- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
suraj Pancholi
Home » suraj Pancholi

फिल्म इंडस्ट्री में आना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है यहाँ बने रहना। कुछ फ़िल्मी सितारें यहाँ आकर शुरू में तो फेमस हुए लेकिन अपनी कुछ गलतियों की वजह से खुद ही इंडस्ट्री से आउट भी हो गए. उनकी गलतियों की वजह से जनता ने तो उन्हें नकारा ही साथ ही इंडस्ट्री ने भी अपनाने से इंकार कर दिया. इन दिनों कुछ ऐसे ही दर बदर भटक रही हैं रिया चक्रवर्ती। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया के जीवन की मुसीबतें कम ही नहीं हो रही हैं. एक तरफ एनसीबी का शिकंजा दूसरी तरफ आशियाना ढूंढने की टेंशन. जी हाँ रिया जहाँ इससे पहल रेंट पर रह रही थी वहां से अब उन्हें परिवार सहित घर खाली करने के लिए कहा गया है. एक समय था जब रिया हमेशा ख़बरों की सुर्खियां रहती थीं. मॉडलिंग के बड़े असाइनमेंट किया करती थीं. रिया ने फिल्मों में भी काम किया है, हालाँकि बड़ी हिट फिल्म का रिया इंतज़ार कर रही थीं,लेकिन सुशांत की मौत से पहले उनके बॉलीवुड में शानदार एंट्री की ख़बरें जोरो पर थी. पर सुशांत की मौत के बाद से सब कुछ बदल गया. फिल्म निर्माताओं के दफ्तर के बजाय रिया पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रही हैं.फ़िल्मी करियर तो रिया का दांव पर लगा ही है, लेकिन उनकी लाइफ कब नार्मल होगी इसका अंदाज़ा खुद रिया को भी नही है.
कुछ ऐसे ही स्ट्रगल से इन दिनों गुजर रहे हैं सूरज पंचोली. आदित्य पंचोली के बेटे सूरज ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उन्हें यूँ गुमनामी और बदनामी वाले दिन भी देखने पड़ेंगे. सूरज पंचोली ने जब फिल्म ”हीरो’ की शूटिंग शुरू की थी तब उनके फिल्मों में आने की ख़बरें जोरों पर थीं, खुद सलमान खान उनको प्रमोट कर रहे थे, लेकिन एक हादसे ने सूरज की लाइफ में तूफान ला दिया और स्टारडम देखने के पहले ही सूरज का करियर ख़त्म हो गया. जिया खान ख़ुदकुशी मामले में सूरज को तलब किया गया उनपर जिया की हत्या का आरोप लगा. इसके बाद से सूरज की इमेज को बड़ा दाग लग गया।
सूरज कई सालों तक अपनी छवि को ठीक करने की लगातार कोशिश कर ही रहे थे कि उनकी लाइफ में एक और मुसीबत तब आयी जब मीडिया में सुशांत सिंह की मौत के मामले में उनका नाम सामने आने लगा. मीडिया में खबरें आयीं की सुशांत की मौत के पीछे कहीं न कहीं वजह सूरज पंचोली हैं. पहले ही जिया की मौत से उन पर खफा लोगों ने सूरज को इस मामले पर जमकर ट्रोल किया. सूरज इन आरोपों से इतना आहत हुए की उन्होंने अपना सोशल अकॉउंट भी डिलीट कर दिया. कंट्रोवर्सी से घिरे सूरज फिल्मों में आने से पहले ही दर्शकों की नज़रों से दूर हो गए.
टीवी से फिल्म इंडस्ट्री में आये पुलकित सम्राट ने 2012 में फिल्म बिट्टू बॉस से बोल्लूवुड में डेब्यू किया था. डेब्यू करने से पहले पुलकित सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा के साथ रिलेशन में थे. इसलिए सलमान ने पुलकित की पहली फिल्म का प्रमोशन खूब किया था. इसके बाद साल 2014 में पुलकित और श्वेता ने शादी कर ली थी.
पुलकित का फ़िल्मी करियर काफी अच्छा चल रहा था, फुकरे के बाद सलमान के कारण उन्हें फिल्म जय हो में भी काम करने का मौका मिला. लेकिन साल 2015 में पुलकित ने श्वेता से तलाक ले लिया और उसके बाद से उनके फ़िल्मी करियर की स्पीड कम हो गयी. फ़िलहाल पुलकित अच्छी फिल्म की तलाश में हैं. इस समय पुलकित और कृति खरबन्दा एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं.
एक समय की आइटम गर्ल और पसंदीदा हीरोइन रही कोइना मित्रा की तो खूबसूरती ही उनकी दुश्मन बन गयी. कोइना ने अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। लेकिन उनका नया चेहरा लोगों को पसंद नहीं आया और कोइना को फ़िल्में मिलनी ही बंद हो गई। काफी स्ट्रगल के बाद कोइना को फ़िल्में नहीं मिली और वे इंडस्ट्री से दूर होती चली गयीं. आखिरी बार कोइना को बिग बॉस 13 में देखा गया था. बिग बॉस में भी उनके बदले चेहरे को देखकर लोग हैरान थे.
