- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
surabhi chandana
Home » surabhi chandana

नागिन में ट्विस्ट्स की कमी नहीं और इसका हर ट्विस्ट एक से बढ़कर एक होता है जो लोगों को चौंका देता है. एक तरफ़ फ़रिश्ते की एंट्री से वीर बानी को भूल चुका होता है तो वहीं अब बानी की हमशक्ल रानी भी शो में आने वाली है.
एक बाइक रेस के दौरान ये एंट्री होगी. इस रेस में वीर भी हिस्सा लेता है और वहीं वो रानी से टकरा जाता है क्योंकि वो भी रेस में होती है. जैसे ही हेलमेट हटता है तो वीर चौंक जाता है. रानी की शक्ल एकदम बानी जैसी है लेकिन उसका बाइकर लुक एकदम बोल्ड है.
नागिन का रोल कर रही सुरभि चंदना ने भी बाइकर लुक की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन दिया था बदलाव के लिए मैंने अपनी सुपर सेक्सी साड़ी की त्याग दिया है… लोगों को सुरभि का ये लुक भी किसी बॉम्ब से कम नहीं लग रहा और उनको फैंस का काफ़ी प्यार मिल रहा है!
बात रानी की एंट्री की करें तो प्रोमो में भी देखा गया है कि इस वीकेंड सबसे बड़े रहस्य से पर्दा हटेगा, आख़िर कौन है ये रानी और क्यों वीर से इसने कहा कि मैं हूं बेहद ख़तरनाक! ये तो ख़ैर शो आगे बढ़ने पर ही पता चलेगा… वीर भी इसको देख कर हैरान रह जाता है और पहले तो इसको बानी ही समझता है लेकिन ये रानी अब ना जाने वीर और बानी के लिए क्या मुसीबत लाएगी!
सुनने में तो यह भी आ रहा है कि नागिन फ़रवरी में वाइंड अप होने वाला है और उसकी जगह लेगा दूसरा सुपर नेचुरल शो हो वैंपायर पर होगा. इससे पहले भी एकता कपूर प्यार की ये एक कहानी के ज़रिए वैंपायर पर शो लेके आ चुकी हैं जिसे काफ़ी पसंद किया गया था और विवीयन डिसेना को उससे अलग ही पहचान मिली थी.
फ़िलहाल देखते हैं रानी के जलवे!
Photo Courtesy Instagram (All Photos)

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां हों या फिर छोटे पर्दे की संस्कारी बहुओं का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाली टीवी की हॉट हसीनाएं, उनकी एक्टिंग के साथ-साथ दर्शक उनकी फिटनेस के भी कायल हैं. खासकर, लड़कियां या महिलाएं उन्हें जब-जब स्क्रीन पर देखती हैं, तब-तब उनकी तरह फिटनेस और हॉट फिगर पाने की ख्वाहिश जताती हैं, लेकिन टीवी की एक्ट्रेसेस जैसी फिटनेस पाना इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि ये एक्ट्रेसेस जितना ज्यादा ध्यान अपनी एक्टिंग पर देती हैं उतनी ही कड़ी मेहनत अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए करती हैं.
जी हां, इसके लिए एक्ट्रेसेस को घंटों पसीना बहाना पड़ता है. चलिए जानते हैं टीवी की ऐसी ही 7 अभिनेत्रियों के बारे में जो खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं.
1- हिना खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाने वाली टीवी की संस्कारी बहू हिना खान की गिनती स्टाइलिश और हॉट अभिनेत्रियों में होती है. हिना अपने लुक्स के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि इसके लिए वो नियमित तौर पर जिम में घंटों पसीना बहाती हैं, ताकि वो खुद को फिट रखने के साथ ही अपने फिगर को भी मेंटेन रख सकें. यह भी पढ़ें: फिटनेस के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स, फिटनेस मेंटेंन करने के लिए करते हैं जी तोड़ मेहनत (7 Bollywood Actors Who Are Fitness Freak)
2- एरिका फर्नांडिज
सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के सीज़न में 2 में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का नाम फिटनेस फ्रीक अभिनेत्रियों में शामिल है. एरिका अपनी फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत करती हैं और इसके लिए वो योग की मदद लेती हैं. जी हां, एरिका के जीवन में योग का विशेष महत्व है, इसलिए वो खुद को फिट रखने के लिए योग करती हैं.
