- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Sushant singh rajput death
Home » Sushant singh rajput death

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनीवर्सरी है, लेकिन अब ये बॉलीवुड स्टार हमारे बीच नहीं हैं. आज भी उनके फैन्स उन्हें नम आंखों से याद करते हैं. सुशांत सिंह राजपूत में सीबीआई जांच अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, जिसके चलते सुशांत सिंह के फैन्स का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. बिहार का बेटा सुशांत सिंह कैसे बना बॉलीवुड सुपरस्टार, आइए जानते हैं.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत कम समय में एक्टिंग की दुनिया में ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया था. सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग की जर्नी कैसे शुरू हुई, आइए जानते हैं.
- सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना शहर में हुआ था.
- सुशांत ने अपनी पढ़ाई पटना और दिल्ली से पूरी की है.
- सुशांत सिंह राजपूत ने 2007 में अपना पहला प्ले ‘पुकार’ और दूसरा कॉमेडी प्ले ‘दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा’ में शानदार एक्टिंग करके ये साबित कर दिया कि वो एक्टिंग की दुनिया के एक बड़े खिलाड़ी हैं.
- प्ले के दौरान ही उन्हें एकता कपूर के सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ में एक्टिंग का मौका मिला और यही से उनकी किस्मत बदल गई.
- इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने ‘पवित्र रिश्ता’ में मानव का किरदार निभाया और घर-घर में मशहूर हो गए. इसी शो के दौरान सुशांत सिंह और अंकिता लोखंडे का अफेयर भी शुरू हुआ.
- 2013 में सुशांत ने अपनी पहली फिल्म ‘काई पो चे’ से बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म को मिली कामयाबी के बाद उनका नाम और मशहूर हो गया.
- इसके बाद सुशांत की कामयाबी का सफर बुंलदियों पर पहुंच गया. इसके बाद सुशांत ने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी जैसी फिल्म में काम किया.
- 2016 में जब सुशांत की ‘एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म रिलीज हुई, तो हर तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफ़ होने लगी. इस फिल्म ने सुशांत को एक अलग पहचान दी.
- इसके बाद सुशांत ने राब्ता, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव जैसी फिल्मों में काम करके हर तरह की एक्टिंग में हाथ आजमाया.
- सुशांत की आखिरी फिल्म थी दिल बेचारा, ये फिल्म सुशांत की मौत के बाद रिलीज हुई और इस फिल्म में सुशांत को याद कर उनके फैन्स बहुत रोए. सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देने के लिए इस फिल्म को डिज़नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया.
सुशांत सिंह राजपूत के इस दुनिया से जाने के बाद भी उन्हें उनके फैन्स भूले नहीं हैं. सुशांत सिंह राजपूत को लोगों के बीच हमेशा ज़िंदा रखने के लिए उनके फैन्स हर मुमकिन कोशिश करते रहते हैं. सुशांत सिंह राजपूत की याद में ये यादें हमेशा ज़िंदा रहेंगी.
- बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके होमटाउन पूर्णिया में एक चौक और रोड का नाम बदलकर उनके नाम पर कर दिया गया है.
- सुशांत सिंह राजपूत के अमेरिका के फैन ने एक स्टार को सुशांत सिंह राजपूत के नाम से रजिस्टर करवाया है.
- सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई के प्रशंसकों से उनकी बीती जिंदगी का जश्न मनाने और 21 जनवरी को उनका जन्मदिन प्यार बांटकर मनाने का आग्रह किया है. श्वेता सिंह ने लिखा है, “हमें भाई का जन्मदिन 21 जनवरी को कैसे मनाना चाहिए .. कोई सुझाव ..#SushantBirthdayCelebration.”
- एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे के अवसर पर ये वीडियो शेयर किया है.
देखिए सुशांत सिंह राजपूत की अनसीन पिक्चर्स:

सुशांत सिंह की मौत उनके फैंस के लिए सदमा थी ,किसीको यकीं नहीं हो रहा था कि ने इतनी काम उम्र में मौत को गले लगा लिया. यही वजह है कि उनके जन्मदिन पर पूरी दुनिया में लोग उनको याद कर रहे हैं. इस मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर सुशांत की तस्वीरों का कोलाज बनाकर पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में श्वेता ने साडी यादें समेटने की कोशिश की है. कोलाज में सुशांत के बचपन से लेकर बड़े होने की साडी यादें श्वेता ने दिखाई हैं. इस तस्वीर के साथ शेता ने लिखा है. ‘लव यू भाई’.तुम मेरा हिस्सा हो और हमेशा रहोगे. श्वेता ने #Sushant Day हैशटैग भी दिया है. उनके फैंस इसी हैशटैग के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई वाले पोस्ट कर रहे हैं.
