- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Tabu
Home » Tabu

10 महिला प्रधान फिल्में (Women Oriented Films) हर महिला को जरूर देखनी चाहिए, क्योंकि इन फिल्मों ने महिलाओं के जीवन के ऐसे कई पहलुओं को उजागर किया है, जिन पर इससे पहले बात तक नहीं की जाती थी. 10 महिला प्रधान फिल्मों ने कई सामाजिक मान्यताओं को तोड़ा है और समाज को नए सिरे से सोचने पर मजबूर किया है. यदि आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं, तो आपको ये महिला प्रधान फिल्में जरूर देखनी चाहिए.
1) क्वीन (Queen)
महिला प्रधान फिल्मों की बात हो और कंगना रनौत की फिल्म क्वीन का ज़िक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. क्वीन फिल्म की सबसे बड़ी ख़ासियत है इस फिल्म का मैसेज. इस फिल्म में ये बताया गया है महिलाओं की चाहतें पुरुषों के सहारे की मोहताज नहीं हैं और कंगना रनौत ने अपनी अदाकरी से महिलाओं की भावनाओं को बहुत दमदार तरीके से प्रस्तुत किया है. यदि आपने अभी तक क्वीन फिल्म नहीं देखी है, तो आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए.
2) द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture)
बॉलीवुड की मोस्ट टेलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन की बेहतरीन फिल्मों में से एक द डर्टी पिक्चर 80 के दशक की दक्षिण भारतीय फिल्मों की कलाकार सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी. द डर्टी पिक्चर फिल्म में रुपहले पर्दे के की चमक के पीछे छुपे अंधेरे को उजागर किया गया. साथ ही महिला के शरीर के प्रति लोगों की मानसिकता को भी दर्शाया गया. इस फिल्म में विद्या बालन की एक्टिंग को खूब सराहा गया.
3) लिपस्टिक अंडर माय बुर्का (Lipstick Under My Burka)
विवादों से घिरी फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का अलग-अलग उम्र की चार ऐसी महिलाओं को कहानी है, तो अपने हिसाब से आज़ादी से ज़िंदगी गुज़ारने में विश्वास रखती हैं. कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, आहना कुमरा, पल्बिता बोरठाकुर ने लिपस्टिक अंडर माय बुर्का फिल्म में दमदार अभिनय किया है. हालांकि इस फिल्म को रिलीज़ होने से पहले सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के लिए काफ़ी इंतज़ार करना पड़ा था, लेकिन जब भी महिला प्रधान फिल्म की बात की जाएगी, तो लिपस्टिक अंडर माय बुर्का फिल्म का ज़िक्र ज़रूर होगा.
यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने लाइफ पार्टनर से मिली सबसे महंगी डायमंड रिंग (Most Expensive Wedding Rings Of 10 Bollywood Actresses)
4) पार्चड (Parched)
पार्चड यानी सूखा और इस फिल्म में गांव की तीन स्त्रियों के माध्यम से इस शब्द को भलीभांति प्रस्तुत किया गया है. पार्चड फिल्म में पुरुष प्रधान मानसिकता, महिलाओं पर अत्याचार, बाल विवाह जैसी समस्याओं का कटु सत्य को बहुत तीखे अंदाज़ में पेश किया गया है. पार्चड फिल्म को 24 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया और इस फिल्म ने 18 अवॉर्ड्स हासिल किए.
5) ऐंग्री इंडियन गॉडेसेस (Angry Indian Goddesses)
ऐंग्री इंडियन गॉडेसेस फिल्म की कहानी पांच लड़कियों के ईर्दगिर्द घूमती है. ये लड़कियां हंसती भी हैं और रोती भी हैं, मस्ती भी करती हैं और दर्द भी झेलती हैं. इस फिल्म में लड़कियों के साथ छेड़छाड़, कोर्ट में इंसाफ न मिलना, मां-बाप का प्यार न मिलना जैसी कई सामाजिक समस्याओं को उजागर किया गया है. महिलाओं को ये फिल्म भी ज़रूर देखनी चाहिए.