- एक समय की सबसे चर्चित और हिट रही एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी अपना सुपर स्टारडम अपने ही हाथों बर्बाद कर लिया था. मनीषा कोइराला को नशे की लत लग चुकी थी. जिसके कारण उन्हें फिल्मों के ऑफर आने बंद हो गए. बाद में उन्हें अपनी हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से फिल्म इंडस्ट्री से दूर होना पड़ा. हालाँकि मनीषा कुछ फिल्मों में काम कर रही हैं लेकिन पहले जैसा स्टारडम अब वे हमेशा के लिए खो चुकी हैं.
फरदीन खान भी कई हिट फिल्म देने के बाद नशे की लत के शिकार हो गए थे. नशे ने ना ही उनका फ़िल्मी करियर तबाह किया बल्कि उनके हेल्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ा. फरदीन खान को ड्रग्स लेने की आदत पड़ गयी थी. साल 2011 में तो फरदीन को कोकीन लेते हुए गिरफ्तार भी किया गया था. इस कारण फरदीन खान फिल्मों से तो दूर हुए ही उनको लम्बी क़ानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी. इस लम्बे संघर्ष के बाद अब जाकर कहीं फरदीन के जीवन में कुछ सुधार हुआ है और फरदीन फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए फरदीन ने अपना वजन भी काफी कम किया है.
ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है से फिल्मों में जबरदस्त एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल उस समय की चर्चित अभिनेत्रियों में एक थीं. लेकिन साल 2004 में अमीषा ने अपने पिता और परिवार पर उनके पैसों को गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. अमीषा ने
इसके लिए अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजा।इस नोटिस में अमीषा ने 120 करोड़ रुपयों के नुकसान होने की बात कही थी. इस नोटिस के बाद से ही अमीषा और उनका परिवार विवादों में घिर गया और केस लड़ने में अमीषा फिल्मों से दूर होती चलीं गयीं. इस विवाद के कारण दर्शकों ने भी उन्हें फिल्मों में स्वीकार नहीं किया। इसके बाद अमीषा को कभी भी अच्छा कमबैक करने का मौका नहीं मिला।
पहली फिल्म से ही नाम और अवार्ड पाने वाले एक्टर शाइनी आहूजा की एंट्री बॉलीवुड में जितनी दमदार थी उतना ही उनके करियर का बुरा अंत भी हुआ. साल 2005 में फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड पाने वाले शाइनी आहूजा ने सोचा भी नहीं होगा, उनका इतना बुरा हश्र होगा. साल 2009 में शाइनी की मेड ने उनपर रेप के आरोप लगाए. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालाँकि शाइनी इस आरोप से इंकार करते रहे ,लेकिन साल 2011 में उन्होंने अपनी गलती कुबूली और फिर उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गयी. फिल्म गैंगस्टर से पॉपुलरिटी पाने वाले शाइनी की रियल विलन वाली इमेज से लोग नफरत करने लगे और इंडस्ट्री से उनका नाता ख़त्म हो गया.
सुरेश ओबेरॉय के सुपुत्र विवेक ओबेरॉय ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार माना जाने लगा था. कुछ फिल्मों से ही विवेक ने अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बना ली थी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की विवेक का करियर उड़ान भरते ही ज़मीन पर आ गिरा. एक दिन अचानक विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की सलमान उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और ऐश्वर्या से अलग होने का दबाव बना रहे हैं. विवेक का ये बयान काफी सुर्ख़ियों में आ गया. सलमान के साथ इंडस्ट्री में खुले आम पंगा लेना विवेक को इतना भारी पड़ा कि धीरे-धीरे उनका बॉलीवुड करियर पूरी तरह ख़त्म गया. बाद में विवेक ने सरेआम सलमान से माफ़ी भी मांगी लेकिन सलमान ने उन्हें माफ़ नहीं किया और विवेक आज भी अच्छी फिल्म के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं
इन सितारों ने फिल्म में कामयाबी का स्वाद चखा और फिर गलती ऐसी की जिसके कारण उनकी फिल्मों में वापसी नहीं हो सकी. गलत फैसले और गलत आदत के कारण ये स्टार्स अपनी चमक इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों में धूमिल कर गए.
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women
Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