3- रूबीना दिलैक
बेशक टीवी की किन्नर बहू रूबीना दिलैक ने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों को जीता है, लेकिन फैन्स उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं. फिलहाल, रूबीना दिलैक ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आ रही हैं, लेकिन इस शो में भी उन्हें कई बार योग करते देखा गया है. रूबीना खुद को फिट रखने के लिए डायट, डांस, स्विमिंग इत्यादि की मदद लेती हैं.
4- करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना का नाम छोटे पर्दे की सबसे फिट अभिनेत्रियों में शुमार है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिटनेस को बरकरार रखने के लिए करिश्मा घंटों पसीना बहाती हैं. जी हां, अपने फिगर को हॉट और सेक्सी बनाए रखने के लिए करिश्मा जिम में जमकर कसरत करती हैं और वो फिटनेस के लिए योग भी करती हैं.
5- कविता कौशिक
टीवी शो ‘एफआईआर’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर शोहरत हासिल करने वाली अभिनेत्री कविता कौशिक भी फिटनेस फ्रीक मानी जाती हैं, इसलिए वो अपनी फिटनेस का खास तौर पर ख्याल रखती हैं. कविता अक्सर खुद को फिट रखने के लिए योग की मदद लेती हैं. वो कठिन से कठिन योग के आसन करती हैं और इसके लिए उन्होंने बकायदा प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है.
6- सुरभि चंदना
‘इश्कबाज़’ की फेमस एक्ट्रेस और ‘नागिन 5’ में आदि नागिन का किरदार निभा रही सुरभि चंदना टीवी की हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. हालांकि सुरभि के लिए उनकी फिटनेस काफी अहम मानी जाती है, एक्ट्रेस इसके लिए कड़ी मेहनत भी करती हैं. सुरभि खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज़ के तौर पर जुंबा डांस करना पसंद करती हैं. शूटिंग दौरान भी जब उन्हें थोड़ा समय मिलता है वो जुंबा डांस करने लगती हैं. यह भी पढ़ें: टीवी की 7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने प्यार में खाया धोखा, पर शादी करते ही बदल गई ज़िंदगी(7 TV Actresses Who Were Totally Heartbroken Post-Breakup, But Found Love After Marriage)
7- दीपिका सिंह
‘दीया और बाती’ हम सीरियल में संध्या बिंदणी का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह सभी के दिलों पर राज करती हैं. यहां तक कि उनकी फिटनेस की लाखों लड़कियां कायल भी हैं और उनकी तरह फिगर पाने की ख्वाहिश रखती हैं. आपको बता दें कि दीपिका हर रोज करीब एक घंटे वर्कआउट करती हैं, जिसमें मार्शल आर्ट, रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग और डांस जैसी एक्टीविटीज़ शामिल हैं.

टीवी शो में आए दिन ट्विस्ट आते ही रहते हैं क्योंकि ये ट्विस्ट नहीं होंगे तो शो की टीआरपी गिरती जाएगी. नागिन 5 में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है. टीआरपी में बहुत आगे जाने के बाद शो की पॉप्युलैरिटी कम होने लगी थी और यही वजह है कि मेकर्स इसमें नए ट्विस्ट की तैयारी में हैं. वीर (शरद मल्होत्रा) हमेशा बानी (सुरभि चंदना) के प्यार को तरसता रहा और बानी के लिए वीर की दीवानगी भी किसी से छिपी नहीं है.
बानी की आदी नागिन होने की सच्चाई जानने के बाद भी वीर ने उससे नाता नहीं तोड़ा और इतना ही नहीं उसकी रक्षा भी की. अपने चील होने का सच भी खुद वीर ने बानी को बता दिया था, लेकिन कुछ समय से वीर अजीब सा बर्ताव करने लगा है. वो आसमान की ओर देखता है और चांद पर नज़र पड़ते ही उसकी आंखों में रोशनी चमकती है और उसके बाद वो ग़ुस्से में आकार बानी को बुरा भला कहते हुए काफ़ी बेइज़्ज़त करता है.
