- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
super hit Songs of mika singh
Home » super hit Songs of mika singh

आज मशहूर सिंगर, कंपोजर, सॉन्ग राइटर मीका सिंह (Mika Singh) का जन्मदिन (Birthday) है. उनका जन्म 10 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. मीका के पिता अजमेर सिंह और मां बलबीर कौर स्टेट लेवल के रेसलर थे. मीका का असली नाम ‘अमरीक सिंह’ है और मीका अपने 6 भाइयों में सबसे छोटे हैं. मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी मीका के बड़े भाई हैं. महज 8 साल की उम्र से ही मीका की गायन शिक्षा शुरू हो गई थी. 12 साल की उम्र में तबला और हारमोनियम बजाना सीख गए थे और 14 साल की उम्र में मीका ने गिटार बजाना शुरू कर दिया था. शुरुआती दिनों में मीका कीर्तन गाया करते थे लेकिन 1998 में आए उनके गाने ‘सावन में लग गई आग’ ने मीका को एक पहचान दिलवाई. मीका ने सलमान ख़ान, शाहरुख ख़ान, अक्षय कुमार जैसे बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार्स के लिए भी कई गाने गाए. मीका ने हिंदी और पंजाबी के साथ-साथ मराठी, बंगाली, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी कई गाने गाए हैं. सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग के क्षेत्र में भी मीका ने हाथ आजमाया है. मीका ने कुछ पंजाबी फिल्मों में गाया है. देखिए मीका के सुपरहिट गाने…
- जुम्मे की रात है ( किक)
2. आंखे मारे वो लड़की (सिम्बा)
3. सुबह होने न दे ( देसी ब्वॉज़)
4. ढिंक चिका, ढिंक चिका ( रेडी)
5. सावन में लग गई आग (
6. आप का क्या होगा जनाबे अली ( हाउसफुल)