बॉलीवुड स्टार्स को महंगी चीज़ों और लक्ज़री से बहुत प्यार होता है. महंगी पार्टियां, महंगे कपड़े, महंगा खाना और महंगे गिफ्ट्स, लक्ज़री बंगला और महंगी कारें- इनके पास क्या नहीं होता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सबके अलावा कुछ स्टार्स को महंगी साइकल का भी शौक है और इन साइकल्स की कीमत लाखों में है.
रणबीर कपूर

कुछ महीनों पहले रणबीर कपूर अपनी नई लाल रंग की साइकिल के साथ शहर में घूमते नज़र आए थे. ये शानदार मैट एक्स फोल्डेबल ईबाइक रणबीर ने 1 लाख 46 हज़ार रुपये में ख़रीदा है. Mate X bike दुनिया की सबसे अच्छी इलेक्ट्रॉनिक साइकिल्स में से एक मानी जाती है. इसमें 1000 वॉट की पावरफुल मोटर है और स्मार्ट LCD डिस्प्ले के साथ बहुत कुछ फीचर्स मौजूद हैं.
सलमान खान

सलमान को सिर्फ महंगी बाइक का ही शौक नहीं है, वो साइकलिंग के भी दीवाने हैं और अक्सर ही मुम्बई की सड़कों पर साइकलिंग करते नज़र आ जाते हैं. अपने साइकल प्रेम की वजह से ही सलमान खान के ब्रांड ‘बीइंग ह्यूमन’ ने एक साइकिल लॉन्च की है और सलमान अपनी ही ब्रांड की इस साइकिल को चलाते नजर आ जाते हैं. बीइंग ह्यूमन के इस साइकल की प्राइस रेंज 40,323 से 57,577 रुपए के बीच है.
शाहिद कपूर

शाहिद कपूर को भी साइकल का बहुत शौक है. उन्होंने कुछ समय पहले इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो साइकिल चलाते दिख रहे थे. फ़ोटो में दिख रही ये इलेक्ट्रिक साइकिल Ducati Scrambler 1100 एक बहुत ही फैंसी मोटर साइकिल है, जिसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे. इसकी शुरुआती क़ीमत 2.5 से 3 लाख रुपये के बीच है. शाहिद की ये साइकल बहुत ही स्टाइलिश है और शाहिद इस पर बाकायदा रोड ट्रिप कर चुके हैं.
सारा अली ख़ान

