- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Taimur Ali Khan Recent Pic
Home » Taimur Ali Khan Recent Pic

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के जन्म से पहले उनकी मम्मी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती थीं, लेकिन जब से तैमूर का जन्म हुआ है उन्होंने अपनी मम्मी की सारी लाइमलाइट चुरा ली है और अब वो अपनी मम्मी करीना से ज़्यादा सुर्खियां बटोरते रहते हैं. नन्हे तैमूर सिर्फ़ ख़बरों में ही नहीं बने रहते, बल्कि वो सोशल मीडिया के भी बादशाह बन गए हैं. अब उनकी एक और लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ताज़ा अपडेट के मुताबिक़ बुधवार की शाम करीना को बेटे तैमूर अली खान के साथ मुंबई के महबूब स्टूडियो में देखा गया. इस दौरान करीना अपने बेटे तैमूर को अपनी गोद में लिए दिखाई दे रही थीं.
महबूब स्टूडियों में करीना अपने काम के लिए पहुंची थीं और तैमूर भी उनके साथ थे. इस तरह मम्मी की गोद में तैमूर को देखकर तो यही लगता है कि करीना अपने लाड़ले को काम के दौरान भी अपने साथ लेकर जाती हैं.
बता दें कि पापा सैफ तैमूर को परिवार का सबसे बड़ा सेलिब्रिटी मानते हैं और हो भी क्यों न अपनी क्यूटनेस के चलते वो लगातार सुर्खियों में जो बने रहते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से भी सस्ती ड्रेस पहनती हैं अंबानी परिवार की होेनेवाली बहू !
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. करीना कपूर और सैफ़ अली ख़ान के बेटे यानी हम सबके चहेते छोटे नवाब तैमूर ने जिम जाना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, करीना ने तैमूर को जिम में एंरोल कर दिया है. कुछ दिनों पहले तैमूर अपनी नैनी के साथ एक फिटनेस सेंटर के बाहर दिखे. ब्लू कलर का टीशर्ट पहने तैमूर अच्छे मूड में नज़र आए. एक इंटरटेंमेंट साइट में छपी ख़बर के अनुसार, जिस जिम को तैमूर ने ज्वॉइन किया है, वहां 6 हफ्ते से लेकर 10 साल तक के बच्चों के शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक विकास के लिए स्पेशल सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. इसके अलावा वहां म्यूज़िक, डांस, जिम्नास्ट, गेम्स, स्पेशल राइड्स, स्पोर्ट्स और कई अन्य क्लासेज़ भी चलाए जाते हैं. इस ख़बर के फैलते ही ट्वीटर पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि आज तैमूर जिम जा रहा है और इस साल IIT का एग्जाम भी दे देगा.
ये भी पढ़ेंः Pics: गोवा में करीना सहित पूरे गैंग के साथ मना रही हैं अमृता अपना जन्मदिन
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

तैमूर अली ख़ान (Taimur Ali Khan) को यह अच्छी तरह पता है कि सबका ध्यान किस तरह आकर्षित कैसे किया जाता है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर हाल ही में अपने प्लेस्कूल (Playschool) के बाहर नज़र आए. जी हां, तैमूर ने प्लेस्कूल अटेंड करना शुरू कर दिया है. तैमूर अपनी नैनी के साथ प्लेस्कूल के बाहर निकल रहे थे, तभी मीडियावालों ने इंटरनेट के मोस्ट फेवरेट और पॉप्यूलर स्टार किड की पिक कैमरे में कैद कर ली. आपको बता दें कि तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य कपूर भी उसी प्लेस्कूल में जाते हैं.
देखें तैमूर की लेटेस्ट पिक्स.
ये भी पढ़ेंः Pictures: आशका गोराडिया पति के साथ मनाली में मना रही हैं ड्रीमी वेकेशन