- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
sushmita Sen playing transgender...
Home » sushmita Sen playing transg...

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने गुरुवार 6 अक्टूबर 2022 की सुबह अपनी एक इंस्टा पोस्ट (insta post) से सबको चौंका दिया. एक्ट्रेस ने दरअसल अपनी नेक्स्ट वेब सीरीज़ ताली (web series taali) का फ़र्स्ट लुक (first look) शेयर किया है जिसमें वो एक किन्नर यानी ट्रांसजेंडर (transgender) के रोल में नज़र आनेवाली हैं. इस वेब सीरीज़ में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत(transgender activist Gauri Sawant) का किरदार निभा रही हैं.
सुष्मिता ने सीरीज़ का फ़र्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ताली बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी. साथ ही एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा है- इससे ज़्यादा गर्व और सौभाग्य की बात कुछ नहीं हो सकती कि मुझे इस खूबसूरत व्यक्ति के जीवन को पर्दे पर चित्रित कर उसकी कहानी को दुनिया के सामने लाने का मौका मिला है. अपनी ज़िंदगी को सम्मान के साथ जीने का सभी को पूरा हक़ है…
इस पोस्ट में सुष्मिता का लुक काफ़ी दमदार और टफ़ लग रहा है. एक्ट्रेस ग्रीन कलर की साड़ी में बड़ी सी लाल बिंदी लगाए दिख रही हैं. उनके गले में रुद्राक्ष की माला भी नज़र आ रही है. सुष्मिता का तालीबजाने का अन्दाज़ और एक्सप्रेशन काफ़ी आत्मविश्वास से भरे लग रहे हैं, उनके इस लुक को देख सभी हैरान रह गए और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. सुष्मिता की भाभी चारु से लेकर उनके फैंस को उनका अन्दाज़ काफ़ी पसंद आ रहा है, कोई उनको पावरफुल तो कोई इंटेन्स और टफ़ कह रहा है.
छह एपिसोड वाली इस वेब सीरीज़ को रवि जाधव डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौर सावंत के स्ट्रगल को दर्शाया गया है. फैंस कह रहे हैं कि वो बेक़रार हैं ताली के लिए.
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में गौरी सावंत को भी टैग किया है.
सुष्मिता ने लम्बे अरसे से बॉलीवुड से दूरी बनाए रखी थी और उसके बाद उन्होंने कमबैक किया ओटीटी से आर्या के साथ, जिसका फ़र्स्ट और सेकंड दिनों ही सीज़न सुपर हिट साबित हुए और अब सुष्मिता एक और धमाका करने जा रही हैं. उनका तालीका फ़र्स्ट लुक देख कर तो हर कोई यही कहेगा कि वो वाक़ई कुछ शानदार और दमदार करने जा रही हैं.