6) चांदनी बार (Chandni Bar)
चांदनी बार फिल्म मुंबई की बार बालाओं के जीवन पर आधारित है. मधुर भंडारकर की फिल्म चांदनी बार में तब्बू ने अपनी दमदार अदाकारी से मुंबई की बार बालाओं के जीवन को बहुत ही सटीक तरीके से प्रस्तुत किया है. चांदनी बार फिल्म के लिए तब्बू को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला और इस फिल्म को चार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल आज भी है पॉप्युलर (5 Bollywood Actress With Gorgeous Hair Style)
7) फायर (Fire)
दीपा मेहता की फिल्म फायर दो महिलाओं के समलैंगिग रिश्तों पर आधारित कहानी है. इस फिल्म को दो साल तक सेंसर बोर्ड की हरी झंडी का इंतज़ार करना पड़ा और दो साल बाद इस फिल्म को एडल्ट कैटेगरी में सिनेमाघरों में दिखाया गया. इस फिल्म में शबाना आज़मी और नंदिता दास की एक्टिंग को बहुत सराहा गया था.
8) नीरजा (Neerja)
नीरजा फिल्म को सोनम कपूर की बेस्ट फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म में प्लेन हाइजैक के दौरान एक एयर होस्टेस किस तरह बहादुरी से अपनी नैतिक और सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाती है, इसका बेहतरीन प्रस्तुतिकरण किया गया है. नीरजा फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस फिल्म में कहीं से भी हीरो या अभिनेता की कमी नहीं महसूस होती.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस के डांस नंबर आप कभी नहीं भूल पाएंगे (5 Bollywood Actresses Whose Dance Numbers We Will Never Forget)
9) मॉम (Mom)
बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी जी भले ही आज हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी फिल्म मॉम महिलाप्रधाान फिल्मों में खास स्थान रखती है. इस फिल्म में बताया गया है कि एक मां अपने बच्चों के लिए क्या कुछ कर सकती है. पूरी फिल्म श्रीदेवी यानी मॉम के ईर्दगिर्द घूमती है. इस फिल्म में भी हीरो की ज़रूरत महसूस नहीं होती.
10) पिंक (Pink)
तापसी पन्नू की फिल्म पिंक भी लीक से हटकर थी. इस फिल्म की कहानी तीन महिलाओं के ईर्दगिर्द घूमती है और समाज को महिलाओं के बारे में काफी कुछ सोचने पर मजबूर करती है. फिल्म पिंक में बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी दमदार अभिनय किया है.

आज कोई भी इनफार्मेशन, किसी भी सेलिब्रिटी के लाइफ की जानकारी, एडुकेशन, मेडिकल हेल्प, एंटरटेनमेंट, मूवीज़, गाने सब एक क्लिक पर उपलब्ध हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इनमें से कुछ सर्च डेंजरस हो सकते हैं और आप पर वायरस का हमला भी हो सकता है. और इन खतरनाक सर्च में ज़्यादातर लोग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं.
जी हां, अगर आपको भी पसंदीदा स्टार्स सितारों या कोई वेब सीरीज को इंटरनेट पर ढूंढते रहने की आदत है, तो आपकी ये आदत रिस्की हो सकती है. इंटरनेट पर अगर आप बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू, तापसी पन्नू, अनुष्का शर्मा या सोनाक्षी सिन्हा को ढूंढते हैं तो सावधान हो जाएं.
अमेरिकन साइबर सेफ्टी और एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी मैकेफी ने उन 10 नामों की लिस्ट जारी की है जिनको सर्च करने पर वायरस के अटैक का खतरा सबसे ज्यादा है. इस लिस्ट में कई इंडियन सेलेब्स भी हैं, जिन्हें इंटरनेट पर ढूंढना डेंजरस हो सकता है.
ये हैं सबसे खतरनाक इंटरनेट सेलेब्स
1.क्रिस्टियानो रोनाल्ड
मैकेफी की 2020 की सबसे खतरनाक हस्तियों की लिस्ट में पहले नंबर पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. स्पोर्ट्स की दुनिया से रोनाल्डो को छोड़कर मैकेफी की इस लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और ग्लैमर वर्ल्ड के लोग ही शामिल हैं.
2. तब्बू
दूसरे नंबर पर हैं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू हैं. तब्बू बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं और इनकी मैसिव फैन फॉलोइंग है. जिसकी वजह से लोग इन्हें इंटरनेट पर अक्सर ही तलाशते रहते हैं. लेकिन अब अगर वायरस फ्री रहना चाहते हैं, तो तब्बू के नाम पर क्लिक करना बंद कर दें.