बानी भी समझ नहीं पाती, लेकिन वीर अपने व्यवहार की माफ़ी मांगता है और बानी के लिए डेट नाइट अरेंज करता है, फैंस काफ़ी खुश हुए दोनों की वही रोमांटिक केमिस्ट्री देख कर लेकिन ये ज़्यादा टाइम तक नहीं चलेगा क्योंकि वीर की ज़िंदगी में चांदनी (प्रियंवदा कांत) आनेवाली है.
जी हां, यही ट्विस्ट है शो का. प्रोमो में भी वीर चांदनी संग डान्स करते नज़र आ रहे हैं. ये चांदनी आकाश की रानी है और ये वीर की बचपन की दोस्त है और उसके आने के बाद वीर की उससे नज़दीकियां बढ़ने लगती हैं जिसका असर बानी पर होता है. इतना ही नहीं, शो की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनसे यह इंडिकेशन मिल रहा है कि वीर चांदनी संग शादी की तैयारी में हैं. वो दूल्हे बने नज़र आ रहे हैं और चांदनी दुल्हन बनी दिख रही हैं.
पर क्या बानी ये शादी होने देगी? क्या वो अपने प्यार और पति को वापस पा सकेगी?
क्या वीर वाक़ई दूसरी शादी रचा रहा है या महज़ बानी को जलाने की ख़ातिर ऐसा कर रहा है. सुना तो यह भी जा रहा है कि बानी भी जय से शादी रचाने जा रही हैं लेकिन वो शादी पूरी नहीं हो पाएगी और वीर और बानी अब चांद पर किसी की साज़िश का सामना करेंगे. सच क्या है ये तो आनेवाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा, लेकिन बानी चांद और चांदनी के चक्कर में फ़िलहाल फँसती ज़रूर दिख रही हैं, क्योंकि वो खुद चांद पर जाने की तैयारी में हैं.

नागिन शो लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है और नागिन बनी बानी यानी सुरभि चंदना भी रोल के साथ न्याय कर रही हैं. हाल ही में वो शो में दुल्हन के अवतार में नज़र आई. लाल जोड़े में सुरभि बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं और अपना यह लुक उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. साथ ही कैप्शन भी दिया कि टीवी पर मैंने ना जाने कितनी शादियां की हैं, मुझे ही याद नहीं, लेकिन जब भी दुलहन की तरह तैयार होने का मौक़ा मिलता है तो मुझे अभी भी बहुत एक्साइटमेंट होता है. असली शादी में भगवान ही जाने क्या होगा!
फैंस उन्हें इस अवतार में देख काफ़ी खुश हुए और इसी बीच इश्कबाज में उनके को स्टार रहे नकुल मेहता ने कमेंट कर एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया. नकुल ने लिखा- अब असली शादी की बारी है.
नकुल के इस कमेंट से फैंस काफ़ी उत्साहित लगे और उन्होंने तो दोनों की ही जोड़ी बना डाली. फैंस ने कहा आप ही कर लो इनसे शादी, अच्छी जोड़ी है.
इससे पहले पर्पल साड़ी और ब्लैक गाउन में भी सुरभि के लुक को काफ़ी पसंद किया गया था.

नागिन शो को काफ़ी लोग पसंद करते हैं और इसमें चील का रोल कर रहे शरद मल्होत्रा की नागिन बानी यानी सुरभि के साथ केमिस्ट्री भी ग़ज़ब की थी लेकिन हाल ही में शरद कोरोना संक्रमित हो गए और कुछ समय के लिए शो से बाहर हो गए ऐसे में शो को आगे बढ़ाने की समस्या को देखते हुए सतयुग के चील यानी धीरज धूपर को शो में वापस लाया गया है.
धीरज और आदी नागिन बनी हिना की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब धीरज की वापसी पर देखते हैं कैसा लगता है लोगों को आदी नागिन बानी और नए चील का साथ.
