- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Taapsee Pannu
Home » Taapsee Pannu

बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए जहां कई स्टार किड्स की उनके पैरेंट्स ने मदद की तो वहीं कई सितारे ऐसे भी हैं जो सेल्फ मेड हैं. इन सितारों ने न सिर्फ अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा, बल्कि फ़िल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल भी जीता और शोहरत की बुलंदियों को छुआ. इनमें ऐसे सितारे भी शामिल हैं, जो बॉलीवुड में आने से पहले नौकरी करते थे, लेकिन अपने एक्टिंग के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी. रणवीर सिंह से लेकर तापसी पन्नू तक, ये हैं बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने फ़िल्मों में करियर बनाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह का नाम बॉलीवुड के कामयाब एक्टर्स में शुमार है, लेकिन यहां तक पहुंचने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है. सोनम कपूर के कज़िन रणवीर सिंह ने यूएस से क्रिएटिव राइटिंग में अध्ययन किया. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत लौटे और एक ऐड एजेंसी में नौकरी कर ली. कुछ लोकप्रिय विज्ञापन एजेंसियों के लिए बतौर कॉपीराइटर काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आज़माने का फैसला किया. उन्होंने फ़िल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी.
तापसी पन्नू
इसमें कोई दो राय नहीं है कि तापसी पन्नू बॉलीवुड की एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्हें अपने इस सपने को पूरा करने के लिए नौकरी छोड़नी पड़ी. तापसी पन्नू ने नई दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की, फिर बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी भी की. हालांकि अपने एक्टिंग के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी. उन्होंने एक रियालिटी शो के लिए ऑडिशन दिया और यहीं से ग्लैमर इंडस्ट्री के दरवाज़े उनके लिए खुल गए. तापसी ने ‘चश्मे बद्दूर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वो कई फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं. यह भी पढ़ें: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन पर रवाना हुए बॉलीवुड के ये लव बर्ड्स, जानिए कौन कहां गया? (These Bollywood Love Birds Are Spending Quality Time Together At Their Favourite Destination For New Year Celebration)
विकी कौशल
विकी कौशल ने साल 2009 में इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद उन्हें कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कई प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने एक्टिंग के लिए नौकरी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. विकी कौशल ने नीरज घायवन की फ़िल्म ‘मसान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फ़िल्म में उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला. विकी कौशल कई बेहतरीन फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं और कामयाबी की सीढ़ियां लगातार चढ़ रहे हैं.
जॉन अब्राहम
बेशक जॉन अब्राहम बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने से पहले जॉन भी नौकरी करते थे. दरअसल, मुंबई के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से इकोनॉमिक्स में बैचलर की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट से मास्टर्स इन मैजमेंट साइंसेज किया, फिर एक ऐड एजेंसी में मीडिया प्लानर के तौर पर काम करने के अलावा उन्होंने मॉडलिंग में भी अपने लक को आज़माया. आखिरकार उन्हें साल 2003 में फ़िल्म ‘जिस्म’ से अपने फ़िल्मी करियर को शुरु करने का मौका मिला, जिसके बाद उनके पास फ़िल्मों की झड़ी सी लग गई.
आयुष्मान खुराना
फ़िल्मों में आने से पहले आयुष्मान खुराना रेडियो जॉकी, वीजे और टेलीविजन प्रेज़ेंटर के रूप में काम कर चुके हैं, लेकिन उनका सपना एक एक्टर बनने का था. दरअसल, आयुष्मान खुराना का झुकाव हमेशा से ही कला की ओर रहा है, इसलिए उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने फ़िल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. अपनी प्रतिभा के दम पर आयुष्मान ने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. यह भी पढ़ें:7 बॉलीवुड स्टार्स, जिन्हें है महंगी साइकल का शौक: साइकल की कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान (7 Bollywood Stars who own the most expensive cycles)
गौरतलब है कि बॉलीवुड में करियर बनाने का ख्वाब देखने वाले इन सितारों ने नौकरी तक को दांव पर लगा दिया, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से यह साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हो तो सपनों को भी साकार किया जा सकता है. इन सितारों ने न सिर्फ अपने सपने को साकार किया, बल्कि आज इनका नाम ग्लैमर इंडस्ट्री के कामयाब सितारों में लिया जाता है.

आज कोई भी इनफार्मेशन, किसी भी सेलिब्रिटी के लाइफ की जानकारी, एडुकेशन, मेडिकल हेल्प, एंटरटेनमेंट, मूवीज़, गाने सब एक क्लिक पर उपलब्ध हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इनमें से कुछ सर्च डेंजरस हो सकते हैं और आप पर वायरस का हमला भी हो सकता है. और इन खतरनाक सर्च में ज़्यादातर लोग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं.
जी हां, अगर आपको भी पसंदीदा स्टार्स सितारों या कोई वेब सीरीज को इंटरनेट पर ढूंढते रहने की आदत है, तो आपकी ये आदत रिस्की हो सकती है. इंटरनेट पर अगर आप बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू, तापसी पन्नू, अनुष्का शर्मा या सोनाक्षी सिन्हा को ढूंढते हैं तो सावधान हो जाएं.
अमेरिकन साइबर सेफ्टी और एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी मैकेफी ने उन 10 नामों की लिस्ट जारी की है जिनको सर्च करने पर वायरस के अटैक का खतरा सबसे ज्यादा है. इस लिस्ट में कई इंडियन सेलेब्स भी हैं, जिन्हें इंटरनेट पर ढूंढना डेंजरस हो सकता है.
ये हैं सबसे खतरनाक इंटरनेट सेलेब्स
1.क्रिस्टियानो रोनाल्ड
मैकेफी की 2020 की सबसे खतरनाक हस्तियों की लिस्ट में पहले नंबर पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. स्पोर्ट्स की दुनिया से रोनाल्डो को छोड़कर मैकेफी की इस लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और ग्लैमर वर्ल्ड के लोग ही शामिल हैं.
2. तब्बू
दूसरे नंबर पर हैं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू हैं. तब्बू बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं और इनकी मैसिव फैन फॉलोइंग है. जिसकी वजह से लोग इन्हें इंटरनेट पर अक्सर ही तलाशते रहते हैं. लेकिन अब अगर वायरस फ्री रहना चाहते हैं, तो तब्बू के नाम पर क्लिक करना बंद कर दें.
3. तापसी पन्नू
तीसरे नंबर पर नाम आता है तापसी पन्नू का. ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’, ‘सूरमा’, ‘द गाजी अटैक’, ‘पिंक’, ‘मनमर्जियां’, ‘बदला’, ‘मुल्क’, ‘सांड की आंख’ और ‘थप्पड़’ जैसी लीक से हटकर फिल्में करने के अलावा तापसी पन्नू अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इसी वजह से इन्हें गूगल पर खूब सर्च भी किया जाता है. लेकिन इनको इंटरनेट पर खोजना भी डेंजरस है.
4. अनुष्का शर्मा
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के डेंजरस लोगों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं अनुष्का शर्मा. आजकल अनुष्का फिल्मों के लिए कम, विराट कोहली के साथ बॉन्डिंग और फोटोज को लेकर इंटरनेट पर ज़्यादा सर्च की जाती हैं. और जब से उनकी प्रेगनेंसी की न्यूज़ आई है, तब से उनके फैन्स उनकी हर बात जान लेने के लिए एक्साईटेड रहते हैं. पर अब से ख्याल रखें, अनुष्का को खोजना भी वायरस को इनवाइट करने जैसा है.
५. सोनाक्षी सिन्हा
सर्च इंजन में खतरनाक लोगों में पांचवें नंबर पर सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी शामिल है. दबंग गर्ल सोनाक्षी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही फोटोज़ वगेरह शेयर करती रहती हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की झलक देखने के चक्कर में उनके फैन्स गूगल पर उन्हें तलाशते रहते हैं.