3. तापसी पन्नू
तीसरे नंबर पर नाम आता है तापसी पन्नू का. ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’, ‘सूरमा’, ‘द गाजी अटैक’, ‘पिंक’, ‘मनमर्जियां’, ‘बदला’, ‘मुल्क’, ‘सांड की आंख’ और ‘थप्पड़’ जैसी लीक से हटकर फिल्में करने के अलावा तापसी पन्नू अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इसी वजह से इन्हें गूगल पर खूब सर्च भी किया जाता है. लेकिन इनको इंटरनेट पर खोजना भी डेंजरस है.
4. अनुष्का शर्मा
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के डेंजरस लोगों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं अनुष्का शर्मा. आजकल अनुष्का फिल्मों के लिए कम, विराट कोहली के साथ बॉन्डिंग और फोटोज को लेकर इंटरनेट पर ज़्यादा सर्च की जाती हैं. और जब से उनकी प्रेगनेंसी की न्यूज़ आई है, तब से उनके फैन्स उनकी हर बात जान लेने के लिए एक्साईटेड रहते हैं. पर अब से ख्याल रखें, अनुष्का को खोजना भी वायरस को इनवाइट करने जैसा है.
५. सोनाक्षी सिन्हा
सर्च इंजन में खतरनाक लोगों में पांचवें नंबर पर सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी शामिल है. दबंग गर्ल सोनाक्षी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही फोटोज़ वगेरह शेयर करती रहती हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की झलक देखने के चक्कर में उनके फैन्स गूगल पर उन्हें तलाशते रहते हैं.
6. अरमान मलिक
अगले पांच पायदानों पर भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही हैं, जिनमें छठे नंबर पर सिंगर अरमान मलिक हैं. यंग, हैंडसम अरमान की आवाज़ के लाखों दीवाने हैं और उनके फैंस अक्सर उनके बारे में जानने या उनके गाने सुनने के लिए उन्हें इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं. लेकिन इनके नाम पर क्लिक करने से भी वायरस का खतरा हो सकता है.
7. सारा अली खान
एक्ट्रेस सारा अली खान को इस लिस्ट में 7वें पोजीशन पर प्लेस किया गया है. सुशांत सिंह से रिलेशनशिप को लेकर और ड्रग केस में नाम आने के बाद सारा को इंटरनेट पर काफी सर्च किया गया है. लेकिन अगर आपको वायरस से बचना है तो इंटरनेट पर सारा से डिस्टेंसिंग बनानी पड़ेगी.
8. दिव्यांका त्रिपाठी
टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. लेकिन इन लिस्ट में दिव्यांका का नाम आने के बाद इन्हें सर्च करना भी काफी डेंजरस हो गया है.
9. शाहरुख खान
किंग खान शाहरुख खान भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं और 9 वें पोजिशन पर हैं. किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख की ह्यूज फैन फॉलोइंग है, इसलिए उन्हें टारगेट करना भी ईज़ी है.
10. अरिजीत सिंह
अपने हर गाने से अपने फैंस के दिल जीत लेने वाले अरिजीत सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इनके गाने सुनने के लिए लोग अक्सर ही इन्हें सर्च करते रहते हैं, इसलिए सर्च इंजिन में इनका नाम बहुत ही कॉमन है.
मैकेफी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट वेंकट कृष्णपुर बताते हैं कि लोग फ्री एंटरटेनमेंट के लिए लगातार इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं और साइबर क्रिमिनल इसी बात का फायदा उठाते हैं और यूजर के डिजिटल अकाउंट पर खतरा मंडराने लगता हैं. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त अलर्ट रहना चाहिए.

