- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Taimur Daily Routine
Home » Taimur Daily Routine

तैमूर अली खान 4 साल के हो गए हैं.करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तैमुर को जन्मदिन की बधाई देते हुए इमोशनल मैसेज भी पोस्ट किया है। करीना ने एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमे तैमुर के पैदा होने के समय से लेकर उनके मस्ती की तस्वीरें भी हैं.
आपको बता दें की तैमूर जो की मीडिया पर इतनी छोटी सी उम्र में भी काफी पॉपुलर हैं.तैमूर के जन्म से लेकर आज तक उनकी तस्वीरों को ढेरों लाइक्स मिलते हैं.और आज जन्मदिन पर दुनिया भर से तैमूर को बधाइयाँ मिल रही हैं.करीना ने तैमूर को विश करते हुए लिखा है ,मैं खुश हूँ की 4 साल की उम्र में भी तुम्हारे भीतर समझदारी,काम करने की लगन और जो तुम पाना चाहते हो उसको पाने के लिए मेहनत करने की इच्छा है….फिर चाहे वो गाय को खाना देने के लिए चारा उठाना ही क्यों न हो..गॉड ब्लेस यू माय हार्डवर्किंग बॉय …लेकिन उसके साथ बर्फ में मस्ती करना … फूलों को तोड़ना … मस्ती में कूदना … पेड़ों पर चढ़ना …और बेशक केक को बड़े स्वाद से खाना कभी मत भूलना।
करीना ने आगे मैसेज में लिखा है की हमेशा अपने सपनों का पीछा करते रहो और सफल बनो माय बॉय … लेकिन इसके अलावा वो सब करो जो तुम्हारा मन कहता है और तुम्हे ख़ुशी देता है.दुनिया में तुमको तुम्हारी अम्मा से ज्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता।हैप्पी बर्थडे टिम …
तैमूर को उनके जन्मदिन पर सुबह से काफी बधाइयाँ मिल रही है.उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन तो जोरदार होगा ही साथ ही उनके घर में दूसरे नन्हे मेहमान के आने का भी सबको बेसब्री से इंतज़ार है क्यों की करीना प्रेग्नेंट हैं और फरवरी में उनकी ड्यू डेट है.

हम सभी के फेवरेट और फिलहाल देश के सबसे लोकप्रिय स्टार कि़ड, कोई और नहीं बल्कि छोटे नवाब (Chote Nawab) यानी, तैमूर अली ख़ान पटौदी (Taimur Ali Khan) हैं. इस एक साल के नन्हें राजकुमार ने अपनी क्यूटनेस से हम सभी का दिल जीत लिया है. इस क्यूटी पाई के बारे में छोटी-छोटी जानकारी भी इंटरनेट पर आग लगा देती है.
पापा सैफ और मां करीना से अधिक फैन फॉलोइंग वाले तैमूर इस उम्र में उस स्टारडम तक पहुंच चुके हैं, जहां पहुंचने में लोगों का सालों लग जाते हैं. अाज हम आपको इस छोटे नवाब के बारे में कुछ एेसी बातें बता रहे हैं जो ज़्यादा लोगों को पता नहीं है, जी हां. हम बात कर रहे हैं तैमूर के निक नेम की. सैफ ने हाल ही अपने छोटे बेटे का निक नेम (Nickname) बताया. तैमूर का निक नेम है टिम.
तैमूर के ओवरनाइट स्टारडम के बारे में आगे बात करते हुए सैफ कहते हैं,” इतने छोटे से उम्र में तैमूर को अच्छे मैनर्स आ गए हैं. वे थैंक्यू, प्लीज़, आदाब इत्यादि शब्द जानता है. हम चाहते हैं कि वो अनुशासित रहे. वैसे तो बॉम्बे किड्स आउट ऑफ कंट्रोल होते हैं. लेकिन वो वेल बिहेव्ड चाइल्ड है. जब वो नमस्ते सही तरीक़े से करता है तो हम उसे प्वाइंट्स देते हैं, सारा बचपन में जैसे आदाब करती थी, तैमूर भी वैसे ही करता है.”
तैमूर के लुक्स के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा, ‘उसकी आंखें नीली हैं. उसमें रबिन्द्रनाथ टैगोर, राज कपूर, मसूर अली ख़ान पटौदी, सब का थोड़ा-थोड़ा अंश है.’ तैमूर के फेवरेट फू़ड के बारे में बताते हुए सैफ कहते हैं, ‘आजकल तो उसे नाशपाती बहुत अच्छा लगता है, जब हमने उसे पहली बार अनाज खिलाया था तो दाल और आलू को मिक्स करके दिया था. उसका एक्सप्रेशन एेसा था कि जैसे वो कहना चाहता है कि यह बुरा नहीं है. उसे खिलाना बहुत मज़ेदार अनुभव होता है. ‘
तैमूर के दिन की शुरुआत कैसे होती है? इसका उत्तर देते हुए सैफ ने कहा, ‘तैमूर आरती सुनकर दिन की शुरुआत करता है. यह उसके नानी का आइडिया है. अगर मैं रात को 8 बजे भी घर लौटता हूं तो वो मेरे साथ 20 मिनट समय बिताता है. वह भजन के साथ दिन की शुरुआत करता है और क्लासिकल म्यूजिक सुनकर दिन का अंत करता है.’
हमने कहा था कि तैमूर के बारे में एेसी बातें बताएंगे, जो आपको अब तक पता नहीं होंगी.
ये भी पढ़ेंः Big Boss11: लोगों को दिख रहा है शिल्पा का असली चेहराः गोरी मैम