6. अरमान मलिक
अगले पांच पायदानों पर भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही हैं, जिनमें छठे नंबर पर सिंगर अरमान मलिक हैं. यंग, हैंडसम अरमान की आवाज़ के लाखों दीवाने हैं और उनके फैंस अक्सर उनके बारे में जानने या उनके गाने सुनने के लिए उन्हें इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं. लेकिन इनके नाम पर क्लिक करने से भी वायरस का खतरा हो सकता है.
7. सारा अली खान
एक्ट्रेस सारा अली खान को इस लिस्ट में 7वें पोजीशन पर प्लेस किया गया है. सुशांत सिंह से रिलेशनशिप को लेकर और ड्रग केस में नाम आने के बाद सारा को इंटरनेट पर काफी सर्च किया गया है. लेकिन अगर आपको वायरस से बचना है तो इंटरनेट पर सारा से डिस्टेंसिंग बनानी पड़ेगी.
8. दिव्यांका त्रिपाठी
टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. लेकिन इन लिस्ट में दिव्यांका का नाम आने के बाद इन्हें सर्च करना भी काफी डेंजरस हो गया है.
9. शाहरुख खान
किंग खान शाहरुख खान भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं और 9 वें पोजिशन पर हैं. किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख की ह्यूज फैन फॉलोइंग है, इसलिए उन्हें टारगेट करना भी ईज़ी है.
10. अरिजीत सिंह
अपने हर गाने से अपने फैंस के दिल जीत लेने वाले अरिजीत सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इनके गाने सुनने के लिए लोग अक्सर ही इन्हें सर्च करते रहते हैं, इसलिए सर्च इंजिन में इनका नाम बहुत ही कॉमन है.
मैकेफी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट वेंकट कृष्णपुर बताते हैं कि लोग फ्री एंटरटेनमेंट के लिए लगातार इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं और साइबर क्रिमिनल इसी बात का फायदा उठाते हैं और यूजर के डिजिटल अकाउंट पर खतरा मंडराने लगता हैं. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त अलर्ट रहना चाहिए.

दिंवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के एक मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. NCB के मांग पर रिया को १४ दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजा गया है. मगलवार को दिनभर की इन बड़ी घटनाओं के बीच एक बात जो सामने आई है, वो है रिया की टी शर्ट पर लिखे मैसेज से बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज- तापसी पन्नू, सोनम कपूर, विद्या बालन, अभय देयोल, अनुराग कश्यप, नेहा धूपिया, श्वेता बच्चन, दिया मिर्जा, हंसल मेहता, अनुभव सिन्हा आदि अभिनेत्री के सपोर्ट में आये. उनकी गूंज सोशल मीडिया पर साफ़ सुनाई दे रही है. आइये डालते हैं इन सेलेब्रिटीज़ पर एक नज़र-
मंगलवार के दिन जब रिया के ऑफिस पहुंची तो उनकी ब्लैक टी शर्ट पर लिखे हुए मैसज ने सबका ध्यान अपनी और खींचा, जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. उनके इस मैसज को अनेक बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने अपना समर्थन दिया है.
विद्या बालन
.
सोनम कपूर
View this post on InstagramEveryone loves a witch hunt as long as it's someone else's witch being hunted. Walter Kirn
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
अभय देयोल
फरहान अख्तर
शबाना आज़मी
नेहा धूपिया
अनुराग कश्यप
दिया मिर्जा
श्वेता बच्चन
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने रिया चक्रवर्ती के समर्थन में ट्वीट किया.
If you still feel like a journalist, RESIGN. You won't die of hunger. You will discover new friends, opportunities and avenues.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 8, 2020
डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए रिया को सपोर्ट किया.
Not abetment of suicide, not money laundering, not murder? Now I know why marijuana is not legalised in India yet.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 8, 2020
प्रीतिश नंदी ने भी रिया के सपोर्ट में ट्वीट किया.
All charges against Rhea have failed. Murder? No evidence. Abetment to murder? She wasn’t there. Stealing Rs 15 crore? Sushant never got the money. What remains is drugs. None found on her. She’s ready for a test. Who was it for? Obvious, na?#justiceforSushant #JusticeForRhea
— Pritish Nandy (@PritishNandy) September 8, 2020

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के साथ हुई कैटफाइट के कारण चर्चा में रहनेवाली तापसी पन्नू आज अपना ३३वां बर्थडे मना रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म थप्पड़ रिलीज़ हुई थी, जिसमें दर्शकों ने उनकी दमदार एक्टिंग को खूब सराहा. अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर तापसी ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. चाहे थप्पड़, बदला हो या फिर पिंक. आज वे किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है. चलिए तापसी के जन्मदिन के खास मौके पर उनके बारे में हम आपको बताते हैं.
– तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था. उनके पिता दिलमोहन सिंह एक बिजनेसमैन हैं जबकि मां निर्मलजीत पन्नू एक हाउसवाइफ हैं.
– कर्ली हेयर होने के कारण घरवाले उन्हें प्यार से मैगी बुलाते हैं.
– जब तापसी 8 साल की थी तब वे चौथी क्लास में पढ़ती थीं. तभी उन्होंने कथक और भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था और ८ साल तक तापसी ने डांस सीखा. और कई इंटर-कॉलेज डांस कम्पीटीशन्स जीतें.
– तापसी की एक छोटी बहन है जो उनसे चार साल छोटी है. छोटी होने के बाद भी वे काफी परिपक्व हैं.
– तापसी मानती है कि वे बचपन से ही बहुत नॉटी थी. ज्यादातर बच्चों को स्कूल जाना पसंद नहीं होता है, इसके विपरीत तापसी को स्कूल जाना बहुत अच्छा लगता था. वे स्कूल की करिकुलर एक्टिविटीज में हमेश एक्टिव रहती थीं.
– बहुत कम लोगों को यह बात पता होगा कि तापसी एक अच्छी स्क्वाश प्लेयर भी हैं.
– तापसी ने दिल्ली के अशोक विहार से स्कूलिंग की. स्कूल टाइम से ही तापसी होनहार स्टूडेंट रही हैं. बारहवीं में उन्हें ९०% मार्क्स मिले थे.
– उसके बाद उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. तापसी ने एमबीए करने की प्लानिंग की थी और उसके लिए कैट का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किया था, जिसमें उन्हें ८८% अंक मिले थे.
– चैनल वी “गेट गॉर्जियस” पेजेंट में प्रतिभागी के रूप में तापसी ने ऑडिशन दिया था. तापसी के अनुसार, उन्होंने ये फॉर्म ऐसे ही भर दिया था और अपनी कुछ फोटोज भी फॉर्म के साथ अटैच कर दी थी. खुशकिस्मती से वे उस टैलेंट शो में सेलेक्ट हो गई थीं. उसके बाद से तापसी ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.
– कॉलेज के दिनों से ही तापसी ने कोका कोला, मोटोरोला, पैंटालून, पीवीआर सिनेमाज, डाबर, एयरटेल, टाटा डोकोमो सहित अन्य कंपनियों के विज्ञापन किए.
– अपने एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने बताया कि वे ईव टीचिंग का शिकार हुई थी. बात तब की है जब वे दिल्ली में रहा करती थीं. कॉलेज जाने के लिए डीटीसी बसों में यात्रा करती थी उस दौरान उन्हें किसी ने गलत जगह पर टच किया गया था.
– ब्यूटीफुल तापसी ने मिस इंडिया 2008 पेजेंट में भी भाग लिया और पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब भी जीता.
– 2010 में तापसी ने तेलुगू फिल्म से डेब्यू किया. लेकिन उनकी शुरूआती फिल्म फ्लॉप रही. बॉलीवुड में पदार्पण करने से पहले उन्होंने 10 से अधिक तमिल और तेलुगु फिल्में की हैं. साल 2013 में डेविड धवन की फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ से बॉलीवुड में कदम रखा.
– फिल्म बेबी में तापसी के काम को बखूबी सराहा गया. इस फिल्म में उन्होंने टास्क फोर्स एजेंट का रोल निभाया था.
