- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Sushant Singh Rajput case i...
Home » Sushant Singh Rajput case i...

9 महीनों के इंतज़ार के बाद आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आयी है. एक्टर सुशांत सिंह की मौत के मामले में ड्रग्स एंगेल से जांच करने वाली एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) अब 9 महीने बाद चार्जशीट दाखिल करने जा रहा है. एनसीबी के मुंबई जोनल हेड समीर वानखेड़े खुद इस चार्जशीट को स्पेशल एनडीपीसी कोर्ट में दाखिल करेंगे.ख़बरें हैं कि 16 /20 में दायर होने वाली ये चार्जशीट 25 हज़ार से भी ज्यादा पन्नों की हो सकती है. इस मामले में एक्ट्रेस और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं.
आपको बता दें कि पिछले साल 14 जून 2020 की एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने घर पर मृत पाए गए थे. इस खबर’से पूरा देश सकते में आ गया था. किसी को यकीं नहीं हो रहा थे कि सुशांत सिंह आत्महत्या कर सकते हैं. हालाँकि शुरुआत में मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला करार दिया था लेकिन उनके फैंस और परिवार इसे हत्या बता रहे हैं और पिछले कई महीनो से उनके लिए इंसाफ की मांग सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही है. हाल ही में सुशांत के फैंस ने इस मामले की जांच कर रही सीबीआई से केस पर जल्द कोई अपडेट देने की गुहार लगाई है. ट्वीटर पर लोगों ने सुशांत सिंह को इंसाफ दिलाने की मुहीम चला रखी है.
It's more than 8 months plus
— Sumita Das (@sumidas198) March 4, 2021
Dear @ips_nupurprasad mam brk ur silence
Impose IPC 302 in SSR case culprits are still roaming freely
Please speed up your investigation why so much of delay aftr new investigtion team formed @PMOIndia @AmitShah
CBI DISCLOSE SSR MURDER TRUTH pic.twitter.com/olUzeqiAol
It's already late but before it's too late
— Esha Modak (@ModakEsha) March 4, 2021
CBI DISCLOSE SSR MURDER TRUTH pic.twitter.com/i759WRoElB
Love You My Dii ✨💖
— Sùshmä💖🔥 (@SushABelieber) March 4, 2021
CBI DISCLOSE SSR MURDER TRUTH
Good Job Warriors 👍👍
— Priya Singh (@PriyaSi47969067) March 4, 2021
CBI DISCLOSE SSR MURDER TRUTH @nilotpalm3 pic.twitter.com/mUrjzqbBu0
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स की बरामदगी और इलेक्ट्रिक उपकरणों की रिपोर्ट, फॉरेंसिक रिपोर्ट गवाहों के बयान के आधार पर चार्जशीटतैयार की गयी है. बताया जा रहा है कि इस मामले में एनसीबी ने अब तक 33 लोहों को गिरफ्तार किया है. इसमें रिया और उनके भाई के अलावा सुशांत सिंह के घर के कर्मचारी सैमुअल मिरांडा,दीपेश सावंत और कई ड्रग पैडलर शामिल हैं. सुशांत सिंह मामले में एनसीबी कई फ़िल्मी हस्तियों से भी पूछताछ कर चुकी है. सुशांत सिंह की मौत हुए 9 महीने बीत चुके हैं उनके मामले की जांच सीबीआई ,एनसीबी और ईडी भी कर रही है लेकिन अब तक कोई भी एजेन्सी सुशांत की मौत के मामले में किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है. ऐसे में सुशांत सिंह के फैंस और उनका परिवार सुशांत के लिए इंसाफ की आस लगाए सोशल मीडिया पर उनके लिए लगातार मुहीम चलाकर लड़ाई लड़ रहे हैं.

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनीवर्सरी है, लेकिन अब ये बॉलीवुड स्टार हमारे बीच नहीं हैं. आज भी उनके फैन्स उन्हें नम आंखों से याद करते हैं. सुशांत सिंह राजपूत में सीबीआई जांच अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, जिसके चलते सुशांत सिंह के फैन्स का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. बिहार का बेटा सुशांत सिंह कैसे बना बॉलीवुड सुपरस्टार, आइए जानते हैं.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत कम समय में एक्टिंग की दुनिया में ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया था. सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग की जर्नी कैसे शुरू हुई, आइए जानते हैं.
- सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना शहर में हुआ था.
- सुशांत ने अपनी पढ़ाई पटना और दिल्ली से पूरी की है.
- सुशांत सिंह राजपूत ने 2007 में अपना पहला प्ले ‘पुकार’ और दूसरा कॉमेडी प्ले ‘दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा’ में शानदार एक्टिंग करके ये साबित कर दिया कि वो एक्टिंग की दुनिया के एक बड़े खिलाड़ी हैं.
- प्ले के दौरान ही उन्हें एकता कपूर के सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ में एक्टिंग का मौका मिला और यही से उनकी किस्मत बदल गई.
- इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने ‘पवित्र रिश्ता’ में मानव का किरदार निभाया और घर-घर में मशहूर हो गए. इसी शो के दौरान सुशांत सिंह और अंकिता लोखंडे का अफेयर भी शुरू हुआ.
- 2013 में सुशांत ने अपनी पहली फिल्म ‘काई पो चे’ से बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म को मिली कामयाबी के बाद उनका नाम और मशहूर हो गया.
- इसके बाद सुशांत की कामयाबी का सफर बुंलदियों पर पहुंच गया. इसके बाद सुशांत ने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी जैसी फिल्म में काम किया.
- 2016 में जब सुशांत की ‘एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म रिलीज हुई, तो हर तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफ़ होने लगी. इस फिल्म ने सुशांत को एक अलग पहचान दी.
- इसके बाद सुशांत ने राब्ता, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव जैसी फिल्मों में काम करके हर तरह की एक्टिंग में हाथ आजमाया.
- सुशांत की आखिरी फिल्म थी दिल बेचारा, ये फिल्म सुशांत की मौत के बाद रिलीज हुई और इस फिल्म में सुशांत को याद कर उनके फैन्स बहुत रोए. सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देने के लिए इस फिल्म को डिज़नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया.
सुशांत सिंह राजपूत के इस दुनिया से जाने के बाद भी उन्हें उनके फैन्स भूले नहीं हैं. सुशांत सिंह राजपूत को लोगों के बीच हमेशा ज़िंदा रखने के लिए उनके फैन्स हर मुमकिन कोशिश करते रहते हैं. सुशांत सिंह राजपूत की याद में ये यादें हमेशा ज़िंदा रहेंगी.
- बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके होमटाउन पूर्णिया में एक चौक और रोड का नाम बदलकर उनके नाम पर कर दिया गया है.
- सुशांत सिंह राजपूत के अमेरिका के फैन ने एक स्टार को सुशांत सिंह राजपूत के नाम से रजिस्टर करवाया है.
- सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई के प्रशंसकों से उनकी बीती जिंदगी का जश्न मनाने और 21 जनवरी को उनका जन्मदिन प्यार बांटकर मनाने का आग्रह किया है. श्वेता सिंह ने लिखा है, “हमें भाई का जन्मदिन 21 जनवरी को कैसे मनाना चाहिए .. कोई सुझाव ..#SushantBirthdayCelebration.”
- एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे के अवसर पर ये वीडियो शेयर किया है.
देखिए सुशांत सिंह राजपूत की अनसीन पिक्चर्स:

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की खबर जब 14 जून 2020 को आई, तो पूरा देश सदमे में था. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इतने होनहार कलाकार को आत्महत्या करने की जरूरत क्या थी. सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई या उन्होंने आत्महत्या की, इस मामले में रोज कोई न कोई नया अपडेट आ रहा है, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. सीबीआई सुशांत के केस की जांच कर रही है, जिसके चलते कई लोगों से पूछताछ का सिलसिला जारी है. 22 सितंबर को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को 100 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनके फैंस सुशांत को भूल नहीं पाए हैं. सुशांत वॉरियर्स का एक बहुत बड़ा समूह है, जो सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लगातार अपनी आवाज़ बुलंद किए हुए है. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस आज भी उन्हें उतनी ही शिद्दत से याद करते हैं. सुशांत के फैंस के भावुक मैसेज ने उनके बहन श्वेता सिंह कीर्ति की रुला दिया और उन्होंने फैंस का ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये भावुक वीडियो श्वेता सिंह कीर्ति की तरह ही सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को भी रुला रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 100 दिन बाद बहन श्वेता ने शेयर किया ये भावुक वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं और वे हर हाल में उन्हें न्याय दिलाना चाहते हैं. आप भी देखें सुशांत के फैंस के इमोशनल मैसेजेस से भरा ये भावुक वीडियो. श्वेता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘3 लाख से अधिक दिल को छू लेने वाले संदेश मिले. उन्हें पढ़ते, सुनते और देखते हुए मैं बहुत रोई. वो (सुशांत) जिस तरह का प्यार विरासत में छोड़कर गया है, मैं उसकी थाह भी नहीं ले सकती. वीडियो में फैंस सुशांत को याद कर कह रहे हैं कि उनके जाने के बाद हर महफ़िल सूनी लगती है. वहीं, उन्हें न्याय मिलने तक लड़ने की बात भी कह रहे हैं.’
