- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Sushant death case
Home » Sushant death case

सुशांत की आत्महत्या की खबर ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था लेकिन सुशांत के डिप्रेशन से जुड़ी ऐसी बातें सामने आने लगीं कि सबको लगा वो परेशान थे. पर उसके बाद मीडिया और सुशांत के परिवार ने यह ठान लिया कि सुशांत की मौत को पहेली नहीं बने रहने दिया जाएगा और सच सबके सामने आएगा. यही वजह है कि सबके प्रयास रंग लाए और अब CBI केस की जांच कर रही है और कई चौंकाने वाले खुलासे रोज़ सामने आ रहे हैं वर्ना यह मामला भी आत्महत्या का बनकर कबका दब जाता या दबा दिया जाता.
सुशांत से पहले भी कई ऐसी मौतें हुईं जो आजतक एक अनसुलझी पहेली ही बनी हुई है.
दिव्या भारती को देखकर ही एक नई ऊर्जा और ताज़गी का एहसास होता था. बेपनाह हुस्न और टैलेंट भी था दिव्या के पास. वो अपने करियर में आगे भी बढ़ रही थीं लेकिन महज़ 19 साल की उम्र में ही वो इस दुनिया को अलविदा कह गईं. उन्होंने डायरेक्टर साजिद नाड़ियाड़वाला से शादी की और एक दिन खबर आई कि वो अपने फ़्लैट की पाँचवी मंज़िल से गिरकर मर गईं. यह बात किसी के गले से नहीं उतरी, सबको लगा कि दिव्या की हत्या की है. इस बीच उनके नशे में होने की बात और कई थ्योरी सामने आई. लेकिन आज भी सबका मानना है कि दिव्या बॉलीवुड और D कंपनी के संबंधों के बारे में कुछ ऐसा राज़ जान चुकी थीं जिसके चलते उनकी हत्या हुई और आज तक उनकी मौत एक पहेली ही बनी हुई है.
श्रीदेवी की अचानक मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया था. दुबई में यूं अचानक होटल के बाथ टब में उनका मृत पाया जाना संदेह भरा था. उस वक़्त श्री अकेली थीं और बोनी उनके साथ नहीं थे लेकिन कई लोगों ने बोनी पर भी संदेह ज़ाहिर किया और उनकी मौत को भी D कंपनी से जोड़ा गया. इस केस में भी CBI जांच की मांग की गई लेकिन ऐसा हुआ नहीं और आजतक श्री की मौत की वजह कोई नहीं जान पाया. दिव्या को श्री की ही कार्बन कॉपी कहा जाता था और दिव्या की मौत के बाद उनकी अधूरी फ़िल्म लाड़ला को श्री ने ही पूरा किया था, लेकिन यह कौन जानता था कि दोनों की मौत इस तरह रहस्य बनकर रह जाएगी.
जिया खान इतनी कम उम्र में इस तरह चली जाएगी किसी ने नहीं सोचा था. जिस एक्ट्रेस ने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में अपने करियर की शुरुआत की उसने भला खुद ही अपनी जान क्यों ले ली? यह सवाल सबके ज़ेहन में था और जिया की मां ने तब खुलासा किया कि जिया की हत्या हुई है. उसकी मौत के लिए उन्होंने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को ज़िम्मेदार ठहराया. काफ़ी तहक़ीक़ात हुई और कहा गया कि अचानक एक कामयाबी के बाद और फ़िल्में ना मिलना और गुमनाम हो जाने से जिया डिप्रेशन में थी और उन्होंने आत्महत्या कर ली. लेकिन जिया की मां के खुलासे के बाद पता चल कि सूरज और जिया का अफ़ेयर था और दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. रिश्तों में उलझने और सूरज के खराब बर्ताव की वजह से ही जिया की जान गई. सूरज को हिरासत में भी लिया गया लेकिन आरोप साबित नहीं हो पाए. CBI को इस केस में कोर्ट से कई बार फटकार भी लगी लेकिन कई अहम सबूत CBI भी नहीं जुटा पाई. जिया की मां आज भी जिया की मौत को हत्या ही मानती हैं क्योंकि उनका कहना है कि इंडस्ट्री की लॉबी सूरज को बचाने में जुटी थी और यहां था कि CBI ने उन्हें खुद कहा था कि उनपर प्रेशर है केस दबाने का. सूरज का पूरे मामले में यही कहना था कि कोर्ट निर्दोष साबित करेगा तभी कुछ कहूँगा क्योंकि इस मामले ने उनके करियर और निजी जीवन पर बहुत बुरा असर डाला है. बहरहाल सच क्या है ये अब भी पर्दे के पीछे ही है.