तब्बू आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं, उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं! बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं तब्बू, जिन्होंने ‘माचिस’, ‘कालापानी’, ‘अस्तित्व’, ‘चांदनी बार’, ‘मकबूल’, ‘हैदर’ जैसी कई शानदार फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की, जिन्होने हिंदी ही नहीं, बल्कि तेलुगु, तमिल, मलयालम, मराठी और बंगाली भाषा में फिल्में करके भी अपने एक्टिंग टैलेंट का जलवा दिखाया है. मीरा नायर के नाटक, ‘द नेमसेक’ में उनके परफॉर्मेंस को दुनिया भर में सराहा गया. दो नेशनल अवॉर्ड और न जाने कितने और अवार्ड जीत चुकीं तब्बू का करियर काफी सफल रहा, लेकिन करियर में हमेशा सक्सेस हासिल करने वाली तब्बू की लव लाइफ हमेशा अनसक्सेसफुल ही रही. अपनी जिंदगी में उन्होंने लगभग सब कुछ हासिल किया लेकिन सच्चा प्यार उन्हें नसीब नहीं हुआ.
तीन बार हुआ प्यार, तीनों बार मिला धोखा
हालांकि तब्बू ने खुलकर कभी अपनी लव लाइफ के बारे में बात नहीं की, लेकिन रिश्तों पर वो जब भी बोलती हैं, तब तब उनकी बातों में रिश्ता टूटने का दर्द साफ झलकता है. तब्बू की लव लाइफ ट्रैजिक ही रही. उन्हें तीन बार प्यार हुआ, लेकिन तीनों लोगों से उन्हें धोखा ही मिला, यही वजह है कि आज 50 साल की उम्र में भी वो सिंगल ही हैं.
नागार्जुन के लिए 18 साल इंतज़ार किया तब्बू ने
तब्बू का साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ रिश्ता काफी चर्चा में रहा. नागार्जुन से तब्बू बहुत प्यार करती थीं. दोनों की मुलाकात उस समय हुई थी जब दोनों एक फिल्म में साथ काम कर रहे थे. इसी फ़िल्म के सेट पर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. नागार्जुन के प्यार में तब्बू इतनी पागल थीं कि उनके लिए मुंबई छोड़कर हैदराबाद में ही बस गईं. नागार्जुन भी तब्बू को बेहद चाहते थे. कहा जाता है कि अपने घर के पास ही उन्होंने तब्बू को एक बड़ा सा घर भी दिलवाया था, जहां दोनों काफी टाइम साथ बिताते थे. दोनों का रिश्ता लगभग 15 साल तक चला, लेकिन उनकी शादी नहीं हो सकी क्योंकि नागार्जुन पहले से शादीशुदा थे. पहली वाइफ से तलाक के बाद अमला अक्किनेनी से नागार्जुन ने दूसरी शादी की थी और वो तब्बू से तीसरी शादी नहीं कर सकते थे. दूसरे नागार्जुन के पिता को भी मुस्लिम तब्बू से उनका रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन नागार्जुन तब्बू को अपनी पत्नी की तरह ही मानते थे.
नागार्जुन और तब्बू का रिश्ता 15 सालों तक चला. या ये भी कह सकते हैं कि तब्बू ने नागार्जुन का 15 साल तक इंतजार किया, लेकिन आखिर दोनों का रिश्ता इतने सालों के बाद टूट गया. नागार्जुन तब्बू से प्यार तो करते थे, लेकिन अपनी बसी बसाई गृहस्थी नहीं छोड़ना चाहते थे, इसलिए वो शादी नहीं कर पाए और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. कहते हैं उन्हीं के लिए तब्बू ने आज तक नहीं शादी की.
नागार्जुन से पहले साजिद नाडियादवाला से भी थे रिश्ते
एक टाइम था जब तब्बू फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियादवाला के करीब आ गई थीं. जब दोनों में अफेयर शुरू हुआ तो साजिद अपनी पत्नी, दिव्या भारती की अचानक मौत से बहुत टूटे हुए थे. तब्बू साजिद को पत्नी के गम से उबारने में मदद कर रही थीं और इसी कोशिश में धीरे धीरे दोनों करीब आते गए. दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. कहते हैं साजिद नहीं चाहते थे कि उनके इस रिश्ते के बारे में किसी को पता चले. दोनों ने लंबे समय तक अपने रिश्तों को छुपाए भी रखा, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने इस रिश्ते के बारे में कुछ बातें बोल दीं और सच्चाई सबके सामने आ गई. इससे साजिद नाराज़ हो गए. इसी दौरान तब्बू की लाइफ में नागार्जुन की एंट्री होने लगी थी. आखिरकार ये रिश्ता भी टूट गया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
संजय कपूर से प्यार, फिर ब्रेकअप
तब्बू के जीवन का पहला लव अफेयर एक्टर संजय कपूर के साथ था. फिल्म ‘प्रेम’ के दौरान स्क्रीन पर रोमांस करते हुए रियल लाइफ में भी दोनों दिल लगा बैठे. एक्टिंग के साथ ही दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी. सेट पर और शूटिंग के बाद भी दोनों अक्सर साथ ही टाइम स्पेंड करते देखे जाते थे, लेकिन पता नहीं फिर क्या हुआ कि दोनों ने बात करना बंद कर दिया. यहां तक कि दोनों एक दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करते थे. दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ, इस बात की जानकारी आज तक किसी को नहीं है.