सारा अली ख़ान और उनके भाई इब्राहिम को भी लॉकडाउन के दौरान साइकिलिंग करते देखा गया था. सारा ने अपने साइकलिंग के शौक को पूरा करने के लिए यू-बेंड चेचिस की Vogue सेलेक्ट की है, जिसकी क़ीमत 10 से 15 हज़ार रुपये है.
आयुष्मान ख़ुराना और ताहिरा कश्यप ख़ुराना

आयुष्मान और ताहिरा दोनों को ही साइकिल चलाने का शौक है. जब ये कपल चंडीगढ़ में रहता था, तो साइकिलिंग उनके डेली फ़िटनेस रूटीन का हिस्सा थी. ताहिरा पॉकेट फ़्रेंडली साइकिल Firefox Sniper D चलाती हैं, जिसकी क़ीमत 20 से 30 हज़ार रुपये है. वहीं, आयुष्मान के पास Scott cycle है, जिसकी क़ीमत क़रीब 3 से 6 लाख रुपये के बीच है.
सूरज पंचोली

‘हीरो’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर सूरज पंचोली भी अक्सर ही साइकिलिंग करते दिखाई दे जाते हैं. उन्हें साइकिलिंग का बहुत ज़्यादा शौक है. वो क़रीबन रोज़ान साइकिल चलाते हैं. उनके पास फैक्टर 02 मिआमि ब्लू और बीइंग ह्यूमन BH 12 साइकिल है. Factor को दुनिया की सबसे महंगी रोड बाइक्स बनाने के लिए जाना जाता है. सूरज पंचोली की साइकल फैक्टर 02 मिआमि ब्लू की क़ीमत 5.5 लाख से शुरू होकर 8 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा उन्होंने अपने साइकल को कस्टमाइज़ भी कराया है, जिसके लिए उन्होंने अलग से पैसे खर्च किए हैं.
डेज़ी शाह

‘जय हो’ और ‘रेस 3’ फ़िल्मों की एक्ट्रेस डेज़ी शाह को भी महंगी साइकल का शौक है. उनके पास बीइंग ह्यूमन इलेक्ट्रिक साइकल है, जो एक प्रीमियम साइकल है और जिसकी क़ीमत 30 से 40 हज़ार रुपये के बीच है.
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black


एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग बढ़ती जा रही है. सुशांत के करोड़ों फैंस और फैमिली के साथ साथ कई अब कई बॉलीवुड स्टार्स भी उन्हें जस्टिस दिलाने की मुहिम में जुड़ गए हैं. शेखर सुमन और कंगना रानौत के बाद वरुण धवन, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा, अंकिता लोखंडे सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए सीबीआई जांच की मांग की है.

जब से सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है और सीबीआई जांच की अपील की है. इसके बाद कई सेलेब्स इंसाफ के लिए सामने आए हैं.
View this post on InstagramA post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत को लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है,”हमें सच जानने का हक है, हमें एकजुट होकर सीबीआई जांच की मांग करनी चाहिए. मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि वो इस मामले में एक होकर CBI जांच की मांग करें. हमें सच्चाई का पता करना ही होगा. सुशांत को इंसाफ दिलाना ही होगा, नहीं तो हम कभी भी शांतिपूर्ण जीवन नहीं जी पाएंगे.”
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, #cbiforSSR

वरुण धवन ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए सीबीआई जांच की डिमांड की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा- ‘सीबीआई फॉर एसएसआर’
परिणीति चोपड़ा ने लिखा, जस्टिस फॉर एसएसआर

फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में सुशांत के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने लिखा- ‘सिर्फ सच की ज़रूरत है. जस्टिस फॉर एसएसआर.’
कृति सेनन बोलीं- जल्द ही सच सबके सामने आएगा