प्रत्युषा बनर्जी एक ऐसी उभरती हुई कलाकार थीं जिनकी आंखों में आगे बढ़ने और कामयाबी के कई सपने थे. ऐसी लड़की भला 24 साल की उम्र में ही आत्महत्या क्यों करेगी? प्रत्युषा ने बालिका वधु में अपने काम से अपनी पहचान पूरे देश में बना ली थी, उनकी मौत से सभी हैरान और ग़मज़दा थे. सभी ने उनके प्रेमी राहुल को उनकी मौत की वजह बताया. इस बीच इस तरह की खबरें भी आई कि उनके पास काम और पैसों की कमी थी. यह भी खबर आई कि वो गर्भवती थीं, लेकिन उनके दोस्त विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी ने खुलकर कहा कि उनके पास काम था. खुद विकास ने उन्हें काम दिया था और वो काफ़ी उत्साहित थीं अपने काम के लिए. विकास ने कहा कि अगर प्रत्युषा गर्भवती होती तो कभी आत्महत्या नहीं करती क्योंकि वो मां बनना चाहती थीं. काम्या का कहना था कि राहुल ही उसकी मौत की वजह है और उसकी पूर्व प्रेमिका भी प्रत्युषा को परेशान किया करती थीं. राहुल के लोन व खर्च प्रत्युषा ही उठाती थी और राहुल उसे परेशान करता था, वो मार-पिटाई करता था और प्रत्युषा के प्रति काफ़ी हिंसक था. काम्या और विकास को इस बात का मलाल है कि पुलिस ने उनको पूछताछ में शामिल नहीं किया और उनकी बात नहीं सुनी गई. राहुल बेगुनाह साबित हुआ और प्रत्युषा की मौत भी अनसुलझी पहेली बनकर रह गई.
कुणाल सिंह शायद याद हों आपको. जी हां उनका क्यूट सा फेस था और वो सोनाली बेंद्रे के साथ फ़िल्म दिल ही दिल में नज़र आए थे. वो साउथ की फ़िल्मों में काफ़ी काम कर चुके थे पर हिंदी फ़िल्मों में ज़्यादा नहीं चल पाए. हालाँकि मैत से पहले वो एक फ़िल्म कर रहे थे लेकिन खबर आई कि उन्होंने आत्महत्या कर ली. कुणाल के परिवार ने कई ऐसे तथ्य दिए जिससे लगा कि यह हत्या है और मामला CBI को सौंपा गया लेकिन उनकी मौत भी पहेली ही बनी रही. सही वजह नहीं पता चली और इसे आत्महत्या बता दिया गया.
सिल्क स्मिता साउथ की सेक्स सिम्बल थीं और उनकी कामयाबी का आलम यह है कि उनके जीवन पर फ़िल्म बनी- डर्टी पिक्चर. स्टार पावर होने के बाद भी महज़ 36 साल की उम्र में उन्होंने आत्महत्या कर ली. लेकिन कई लोग आज भी मानते हैं कि सिल्क की हत्या हुई है. सिल्क ने कई कामयाबी के रिकॉर्ड तोड़े और उन्होंने उस दौर में ऐसी कामयाबी देखी जो आजतक किसी को नहीं मिली. सिल्क ने साउथ की 450 से अधिक फ़िल्मों में काम किया था, लेकिन फ़िल्म निर्माण में क़दम रखते ही उन्हें काफ़ी पैसों का नुक़सान हुआ. इसके अलावा उनकी निजी ज़िंदगी भी सही नहीं चल रही थी. सिल्क की बचपन की दोस्त थी अनुराधा जिसको सिल्क ने रात को फ़ोन किया था वो उनसे बात करना चाहती है क्योंकि कुछ बातें उन्हें परेशान किए हुए हैं. अनुराधा ने कहा कि वो सुबह आएगी उनसे मिलने लेकिन अगली सुबह सिल्क पंखे से लटकी मिलीं. अनुराधा को मलाल है कि वो रात को ही क्यों नहीं गईं सिल्क से मिलने. सिल्क ने एक सुसाइड नोट तमिल में छोड़ा था जिसको आज तक समझा नहीं जा सका. लोग अब भी मानते हैं कि सिल्क के साथ कुछ ग़लत हुआ है.

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. सुशांत के पिता के के सिंह ने ऐक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें रिया चक्रवर्ती पर गम्भीर आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल इस केस में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाना में बेटे की खुदकुशी को लेकर रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन पर सुशांत के पैसे गबन करने, बेइमानी, धोखाधड़ी, सुशांत को बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं.
रिया चक्रवर्ती पर क्या आरोप लगाए गए हैं
रिया पर आईपीसी की धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. एफआरआई के अनुसार के के सिंह ने आरोप लगाया है कि-
– फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान रिया चक्रवर्ती ने अपने परिवार और मित्रों के साथ सोची समझी साजिश के तहत मेरे बेटे सुशांत सिंह से जान पहचान बढ़ाई, ताकि वह सुशांत सिंह के कॉन्टैक्ट्स का फायदा उठाकर अपने आपको बॉलीवुड में स्टेबलिश कर सके.