सुशांत भौतिक विज्ञान के प्रेमी रहे हैं, भौतिक विज्ञान में उन्हें काफी दिलचस्पी थी, इसलिए श्वेता ने एक ट्रस्ट भी सुशांत के नाम से शुरू किया है. सुशांत सिंह राजपूत की 35 वीं सालगिरह पर श्वेता ने 25.5 लाख की स्कालरशिप अनाउंस की है. श्वेता ने लिखा है जिनको एस्ट्रोफिज़िक्स में दिलचस्पी है वे इसका लाभ उठा सकते हैं. श्वेता ने ये भी बताया की ये उनके दिवंगत भाई सुशांत का एक सपना थे जिसे उन्होंने आज पूरा किया है. साथ में श्वेता ने ये भी लिखा है , मै शुक्रिया करती हूँ उन एंजेल्स का जिनकी वजह से ये मुमकिन हुआ है. हैप्पी बर्थडे, मेरे छोटे भाई, मै उम्मीद करती हूँ कि तुम जहाँ भी हो हमेशा खुश रहो. सुशांत के लिए श्वेता ने वर्चुअल इवेंट भी प्लान किया है उन्होंने फैंस से अपील की है सुशांत की लाइफ को सेलिब्रेट करें और उनकी यादों को सम्मान दें. सोशल मीडिया पर उनके फैंस पुराने वीडियो शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी रहस्यमयी मौत ने सबको चौका दिया था. सुशांत के मौत की जांच पहले तो मुंबई पुलिस कर रही थी लेकिन बाद देशभर से मांग उठी कि सुशांत के मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. फ़िलहाल सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई के साथ ईडी भी कर रही है. लेकिन अब तक सीबीआई की तरफ जांच के नतीजे सौपें नहीं गए हैं.

एक फिल्म के लिए एक्टर जी तोड़ मेहनत करता है और इसके बाद उसकी एक ही ख्वाहिश होती है कि फिल्म बनने के बाद वो उसे देखे और लोगों की वाहवाही लूटे ,लेकिन कुछ ऐसे भी एक्टर्स हैं जिनकी ये ख्वाहिश अधूरी हो गयी. फिल्म स्टार्स जिनकी फिल्म रिलीज़ से पहले ही उनकी मृत्यु हो गयी. उनमे से एक हैं दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर।कैंसर से लड़ते हुए ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया था। ऋषि कीआख़िरी फिल्म है ‘शर्माजी नमकीन’. जिसे इस साल ४ सितम्बर को उनके जन्मदिन पर रिलीज़ किया जायेगा. आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अभी अधूरी है. ऋषि कपूर अपना पूरा किरदार शूट नहीं कर पाए थे. लेकिन अब एक्टर परेश रावल फिल्म शर्माजी नमकीन के बचे हिस्से को ऋषि कपूर के उसी किरदार में पूरा करेंगे. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार होगा जब कोई और एक्टर दूसरे एक्टर के बचे काम को आगे पूरा करेगा। फिल्म निर्माता और परेश रावल ने ऋषि कपूर के सम्मान में इस तरह का फैसला किया है. फिल्म में ऋषि कपूर और परेश रावल के अलावा जूही चावला भी नज़र आएंगी
बॉलीवुड के चहेते अभिनेता रहे एक्टर इरफ़ान खान ने पिछले साल 29 अप्रैल 2020 को कैंसर से एक साल तक लगातार लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके थे. इरफ़ान खान की फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ़ द स्कॉर्पियन्स’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. ‘अंग्रेजी मीडियम’ एक्टर इरफ़ान खान की आखिरी फिल्म मानी जा रही थी लेकिन फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ़ द स्कॉर्पियन्स’ उनकी अंतिम फिल्म होगी।उनके देहांत के बाद फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए अब फिल्म को रिलीज़ करने का फैसला किया है.
बॉलीवुड के सबसे यंग और फेमस एक्टर माने जाने वाले सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सदमा सबको लगा है. सुशांत ने 14 जून 2020 को पने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी जिसे उनके निधन के अगले महीने 24 जुलाई को रिलीज़ किया गया. जो कुछ ही दिनों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म साबित हुई. सुशांत के जाने के बाद उनकी आखिरी फिल्म देखना हर किसी के लिए एक इमोशनल ब्रेकडाउन था.
24 फरवरी 2018 को हुई श्रीदेवी की मौत सबके लिए एक बड़ा झटका था. एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल में हादसे के चलते हुई थी.श्रीदेवीअपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गयीं थीं. एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी फिल्म शाहरुख़ खान स्टारर ‘ज़ीरो’ थी. श्रीदेवी ने फिल्म में कैमियो रोल किया था, जो उनकी मौत के बाद दिसंबर में रिलीज़ हुई थी.
बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ओम पुरी का निधन 6 जनवरी 2017 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था ओम पुरी ने निधन के पहले ही अपनी आखिरी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग पूरी की थी. फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान खान लीड रोल में थे. फिल्म को ओम पुरी के निधन के बाद उसी साल 25 जून को ईद के मौके पर रिलीज़ किया गया ,लेकिन ओम पुरी अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख पाए.
लोकप्रिय अभिनेता फारुख शेख का 28 दिसंबर 2013 को हार्टअटैक के कारण निधन हो गया था. साल 2013 में हुए उनके निधन के बाद 28 मार्च 2014 को उनकी आखिरी फिल्म ‘यंगिस्तान’ रिलीज़ हुई. राजनीति पर बनी इस फिल्म में फारुख शेख के अलावा जैकी भगनानी और नेहा शर्मा लीड रोल में थे.
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर भी अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख पाए. अभिनेता शम्मी कपूर का निधन 14 अगस्त 2011 में हुआ था. उनके निधन के तीन महीने बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘रॉकस्टार’ को रिलीज़ किया गया. शम्मी कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ 11 नवंबर 2011 को रिलीज़ हुई.फिल्म में शम्मी कपूर के साथ उनके ग्रेट नेफ्यू रणबीर कपूर लीड रोल में थे. शम्मी कपूर की ये फिल्म सुपरहिट रही.
फिल्म कलाकारों के निधन के बाद उनकी फिल्मों को हमेशा से अच्छा रिस्पांस मिलता रहा है. उनकी मृत्यु के बाद दर्शक काफी भावुक होकर उनकी फ़िल्में देखते हैं. साथ ही फिल्म निर्माता इन कलाकारों को ट्रिब्यूट देने के लिए फ़िल्में रिलीज़ करते हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए 7 महीने हो चुके हैं ,लेकिन आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. उनके फैंस इस सदमे से अब तक उबर नहीं पाए हैं। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी हमेशा सुशांत से जुड़ी यादें शेयर करती रहती हैं. श्वेता ने सुशांत का हाथ से लिखा हुआ एक लेटर पोस्ट किया है. जिसमे सुशांत ने ज़िंदगी के बारे में कुछ बातें लिखीं थीं. सुशांत के फैंस इस लेटर को पढ़कर और भी इमोशनल हो गए हैं.
सुशांत ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, मुझे लगता है मैंने ज़िंदगी के 30 साल बिता दिए, पहले 30 कुछ बनने की कोशिश में। मैं चीज़ों में अच्छा बनना चाहता था ,मैं टेनिस ,स्कूल और ग्रेड्स में अच्छा बनना चाहता था. मैंने हर चीज़ को उसी नज़रिए से देखा ,मैं जैसा हूँ उससे खुश नहीं हूँ लेकिन क्या मैं चीज़ों में अच्छा हो पाया। मुझे लगता है ,मैं गलत कर रहा था,क्योंकि सही तरीका ये था की मुझे पता लगना चाहिए था की मैं पहले से क्या था !!!
श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई सुशांत को इंसाफ दिलाने की लगातार कोशिश कर रहीं हैं. सोशल मीडिया के जरिये श्वेता सुशांत को लेकर कई पोस्ट करती रहती हैं. सुशांत की कई यादें और तस्वीरें उन्होंने अपने अकाउंट पर पोस्ट की हैं. श्वेता के इन पोस्ट को देखकर सुशांत के फैंस भी काफी इमोशनल हो जाते हैं. सुशांत के परिवार के साथ सबको यही इंतज़ार है कि सुशांत को इंसाफ कब मिलेगा।
सुशांत सिंह मामले में केस सारे मोड़ देखने को मिल रहे हैं. सुशांत सिंह की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की एफआईआर को रद्द करने का फैसला बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा है. दरअसल रिया ने ये दावा किया है कि सुशांत की बहनों ने उन्हें डॉक्टरों की सलाह के बिना दवाएं दी थीं। साथ ही एंग्जाइटी के लिए नकली प्रिस्क्रिप्शन भी बनवाया था. रिया पर भी सुशांत के घरवालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि रिया ने सुशांत के साथ फ्रॉड किया है. सुशांत केस की जांच एनसीबी और सीबीआई कर रही है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों #BoycottBollywood #BoycottBingo NoSushantNoBollywood जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. इसका कारण है बिंगो का नया ऐड, जिसका सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स जमकर विरोध कर रहे हैं. इस ऐड में रणवीर सिंह एक्टिंग कर रहे हैं इसलिए सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. ये है पूरा मामला…
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस इसलिए भड़के रणवीर सिंह पर
बिंगो के इस ऐड में रणवीर सिंह एक्टिंग कर रहे हैं. इस ऐड में दिखाया गया है कि रणवीर सिंह से उनके रिश्तेदार पूछते हैं कि ‘आगे क्या प्लान्स हैं?’ इस पर रणवीर मोनोलॉग बोलते हैं, जिसमें ज्यादातर फिजिक्स और साइंस के टर्म्स हैं. रणवीर के इस मोनोलॉग से सुशांत के फैंस नाराज हो गए हैं और उन्होंने ट्विटर पर बिंगो के ऐड और रणवीर सिंह का विरोध करना शुरू कर दिया है. सुशांत के फैंस का कहना है कि रणवीर सिंह ने सुशांत का मजाक उड़ाया है. इसके अलावा कुछ फैंस ने रणवीर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो सुशांत की कॉपी कर रहे हैं, लेकिन वो सुशांत जैसे इंटेलिजेंट नहीं हैं.