“वुमन जस्ट फॉर वुमन” और “मास्टर्स” जैसी पत्रिकाओं के कवर पर तापसी आ चुकी हैं. उन्हें अपनी फिल्मों मिस्टर परफेक्ट और अररामबम के लिए फिल्मफेयर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल के लिए नामांकित किया गया.
– तापसी ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें से कई ऐसी फिल्में थीं, जो लंबे समय तक सुर्खियों में रहीं. वह आखिरी बार फिल्म ‘थप्पड़’ में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में उनके अभिनय को बखूबी सराहा गया.
– तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद लोग उन्हें अपना बैड लक मानने लगे थे. फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था, एक डायरेक्टर ने तो अपनी फिल्म में उनका नाम फाइनल कर लिया था, लेकिन बाद में उन्हें हटाकर किसी बड़ी और फेमस एक्ट्रेस को ले लिया.
– फिल्मों में फीस की बात पर तापसी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि शुरू-शुरू में तो उन्हें अपने बेसिक अमाउंट के लिए डायरेक्टर्स ले लड़ना पड़ता था. वो भी बहुत मुश्किल से मिलता था.
तापसी की इवेंट मैनेजमेंट में बहुत रूचि है. अपने इस शौक को आगे बढ़ाने के लिए वह एक ईवेंट कंपनी ’द वेडिंग फैक्ट्री’ चलाती है. यह कंपनी इवेंट्स और शादियों का आयोजन करती है। यह कंपनी वह अपने दो सहयोगियों फराह परवेश और बहन शगुन पन्नू के साथ चलाती है.
– तापसी को डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म ‘पिंक’ से बहुत पब्लिसिटी मिली. इसमें उनके किरदार को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा. इस फिल्म के बाद तापसी के पास फिल्मों की लंबी लाइन लग गई. तापसी की मुख्य फिल्मों में ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’, ‘सूरमा’, ‘द गाजी अटैक’, ‘पिंक’, ‘मनमर्जियां’, ‘बदला’, ‘मुल्क’, ‘सांड की आंख’ और ‘थप्पड़’ शामिल हैं.

बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए पहले से ही जानी जाती है. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड कर लेने के बाद जब से बॉलीवुड में नेपोटिज़्म का मुद्दा गरमाया है, तब से एक बार फिर कंगना रनौत सुर्ख़ियों में आ गई है. नेपोटिज़्म के मुद्दे को लेकर कई बड़े स्टार्स और डायरेक्टर्स पर सीधे निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी के साथ उनकी कैटफाइट होती रही है. कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण और पूजा भट्ट के साथ कंगना की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फाइट हो चुकी है और अब तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर के साथ भी कंगना ने खुलेआम पंगा ले लिया है. आज हम उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं जिनसे कंगना ने पंगा लिया.
- तापसी पन्नू और कंगना रनौत
तापसी और कंगना ने बीच पंगा फिल्म “जजमेंटल है क्या” के ट्रेलर की रिलीज़ के वक्त शुरू हुआ. तापसी ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ़ तो बहुत की लेकिन फिल्म में कंगना की एक्टिंग की प्रशंसा नहीं की. बस फिर क्या था कंगना को मौका मिल गया और दोनों के बीच तब से सोशल मीडिया पर कैटफाइट शुरू हो गई. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की मौत और नेपोटिज़्म के मुद्दे पर बात करते हुए कंगना से तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर पर निशान साधते हुए उन्हें बी ग्रेड की हीरोइन तक कह डाला. कंगना के इस बयां के बाद तापसी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस ट्वीट में तापसी ने किसी का नाम नहीं लिया पर समझने वाले के लिए इशारा ही काफी था. ये ट्वीट अप्रत्यक्ष रूप से कंगना के लिए ही था.
2. स्वरा भास्कर और कंगना रनौत
कंगना रनौत ने सिर्फ तापसी का नहीं बल्कि स्वरा भास्कर का नाम भी बी ग्रेड की हीरोइन में शामिल किया है. उन्होंने स्वरा को नेपोटिज़्म जैसे मुद्दे पर चुप रहने को लेकर तंज़ कसा. एक इंटरव्यू में कंगना ने स्वरा को चापलूस तक कहा. यह बात स्वरा को बिलकुल भी पसंद नहीं आई. स्वरा भी कहां चुप रहने वाली थी. उन्होंने भी कंगन को करारा जवाब दिया.
3. आलिया भट्ट और कंगना रनौत
इन दोनों एक्ट्रेस के बीच सोशल मीडिया पर कई बार फाइट हुई है, लेकिन जबरदस्त फाइट फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के रिलीज़ के वक्त हुआ. कंगना ने आलिया पर आरोप लगाया है कि उनकी फिल्म को सपोर्ट नहीं किया. बाद में जब आलिया भट्ट की गली बॉय आई तो कंगना ने फिल्म में अलिया की परफॉर्मन्स और फिल्म के लिए अवॉर्ड मिलने पर भी सवाल उठाए कि आलिया को ‘गली बॉय’ में 10 मिनट के रोल के लिए मेन लीड अवॉर्ड स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं थी. लेकिन आलिया ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
4. दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत
दीपिका और कंगना दोनों हो बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस हैं. लेकिन दोनों के बीच होनेवाला मतभेद किसी से छिपा नहीं है. एक अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड ‘क्वीन’ के लिए कंगना को नहीं बल्कि ‘हैपी न्यू इयर’ के लिए दीपिका पादुकोण को मिला. जब दीपिका ने यह अवॉर्ड लिया तो इस अवॉर्ड को उन्होंने ‘क्वीन’ में कंगना की बेहतरीन परफॉर्मेंस को डेडिकेट किया. बस यही बात कंगना को चुभ गई. इसके बाद दीपिका कंगना की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्नस के प्रीमियर में नहीं गई. उसके बाद एक इंटरव्यू में भी कंगना ने खुलासा किया कि दीपिका उनकी दोस्त नहीं है और न ही उन्हें दीपिका से दोस्ती करने का मन है. दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ के रिलीज होने से पहले दीपिका का एक टिकटॉक वीडियो सामने आया था. कंगना ने इस वीडियो को काफी असंवेदनशील बताया था और उनसे माफ़ी मानने को कहा. इसके बाद कंगना ने जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में छात्रों के सपॉर्ट में यूनिवर्सिटी पहुंची दीपिका की जमकर आलोचना की.
5. पूजा भट्ट और कंगना रनौत
पिछले दिनों कंगना ने नेपोटिज़्म के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए महेश भट्ट पर तंज़ कसा. कंगना ने ट्वीट करके पूछा कि टैलेंटेड लोगों से फ्री में काम करवाने का मतलब यह नहीं है कि उन्हें उन पर चप्पल फेंकने का लाइसेंस मिल जाता है. इसके साथ ही कंगना ने ट्वीट कर पूजा भट्ट से यह सवाल ही पूछा कि उनके पिता महेश भट्ट की सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के रिलेशनशिप में इतनी रुचि क्यों थी. तो उनकी डायरेक्टर और एक्ट्रेस बेटी पूजा कहां चुप बैठनेवाली थी. पूजा ने उन्हें भी सोशल मीडिया पर ज्ञान देना शुरू कर दिया.

पिछले कई दिनों से मुंबई के अलग-अलग हिस्सों से बढ़े हुए बिजली के बिल्स की शिकायतें आ रही थीं. लॉकडाउन के बाद आए इस बढ़े हुए बिजली के बिल की शिकायत केवल आम जनता ही कर रही थी, लेकिन हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कुछ स्टार्स ने भी इसकी शिकायत की. सोशल मीडिया के ज़रिए किसी ने बिजली कंपनी को आड़े हाथों लिया, किसी का गुस्सा उन पर फूटा, तो किसी ने करारा व्यंग्य कसा. लॉकडाउन के कारण जहां लोगों की आर्थिक स्थिति पहले ही चरमराई हुई है, ऐसे में कुछ सौ या हज़ारों में आनेवाला बिजली का बिल अगर अचानक 40 या 50 हज़ार आ जाए, तो किसी को भी गुस्सा आना लाज़िमी है. किस सेलेब ने किस तरह अपने बड़े हुए बिजली के बिल की शिकायत की आइये देखते हैं.