फिल्म ‘राब्ता’ में सुशांत की को-स्टार रहीं कृति सेनन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- मैं प्रार्थना करती हूं कि जल्द ही सच सबके सामने आए. उनके परिवार, दोस्त और करीबी सभी को सच जानने का हक है. मुझे उम्मीद है और मैं प्रार्थना करती हूं कि इस मामले में सीबीआई बिना किसी राजनीतिक दबाव व एजेंडा के जांच करेगी, ताकि सुशांत के परिवार को न्याय मिल सके.
सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक श्लोक के साथ की सीबीआई जांच की डिमांड

‘गली ब्वॉय’ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी इंस्टाग्राम स्टेटस पर सुशांत केस में सीबीआई जांच की डिमांड की है. उन्होंने #CBIINQUIRYFORSUSHANT लिखते हुए संस्कृत में एक श्लोक भी शेयर किया है, जिसका मतलब होता है… ‘सत्य से पृथ्वी का धारण होता है, सत्य से सूर्य तपता है, सत्य से पवन चलता है. सब सत्य पर आधारित है’.
अंकिता लोखंडे ने वीडियो शेयर करके मांगा इंसाफ

इससे पहले अंकिता लोखंडे ने ट्वीट कर कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए.
सीबीआई जांच की मांग को लेकर आवाज उठाते हुए अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है-”नेशन वांट्स टू नो’ सुशांत के साथ क्या हुआ?”
View this post on Instagram#justiceforsushantsinghrajput. #CBIforSSR
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
कंगना रानौत ने जस्टिस फ़ॉर सुशांत मुहिम की शुरुआत की

कंगना रानौत जो सुशांत की मौत के बाद से ही लगातार उन्हें इंसाफ दिलाने में जुटी हुई हैं, ने अब सुशांत की मौत की सीबीआई जांच के लिए अभियान चलाया है. कंगना ने भी वीडियो शेयर कर सुशांत केस की जांच के लिए सीबीआई की डिमांड की है.
संजना सांघी ने कहा, लड़ाई थोड़ी लंबी है, पर सच सामने ज़रूर आएगा

सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में उनकी को-स्टार रहीं संजना सांघी ने लिखा, ‘तुम्हारे लिए प्रार्थनाएं कभी खत्म नहीं रुकेंगी. न्याय, शांति और सच सामने आना ही चाहिए. मैं लगातार प्रार्थना कर रही हूं कि सच सामने आए. हालांकि लड़ाई थोड़ी लंबी होगी, पर सच सबके सामने ज़रूर आएगा. सुशांत के पूरे परिवार को शक्ति और प्यार’.
ज़रीन खान भी सुशांत के सपोर्ट में आगे आईं

ज़रीन खान भी सुशांत के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सुशांत की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा है, ”सुशांत की फैमिली को सच जानने का पूरा हक है. सुशांत के फैन्स और वो सब लोग जो उन्हें प्यार करते हैं, उन सबको सच जानने का अधिकार है.”
सूरज पंचोली- सुशांत के परिवार को जल्दी ही न्याय मिले

एक्टर सूरज पंचोली, जिनका नाम सुशांत केस में जोड़ा जा रहा है, भी सीबीआई जांच की मांग करते नजर आए. उन्होंने लिखा, ”मैं प्रार्थना करता हूँ कि सुशांत के परिवार को जल्दी ही न्याय मिले. वो सीबीआई जांच के हकदार हैं, उनके लिए ये पहले ही एक लंबी लड़ाई बन गई है. सुशांत के साथ क्या हुआ, उनके परिवार को ये जानने का हक है.”
बता दें, सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह ने जब से ये अपील की है कि सभी को एकजुट होकर सुशांत के लिए इंसाफ की मांग करनी चाहिए, तमाम लोग उनकी इस मुहिम से जुड़ रहे हैं और बॉलीवुड सेलेब्स भी खुलकर सुशांत की मौत की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women

Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black