When life gives you Singh, be like Sushant Singh not Ranveer Singh. 😉#RepublicRoar4SSR #BoycottBingo #NoSushantNoBollywood pic.twitter.com/l9ouHFYiOQ
— ₐₐₛₜₕₐ♡ || ᴊᴜꜱᴛɪᴄᴇ4ꜱꜱʀ🦋🌈 || (@Aaaaaaastha) November 19, 2020
They are insulting SSR 😡😡
— [email protected] 🇮🇳🇮🇳🚩🚩 (@Vaibhav26061434) November 19, 2020
dislike it 👎👎😤😤 #BoycottBingo#BoycottBingo#RepublicRoar4SSR#BoycottBollywood pic.twitter.com/W4O000Vrhf
A moron is talking about photon! #BoycottBingo#RepublicRoar4SSR pic.twitter.com/VTQWjQIMrA
— OneDNA🦋🌪️💫❤️ (@_whysofurious) November 19, 2020
सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, पर उनके फैन्स उन्हें भूले नहीं हैं. सुशांत के फैन्स उनके बारे में कुछ भी बुरा नहीं सुन सकते. सुशांत सिंह राजपूत को इन्साफ दिलाने की मुहिम में उनके फैन्स ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. इन दिनों बिंगो के ऐड ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स को भड़का दिया है और वे सोशल मीडिया पर जमकर इस ऐड और रणवीर सिंह का विरोध कर रहे हैं.
बिंगो के इस ऐड से शुरू हुए विवाद पर अभी तक रणवीर सिंह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हां, आईटीसी ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया जरूर दी है. उन्होंने स्टटेमेंट में कहा- ‘बिंगो के एड पर जिसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का मजाक उड़ाने का संदेश पोस्ट किया जा रहा है, वह बिल्कुल गलत है. इस तरह के गलत मैसेज जानबूझकर झूठ फैला रहे हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस तरह के शरारती पोस्ट के शिकार न हों. बिंगो के विज्ञापन की शूटिंग एक साल पहले अक्टूबर 2019 में हुई थी. बिंगो के लॉन्च में देरी की वजह से इसे इस साल प्रसारित किया जा रहा है. महामारी की वजह से यह देरी हुई है.’
अब देखना ये है कि इस पूरे मामले में रणवीर सिंह अपनी तरफ से कोई बयान देते हैं या नहीं. आपका बिंगो के इस ऐड के बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

हिंदी सिनेमा के जानेमाने गीतकार ने जावेद अख़्तर ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ़ मानहानि का केस दायर किया है. जावेद अख़्तर ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में कंगना ने मीडिया से बात करते हुए उन पर झूठे आरोप लगाए. जावेद अख्तर की कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत के बाद शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया. इसी ट्वीट पर कंगना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
जावेद अख़्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ़ इसलिए दायर किया मानहानि का केस
ख़बरों के अनुसार, जावेद अख़्तर ने मानहानि के मामले में आईपीसी की नियत धाराओं के तहत कंगना के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिहाज से शिकायत दर्ज की है. जावेद अख़्तर की शिकायत के अनुसार, कंगना ने हाल ही में उनके खिलाफ़ कुछ ऐसे बयान दिये, जिससे उनका अपमान हुआ है. शिकायत में कहा गया है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने मीडिया से बात करते हुए बॉलीवुड में किसी मंडली के होने का दावा करते हुए उनका नाम भी घसीटा है. कंगना ने यह भी दावा किया था कि जावेद अख़्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन से कथित रिलेशनशिप के बारे में न बोलने के लिए धमकी दी थी. कंगना के ऐसे तमाम बयानों को ख़ूब देखा गया, जिससे जावेद अख़्तर की छवि खराब हुई है.
बता दें कि कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के बारे में एक वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में कहा था, “एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर पर बुलाया था. तब उन्होंने मुझसे कहा था कि राकेश रोशन और उसके परिवार वाले बहुत बड़े लोग हैं. अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगोगी, तो तुम कहीं की नहीं रहोगी. वो तुम्हें जेल में डलवा देंगे… और फिर तुम्हारी बर्बादी के सिवाय और कोई रास्ता नहीं बचेगा… तुम्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी. कंगना ने पाने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि अगर मैं रितिक रोशन से माफी नहीं मांगूंगी तो मुझे खुदकुशी करनी पड़ेगी. वो मुझपर इस कदर चीखे और चिल्लाए थे कि मेरे पैर कांपने लगे थे.