रिलेशनशिप में रहकर अकेले होने से बेहतर है सिंगल रहकर अकेला रहा जाए- तब्बू
इस तरह तब्बू तीन बार प्यार और तीन बार धोखा खा चुकी हैं और आज तक सिंगल ही हैं. लेकिन वो सिंगल रहकर भी खुश हैं. वो कहती हैं, ‘कई बार किसी के साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद आप अकेले ही होते हैं, उस अकेलेपन से सिंगल होने का अकेलापन ज़्यादा बेहतर है. जब रिश्तों में घुटन बढ़ जाए, तो उससे बाहर निकल जाना बेटर ऑप्शन होता है.”

सैफ अली ख़ान की यह ख़ास बात रही है कि वे बहुत कम फिल्में करते हैं, पर जो भी करते हैं, दिलचस्प होता है. उनमें से एक है रोमांस व कॉमेडी से भरपूर जवानी जानेमन फिल्म. हर तरह के इमोशंस से भरपूर यह फिल्म यक़ीनन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी, इसके ट्रेलर को देख तो यही लगता है.
आज़ाद पसंद व मौज-मस्तीभरी ज़िंदगी जीनेवाले सैफ को अचानक एक लड़की आकर कहती है कि वो उसकी बेटी है, तब से सैफ की ज़िंदगी कई मज़ेदार उतार-चढ़ाव से गुज़रती है. उस पर वो अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां भी बननेवाली है. कहानी में और भी नाटकीय व कॉमेडीभरा मोड़ आता है, जब तब्बू की एंट्री होती है.
बीस साल बाद सैफ और तब्बू एक साथ दोबारा दिखेंगे. बेटी के रूप में नवोदित कलाकार आलिया फर्नीचरवाला हैं, जो एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी हैं. अपनी मासूमियत व दिलकश अंदाज़ से वे बरबस सभी का ध्यान खिंचती हैं. फिल्म में उनके पिता बने सैफ के साथ के सीन्स व डायलॉग्स बार-बार गुदगुदाते व हंसाते हैं. उस पर फरीदा जलाल व कुबरा सैत के संवाद भी चुटीले हैं. अन्य कलाकारों में चंकी पांडे, मेगन पुर्विस, सोनिया गोस्वामी ख़ास हैं.
सैफ की ही फिल्म दिल्लगी का गाना जब भी कोई लड़की देखूं दिल दिवाना बोले ओले ओले… नब्बे की दशक में बेहद हिट रहा था. इसी गाने को फिल्म में रिक्रिएट किया गया है, जो सुनने व देखने में अच्छा लगता है.
इस फिल्म में हीरो के अलावा सैफ सह-निर्माता के तौर पर भी जुड़े हुए हैं. फिल्म के ट्रेलर से ही देखकर लगता है कि नितिन कक्कड़ का निर्देशन बढ़िया है, जो कई दृश्यों में हंसी से लोटपोट कर देता है, तो कई जगहों पर उत्सुकता भी पैदा करता है.
वैसे फिल्म का विषय बहुत पहले बनी फिल्म जब प्यार किसी से होता है से थोड़ा मिलता-जुलता ज़रूर है, लेकिन फिल्म का ट्रीटमेंट व निर्देशक की क़ाबिलीयत इसे अलग रंग देती है. तनिष्क बागची व केतन सोढ़ा का संगीत मधुर, ख़ासकर आज के युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर दिया गया है. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज़ होनेवाली है.