ज़ोया अख़्तर
फ़िल्म इंडस्ट्री से सबसे पहले फिल्ममेकर ज़ोया अख़्तर ने इस बारे में आवाज़ उठाई. ज़ोया का ग़ुस्सा फूटना भी लाज़िमी है, क्योंकि उनके बिजली बिल भी 58,550 जो आया है. ज़ोया ने अपने बिजली के बिल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हैरानी जताई है.
निम्रत कौर
So like everyone else, I’m struck too @Adani_Elec_Mum. Time to explain this calculation. We can at least be heard here, what about all those who can’t?! #Shockdown
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) June 30, 2020
एयरलिफ्ट और द लंचबॉक्स जैसी बेहतरीन फिल्मों की एक्ट्रेस निम्रत कौर ने भी अपने बढ़े हुए बिजली के बिल की शिकायत सोशल मीडिया के ज़रिए की.
सोहा अली खान
Are we just meant to accept these inflated electricity rates and pay them? @Adani_Elec_Mum we have received a bill that is three times our usual amount. Could you please explain?
— Soha Ali Khan (@sakpataudi) July 1, 2020
फ़िल्म ऐक्ट्रेस सोहा अली खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या हमें इन बढ़े हुए बिजली के बिल को स्वीकार करके भरना होगा? हमें इस बार जो बिल मिला है, वो हमेशा के बिल से तीन गुना ज्यादा है. क्या हमें समझा सकते हैं.
नेहा धूपिया
Yes …. same here .. can someone reply from @Adani_Elec_Mum so that we are not left in the “dark” … https://t.co/eM29NwVkFp
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) July 1, 2020
सोहा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए नेहा धूपिया ने भी कहा- हमारे यहां भी यही हाल है. उन्होंने बिजली कंपनी से सवाल करते हुए पूछा, क्या अडानी इलेक्ट्रिसिटी से कोई जवाब दे सकता है, ताकि हम अंधेरे में ना रहें.
तापसी पन्नू
3 months of lockdown and I wonder what appliance(s) I have newly used or bought in the apartment only last month to have such an insane rise in my electricity bill. @Adani_Elec_Mum what kind of POWER r u charging us for? pic.twitter.com/jZMMoxDMgj
— taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020
3 महीने के लॉकडाउन में मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसे कौन से नए अप्लायंसेज मैनें इस्तेमाल किये हैं, जो पिछले महीनों नहीं किये थे, जो इतना ज़्यादा बिजली का बिल आया है? आप किस तरह के पावर के लिए हमसे इतना वसूल कर रहे हैं?
रेणुका शहाणे
Dear @Adani_Elec_Mum I got a bill of Rs5510/= on the 9th of May while in June I got a bill of Rs 29,700 combining May & June where you've charged me Rs 18080 for the month of May. How did Rs.5510/= become Rs.18080/=? pic.twitter.com/64zlmNe8Qo
— Renuka Shahane (@renukash) June 28, 2020
ज़रूरी मुद्दों पर ही अपनी आवाज़ उठानेवाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी अपने बिजली के बिल पर सवाल उठाया. उन्हें मई महीने में 5510 का बिल आया, जबकि उसके बाद जून में उन्हें मई और जून का जोड़कर बिल आया, जहां अमाउंट में उन्हें कुछ गड़बड़ी लगी. इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि अगर आप अनुमान से बिल भेज रहे हैं, तब भी इतना अंतर नहीं आना चाहिए, क्योंकि आपको पिछले 3 महीने के एवरेज के अनुसार बिल भेजना चाहिए. एक बार में ही इतना ज़्यादा बिल भेजना कितना सही है?
हुमा कुरेशी
What are these new electricity rates ?? @Adani_Elec_Mum Last month I paid 6k .. and this month 50 k ????!!! What is this new price surge ?? Kindly enlighten us
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) June 29, 2020
हुमा कुरेशी ने भी बिल की शिकायत की क्योंकि उनके पिछले महीने का बिल महज़ 6 हज़ार था, जो इस महीने बढ़कर 50 हज़ार हो गया है. उन्होंने शिकायत करते हुए कहा, ये क्या नए इलेक्ट्रिसिटी रेट्स हैं? पिछले महीने महीने मैंने 6 हज़ार का बिल भरा और इस महीने 50 हज़ार? ये बढ़े हुए बिजली के बिल का क्या मामला है. कृपया, रोशनी डालें.
अर्जुन बिजलानी
My last name is Bijlani. And friends call me bijli . Aur mere bijli ka bill aaya haiiiiiiiiiiii 48970 .. 😂😂😂. Shukriya @Adani_Elec_Mum . I guess bharna toh padega.
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) July 3, 2020
जहां एक ओर सेलेब्स का गुस्सा बिजली कंपनियों पर फूट रहा है, वहीं दूसरी ओर पॉप्युलर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने इसे बड़े ही मज़ेदार ढंग से अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. अर्जुन ने लिखा- मेरा सरनेम बिजलानी है, पर मेरे दोस्त मुझे ‘बिजली’ कहकर बुलाते हैं. और मेरे बिजली का बिल आया है 48,970/-. शुक्रिया अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुम्बई. मुझे लगता है भरना तो पड़ेगा…
दलजीत कौर
Suprised with my electricity bill of 40,000/- @TataPower !
— Dalljiet Kaur (@kaur_dalljiet) July 2, 2020
Joining the bandwagon of customers suprised with electricity bill. Please help with my lack of understanding@TataCompanies @TataCompanies #tatapower#electricitybill #ElectricityBill2020 #electricitybillJune #complaint
टीवी शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा की ऐक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी अपने बढ़े हुए बिजली के बिल की शिकायत कुछ इस तरीके से की. सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दलजीत ने कहा, 40 हज़ार का बिजली का बिल देखकर हैरान हूं. बढ़े हुए बिजली के बिल से हैरान परेशान लोगों के गुट का हिस्सा बन गयी हूं. कृपया इसे समझने में मेरी मदद करें.
लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बिजली कंपनियां अब ग्राहकों की शिकायत का समाधान कर रही हैं. कई कंपनियों के कस्टमर केयर पर सम्पर्क करने पर आपको अपने बिल की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन के कारण मीटर की रीडिंग नहीं हो पाई, जिससे उन्होंने सबको अनुमानित बिल्स भेजे थे, लेकिन अब लॉकडाउन में छूट के बाद मीटर रीडिंग हुई, तो पता चला कि बिल कम भेजे गए थे.
अरशद वारसी ने भी कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि बिजली कंपनी के कस्टमर केयर में बात हुई. उन्होंने मेरी शिकायत का समाधान कर दिया है. आपको भी बस एक फोन कॉल करना है और आपको बिजली के बिल के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
And yes there is a light at the end of the tunnel. Quick response from @Adani_Elec_Mum problem solved. All you have to do is contact them…. thank you 🙏🏼 …
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) July 5, 2020
ऐक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी एक लेटेस्ट ट्वीट में फैन्स को बताते हुए कहा कि उनकी समस्या का समाधान हो गया है. उन्होंने बताया कि मुझे समझ आ गया है कि पिछले कुछ महीनों से हम कम बिल भेजा जा रहा था और पिछले साल के बिल्स को देखकर मामला साफ़ हुआ.
Thank you Joohi from Customer Care at @Adani_Elec_Mum for the thorough responses to my queries. I now understand that we were underbilled for the past few months and the comparison with last year’s billings illuminated the matter further.
— Soha Ali Khan (@sakpataudi) July 1, 2020
अगर आपके बिजली का बिल भी हमेशा से बहुत ज़्यादा है, तो परेशान होने की बजाय अपने बिजली कंपनी से संपर्क करें, को आपको सही तरीके से मामले को समझकर बताएंगे.