संजय राउत के ट्वीट पर फिर कंगना रनौत ने दी तीखी प्रतिक्रिया
शिव सेना सांसद संजय राउत ने जावेद अख़्तर की कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत को लेकर ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर गीतकार जावेद अख़्तर ने नेशनल और इंटरनेशनल टेलीविज़न पर उन्हें लेकर अपमानजनक बयानबाज़ी करने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज़ करवाई है. यह शिकायत अंधेरी की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में दर्ज़ करवाई गई है. संजय राउत के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, एक थी शेरनी… और एक भेड़ियों का झुंड!
एक थी शेरनी ….. और एक भेड़ियों का झुंड । https://t.co/uSGd4KBmwl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 3, 2020
कंगना रनौत एक अकेली अभिनेत्री हैं जो किसी से नहीं डरतीं और बिंदास होकर अपनी बात कहती हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद कंगना ने खुलकर बॉलीवुड में नेपोटिज़्म, ड्रग माफिया, रितिक रोशन से अपने अफेयर… जैसे कई मुद्दों पर खुलकर बात की है, जिसके चलते कंगना बार-बार विवादों में घिरी हैं. एक बार फिर कंगना के खिलाफ अब हिंदी सिनेमा के जानेमाने गीतकार ने जावेद अख़्तर उठ खड़े हुए हैं और एक बार फिर कंगना ने अपनी आवाज़ बुलंद की है. देखें, आगे क्या होता है. इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन से माफी मांगी और माफी मांगने की वजह थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुई ये घटनाएं. आखिर ऐसा क्या हुआ कि अंकिता लोखंडे को अपने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन से सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगनी पड़ी. ये है पूरा मामला…
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन से माफी क्यों मांगी?
अंकिता लोखंडे के ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन से माफी मांगने की वजह थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुई घटनाएं, जिनकी वजह से विकी जैन को लोगों की नफरत झेलनी पड़ी थी. दरअसल, 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विकी को सोशल मीडिया पर लगातार नफरत भरे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण विकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया, ताकि लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट ना कर सकें. इसके बावजूद लोग पुरानी पोस्ट पर ही विकी के लिए नफरत भरे कमेंट्स करने लगे. अंकिता के प्यार की खातिर विकी ने सबकुछ चुपचाप सहा इसलिए अंकिता ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन से सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक प्यारा का मैसेज भी लिखा. बता दें कि सुशांत और अंकिता 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके कुछ सालों बाद अंकिता की जिंदगी में मुंबई के बिजनेसमैन विकी जैन आए. खबरों के अनुसार, दोनों इस साल के अंत तक शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन के लिए लिखा ये प्यारा-सा मैसेज
अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर विकी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा है. अंकिता ने लिखा, ‘अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए मैं शब्दों का चुनाव नहीं कर पा रही हूं. जब मैं हम-दोनों को साथ देखती हूं तो एक बात मेरे दिमाग में आती है, और वो ये है कि मैं भगवान की आभारी हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरी ज़िंदगी में एक दोस्त, एक पार्टनर और एक सोलमेट की तरह भेजा. ऐसा शख्स बनने के लिए शुक्रिया, जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है. मेरी सभी परेशानियों को अपना बनाने और मदद के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए शुक्रिया! मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए शुक्रिया! सबसे जरूरी बात मुझे और मेरी परिस्थितियों को समझने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया! मैं तुम्हें सॉरी कहती हूं, क्योंकि मेरी वजह से तुम्हें आलोचना झेलनी पड़ी जो कि तुम बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करते. शब्द कम पड़ जाते हैं, लेकिन हमारा बॉन्ड लाजवाब है. लव यू’

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की खबर जब 14 जून 2020 को आई, तो पूरा देश सदमे में था. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इतने होनहार कलाकार को आत्महत्या करने की जरूरत क्या थी. सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई या उन्होंने आत्महत्या की, इस मामले में रोज कोई न कोई नया अपडेट आ रहा है, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. सीबीआई सुशांत के केस की जांच कर रही है, जिसके चलते कई लोगों से पूछताछ का सिलसिला जारी है. 22 सितंबर को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को 100 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनके फैंस सुशांत को भूल नहीं पाए हैं. सुशांत वॉरियर्स का एक बहुत बड़ा समूह है, जो सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लगातार अपनी आवाज़ बुलंद किए हुए है. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस आज भी उन्हें उतनी ही शिद्दत से याद करते हैं. सुशांत के फैंस के भावुक मैसेज ने उनके बहन श्वेता सिंह कीर्ति की रुला दिया और उन्होंने फैंस का ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये भावुक वीडियो श्वेता सिंह कीर्ति की तरह ही सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को भी रुला रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 100 दिन बाद बहन श्वेता ने शेयर किया ये भावुक वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं और वे हर हाल में उन्हें न्याय दिलाना चाहते हैं. आप भी देखें सुशांत के फैंस के इमोशनल मैसेजेस से भरा ये भावुक वीडियो. श्वेता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘3 लाख से अधिक दिल को छू लेने वाले संदेश मिले. उन्हें पढ़ते, सुनते और देखते हुए मैं बहुत रोई. वो (सुशांत) जिस तरह का प्यार विरासत में छोड़कर गया है, मैं उसकी थाह भी नहीं ले सकती. वीडियो में फैंस सुशांत को याद कर कह रहे हैं कि उनके जाने के बाद हर महफ़िल सूनी लगती है. वहीं, उन्हें न्याय मिलने तक लड़ने की बात भी कह रहे हैं.’