– रिया की शुरूआत से ही सुशांत सिंह के करोड़ों रुपए पर हाथ साफ करने की प्लानिंग थी. इस साजिश के तहत रिया और उसके परिजन इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती ने मेरे बेटे से काफी नजदीकियां बढ़ा लीं और सभी मेरे बेटे के हर मामले में हस्तक्षेप करने लगे.
– मेरा बेटा जहां रहता था, वह घर भी उससे छुड़वा दिया गया. सुशांत से ये कहा गया कि इस घर में भूत-प्रेत हैं.
– इसके बाद मेरे बेटे सुशांत को ये लोग मुंबई एयरपोर्ट के नजदीक एक रिसोर्ट में ले गए और वहां जाकर उसे ठहरा दिया, जहां पर रिया और उसका पूरा परिवार भी मेरे बेटे के साथ रहे.
– ये लोग बार बार मेरे बेटे से कहते रहे कि तुम बहकी बहकी बात करते हो, तुम्हें मेंटल प्रॉब्लम है और तुम्हें दिमागी इलाज की जरूरत है. उन लोगों ने लगातार ये बात की और सुशांत से कहा कि हम किसी अच्छे डॉक्टर से तुम्हारा इलाज शुरू करवाते हैं.
– केके सिंह ने एफआईआर में इस बात का भी जिक्र किया है कि उनके बेटे सुशांत सिंह का इलाज कराने के बहाने वह उसे मुंबई ले गए और वहां उसको दवाओं का ओवरडोज दिया गया.
– सुशांत के बारे में उन्हें ये बताया गया कि उसे डेंगू हो गया है, जबकि सुशांत को कभी डेंगू हुआ ही नहीं था.
– इस दौरान रिया और उसके परिवार वालों ने सुशांत की सब चीजों पर अपना कब्जा जमा लिया.
– यहां तक कि रिया सुशांत को अपने पिता और बहनों से बात तक नहीं करने देती थीं और इस बात पर झगड़ा करती थीं. इस वजह से सुशांत सिंह परिवार के कॉन्टैक्ट में बहुत कम रहने लगे.
– रिया चक्रवर्ती सुशांत को ये कहकर ब्लैकमेल करती थीं कि अगर तुम मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट मीडिया में सार्वजनिक कर दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो गए. इसके बाद तुम्हें कोई काम नहीं देगा.
– जब रिया को लगा कि सुशांत उसकी बात नहीं मान रहा है, उसका बैंक बैलेंस भी बहुत कम रह गया है, तो रिया ने सोचा कि अब सुशांत किसी काम का नहीं है, लिहाजा, 8 जून को रिया चक्रवर्ती सुशांत के घर से सामान, कैश, ज्वेलरी, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड, दूसरे डॉक्यूमेंट लेकर चली गई.
– सुशांत का फोन भी रिया और उसका परिवार अपने पास रखता था, ताकि वो अपनी फैमिली से कॉन्टैक्ट न कर पाएं.
– इस दौरान सुशांत के पास फिल्मों के जो भी ऑफर आए, उसमें रिया ने यह शर्त रखी कि सुशांत के साथ वह भी फिल्म में काम करेगी, जिसके कारण फिल्म निर्माता सुशांत से दूरी बनाने लगे.
– धीरे-धीरे सुशांत सिंह राजपूत के क्रेडिट कार्ड, बैंक अकॉउंट रिया और उसके परिजनों के कंट्रोल में आ गए.
– सुशांत के फोन नंबर को दिसंबर महीने में बंद करा दिया गया और सुशांत सिंह को जो नया नंबर दिया गया, वह रिया की नजदीकी सैमियल मिरिंडा की आईडी पर लिया गया.
– सुशांत के एक बैंक अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे जिसका पैसा एक ऐसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया, जिसका सुशांत से कोई लेना-देना नहीं था.
इस तरह के और भी कई संगीन आरोप रिया चक्रवर्ती पर सुशांत की पिता ने 6 पन्नों के एफआईआर में लगाये हैं. अपने आवेदन में सुशांत के पिता ने लिखा कि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. चूंकि वह अकेले हैं, इसलिए पटना पुलिस से इस मामले में जांच करने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पटना से 4 पुलिस की टीम मुम्बई पहुंच चुकी है और अपने स्तर पर पूछताछ शुरू कर दी है.
बता दें कि अब तक सुशांत के मामले में रिया चक्रवर्ती, संजना सांघी, मुकेश छाबड़ा, आदित्य चोपड़ा, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, संजय लीला भंसाली, शेखर कपूर, महेश भट्ट, रूमी जाफरी जैसे नामी गिरामी हस्तियों से भी पूछताछ हो चुकी है.