सैफ अली इन दिनों काफ़ी सुर्ख़ियों में भी है. एक तरफ़ जवानी जानेमन है, तो दूसरी तरफ़ तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर में ख़लनायक की भूमिका में भी उन्हें ख़ूब सराहा जा रहा है. फिल्म के पोस्टर्स, ट्रेलर द्वारा उन्होंने लोगों की ख़ूब वाहवाही बटोरी. अजय देवगन व काजोल अभिनीत यह फिल्म कल रिलीज़ होनेवाली है. सभी को इन दोनों के अलावा सैफ के विलेनवाला अंदाज़ कितना पसंद आता है, यह तो कल ही पता चल पाएगा. लेकिन एक बात है कि अब तक सैफ ने जितने में निगेटिव क़िरदार निभाए हैं, उसमें वे ख़ूब जंचेे हैं, इसे हमने ओमकारा, रेस 2, एकलव्य- द रॉयल गार्ड जैसी फिल्मों में देखा है. रोमांस व मनोरंजन के तड़के के साथ जवानी जानेमन देख आपका दिल भी कह उठेगा- जवानी जानेमन हसीन दिलरुबा, मिले दो दिल जवां निसार हो गया.. शिकार ख़ुद यहां शिकार हो गया.. ना जानू मैं.. ना जाने वो.. अहा…

लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन थी वो…न जाने कितने दिल उनका नाम लेकर ही धड़कते थे…. किसी के सपनों की शहजादी, तो किसी के ख़्वाबों की मल्लिका थी वो… लेकिन असल ज़िंदगी की उनकी कहानी कुछ और ही थी. सिल्वर स्क्रीन की चकाचौंध के पीछे ऐसी कई ऐक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने कभी शादी नहीं की. इनकी ख़ूबसूरती और अदाओं के लाखों-करोड़ों दीवाने होने के बावजूद ऐसा क्या हुआ कि इन ऐक्ट्रेसेस ने शादी के सात फेरों में बंधना स्वीकार नहीं किया. आइए जानते हैं, बॉलीवुड की ऐसी ही ख़ूबसूरत ऐक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने शादी नहीं की.
आशा पारेख
1959 से लेकर 1973 तक बॉलीवुड में आशा पारेख ही छाई थीं. यह उनके करियर का सुनहरा दौर था, लेकिन आशा पारेख ने कभी शादी नहीं की. इसके बारे में जब आशा पारेख को पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि उनकी पर्सनालिटी के कारण किसी ने उनसे शादी के लिए उनका हाथ मांगा ही नहीं, इसलिए वो कुंआरी ही रह गईं. जबकि उस समय कि फिल्मी ख़बरों की मानें, तो आशा पारेख अपने डायरेक्टर नासिर हुसैन से प्यार करती थीं. हाल ही में उनकी छपी आत्मकथा में आशा ने इस बात को स्वीकारा भी है कि वो नासिर हुसैन से प्यार करती थीं.
नंदा
उस दौर की सबसे ख़ूबसूरत हिरोइनों में से एक नंदा के चाहनेवालों की भी कोई कमी नहीं थी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नंदा ने भी कभी शादी नहीं की. दरअसल, नंदा की सगाई प्रोड्यूसर मनमोहन देसाई से हुई थी, लेकिन एक एक्सीडेंट में उनकी मौत ने नंदा की ज़िंदगी पूरी तरह बदल दी. इसके बाद नंदा ने आजीवन किसी से शादी नहीं की.
सुरैया
अपने ज़माने की जानी-मानी अदाकारा सुरैया के नाज़ो-नखरे आज भी उतने ही पॉप्युलर हैं. इनकी ख़ूबसूरती और अदाओं के कई दिवाने थे, पर सुरैया उस ज़माने के सुपरस्टार देव आनंद से प्यार करती थीं. दोनों एक-दूसरे को बेहद प्यार करते थे, लेकिन सुरैया की मां नहीं चाहती थीं कि वो देव आनंद से शादी की. सुरैया की मां के कारण ये दो दिल कभी एक न हो सके. और शायद यही कारण था कि सुरैया ने कभी किसी और से शादी नहीं की.