View this post on InstagramA post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on
बता दें कि श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक आंदोलन शुरू किया था, जिसका नाम था ‘message for SSR’, इसके माध्यम से श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के फैन्स से उनके लिए एक स्पेशल नोट भेजने का अनुरोध किया था. श्वेता ने एक ट्वीट में बताया कि सुशांत के फैन्स ने 3 लाख से ज्यादा मैसेज भेजे हैं और वह हर एक मैसेज को पढ़कर रो पड़ीं. फिर श्वेता ने फैन्स द्वारा भेजे गए मैसेजेस का एक वीडियो शेयर कर उन्हें शुक्रिया कहा है. श्वेता सिंह कीर्ति द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भी रो रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उन्हें न्याय दिलाने के लिए अब भी आवाज़ उठा रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी बॉलीवुड स्टार की मृत्यु जन आंदोलन में बदल गई. क्या आप भी SSR वॉरियर हैं? सुशांत सिंह राजपूत के लिए अपनी भावनाएं हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

सुशांत सिंह राजपूज की मौत के 86 दिन बाद आखिरकार रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में सुशांत के फैन्स रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स बहुत खुश हैं. रिया की गिरफ्तारी के बाद उनका 11 साल पुराना एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आखिर क्या है इस ट्वीट में?
रिया चक्रवर्ती का 11 साल पुराना ये ट्वीट सोशल मीडिया पर हो गया है वायरल
ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद रिया चक्रवर्ती का 11 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रिया चक्रवर्ती ने ये ट्वीट ड्रग्स को लेकर किया था. रिया ने अपने इस ट्वीट में लिखा था कि वो एक ऐसी डरावनी कहानी के बारे में बात कर रही हैं, जिसमें एक भारतीय महिला जो ड्रग्स के केस में लिप्त थी और उसे साढ़े चार साल की सजा हुई. रिया की गिरफ्तारी के बाद अब ये रिया की सच्चाई बन गई है इसलिए उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिया के इस ट्वीट पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. रिया का 11 साल पुराना ट्वीट आज उनकी सच्चाई बन गया है, क्योंकि रिया भी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हुई हैं और उनकी कहानी भी उनके ट्वीट से मिलती जुलती है, इसलिए कई सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें अंतर्यामी और भविष्यवक्ता बता रहे हैं. कई लोग ये भी कह रहे हैं की रिया ने ये भविष्यवाणी अपने लिए की थी.
just stepped out of a weird scary engrossing story of an indian girl ….who served 4 n a half year jail sentence for narcotic trafikking,,
— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) November 19, 2009
बता दें कि NCB की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने ये बात स्वीकार की है कि वो नशे की सिगरेट का सेवन करती थी, BUD यानी गांजे से भरी से भरी सिगरेट पीती थी. रिया ने सुशांत के साथ नशे की सिगरेट पीने की बात भी स्वीकार की है. रिया के घर से NCB द्वारा बरामद हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से ये बड़ा खुलासा हुआ है. रिया के घर से बरामद हुए गैजेट्स में यह खुलासा हुआ है कि वर्ष 2017, 2018, 2019 में रिया की ड्रग्स मंडली बहुत ज्यादा ऐक्टिव थी. यह भी बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में अभी कई और राज खुलने बाकी हैं, कई बड़े नाम सामने आने वाले हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई बड़े चेहरे सामने आने वाले हैं. ख़बरों के अनुसार, जैसे-जैसे पूछताछ बढ़ेगी, कई बड़े नाम सामने आएंगे.