धीरज की वापसी के लिए कहानी में नया ट्विस्ट भी लाया गया है. धीरज बानी को कहते हैं कि वो वीर ही हैं लेकिन उनका चेहरा बदल गया है जिसे लेकर बानी काफ़ी शंकित हैं और वो बस जानने की कोशिश में हैं कि माजरा क्या है. बानी कलयुग और सतयुग में कंफ़्यूज़ हो रही हैं और यही कंफ़्यूज़न उनके द्वारा इंस्टा पर शेयर नागिन के नए प्रोमो लुक में भी नज़र आ रहा है. धीरज ने भी इसे शेयर किया है. अब देखते हैं कि कहानी कहां जाती है.
इसी बीच नागिन की टीम ओवर टाइम कर रही है ताकि शरद और शो के डायरेक्टर के कोरोना संक्रमित होने का असर शो पर ना पड़े.
हालाँकि फैंस को ज़्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं क्योंकि शरद को सिर्फ़ कुछ समय के लिए ही रिप्लेस किया गया है और जैसे ही वो ठीक होते हैं बानी के साथ उनको फिर देखा जा सकता है.

नागिन 5 का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था और उसकी शुरुआत भी काफ़ी धमाकेदार थी. हिना ख़ान को पहले नागिन के लुक में दिखाया, जिसे देखकर फैंस दीवाने हो गए थे. यही नहीं हिना के साथ धीरज धूपर और मोहित मल्होत्रा को जब देखा तो फैंस की ख़ुशी का ठिकाना ना रहा. हिना जहां आदी नागिन के रूप में सबको मदहोश करती नज़र आई, वहीं धीरज चालाक चील बना पर वो आदी नागिन के रूप पर ऐसा मदहोश हुआ कि अपनी जान उसके हाथों गंवा बैठा, साथ ही साथ मोहित मल्होत्रा आदी नागिन का प्यार था उसको भी चील ने मार गिराया था.
पर अब दस हज़ार दिव्य वर्ष बाद इन सभी का फिर से जन्म हुआ, लेकिन अलग रूप में और इस बार आदी नागिन बनी हैं सुरभि चंदाना, नागिन का प्यार है मोहित सहगल और चील के रोल में हैं शरद मल्होत्रा. जैसे ही लोगों ने इन लोगों की एंट्री देखी, सभी ख़ुशी से झूम उठे और कहने लगे अब आएगा असली मज़ा, क्योंकि एक साथ अपने इतने फेवरेट स्टार्स को एक ही शो में देखकर सबको अच्छा लगा.
लेकिन इन सबके बीच जिसने पूरी महफ़िल लूट ली वो कोई और नहीं चील का किरदार निभानेवाले शरद मल्होत्रा हैं. उनका नया रोमांटिक अंदाज़ और बैड बॉय वाली छवि सबको लुभा रही है. सुरभि के साथ उनकी केमिस्ट्री इतनी परफेक्ट लग रही है कि शरद का नेगेटिव किरदार भी पॉज़िटिव लग रहा है और उनका रोल है भी काफ़ी दमदार.
भले ही वो बैड बॉय बने हों लेकिन कहीं ना कहीं उनके दिल में प्यार की कशिश और भावनायें भी नज़र आ रही हैं और यही वजह है कि सबको लग रहा है कि हो सकता है इस जनम में कहानी में ट्विस्ट हो सकता है और यही बात नागिन में भी गुरु देव द्वारा कही जा रही है कि क्या इतिहास खुद को दोहराएगा या फिर कहानी का आदी और अंत कुछ अलग होगा.
शरद का नया लुक भी बेहद पसंद आ रहा है और वो काफ़ी हॉट भी लग रहे हैं. आदी नागिन जो बानी के नाम से जन्मी है और चील जिसका नाम वीर है उनको लेकर फैंस इतने एक्साइटेड हैं कि दोनों का नाम मिलाकर वानी कर दिया है और वो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं. ज़ाहिर है अभी तो इस बैड बॉय ने मोर्चा सम्भाला ही है, अभी से लोग उन पर लट्टू हो चुके हैं तो आगे आगे देखते हैं होता है क्या.