Close

सुष्मिता सेन के सपोर्ट में आए महेश भट्ट, कहा- उसने हमेशा अपने दिल की सुनी है और अपनी शर्तों पर जीवन जिया है (Mahesh Bhatt stands in support of Sushmita Sen, Says- She has always lived her life on her own terms)

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) की डेटिंग की खबरों ने सोशल मीडिया पर तूफ़ान ला दिया है. जब से ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप (Sushmita Sen-Lalit Modi Relationship) को पब्लिक किया है, तब से हर कोई उन दोनों के बारे में ही बातें कर रहा है. कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सुष्मिता सेन सिर्फ पैसों की वजह से ललित मोदी को डेट कर रही हैं. और तो और, लोगों ने सुष्मिता को गोल्ड डिगर और लालची तक कहना शुरू कर दिया. इसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स सुष्मिता के सपोर्ट में आए और अब महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने भी सुष्मिता का सपोर्ट किया है और उनकी जमकर तारीफ की है.

सुष्मिता अमेज़िंग लड़की है


महेश भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वे सुष्मिता सेन की बोल्डनेस के लिए हमेशा से उनका सम्मान करते हैं. "मैं उन्हें हमेशा प्यार से याद करूंगा. वह एक अमेज़िंग लड़की है. मैं उसे इस बात के लिए सलाम करता हूँ कि वो अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीती है. उसमें अपनी मर्जी से जीने की हिम्मत है. मेरी सोच ​​है कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और 21 वीं सदी के दूसरे दशक में हमें लोगों को कम से कम उनकी शर्तों पर जीने का अधिकार देना चाहिए. अगर आप नहीं चाहते कि कोई और अपने विचार और मर्ज़ी आप पर थोपे और आपको अपना जीवन जीने दे, तो आपको भी दूसरों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए. मुझे लगता है कि सुष्मिता हमेशा ऐसी रही है जो अपने दिल की सुनती है और अपनी शर्तों पर अपना जीवन जीती है. और मैं उसे इसी बात के लिए एड्मायर करता हूँ."

वह बहुत सही थीं, लेकिन एक्ट्रेस वाली खूबियां नहीं थीं


इस इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने सुष्मिता से पहली मुलाक़ात को भी याद किया, "मेरे एक फ्रेंड ने मुझे बताया कि मिस यूनिवर्स ने अपने एक इंटरव्यू में मेरे साथ काम करने की इच्छा जताई है. चुंकि मैं किसी नए चेहरे की तलाश में था, तो सुष्मिता से मिल लिया. वो बहुत सही लगी, लेकिन उसमें वे गुण नहीं थे जो एक एक्ट्रेस में होते हैं."

विक्रम के साथ उसके रिश्ते की शुरुआत सेशल्स में हुई थी


महेश भट्ट ने विक्रम भट्ट के साथ सुष्मिता के रिश्तों पर भी बात की. "दस्तक' की मेकिंग के दौरान, विक्रम का सुष्मिता के साथ रोमांस सेशेल्स में शुरू हुआ था. विक्रम मेरा राइट हैंड था और सबसे आगे रहता था. हमने सुष्मिता को 'दस्तक' से लॉन्च किया और फिल्म के दौरान ही दोनों करीब आए. मैं सुष्मिता से केवल एक बार मिला जब वह कोलकाता में श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म को डब करने के लिए जा रही थी."

बता दें कि महेश भट्ट से पहले विक्रम भट्ट, जो सुष्मिता के साथ दो सालों तक रिलेशनशिप में रह चुके हैं, कर सुष्मिता के सपोर्ट में आए थे और कहा था कि वो प्यार की भूखी हैं, पैसों की नहीं.

Share this article

ललित मोदी संग डेटिंग की ख़बरों पर नेटिज़ंस द्वारा सुष्मिता सेन को ‘गोल्ड डिगर’ बुलाए जाने पर प्रियंका चोपड़ा ने यूं किया रिएक्ट (Priyanka Chopra Reacts After Netizens Call Sushmita Sen ‘Gold Digger’ For Dating Lalit Modi)

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और आईपीएल फाउंडर ललित मोदी डेटिंग की ख़बरें छाई हुई हैं. डेटिंग की इन्हीं ख़बरों के बीच नटिज़ंस ने एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल  कर रहे हैं. ट्रोल करते हुए नेटिज़ंस सुष्मिता को 'गोल्ड डिगर' कह रहे हैं. ऐसे समय में प्रियंका चोपड़ा जोनस एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरी हैं.

जिस पल से IPL फाउंडर ललित मोदी ने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन संग सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का खुलासा किया है, तभी से वे नेटिज़ंस के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर ललित मोदी-सुष्मिता सेन को लेकर मीम्स की बाढ़-सी आ गई है. आर्या एक्ट्रेस पर नेटिज़ंस 'गोल्ड डिगर' का लेबल लगा रहे हैं.

लेकिन जैसे ही पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन पर नेटिज़ंस ने 'गोल्ड डिगर' कहना शुरू किया तब से एक्ट्रेस के बॉलीवुड फ्रेंड्स उनके सपोर्ट में आने लगे हैं. सुष्मिता सेन के सपोर्ट में आने वालों में सबसे पहली प्रियंका चोपड़ा है. प्रियंका चोपड़ा ले अलावा नेहा धूपिया, रणवीर सिंह और अन्य सेलेब्स ने भी सुष्मिता को सपोर्ट किया.

प्रियंका चोपड़ा ने पूर्व यूनिवर्स सुष्मिता सेन की इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'क्वीन उन्हें बता दो'  पीसी से पहले इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने भी सुष्मिता सेन की इंस्टाग्राम पोस्ट मल्टीपल हार्ट बनाकर कमेंट किया. वहीं नेहा धूपिया ने भी सुष्मिता सेन की पोस्ट पर "Sush" लिखकर कमेंट किया और सुष्मिता का हौसला बढ़ाया.