यह भी पढ़ें: भाबीजी घर पर हैं की ‘गोरी मेम’ सौम्या टंडन का गोरापन ही क्यों बन गया उनका दुश्मन? जानें उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ अन्य दिलचस्प पहलुओं के बारे में (Unknown Facts About Bhabiji Ghar Par Hain Fame Saumya Tandon)

बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और झटका तब लगा, जब शुक्रवार देर रात बॉलीवुड की मास्टरजी यानी सरोज खान का 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों को अपने इशारों पर नचानेवाली सरोज खान की निजी जिंदगी बेहद संघर्ष से भरी थी. बहुत से बॉलीवुड सितारों की कामयाबी में सरोज खान के डांस ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. एक दो तीन, धक धक और डोला रे डोला जैसे गानों को अपनी कोरियोग्राफी से मशहूर बनानेवाली सरोज खान अब हमारे बीच नहीं रहीं, यह सोचकर ही मन दुखी हो जाता है. बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा सितारा होगा, जिसके लिए सरोज खान ने कोरियोग्राफी न की हो. सभी उनके इस तरह अचानक चले जाने से गहरे शोक में हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए इन्होनें अपनी डांस गुरु को कुछ इस तरह श्रद्धांजलि दी.
अमिताभ बच्चन
सरोज खान के निधन से बिग बी कितने दुखी हैं इस बात का अंदाज़ा उनकी श्रद्धांजलि वाली पोस्ट से लगाया जा सकता है. बेहद दुखी मन से शोक जताते हुए उन्होंने ट्वीट किया, प्रार्थना, हाथ जुड़े हैं, मन अशांत.
T 3582 – Prayers .. 🙏 ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 3, 2020
हाथ जुड़े हैं , मन अशांत
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित के एक से बढ़कर एक डांस नंबर्स के पीछे हमेशा सरोज खान रहती थीं. आज अगर हम माधुरी के डांस की तारीफ़ करते हैं, तो हमें सरोज खान को नहीं भूलना चाहिए और इस बात का एहसास ख़ुद माधुरी दीक्षित को है. सरोज खान की मृत्यु की खबर से माधुरी बेहद दुखी हैं. उन्होंने अपने अपने दुख को कुछ इस तरह ज़ाहिर किया- अपनी दोस्त और गुरू सरोज खान के निधन से मैं बेहद दुखी हूं. डांस में अपनी क्षमता को बेहतर तरीके से निखारने में उनके सहयोग के लिए मैं हमेशा उनके एहसानमंद रहूंगी. दुनिया ने एक बेहद प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को खो दिया है. आपकी याद आएगी, परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.
I'm devastated by the loss of my friend and guru, Saroj Khan. Will always be grateful for her work in helping me reach my full potential in dance. The world has lost an amazingly talented person. I will miss you💔 My sincere condolences to the family. #RIPSarojji
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) July 3, 2020
तापसी पन्नू
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शोक जताते हुए लिखा- काम से कम मुझे आपके साथ डांस करने का मौका मिला था, उन यादों को मैं कसकर थामे रखूंगी. आसमान में आज एक और सितारा खो गया. आपके गानें हर लड़की को आपकी हमेशा याद दिलाते रहेंगे.
Atleast I had a chance to dance in your company. I am going to hold on to those memories tight…. real tight.
— taapsee pannu (@taapsee) July 3, 2020
❤️ we lose another star to the sky. Your songs will make every girl remember you for ever n ever. https://t.co/QWiG0FaP6j
अभिषेक बच्चन
जूनियर बच्चन ने भी सरोज खान के निधन पर शोक जताया, उन्होंने लिखा- मेरा सबसे पहला गाना सरोजजी ने कोरियोग्राफ किया था. और उसके बाद तो न जाने कितने. आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है सरोजजी, आपकी याद आएगी. आपकी आत्मा को शांति मिले.
My first ever song was choreographed by Saroj ji. And then so many more. You taught me so much. I will miss you, Saroj ji. May you rest in peace. 🙏🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 3, 2020
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने लिखा- आंख खुलते ही यह दुखद समाचार मिला कि मशहूर कोरियोग्राफर सरोजजी अब हमारे बीच नहीं रहीं. वो डांस को इतना आसान बना देती थीं कि ऐसा लगता था कि कोई भी डांस कर सकता है. आपका जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है. आपकी आत्मा को शांति मिले.
Woke up to the sad news that legendary choreographer #SarojKhan ji is no more. She made dance look easy almost like anybody can dance, a huge loss for the industry. May her soul rest in peace 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 3, 2020
सुनील ग्रोवर
कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, सरोज खान जी के निधन की खबर से शॉक्ड हूं. उनके जाने से एक युग का अंत हो गया. आपको शांति मिले.
Shocked to know the sad demise of Saroj khan ji. An era comes to an end with her. Rest in peace. 🙏
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) July 3, 2020
रेमो डिसूज़ा
कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा ने भी ट्वीट करते हुए अपनी भावनाएं सबसे साझा की, आपकी हमेशा याद आएगी सरोजजी, डांस की दुनिया के लिए बहुत बड़ी छति है.
#RIP SAROJI YOU WILL BE MISSED …. big loss to dance fraternity ….. pic.twitter.com/1Kv5B6CpKv
— Remo D'souza (@remodsouza) July 3, 2020
अनुपम खेर
सरोज जी के निधन पर अनुपम खेर ने अपना दुख कुछ इस तरह व्यक्त किया.
डान्स की मल्लिका #सरोजखान जी अलविदा।आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को बहुत ख़ूबसूरती से सिखाया कि “इन्सान शरीर से नहीं, दिल और आत्मा से नाचता है”।आपके जाने से नृत्य की एक लय डगमगा जाएगी। मैं पर्सनली ना सिर्फ़ आपको बल्कि आपकी मीठी डांट को भी बहुत मिस करूँगा।🙏😥
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 3, 2020
संजय दत्त
संजू बाबा ने भी सरोज खान जी के लिए अपने संवेदनाएं व्यक्त कीं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने शोक जताया. इस खबर से मैं बुरी तरह आहत हुआ हूं. वो न केवल लेजेंड थीं, बल्कि एक बहुत ही नेकदिल इंसान थीं. हमारा रिश्ता बहुत ही ख़ूबसूरत था. हमने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था. इंडस्ट्री में उनके योगदान को शब्दों में बयां करना मुश्किल है और कोई नहीं है, जो उनके जैसा डांस कर सके. ओम शांति.
View this post on InstagramA post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on
आयुष्मान खुराना
I never met her personally but this feels like a personal loss. #RIPSarojKhan
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 3, 2020
यामी गौतम
Every girl’ 90s childhood is incomplete without endless memories of trying to mirror the trendsetting choreography from each every song. The grace, the eye for details & expressions- stand unmatched till date…’Master ji’ – Saroj Khan ji🙏🏻❤️
— Yami Gautam (@yamigautam) July 3, 2020
निम्रत कौर
Saroj ji’s name introduced the word ‘choreographer’ to my life. A genius who immortalised stars and the music that defined an era with her iconic work. May her loved ones find strength and courage at this terrible hour. There’ll never be another…#RIPSarojKhan #Legend #Masterji pic.twitter.com/EffYUvX7Ca
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) July 3, 2020
मनोज बाजपेयी
Rest in peace Saroj ji 🙏🙏
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 3, 2020
रितेश देशमुख
Rest in Peace Saroj Khan ji. This loss is immeasurable for the industry & film lovers.Having choreographed more than 2000 songs she single handedly changed the landscape of how songs were shot. I had the pleasure of being Choerographed by her in Aladin. One tick off my bucketlist
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 3, 2020
यह भी पढ़ें: अलविदा सरोज खान: बेहद दर्द भरी रही सरोज खान की जिंदगी: 13 की उम्र में 43 साल के डांसर से की थी शादी (RIP Saroj Khan: Saroj Khan Married a 43 Year Old Man at The Age Of 13, Know Few more Unknown Facts About Her Life)

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म की चर्चा फिर शुरू हो गई है. कंगना रनौत का वीडियो, शेखर कपूर के ट्वीट और अभिनव भट्ट द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों के बीच बॉलीवुड में नेपोटिज्म वाले मुद्दे को फिर हवा दे दी है. बॉलीवुड में नेपोटिज्म एक्सिस्ट करता है, ये मानते तो सभी हैं. बस फर्क इतना है कोई इसे सही मानता है तो कई गलत. आइए देखते हैं नेपोटिज्म पर किस स्टार की क्या सोच है.