परवीन बॉबी
70 व 80 के दशक की ग्लैमरस अदाकारा परवीन बॉबी अपनी ख़ूबसूरती और अदाकारी के लिए जानी जाती थीं. परवीन बॉबी बेहद ख़ूबसूरत थी, तो यकीनन उनके चाहनेवालों की भी कमी नहीं थी. ऐसा कहा जाता है कि परवीन बॉबी के दिल के तार कई लोगों से जुड़े, पर कोई रिश्ता मुकम्मल न हो सका. ख़बरे तो यह भी थीं कि परवीन बॉबी का अमिताभ बच्चन से अफेयर था, पर बहुत-सी बातें अफ़वाह ही साबित हुई थीं. ख़ैर जो कारण हो, यह तो सच है कि इस बेहद ख़ूबसूरत एक्ट्रेस ने कभी शादी नहीं रचाई.
सुलक्षणा पंडित
70 व 80 के दशक में सभी टॉप के एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम करनेवाली सुलक्षणा पंडित एक मशहूर ऐक्ट्रेस रही हैं. सुलक्षणा ने शादी क्यों नहीं की उसके पीछे की कहानी भी इमोशनल ही है. दरअसल, सुलक्षणा जाने-माने एक्टर संजीव कुमार से बेहद प्यार करती थीं. वो संजीव से शादी भी करना चाहती थं, पर संजीव कुमार ने उनके शादी के प्रपोज़ल को ठुकरा दिया था. सुलक्षणा संजीव कुमार से इतना प्यार करती थीं कि उनके बाद किसी को अपने दिल में न बसा सकीं और आज भी वो कुंआरी हैं.
अनु अग्रवाल
आशिकी की सुपर हिट कामयाबी के लिए जाने जानेवाली अनु अग्रवाल का फिल्मी करियर इस फिल्म के साथ ही ख़त्म हो गया. दरअसल, इस फिल्म के बाद इस आशिकी गर्ल का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमेें उनका चेहरा बिगड़ गया था. बिगड़े चेहरे ने इनके करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया और अनु अग्रवाल की बॉलीवुड में पारी ख़त्म हो गई. अनु अग्रवाल ने उसके बाद शादी भी नहीं की. एक फिल्म के ज़रिए हर घर में सीधी-सादी लड़की की मिशाल बननेवाली अनु अग्रवाल ने आज तक शादी नहीं की है.
सुष्मिता सेन
मिस युनीसर्व का ख़िताब जीतनेवाली सुष्मिता सेन की ख़ूबसूरती के आज भी उतने ही दिवाने हैं. मिस युनीवर्स बनने के बाद इन्होंने बॉलीवुड में भी अपने अदाओं के जलवे बिखेरे. कई लोगों के साथ सुष्मिता का नाम भी आया, पर 40 की उम्र में भी समय को मात देती यह ख़ूबसूरत अदाकारा आज भी कुंआरी है. सुष्मिता कु्रंआरी मां हैं और उन्होंने दो बेटियां गोद ली हैं. वैसे आजकल सुष्मिता सेन रोहमन शॉल के साथ नज़र आती हैं, लेकिन क्या वो अपने कुंआरेपन के टैग को हटाकर रोहमन से शादी करेंगी या लिव इन में ही रहना पसंद करेंगी यह तो व़क्त ही बताएगा.
तब्बू
ऐसा कहा जाता है कि फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला से तब्बू की सगाई हुई थी, पर कुछ निजी कारणों से दोनों ने सगाई तोड़ दी. उसके बाद साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन के साथ भी उनके रिलेशनशिप की ख़बरें आईं, पर जो भी हो, हक़ीक़त तो यही है कि यह ऐक्ट्रेस आज भी कुंआरी हैं.
– अनीता सिंह

गोलमाल अगेन के सेट पर मज़ाक मस्ती न हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है. रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज़ की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन की शूटिंग शुरू हो चुकी है और मुंबई में फिल्म का पहला शेड्यूल भी कंप्लीट हो गया है. जितना मज़ा और हंसी आपको गोलमाल की तीनों सीरीज़ देखकर आया है, लगता है इस बार वो मज़ा डबल होने वाला है. फिल्म की एक वीडियो रिलीज़ किया गया है, जिसमें कैमरे के पीछे भी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मस्ती करती नज़र आ रही है. आप भी देखें ये मज़ेदार वीडियो.
.@ajaydevgn @ArshadWarsi @ParineetiChopra @TusshKapoor @kunalkemmu @shreyastalpade1 #Tabu #RohitShetty #GolmaalAgain pic.twitter.com/6YsuGQDHNw
— Golmaal Again (@GolmaalMovie) April 5, 2017