View this post on InstagramA post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on
बता दें कि श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक आंदोलन शुरू किया था, जिसका नाम था ‘message for SSR’, इसके माध्यम से श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के फैन्स से उनके लिए एक स्पेशल नोट भेजने का अनुरोध किया था. श्वेता ने एक ट्वीट में बताया कि सुशांत के फैन्स ने 3 लाख से ज्यादा मैसेज भेजे हैं और वह हर एक मैसेज को पढ़कर रो पड़ीं. फिर श्वेता ने फैन्स द्वारा भेजे गए मैसेजेस का एक वीडियो शेयर कर उन्हें शुक्रिया कहा है. श्वेता सिंह कीर्ति द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भी रो रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उन्हें न्याय दिलाने के लिए अब भी आवाज़ उठा रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी बॉलीवुड स्टार की मृत्यु जन आंदोलन में बदल गई. क्या आप भी SSR वॉरियर हैं? सुशांत सिंह राजपूत के लिए अपनी भावनाएं हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

रिया चक्रवर्ती को तीन दिन की पूछताछ के बाद ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. NCB ने रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट कर लिया है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में सुशांत के फैन्स रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे थे. रिया को पहले मुंबई के सायन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स पैडलर से संबंध समेत तमाम गंभीर आरोप थे. इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में सुशांत के फैन्स रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे थे. ऐसा माना जा रहा था कि रिया की गिरफ्तारी पहले सीबीआई द्वारा की जाएगी, लेकिन इस केस में ड्रग एंगल आने के बाद से इस केस में NCB पहले की एंट्री हुई. इस केस में पहले ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और अब ड्रग मामले में ही रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी हो गई है.
रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया
NCB की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने ये बात स्वीकार की है कि वो नशे की सिगरेट का सेवन करती थी, BUD यानी गांजे से भरी से भरी सिगरेट पीती थी. रिया ने सुशांत के साथ नशे की सिगरेट पीने की बात भी स्वीकार की है. रिया के घर से NCB द्वारा बरामद हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से ये बड़ा खुलासा हुआ है. रिया के घर से बरामद हुए गैजेट्स में यह खुलासा हुआ है कि वर्ष 2017, 2018, 2019 में रिया की ड्रग्स मंडली बहुत ज्यादा ऐक्टिव थी.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में अभी कई और राज खुलने बाकी हैं, कई बड़े नाम सामने आने वाले हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई बड़े चेहरे सामने आने वाले हैं. ख़बरों के अनुसार, जैसे-जैसे पूछताछ बढ़ेगी, कई बड़े नाम सामने आएंगे. सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से बहुत खुश हैं. आपका इस मामले में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जो लोग सवालों के घेरे में हैं उनमें सबसे पहला नाम सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का है. एफआईआर में भी रिया पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं और सुशांत की फैमिली ने ये भी आशंका जताई है कि रिया ने सुशांत पर काला जादू करके सुशांत को अपने बस में कर रखा था और वो सुशांत को दवाओं का ओवरडोज दिया करती थीं. सीबीआई इन तमाम एंगल से जांच कर ही रही है, इसी बीच सुशांत के निधन मामले में अब ड्रग्स की एंट्री भी हो गई है. जिससे मामले में एक नया मोड़ आता नज़र आ रहा है.
दरअसल ईडी ने सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ रिया चक्रवर्ती का व्हाट्सएप चैट को शेयर किया है और इस केस में कथित ड्रग्स एंगल होने की भी शक जाहिर किया है.