इमरान हाशमी
नेपोटिज्म ना होता तो मैं एक्टर बन ही नहीं पाता.
इमरान हाशमी कहते हैं कि वो नेपोटिज्म का ही नतीजा हैं. एक कम टैलेंटेड एक्टर को उनके अंकल महेश भट्ट ने 2003 में फुटपाथ जैसी फ़िल्म से लॉन्च कर दिया. ”यानी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म न होता तो मैं एक्टर बन ही नहीं पाता, मुझे ब्रेक ही नहीं मिल पाता. अगर मेरे अंकल महेश भट्ट, जो कि प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं, न होते तो मैं भी एक एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में न होता.”
आयुष्मान खुराना
अगर नेपोटिज्म न होता तो 22 साल की उम्र में ही डेब्यू कर लिया होता
आयुष्मान खुराना, जिन्हें बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा और टैलेंट होने के बावजूद जिन्हें खुद को साबित करने के लिए सालों लग गए, ने कहा कि अगर नेपोटिज्म न होता तो उन्होंने 22 साल की उम्र में ही डेब्यू कर लिया होता. ”मेरी डेब्यू फिल्म ‘विकी डोनर’ मुझे 27 साल की उम्र में मिली. अगर मैं स्टार किड होता, तो ये फ़िल्म मुझे 22 साल की उम्र में ही मिल जाती. हालांकि मेरे मामले में ये 5 साल की देरी से मुझे कोई खास फर्क नहीं पड़ा. उल्टे मुझे लगता है 27 साल की उम्र में मैं ज़्यादा मैच्योर एक्टर बन पाया.”
राजकुमार राव
नेपोटिज्म की वजह से मैं कई नॉन टैलेंटेड लोगों को फिल्मों में एक्टिंग करते देखता हूँ.
राजकुमार राव ने हालांकि अपनी एक्टिंग और जो किरदार उन्होंने निभाये, उससे बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना ली, लेकिन उन्होंने भी माना कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म एक्सिस्ट करता है और इस वजह से उन्हें भी स्ट्रगल करना पड़ा और इस वजह से जिनके पास कोई टैलेंट नहीं है, उन्हें भी बड़ी फिल्में मिल जाती हैं.
”फेवरिटीज़म सब जगह है, हर फील्ड में है और रहेगा. चलो कोई बात नहीं. पर मुझे तब बुरा लगता है जब फेवरिटीज़म की वजह से नॉन टैलेंटेड लोगों को बड़ी फिल्मों में देखता हूँ. मैं स्क्रीन पर टैलेंटेड लोगों को देखना चाहता हूँ. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो किस फैमिली का हिस्सा हैं, बस उनमें टैलेंट हो. इंडस्ट्री में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे स्टार किड काम कर रहे हैं, लेकिन वो सही मायने में टैलेंटेड हैं.”
कंगना रनौत
स्टार किड तो शुरुआत ही वहीं से करते हैं, जहां उनके लिए सब कुछ, स्टारडम तक रेडी रहता है.
नेपोटिज्म पर अक्सर बोलने वाली कंगना ने ही दरअसल इस विषय पर बोलने की शुरुआत की थी जब करण जौहर के शो पर उन्होंने करण के मुंह पर ही कह दिया था कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के लीडर करण ही हैं, तब से नेपोटिज्म पर विवाद थमा ही नहीं. नेपोटिज्म पर बोलते हुए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, ”क्या इन स्टार किड्स को पता भी है कि किसी भी एक्टर को ऑडियंस और क्रिटिक्स बनाने के लिए 10 साल से ज़्यादा लग जाते हैं. स्टार किड तो शुरुआत ही वहीं से करते हैं, जहां उनके लिए सब कुछ, स्टारडम तक रेडी रहता है. इसलिए वो कभी नहीं समझ पाएंगे कि आउटसाइडर को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए कई बार पूरी ज़िंदगी लगा देनी पड़ती है.” सुशांत सिंह सुसाइड केस के बाद भी कंगना खुलकर नेपोटिज्म के खिलाफ बोल रही हैं.
करीना कपूर
अगर यहां रणबीर कपूर है तो यहां रणवीर सिंह भी है, जो किसी बॉलीवुड परिवार से वास्ता नहीं रखता.
नेपोटिज्म पर करीना कपूर का कहना है, ‘नेपोटिज्म कहाँ नहीं है? लेकिन कोई इसके बारे में बात नहीं करता. बिजनेस परिवारों में बेटे बिजनेस को आगे बढ़ाते हैं. राजनीतिक परिवारों में बेटे उनकी जगह लेते हैं. इस सब को नेपोटिज्म की श्रेणी में नहीं रखा जाता, बल्कि इसे अच्छा माना जाता है. बस बॉलीवुड को टारगेट किया जाता है. आप ये क्यों नहीं देखते कि कई स्टार किड्स भी उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाए, जहां उनके माता-पिता पहुंचे. दरअसल में इंडस्ट्री में सिर्फ टैलेंट ही काम आता है और यहां वही टिक पाते हैं जिनमें टैलेंट हो, वरना यहां कई स्टार किड्स नंबर 1 की पोजीशन पर होते.’ करीना ने कहा, ‘अगर यहां रणबीर कपूर है तो यहां रणवीर सिंह भी है, यहां आलिया भट्ट है तो यहां कंगना रनोट भी है, जो किसी बॉलीवुड परिवार से वास्ता नहीं रखता. इसलिए मुझे लगता है कि ‘नेपोटिज्म’ की बहस बेमानी है.’
शाहरुख खान
मेरे भी बच्चे जो बनना चाहते हैं, बनेंगे और जाहिर है कि फादर होने के नाते मैं उनके साथ रहूंगा.
शाहरुख कहते हैं कि नेपोटिज्म पर इतनी कॉन्ट्रोवर्सी क्यों की जा रही है, “मुझे यह कॉन्सेप्ट बिल्कुल समझ नहीं आता. मेरे भी बच्चे हैं, वे जो बनना चाहते हैं, बनेंगे और जाहिर है कि मैं इसमें उनके साथ हूं और रहूंगा. सच बताऊं.. मुझे नेपोटिज्म शब्द समझ नहीं आता और यह भी कि इस पर बेवजह का बवाल क्यों मचा है? मैं दिल्ली का लौंडा हूं. वहां से मुंबई गया, लोगों का प्यार मिला और कुछ बना. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे भी खुद अपने बूते पर नाम कमाएं. उनका फादर होने के नाते मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं करूँगा और ये मेरी ज़िम्मेदारी भी है.”
सोनू सूद
जब आप बाहर से होते हैं, तो कोई भी आप से नहीं मिलना चाहता.
सोनू सूद भी मानते हैं कि अगर आप फिल्मी बैकग्राउंड से न हों, तो सब कुछ मुश्किल हो जाता है. ”जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया, तो निश्चित रूप से मुझे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. जब आप बाहर से होते हैं, मतलब नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से तो कोई भी आप से नहीं मिलना चाहता, कोई भी आपकी बात नहीं सुनना चाहता और आपका काम नहीं देखना चाहता. मुझे लगता है कि इस मुश्किल हालात से हर नए स्टार को गुजरना पड़ता है.”
रणवीर शौरी
इंडस्ट्री का जो पावर है, वो चार छह लोगों के ही कंट्रोल में है.