रिया की गिरफ्तारी से क्या सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी? क्या वाकई इस मामले में कई बड़े लोगों का नाम सामने आने वाला है? आपका इस मामले में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

रिया चक्रवर्ती को तीन दिन की पूछताछ के बाद ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. NCB ने रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट कर लिया है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में सुशांत के फैन्स रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे थे. रिया को पहले मुंबई के सायन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स पैडलर से संबंध समेत तमाम गंभीर आरोप थे. इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में सुशांत के फैन्स रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे थे. ऐसा माना जा रहा था कि रिया की गिरफ्तारी पहले सीबीआई द्वारा की जाएगी, लेकिन इस केस में ड्रग एंगल आने के बाद से इस केस में NCB पहले की एंट्री हुई. इस केस में पहले ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और अब ड्रग मामले में ही रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी हो गई है.
रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया
NCB की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने ये बात स्वीकार की है कि वो नशे की सिगरेट का सेवन करती थी, BUD यानी गांजे से भरी से भरी सिगरेट पीती थी. रिया ने सुशांत के साथ नशे की सिगरेट पीने की बात भी स्वीकार की है. रिया के घर से NCB द्वारा बरामद हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से ये बड़ा खुलासा हुआ है. रिया के घर से बरामद हुए गैजेट्स में यह खुलासा हुआ है कि वर्ष 2017, 2018, 2019 में रिया की ड्रग्स मंडली बहुत ज्यादा ऐक्टिव थी.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में अभी कई और राज खुलने बाकी हैं, कई बड़े नाम सामने आने वाले हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई बड़े चेहरे सामने आने वाले हैं. ख़बरों के अनुसार, जैसे-जैसे पूछताछ बढ़ेगी, कई बड़े नाम सामने आएंगे. सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से बहुत खुश हैं. आपका इस मामले में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर महेश भट्ट का विवादों से जैसे चोली-दामन का साथ है. महेश भट्ट अक्सर विवादों से घिर ही जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में भी महेश भट्ट का नाम सामने आया है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले की आरोपी ठहराई जा रही रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच रिश्ते गहरे होने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं. महेश भट्ट की रिया चक्रवर्ती के साथ इंटिमेट फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके कारण महेश भट्ट को खूब ट्रोल किया गया. इनमें से एक तस्वीर में महेश भट्ट रिया के कंधे पर सिर रखे हुए हैं. दूसरी फोटो में रिया ने महेश भट्ट को गले लगा रखा है. इन्हें देखकर ट्रोलर्स महेश भट्ट की आलोचना कर रहे हैं. यही नहीं, महेश भट्ट का सुशांत की हत्या से भी ताल्लुक बताया जा रहा है. और इन सबके बीच अब महेश भट्ट की अपनी बेटी आलिया भट्ट को किया किस करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बात सिर्फ इस फोटो की नहीं है, दरअसल इस फोटो को महेश भट्ट का अपनी बेटी पूजा भट्ट को लिपलॉक करने से भी जोड़ा जा रहा है.
महेश भट्ट ने जब बेटी पूजा भट्ट को किया था लिप टू लिप किस
महेश भट्ट ने एक फिल्म मैगज़ीन के लिए अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ एक बोल्ड फोटो शूट किया था, जिसमें उन्होंने बेटी पूजा भट्ट को लिप टू लिप किस किया था. ये फोटो छपते ही बॉलीवुड से लेकर महेश भट्ट की ज़िंदगी में तहलका मच गया था. इस विवाद को सुलझाने के लिए जब महेश भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा, तो उस समय वो कुछ ऐसा बोल गए, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने दिल की बताते हुए महेश भट्ट ने कहा, “अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती, तो मैं उससे शादी कर लेता.” फिर क्या था, इसके बाद महेश भट्ट का नाम मीडिया में इस कदर उछला कि वो डिप्रेशन में चले गए. बाद में महेश भट्ट ने मीडिया में अपनी सफाई देते हुए ये बयान दिया था कि वो काफी विवादों में रहे हैं, जिसके कारण वो डिप्रेशन में हैं और इसी डिप्रेशन की वजह से उन्होंने ऐसा बयान दिया है. अपनी सफाई देने के बाद भी महेश भट्ट की मुसीबत टली नहीं, इसके कारण उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा.
महेश भट्ट ने जब बेटी आलिया भट्ट को किया किस
हाल ही में महेश भट्ट की एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें महेश भट्ट अपनी बेटी आलिया भट्ट को किस करते नजर आ रहे हैं. महेश भट्ट की आलिया भट्ट को किस करने वाली तस्वीर ने दर्शकों को एक बार फिर महेश भट्ट और पूजा भट्ट के लिपलॉक की याद दिला दी, जिसके कारण वो एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं.
महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की नज़दीकियां
महेश भट्ट का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है और उनके अफेयर के किस्से कई बार सुर्ख़ियों में रहे हैं. हाल ही में महेश भट्ट का नाम रिया चक्रवर्ती के साथ भी जुड़ा है. महेश भट्ट की रिया चक्रवर्ती के साथ इंटिमेट फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके कारण महेश भट्ट को खूब ट्रोल किया गया. इनमें से एक तस्वीर में महेश भट्ट रिया के कंधे पर सिर रखे हुए हैं. दूसरी फोटो में रिया ने महेश भट्ट को गले लगा रखा है. इन्हें देखकर ट्रोलर्स महेश भट्ट की आलोचना कर रहे हैं. फैंस को महेश भट्ट और रिया की ये इंटिमेट फोटोज बिलकुल नहीं पसंद आई और महेश भट्ट को बायकॉट करने की मांग होने लगी है. खबर ये भी है कि रिया आखिरी समय में सुशांत को अकेला छोड़कर महेश भट्ट के पास चली गई थी.
बॉलीवुड के फिल्ममेकर महेश भट्ट द्वारा अपनी ही बेटी पूजा भट्ट से शादी करने की इच्छा जताने से लेकर उसे लिप टू लिप किस करने, दूसरी बेटी आलिया भट्ट को किस करने, उनके अफेयर्स, रिया चक्रवर्ती से उनके रिश्ते को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

टीवी के क्यूट कपल सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी को कौन भूल सकता है. मशहूर टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ काम करते हुए सुशांत और अंकिता को प्यार हुआ और इनका रिश्ता छह साल तक बहुत रोमांटिक रहा. हर कोई इस इंतज़ार में था कि जल्दी ही ये जोड़ी शादी कर लेगी, लेकिन ऐसा हो न सका सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अलग हो गए. लेकिन कहते हैं ना, दिल का रिश्ता इतनी आसानी से भुलाए नहीं भूलता. ब्रेकअप के बाद हालांकि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए थे, लेकिन सुशांत की मौत ने अंकिता को बहुत रुलाया. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने कभी अपने रिश्ते की बात नहीं छुपाई और अब भी अंकिता सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. सुशांत सिंह राजपूत की याद में अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका सुशांत के प्रति प्यार साफ़ झलक रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत की याद में अंकिता लोखंडे ने शेयर किया ये वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत की याद में अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘आप एक चमत्कारी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे, आप एक चमकती हुई आत्मा थे. आप हमेशा याद आएंगे सुशांत.’
View this post on InstagramA post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
अंकिता लोखंडे की इस पोस्ट से साफ़ पता चलता है कि उन्होंने सुशांत से कितनी शिद्द्त से प्यार किया. सुशांत से अलग होने के बाद भी अंकिता के मन में उनके लिए बुरी भावना नहीं थी. सुशांत के इस दुनिया से जाने के बाद भी अंकिता उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रही हैं और उनके परिवार को भी मोरल सपोर्ट दे रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी भले ही अपनी मंज़िल तक न पहुंच पाई हो, लेकिन सुशांत के लिए आज भी अंकिता का प्यार साफ़ झलकता है. यही इनके रिश्ते की ख़ास बात है.
सुशांत से अपने फ्लैट की EMI भरवाने की खबरों पर अंकिता लोखंडे ने दिया करारा जवाब
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी ह्त्या या आत्महत्या पर हो रही बहस थमने का नाम नहीं ले रही है. सुशांत सिंह राजपूत का परिवार, उनके फैन्स और अंकिता लोखंडे समेत कई बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज़ सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आए हैं. इसी बीच यह खबर भी आई कि सुशांत अपने अकाउंट से अंकिता लोखंडे के फ्लैट की किश्त भर रहे थे. यह खबर बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल गई, जिसके कारण अंकिता लोखंडे बहुत आहत हुईं और उन्होंने खुद पर लगाए इल्जाम का करारा जवाब दिया है. अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने बैंक अकाउंट से हर महीने कटने वाली किश्त और फ्लैट के कागज की फोटोज शेयर की हैं. अंकिता ने अपने फ्लैट और बैंक की किश्त की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘यहां मैं सभी अटकलों को विराम देती हूं. ये मेरे फ्लैट का रजिस्ट्रेशन है और 1 जनवरी 2019 से 1 मार्च 2020 तक की मेरे बैंक अकाउंट्स की पूरी डिटेल्स है. मेरे बैंक अकाउंट से हर महीने फ्लैट की ईएमआई कट जाती है. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकती.’
View this post on InstagramA post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
View this post on InstagramA post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
अंकिता की इस पोस्ट का उनके फैन्स ने खुलकर सपोर्ट किया है और सेलिब्रिटीज़ ने भी अंकिता का सपोर्ट किया है. सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने की मुहिम दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है. इसी के साथ बॉलीवुड में नेपोटिज़्म को लेकर भी दर्शक बेहद नाराज़ हैं. इसी के चलते कई बॉलीवुड स्टार्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है, उनकी फिल्मों को अनलाइक किया जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच की मांग अब थमने का नाम नहीं ले रही है.
View this post on Instagram#justiceforsushantsinghrajput. #CBIforSSR
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.