जानकारी के लिए बता दें 14 जुलाई को ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं और साथ में इस बात का भी खुलासा किया था कि वो एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. यह उनकी जिंदगी की नई शुरुआत है.

इन रोमांटिक तस्वीरों को देखने के बाद नेटिज़ंस यह आइडिया लगा रहे हैं कि ललित मोदी और सुष्मिता सेन से शादी कर ली है. हालांकि ललित मोदी और सुष्मिता सेन, दोनों ने ही शादी की खबरों से इंकार किया है. ललित मोदी संग अपने रिश्ते को लेकर ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए सुष्मिता ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था कि वे अपनी बेटियों के साथ अपनी दुनिया में खुश हैं.

और भी पढ़ें: ललित मोदी संग रिश्ते पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, बेटियों संग तस्वीर शेयर कर बोलीं- मैं अपनी दुनिया में खुश हूं, न शादी हुई, न रिंग्स… निस्वार्थ प्यार से घिरी हुई हूं, काफी सफ़ाई दी जा चुकी, अब अपना काम करें… (‘I Am In A Happy Place, NOT MARRIED…NO RINGS… Enough Clarification Given…’ Sushmita Sen Finally Reacts On Her Relationship With Lalit Modi, Actress Shares Selfie With Daughters)

Share this article

सुष्मिता संग रिश्ते को लेकर ट्रोल हुए ललित मोदी ने लगाई हेटर्स की क्लास, लिखा- जियो और जीने दो (Lalit Modi Hits Back At Trolls Over His Relationship With Sushmita Sen, Says- ‘Live, Let Live’)

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. आईपीएल (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने सुष्मिता संग अपनी बेहद प्राइवेट और रोमांटिक फोटोज़ शेयर कर सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार किया और ये भी कहा कि दोनो शादी कर सकते हैं.

ललित मोदी की पोस्ट वायरल हो गई और पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लोग सुष्मिता के इस नए रिश्ते से हैरान हैं और अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं. दोनों के रिश्ते का मज़ाक उड़ाते हुए ढेरों मीम्स (Viral Memes) ट्वीटर पर किए जा रहे हैं, तो कई हैरान कर देने वाले रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं, खासकर ललित मोदी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. उनका इस बात के लिए भी मज़ाक उड़ाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी प्यार के अनाउंसमेंट वाली पोस्ट सुष्मिता के ओरिजिनल ट्विटर अकाउंट की बजाय उनके पैरोड़ी अकाउंट को टैग कर दिया था. लेकिन अब ललित मोदी ने इस मामले में रिएक्ट किया है और इंस्टाग्राम पर एक लम्बी चौड़ी पोस्ट लिखकर हेटर्स की क्लास लगाई है.

जियो और जीने दो


ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ एक फोटो शेयर करते हुए स्ट्रांगली रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, "मेरी समझ नहीं आता कि सुष्मिता सेन के गलत अकाउंट को टैग करने पर मीडिया मुझे ट्रोल करने में इतनी इंटरेस्टेड क्यों है. मैंने पोस्ट टैग करने में कोई गलती नहीं की थी. मुझे लगता है कि हम आज भी पुराने जमाने में रह रहे हैं जहाँ दो लोग अच्छे दोस्त नहीं हो सकते, और अगर उनके बीच केमिस्ट्री है और टाइमिंग सही है तो मैजिक हो सकता है. मेरी आप लोगों को सलाह है कि जियो और जीने दो."

खुशी में खुश होना सीखो

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी लिखा था कि ललित मोदी ने अपनी मां की फ्रेंड से ही शादी कर ली थी और इसे लेकर उनके बारे में कई तरह की बातें लिखी कही जा रही थीं, ललित मोदी ने ऐसा लिखने कहने वालों को भी लताड़ा है. अपने पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा "आप सबकी जानकारी कि मेरी दिवंगत पत्नी मीनल मोदी 12 सालों तक मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी. वह मेरी मां की फ्रेंड नहीं थी. यह गॉसिप अपने फायदे के लिए लोगों ने फैलाई थी. इस तरह की छोटी मानसिकता से बाहर आइए और दूसरे की खुशी में खुश होना सीखिए."

भगौड़ा कहे जाने पर भी भड़के ललित

सुष्मिता ललित मोदी की डेटिंग की खबरें आते ही लोगों ने ललित को भगोड़ा कहा जा रहा है, ललित मोदी ने अपनी पोस्ट में इन लोगों पर भी गुस्सा ज़ाहिर किया है. उन्होंने लिखा, "मैं हमेशा अपना सिर उठाकर चला और लोग मुझे भगौड़ा कहते हैं, कोई बताए कि किस कोर्ट ने उन्हें मुजरिम करार किया है. कोई एक शख्स ऐसा बताओ जिसने देश को वो दिया है, जो मैंने दिया है. सभी जानते हैं कि हमारे देश में बिज़नेस करना कितना मुश्किल है. ये सारी बातें कहते हुए आप लोगों को शर्म आनी चाहिए. कुछ तो लिहाज़ रखा करो."

बता दें कि ललित मोदी संग शादी और सगाई की खबरों पर सुष्मिता ने भी रिएक्शन दिया था और लिखा था- मैं फिलहाल अपने हैप्पी प्लेस में हूं. मेरी शादी नहीं हुई है. कोई रिंग नहीं है. बस अपार प्यार है. बहुत हो गया स्पष्टीकरण… अब काम पर और जिंदगी पर वापसी कर चुकी हूं. मेरी खुशी को हमेशा शेयर करने के लिए धन्यवाद और जो नहीं कर सके उनका भी शुक्रिया."

Share this article