- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Sushmita Sen Photos
Home » Sushmita Sen Photos

सुष्मिता सेन ने अपने कभी किसी रिश्ते को भले ही पब्लिकली न स्वीकारा हो लेकिन उनकी भाभी चारु ने उनके कथित बॉयफ्रेंड रोमान शॉल को जीजू सम्बोधित कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, इसके बाद से सुष्मिता से उनके फैंस ढेर सारे सवाल करने लगे हैं तो कुछ उन्हें बधाइयाँ भी देने लगे हैं. जी हाँ 4 जनवरी को रोमान शॉल का जन्मदिन था और इस मौके पर सुष्मिता की भाभी चारु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमान को हैप्पी बर्थडे जीजू लिखकर विश किया है.
रोमान और सुष्मिता अपने परिवार के साथ दुबई में हैं। सुष्मिता वहां पर वह नया साल मनाने गए थीं। वहां उन्होंने 4 जनवरी को रोमान का जन्मदिन भी मनाया। जन्मदिन के लिए सुष्मिता ने खुद सारी तैयारियां की थी और पार्टी दी। सुष्मिता ने इसके लिए एक बड़ी सी नाव बुक की थी, जहां पर सुष्मिता, रोमान, उनकी दोनों बेटियां, सुष्मिता के भाई और उनकी पत्नी चारू असोपा भी साथ थे। पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए चारू ने अपनी ननद यानी सुष्मिता को पार्टी के लिए शुक्रिया किया।
चारू ने लिखा कि दीदी आप जैसे चीजों को प्लान करती हैं, वह कमाल है। आपके साथ पार्टी करने में मजा आता है। इसके साथ ही चारू ने रोमान के लिए लिखा कि हैप्पी बर्थ डे जीजू। चारू के इस पोस्ट से लगता है कि सुष्मिता और रोमान अपने रिश्ते को एक कदम आगे लेकर जाना चाहते हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब चारू ने रोमान को जीजू कहा हो। इससे पहले भी चारू ने क्रिसमस पार्टी पर उन्हें जीजू कहकर क्रिसमस विश किया था। रोमान एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता के लिए पहले ही कह चुके हैं कि वह उनके नाम से जाने जाना पसंद करते हैं।
रोमान सुष्मिता और उनकी बेटियों के काफी करीब हैं .सुष्मिता सेन के इंटरनेट मीडिया की तस्वीरें और उन पर लिखे कैप्शन्स ने हमेशा इशारा किया है कि दोनों एक साथ रिश्ते में हैं। भले ही सुष्मिता के भाई और भाभी ने खुलकर उनके रिश्ते को नाम दे दिया हो लेकिन सुष्मिता और रोमान का अपने रिश्ते को लेकर सामने आना अभी बाकी है. देखते हैं सुष्मिता इस पर क्या कहती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता ने अपने बॉयफ्रेंड व मॉडल रोहमन शॉल को रोमांटिक अंदाज़ में बर्थडे विश किया है. बता दें कि सुष्मिता और रोहमन काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और सोशल मीडिया पर दोनों खुलकर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इज़हार भी करते हैं. एक बार फिर बॉयफ्रेंड रोहमन के लिए सुष्मिता रोमांटिक होती हुई दिखाई दीं और उनके बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.
4 जनवरी यानी आज रोहमन के जन्मदिन पर उनके साथ सुष्मिता ने अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं और बर्थडे बॉय के लिए एक प्यारा नोट भी लिखा है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं और उनका रोमांटिक अंदाज़ देखते ही बन रहा है. फोटोज़ में लवबर्ड की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है.
सुष्मिता ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- हैप्पी बर्थडे माय बाबूश…@rohmanshawl, ‘रूह से रूह तक’ भगवान आपको वो सब दे जो आपका दिल चाहता है. आपको जानना मतलब आपसे प्यार करना है. हमेशा आपकी सेहत और खुशी बरकार रहे. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं #BirthdayBoy. अलीषा, रिनी और आपकी सच्ची पार्टनर की तरफ से एक साथ हग… यह भी पढ़ें: बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं ये टॉप 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस (10 Top Bollywood Actresses Without Makeup)
सुष्मिता और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन की फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटों में इस ढाई लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं और फैन्स कमेंट्स करके कपल के लिए अपना प्यार ज़ाहिर कर रहे हैं. इसके साथ ही बर्थडे बॉय को बर्थडे विश भी कर रहे हैं.
बता दें कि सुष्मिता और रोहमन करीब 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की उम्र में करीब 15 साल का अंतर है. सुष्मिता की उम्र जहां 45 साल है तो वहीं उनके बॉयफ्रेड महज 29 साल के हैं. हालांकि उम्र के इस फासले के बावजूद दोनों के बीच बेशुमार प्यार नज़र आता है. रोहमन सिर्फ सुष्मिता के ही करीब नहीं हैं, बल्कि उनकी बेटियों रिनी और अलीषा के साथ भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग है. यहां तक कि वो कई बार सुष्मिता और उनकी बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आते हैं.
बताया जाता है कि सुष्मिता और रोहमन की मुलाकात इंस्टाग्राम के ज़रिए हुई थी. यहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर मुलाकातों का हसीन सिलसिला शुरू हो गया. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और दोनों ने उम्र के फासले को दरकिनार करते हुए एक-दूजे से प्यार का इज़हार किया.
हालांकि शादी के सवाल को अक्सर ये दोनों हंसकर टाल जाते हैं. एक बार इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन के दौरान एक यूजर ने सुष्मिता और रोहमन से शादी की तारीख को लेकर सवाल किया तो दोनों ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि हम पड़ोसी से पूछ कर बताते हैं. यह भी पढ़ें: शिल्पा-सुष्मिता का है रेस्टोरेंट, तो दीपिका-कटरीना का है फैशन-ब्यूटी ब्रांड, जानें बॉलीवुड की इन 11 टॉप एक्ट्रेसेस का क्या है साइड बिज़नेस (Sushmita-Shilpa Own Restaurants, Dipika-katrina Own Fashion-Beauty Brands, Know What Business do these 11 Bollywood Actresses Do)
गौरतलब है कि रोहमन से पहले सुष्मिता अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. उनके अफेयर के चर्चे कई लोगों के साथ बॉलीवुड की गलियारों में रहे हैं. खबरों के मुताबिक, उनका अफेयर विक्रम भट्ट, डायरेक्टर मुद्दसर अज़ीज़, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा, बिल्डर इम्तियाज खत्री, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, अनिल अंबानी, बंटी सचदेवा, संजय नारंग और सबीर भाटिया जैसी हस्तियों के साथ रह चुका है.