- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
sushant singh rajput biopic
Home » sushant singh rajput biopic

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मौत हुए एक साल पूरा होने जा रहा है लेकिन उनकी मौत की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती जा रही है. सुशांत सिंह का परिवार ,उनके फैंस और दोस्त अभी तक उन्हें भुला नहीं पाए हैं. सुशांत सिंह राजपूत के केस की सुलझाने की मान उनके फैंस और परिवार लगातार करते रहे हैं लेकिन अब सुशांत से जुड़ा एक और विवाद चर्चा में हैं. सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने एक ट्वीट कर सुशांत सिंह पर बनानेवाली फिल्म के प्रति आपत्ति जताई है.
An irreparable lose in the most tragic and unfortunate circumstances, which shook the collective consciousness and brought mass grief; it is the pain of bereavement of the dearest member of our family, which is still throbbing deep;
— Priyanka Singh (@withoutthemind) April 16, 2021
सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह ने ट्वीट कर कहा कि लोग उनकी प्राइवेसी में दखल दे रहे हैं। प्रियंका सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा ,’ बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में एक अपूर्णीय क्षति हुई है.. जिसने सामूहिक चेतना को झकझोर दिया और बहुत दुःख पहुंचाया. यह हमारे परिवार के सबसे चहेते सदस्य को खोने का दुःख है जो अभी भी बहुत गहरा है. ऐसे कोई प्रयास न केवल हमारी निजता का हनन है बल्कि हमारे प्यारे सुशांत का नाम ख़राब करना और गलत तरह से पेश करना है..
Such attempts are not only invasion of privacy, misappropriation of name of our beloved Sushant, and unauthorized exploitation of his likeness in a manner most unflattering and unfitting; but such monstrous act strikes at the very core of humanness.
— Priyanka Singh (@withoutthemind) April 16, 2021
सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह ने आगे लिखा ,’ आखिरकार हम खुद को इंसान कैसे कह सकते हैं.. जबकि हमारे अंदर दूसरों के लिए सहानभूति ही न हो.. जो लोग अमानवीय होकर भी खुश हैं. उन्हें क़ानूनी कार्यवाही का सामना करना होगा.’
After all, how can we call ourselves humans if we lack the capacity to empathise with others!!!
— Priyanka Singh (@withoutthemind) April 16, 2021
For those who are happy being inhuman, will see you in the court of law! #JusticeForSushantSinghRajput #faithinhumanity
दरअसल कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की कहानी पर आधारित एक फिल्म ‘न्याय द जस्टिस’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था.. ख़बरें हैं कि प्रियंका सिंह उनके भाई सुशांत सिंह के जीवन पर बनी इस फिल्म से काफी नाराज़ हैं. प्रियंका सिंह अपने भाई की लाइफ को प्राइवेट ही रखना चाहती हैं इस फिल्म के खिलाफ प्रियंका सिंह कोर्ट जाने का मन भी बना चुकी हैं. आपको बता दें कि फिल्म में जुबेर खान और श्रेया शर्मा लीड रोल में हैं. दिलीप गुलाटी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. जाहिर है सुशांत के परिवार के आपत्ति जताने पर फिल्म ‘न्याय द जस्टिस’ का समय पर रिलीज़ होने मुश्किल नज़र आ रहा है.