मैं ये नहीं कहूंगा कि पूरी इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म हावी है, क्योंकि इंडस्ट्री तो बहुत बड़ी है. यहां बहुत सारी छोटी फिल्में भी बनती हैं. हां ये ज़रूर कहूंगा कि इस इंडस्ट्री का जो पावर है, वो चार- छह लोगों के ही कंट्रोल में है. मेरी भी अनदेखी हुई है मेनस्ट्रीम के बड़े नामों से. साल दो साल मैं भी घर पर बिना काम के बैठा हूं. किसी तरह मैं इंडिपेंडेंट फिल्मों और सीरीज की तरह खुद को यहां बरकार रख पाया हूं. जिनके ड्रीम्स बड़े होंगे, उनको ये सब अनदेखी झेलने के लिए बहुत स्ट्रेंथ चाहिए. यही वजह है कि मैंने अपनी महत्वकांक्षाएं कम कर ली थीं. मैं समझ गया था कि मुझे कभी भी मेनस्ट्रीम फिल्मों में लीड भूमिकाएं नहीं मिलेंगी, चाहे मेरी एक्टिंग कितनी अच्छी क्यों न हो.शुरुआत में इस लालच में मेनस्ट्रीम में छोटे मोटे रोल कर लेता था कि शायद नोटिस होने से अच्छा काम मिलेगा. फिर समझ आया कि वो आपको नोटिस ही नहीं करना चाहते हैं. फिर दीवार पर सर मारने से क्या होगा.”
अनन्या पांडे
‘आप स्टार किड हों तो पहली फ़िल्म मिलना एकदम आसान होता है.’
स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे मानती हैं कि अगर आप स्टार किड हो तो आपको लॉन्चिंग फ़िल्म आसानी से मिल जाती है. ”मेरा मतलब है आपको पहली फ़िल्म आसानी से मिल जाती है, लेकिन फिर अपनी पहचान बनाना, खुद को एक एक्टर के तौर पर प्रूव करना आपकी ज़िम्मेदारी होती है…. फाइनली टैलेंट ही सक्सेस की gaurantee होता है.”
कृति सेनन
एक स्टार किड की वजह से मुझे फ़िल्म से आउट करके उसे लिया गया
जब आप स्टार किड होते हैं या फिल्मी फैमिली से होते हैं, तो आपकी पहली फ़िल्म की रिलीज से पहले ही आपको फिल्में मिल जाती हैं, लेकिन जब आप फिल्म फैमिली से ताल्लुक नहीं रखते तो आपको दूसरी फिल्म पहली फिल्म की रिलीज से पहले नहीं मिलती. उन्होंने बताया कि किस तरह एक स्टार किड की वजह से उन्हें फ़िल्म में रिप्लेस कर दिया गया, “मैं नहीं जानती कि उन्होंने उसे फोन किया था या नहीं? लेकिन कोई था, जो फिल्म फैमिली से था या उसकी चर्चा कुछ ज्यादा थी, उससे मुझे रिप्लेस कर दिया गया था. हां, मेरे साथ यह हुआ है, लेकिन मुझे इसका कारण पता नहीं. हो सकता है कि डायरेक्टर को वाकई उसकी जरूरत हो? ऐसा एक बार नहीं, कई बार हुआ है.”
तापसी पन्नू
तापसी को बिना कोई वजह बताए एक फ़िल्म से किक आउट कर दिया गया
तापसी पन्नू जो सिर्फ सेलेक्टिव रोल्स करने के लिए जानी जाती हैं, ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह उन्हें बिना कोई वजह बताए सिर्फ इसलिए एक फ़िल्म से आउट कर दिया गया क्योंकि वो किसी फिल्मी फैमिली से नहीं हैं. ”और मुझे इस बात से कोई शॉक भी नहीं लगा कि मेरे हाथ से कोई फ़िल्म निकल गई. और मुझे फ़िल्म से आउट करने की वजह ये नहीं थी कि मैं वो रोल डिज़र्व नहीं करती थी, बल्कि वजह थी कि मैं किसी स्टार या प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की बेटी या बहन नहीं हूँ या किसी स्टार को डेट नहीं कर रही हूँ. लेकिन मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. हां अगर कोई फ़िल्म मेरे हाथ से इसलिए चली जाती क्योंकि वो रोल करने का टैलेंट मुझमें नहीं होता, तो बेशक मुझे फर्क पड़ता.”
सिद्धांत चतुर्वेदी
स्टार किड के लिए सब कुछ आसान होता है और हम जैसे सेल्फ मेड एक्टर्स के लिए बहुत मुश्किल
फ़िल्म ‘गली बॉय’ में एमसी शेर का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए सिद्धांत चतुर्वेदी कहते हैं, ”हम जैसे सेल्फ मेड लोगों के लिए इंडस्ट्री में खड़े रहना मुश्किल होता है, जबकि अगर आप किसी स्टार के बच्चे हो तो नाम शोहरत सब आसानी से मिल जाता है. जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है.”

बॉलीवुड स्टार्स के लाखों-करोड़ों फैन्स हैं. हर स्टार की अच्छी ख़ासी फैन फॉलोइंग है. ये फैन्स ही तो हैं, जो उन्हें इतना प्यार देते हैं. उनके हर फोटो-वीडियो पर फैन्स के कमेंट्स देखकर समझ सकते हैं कि ये स्टार्स उनके लिए क्या हैं. हर फैन की दिली ख्वाहिश होती है कि वो उनसे मिले, उनके साथ थोड़ा से बिताएं. पर कुछ ऐसे भी हैं, जो जिंदगीभर के लिए हाथ मांगने से भी पीछे नहीं रहते, क्या पता उनकी किस्मत चमक जाये. यहां हम कुछ ऐसे ही फैन्स के मैरिज प्रपोज़ल और बॉलीवुड स्टार के दिलचस्प जवाब के बारे में बता रहे है.
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू बॉलीवुड की सबसे चहेती एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक के बाद एक लगातार महिलाओं पर आधारित हिट फिल्में देकर तापसी ने अपनी एक अलग जगह बनाई है. हाल ही में उनकी फिल्म थप्पड़ में उनके काम की लोगों ने काफ़ी सराहना की. तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये इस बारे में सबको बताया था. उनके एक फैन ने मेसेज किया था- ‘आई लव यू तापसी पन्नू, क्या आप मुझसे शादी करके जिंदगीभर मेरा साथ दोगी?’ इसके साथ ही उस फैन ने अपनी कुछ ख़ूबियां भी शेयर की. फैन ने बताया कि वो वर्जिन हैं, शराब नहीं पीते, शाकाहारी हैं और अपने प्यार का दावा करने के लिए किसी भी लाई डिटेक्टर टेस्ट या नारकोटिक्स टेस्ट देने के लिए तैयार हैं. इस मैरिज प्रपोज़ल का तापसी पन्नू ने बहुत ही मज़ेदार जवाब दिया था. उन्होंने कहा, ‘बस अब लाइफ में और क्या चाहिए.’
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के हैंडसम हंक्स में से एक हैं. सुशांत की फीमेल फैन फॉलोइंग काफ़ी ज़बरदस्त है. काई पोचे, एम एस धोनी और केदारनाथ जैसी दमदार फिल्मों में उनके ज़बरदस्त अभिनय का ही नतीजा है कि आज उनके लाखों फैन्स रोज़ उनके सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये टच में रहते हैं. सुशांत सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव हैं और आपके फैन्स को जवाब भी देते हैं. ऐसे ही एक फैन ने जब उनसे पूछा कि क्या आप मुझसे शादी करोगे? मैं सालों से आपसे प्यार करती हूं. सुशांत ने बड़े प्यार से जवाब देते हुए कहा, ‘आपने पूछने में इतनी देर क्यों लगा दी, मैं तो इंतज़ार ही कर रहा था.’
रवीना टंडन
90 के दशक में बॉलीवुड में अपने हुस्न और अदाओं से सबको घायल करनेवाली रवीना टंडन के फैन्स की लंबी-चौड़ी फेहरिश्त है. उनके चाहनेवालों में एक सिंगर बादशाह भी हैं, तभी तो उन्होंने अपने गाने में लिखा है- मटक मटक जैसे रवीना टंडन. रवीना की फैन फॉलोइंग आज भी अच्छी खासी है. एक बार जब उनके एक फैन ने उन्हें भी मैरिज प्रपोज़ल दिया था, तो रवीना ने बड़ा क्यूट सा जवाब दिया था. उनके फैन ने जब पूछा था कि क्या आप मुझसे शादी करोगी, तो रवीना ने बड़ा ही मज़ेदार जवाब दिया, ‘सॉरी यार, आपने पूछने में 13 साल देर कर दी.’
