्देशन में की थी. बाद में उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मोहब्बतें’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मों में फराह को असिस्ट किया. उन्होंने ‘फिजा’, ‘अशोका’, ‘साथिया’, ‘हे बेबी’, ‘तीस मार खान’, जैसी फिल्मों के लिए कोरियोग्राफ किया है. गीता कपूर फिलहाल शिल्पा शेट्टी और अनुराग बसु के साथ सुपर डांसर चैप्टर 4 में जज के रूप में नज़र आ रही हैं.

कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन के दौरान से जहां एक ओर घर पर रहते हुए लोग बोर हो रहे हैं, ऐसे में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर- 4 सबका मनोरंजन कर रहा है. कंटेस्टेंट्स का एक से बढ़कर एक दमदार परफॉरमेंस दर्शकों का दिल जीत रहा है. छोटे बच्चों के डांस परफॉरमेंस वाले इस शो को देखने के लिए दर्शक दीवाने हुए रहते हैं. हमेशा की तरह इस सप्ताह के आगामी एपिसोड में दर्शकों को कंटेस्टेंट पृथ्वीराज का दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलेगा.
इस सप्ताह सुपर डांसर- चैप्टर -4 में कोरियोग्राफर फराह खान और रेमो डिसूज़ा स्पेशल गेस्ट होंगे. शो में पृथ्वीराज का जबर्दस्त डांस देखकर फराह खान अपने को रोक नहीं पाती है और मंच पर आकर सबके सामने पृथ्वीराज को क्राउन पहनाएंगी.
सुपर डांसर चैप्टर-4 के कंटेस्टेंट पृथ्वीराज कोनगरी की शानदार परफॉरमेंस से कोरियोग्राफर फराह खान और रेमो डिसूज़ा बहुत प्रभावित होते हैं. डांस के दौरान 10 वर्षीय पृथ्वीराज का उत्साह उस समय देखते ही बन रहा था जब उन्होंने शाहरुख खान के सॉन्ग ” हौले-हौले…’ पर अपनी मेंटोर सुभरानी पॉल के साथ परफॉर्म किया. सुपर डांसर चैप्टर -4 के मंच पर वे राजा की तरह परफॉर्म करते हैं, जिसे देखकर दर्शक के साथ- साथ जज भी हैरान रह गए.
पृथ्वीराज के ‘सुपरररररर ….’ एक्सप्रेशन और वैविंग मूवमेंट देखकर जज गीता कपूर और स्पेशल गेस्ट- रेमो डिसूज़ा और फराह खान बहुत ही इम्प्रेस होते हैं. सभी जज उन्हें आगे बढ़कर स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं.
पृथ्वी की परफॉर्मन्स से खुश होकर स्पेशल गेस्ट रेमो डिसूज़ा सीढ़ी पर चढ़कर उन्होंने सम्मानित करते हैं. जबकि फराह खान अपने स्टाइल में पृथ्वी की तारीफ़ करती है. फराह पृथ्वी को अपने पिता के सपनों को पूरा करने के प्रेरित करती हैं, साथ ही मंच पर आकर उन्हें ‘क्राउन’ भी पहनाती हैं.
फराह खान अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को भी याद करती है और कहती हैं कि पृथ्वीराज के अमेजिंग एक्सप्रेशन ने उनको गोविंदा की याद दिला दी. लिटिल एम्परर को क्राउन पहनाने से पहले फराह खान कहती हैं, “आप छोटे मियां गोविंदा जैसे लगते हो. आपने एक्सप्रेशन अमेज़िंग हैं और ऐसी चीज़ों को करने में वे मास्टर हैं, इसलिए वे मंच पर आकर उन्हें कुछ देना चाहती हैं.”
फराह कहती हैं,”आपने राजा जैसा परफॉर्म किया है. ये राजा की तरह का शानदार परफॉरमेंस था.” ये सुनने के बाद पृथ्वी रोमांच से भर जाते हैं और अपने पिता को फ्लाइंग किस देते हैं. पृथ्वी के पिताजी अपने बेटे की परफॉरमेंस और जजेस द्वारा दिया गए सम्मान को वीडियो कॉल के जरिए देख रहे थे. जज गीता कपूर ने पृथ्वी की परफॉर्मन्स की बहुत तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि वे हमेशा ये प्रार्थना करेंगी कि पृथ्वीराज लगातार अच्छा प्रदर्शन करे और वह ‘द सुपर डांसर’ के रूप में पहचाना जाए.
शिल्पा शेट्टी और अनुराग बासु ने लिया ब्रेक
सोनी टीवी के रियलिटी शो ‘सुपर डांसर- चैप्टर 4’ के अपकमिंग एपिसोड में शिल्पा शेट्टी और अनुराग बासु की जगह फराह खान और कोरियोग्राफर-फिल्म मेकर रेमो डिसूज़ा दिखाई देंगे. कुछ समय के लिए शिल्पा शेट्टी और अनुराग बासु की जगह फराह खान और कोरियोग्राफर-फिल्म मेकर रेमो डिसूज़ा को रीप्लेस किया गया है. इन दोनों स्टार के साथ सुपर डांसर चैप्टर-4 की जज गीता कपूर नज़र आएँगी, इसलिए सुपर डांसर का यह एपिसोड दर्शकों के लिए बहुत ही स्पेशल होगा. बता दें कि बॉलीवुड के सभी लोग गीता कपूर को ‘गीता मां’ कहकर बुलाते हैं, लेकिन गीता माँ फराह खान को “मां’ कहकर बुलाती हैं.