ईडी के हाथ रिया के डिलीटेड चैट की कुछ बातें हाथ लगी हैं
रिया चक्रवर्ती की इन डिलीटेड चैट में चौंकाने वाली बातों का खुलासा हुआ है. ईडी को शक है कि रिया ड्रग डीलर से संपर्क में भी थीं. इस ड्रग कनेक्शन को सुशांत केस से जोड़कर देखा जा रहा है. आप भी पढ़ें रिया के कुछ चैट-
17 अप्रैल, 2020 की एक चैट में मिरंडा सुशि रिया से कह रहे हैं कि ”हाय रिया वो स्टफ लगभग खत्म हो चुका है, क्या हम इसे शॉविक के दोस्त से ले लें, लेकिन उसके पास भी सिर्फ HASH और BUD है.”
एक चैट मे रिया ने लिखा है- क्या तुम्हारे पास एमडी है?
वहीं 8 मार्च 2020 की एक चैट में रिया ने लिखा है मैं ज्यादा नहीं ले रही एक बार MDMA लिया था.
इसके अलावा 25 नवम्बर 2019 की रिया और जया शाह की एक डिलीटेड चैट में लिखा है – चार ड्रॉप कॉफी, चाय या पानी में डालो और उसे पी लेने दो. तीस से चालीस मिनट में असर दिखाई देगा.
जया- रिया ने 100 कॉल किये एक दूसरे को
जया और रिया के बीच 100 बार फोन पर बात हुई है, जिसमें 29 कॉल जया ने किया है, बाकी 71 कॉल रिया की तरफ से हुई थीं. सबसे चौकाने वाली बात ये है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती ने सबसे पहले जया शाह को ही कॉल लगाया था. दोपहर करीब 2.27 पर सुशांत के निधन की खबर आई और रिया के कॉल रिकॉर्ड के अनुसार 2 बजकर 31 मिनट पर रिया ने जया से बात की. ईडी ने जया शाह से आज करीब 7 घंटे तक पूछताछ की और उनका वाट्सअप चैट भी ईडी ने लिया.
तो क्या सुशांत को ड्रग्स देती थीं रिया चक्रवर्ती?
सीबीआई टीम अब ड्रग्स एंगल से भी केस की जांच करेगीऔर ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या सुशांत सिंह राजपूत पर भी ड्रग्स को आजमाया गया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी हेल्थ बिगड़ी. सीबीआई इस मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए जल्द बुला सकती है.
क्या होता है एमडी ड्रग और क्या होता है इसका असर?
एमडी एक बैन ड्रग है. इसे म्याऊं म्याऊं ड्रग भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस ड्रग को लेने के बाद आदमी भीगी बिल्ली बन जाता है और कुछ करने लायक नहीं रह जाता. इसलिए
कौन हैं जया शाह?
जया शाह रिया की फ्रेंड हैं और एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ी हुई हैं और उन्हें कई सेलिब्रिटीज फॉलो करते हैं. कहा जा रहा है कि जया शाह ही रिया को ड्रग्स पहुंचाया करती थीं.
सुब्रमण्यम स्वामी पहले ही ड्रग एंगल वाली बात की आशंका जता चुके हैं
गौरतलब है कि ईडी से पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बात का आरोप लगाया था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या हुई है, क्योंकि सुशांत की जिस दिन हत्या हुई थी, उस दिन उन्होंने दुबई के एक ड्रग डीलर से मुलाकात की थी. स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा, “सुनंदा पुष्कर के मामले में अहम यह था कि पोस्टमॉर्टम में उनके पेट में एम्स के डॉक्टरों को क्या मिला. लेकिन ऐसा श्रीदेवी या सुशांत के मामले में नहीं हुआ. सुशांत के मामले में एक दुबई का ड्रग डीलर आयश खान सुशांत की हत्या के दिन उनसे मिला था, क्यों?”
और बढ़ीं रिया की मुश्किलें
हालांकि, रिया के वकील ने स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने कभी ड्रग्स नहीं लिया है, चाहे तो उनका ब्लड टेस्ट कर लिया जाए. लेकिन व्हाट्सअप चैट पढ़ने के बाद रिया कब वकील की बातों पर यकीन करना मुश्किल है. फिलहाल ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद अब नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट भी सीबीआई के साथ मिलकर जांच करेगी. इस नए खुलासे के बाद अब रिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, अभी तक बात पैसों की थी, लेकिन ड्रग्स का एंगल जुड़ने के बाद तो ये केस काफी उलझ गया है.