कपिल शर्मा
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सभी को गुदगुदाते हैं. एक बार उनकी एक फैन ने भी उनसे वैलेंटाइन के लिए पूछा था और इस पर कपिल शर्मा ने ये मज़ेदार जवाब दिया था, चुप चाप सो जाओ, सुबह स्कूल भी जाना है आपको.
टिस्का चोपड़ा
तारे ज़मीन पर फिल्म से बॉलीवुड में छानेवाली टिस्का चोपड़ा बेहद ख़ूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उनके एक फैन ने भी जब उनसे शादी की बात की, तो एक्ट्रेस ने बड़ी ही ख़ूबसूरती से उसका जवाब दिया- ‘मैं पूछने का ही इंतज़ार कर रही थी. थैंक यू. हां मैं करूंगी. आप मुझे अपनी सारी डिटेल्स भेज दीजिए, मेरे हसबैंड भी जानना चाहते हैं कि मैं किसके लिए उन्हें छोड़ रही हूं.
क्या पता किसी दिन किसी फैन की किस्मत ही खुल जाए, पूछने में क्या बुराई है. आप भी अपने चहेते स्टार से पूछकर देखिये, क्या पता आपकी ही किस्मत खुल जाए.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: जब ऋषि कपूर ने रुंधे गले से इस दोस्त को बताया- ‘ठाकुर, मुझे कैंसर हो गया है.’ (Rishi Kapoor Choked About Informing His Cancer Diagnosis To His Friend)

आज भारत की मशहूर महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) का जन्मदिन (Birthday) है. इस ख़ास मौ़के पर तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने उन पर बन रही बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ (Biopic ‘Shabaash Mithu’) का ऐलान किया. इसमें तापसी मिताली की भूमिका में नज़र आएंगी.
मिताली राज को महिला क्रिकेट की दुनिया का सचिन तेंदुलकर माना जाता है. उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अब टी20 क्रिकेट से सन्यास ले चुकी हैं और वनडे और टेस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. उनके नाम दो सौ से अधिक वनडे खेलने का भी रिकॉर्ड है.
Happy Birthday Captain @M_Raj03 On this Birthday, I don’t know what gift I can give you but this promise that I shall give it all I have to make sure you will be proud of what you see of yourself on screen with #ShabaashMithu
P.S- I’m all prepared to learn THE ‘cover drive’ pic.twitter.com/a8Ha6BMoFs— taapsee pannu (@taapsee) December 3, 2019
आज तापसी ने मिताली के साथ केक काटते हुए, उन्हें फूल देकर बधाई देते हुए, मस्तीभरे कई तस्वीरें शेयर करते हुए शाबाश मिठू फिल्म की घोषणा की. वायकॉम 18 प्रोडक्शन के बैनर तले बननेवाली इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया करेंगे.
मिताली को जन्मदिन की बधाई देते हुए तापसी ने दिल को छू लेनेवाली बातें भी कहीं. बकौल उनके सभी को मिताली की उपलब्धियों और कई बने हुए कीर्तिमान पर गर्व है. जन्मदिन पर वे यही उपहार दे सकती हैं कि उन्हें मिताली के रूप में स्क्रीन पर देखकर मिताली को भी ज़रूर गर्व होगा.
View this post on InstagramA post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on
तापसी को स्पोर्ट्स से बेहद लगाव है. उनकी हमेशा से ख़्वाहिश रही है कि खेल से जु़ड़ी फिल्मों में काम करें. इसी के चलते वे गुजरात एथलीट रश्मि मे भी काम कर रही हैं. साल 2020 में शाबाश मिठू, रश्मि रॉकेट के अलावा थप्पड़ फिल्म में भी तापसी ख़ास अंदाज़ में नज़र आएंगी.
भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और तापसी को मिताली के रोल के लिए ऑल द बेस्ट!…
फ्लैश बैक
* 3 दिसंबर जोधपुर, राजस्थान में जन्मी मिताली ने भरतनाटयम सीखा था और कई कार्यक्रम भी किए थे, लेकिन इसमें और क्रिकेट में से किसी एक को चुनने पर उन्होंने क्रिकेट को चुना.
* उनकी कामयाबी में उनकी मां लीला राज और पिता धीरज राज का महत्वपूर्ण साथ और योगदान रहा.
* मिताली 51 स्ट्राइक रेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनानेवाली पहली महिला भी हैं.
* दाहिने हाथ की बल्लेबाज़ मिताली ने 14 जनवरी 2002 इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट करियर की शुरुआत की. अंतिम टेस्ट 16 नवंबर, 2014 दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ रहा.
* वनडे 26 जून, 1999 आयरलैंड के विरुद्ध रहा.
* टी20 का आगाज़ 5 अगस्त, 2006 इंग्लैंड के ख़िलाफ़ और अंतिम 4 दिसंबर, 2016 पाकिस्तान के विरुद्ध रहा.
* साल 2004 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित.
* वे 2010, 2011 और 2012 में आईसीआई वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर रहीं.
मिताली– शाइनिंग स्टार
* हैदराबाद की 34 वर्षीय मिताली ने भारत को दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया.
* उन्होंने टूर्नामेंट में 9 मैचों में 409 रन बनाए, जिसमें एक शतक व तीन अर्द्ध शतक शामिल हैं.
* इंग्लैंड के विरुद्ध टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्होंने शानदार 71 रन की पारी खेली थी.
* उनकी 109 रन की बेहतरीन पारी के दम पर ही भारत ने न्यूज़ीलैंड को 186 रन से हराया था.
* ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी उन्होंने 69 रन की उपयोगी योगदान दिया.
* मिताली ने इंडियन क्रिकेट वुमन्स का वर्ल्ड कप के दो बार फाइनल में नेतृत्व किया.
* अफ्रीका, 2005 के वर्ल्ड कप में टीम मिताली के ही नेतृत्व में फाइनल में पहुंची थी, जहां ऑस्ट्रेलिया से 98 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
* बकौल मिताली भारत में भी महिला बिग बैश की शुरुआत होनी चाहिए, जैसे- आईपीएल है.

अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अलग ही मुकाम हासिल किया है. तापसी की फैन फालोइंग भी अच्छी-ख़ासी है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो तापसी को ट्रोल (Troll) करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते. हाल ही में एक यूज़र ने तापसी के बॉडी पार्ट्स को लेकर भद्दा कमेंट किया.. इसके बाद तापसी ने भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.
यूज़र ने तापसी के टि्वटर हैंडल पर लिखा- ‘तापसी मुझे आपके बॉडी पार्ट्स बहुत पसंद हैं.’ यूजर के इस ट्वीट के बाद तापसी चुप नहीं बैठीं और कुछ भी उल्टा-सीधा सुनाने की बजाय उसी के अंदाज़ में बेहद सटीक जवाब दिया. तापसी ने लिखा, ‘वाह! मुझे भी पसंद हैं. वैसे आपका फेवरेट कौन है? मेरा तो सेरेब्रम है.’ तापसी के जवाब में इस्तेमाल किए गए शब्द ‘cerebrum’ की मीनिंग गूगल पर ट्रेंड करती रही, क्योंकि बताया जा रहा है कि तमाम यूज़र्स को इस शब्द का मतलब ही नहीं मालूम था. आपको बता दें कि सेरेब्रम का अर्थ दिमाग़ होता है. तापसी का यह कमेंट इंटरनेट पर ख़ासा वायरल हो रहा है. तापसी के कुछ फैन्स का कहना है कि वो साइंस की स्टूडेंट रही होंगी और और ट्रोलर ने Cerebrum का मतलब जानने के लिए गूगल करने की कोशिश की होगी. ऐसे ही तमाम फैन्स ने अपने रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
ये भी पढ़ेंः दीपिका का खुलासाः रिसेप्शन में क्यों शामिल नहीं हुए रणबीर कपूर? (Deepika Padukone Revealed Why Ranbir Kapoor Didn’t Attend Her Wedding Reception)