- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Taimur latest pics
Home » Taimur latest pics

हम सबके चहेते तैमूर अली ख़ान (Taimur Ali Khan) इन दिनों साउथ अफ्रीका (South Africa) में हैं. वे अपनी मम्मी और पापा के साथ वहां अपना दूसरा जन्मदिन (Second Birthday) मनाने गए हैं. आपको याद दिला दें कि 20 दिसंबर को तैमूर का बर्थडे (Timur’s Birthday) है. अपने नवाबज़ादे के दूसरे जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए सैफरीना (Saifreena) उन्हें साउथ अफ्रीका ले गए हैं. आपको बता दें कि काम के सिलसिले में सैफ और करीना को साउथ अफ्रीका जाना था इसलिए वे तैमूर को साथ ले गए, ताकि तैमूर को वाइल्ड लाइफ थोड़ा क़रीब से दिखा सकें और उसके जन्मदिन को रोमांचक बना सकें. सैफरीना के साउथ अफ्रीकन हॉलीडेज़ की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें तैमूर अपने पापा के साथ बीच पर मस्ती करते दिख रहे हैं. इसके अलावा सैफ और करीना की कुछ अन्य पिक्स भी इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं. आपको बता दें कि सैफ और करीना किसी लगेज़ ब्रैंड की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका गए हैं. ऐसे में काम के साथ-साथ मस्ती कैसे की जाती है वो कोई सैफरीना से सीखे.
आप भी देखिए सैफरीना और हम सबके लाडले तैमूर की कुछ लेटेस्ट पिक्स…
https://www.instagram.com/p/BrkNlkqgdi8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
ये भी पढ़ेंः देखिए अंकिता लोखंडे की बर्थडे पार्टी के पिक्स व वीडियोज़ (Ankita Lokhande Birthday Bash, Inside Pics)

जैसा कि आपको हमने पहले बताया था कि तैमूर (Taimur) अपना दूसरा जन्मदिन (Second Birthday) मनाने अपनी मॉम करीना (Kareena) और डैड सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) के साथ साउथ अफ्रीका (South Africa) गए हैं. तैमूर की साउथ अफ्रिकन हॉलिडेज़ (South African Holidays) की कुछ तस्वीरें (Pictures) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें तैमूर अपनी मॉम और डैड के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.
वहां से आई इस दिलचस्प तस्वीर में आप नन्हें तैमूर को अपनी मम्मी करीना के साथ शर्टलेस टहलते हुए देख सकते हैं. इस तस्वीर में तैमूर बेहद क्यूट लग रहे हैं.
जन्म के बाद से ही तैमूर लगातार सुर्ख़ियों में हैं और तैमूर अब इतने पॉपुलर हैं कि इन पर चुटकुले भी बनने लगे हैं. यह तैमूर की लोकप्रियता ही है कि मार्केट में उनकी तरह दिखने वाला एक डॉल भी आ गया है.
और ये दूसरी तस्वीर है जिसमें तैमूर को लेकर साइकिल पर घूम रहे हैं सैफ़! इस तस्वीर में बाप-बेटे का प्यार देखते ही बनता है. इस हॉलिडे के बारे में बात करते हुए सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं और करीना एक ऐड की शूटिंग के सिलसिले में साउथ अफ्रीका जानेवाले हैं. हम वहीं तैमूर का दूसरा जन्मदिन मनाएंगे, क्योंकि हम चाहते हैं कि तैमूर का यह जन्मदिन रोमांचक हो और वह वाइल्ड लाइफ को और क़रीब से देख सके.
सैफरीना के साउथ अफ्रिकन हॉलिडेज़ के कुछ और पिक्स..
ये भी पढ़ेंः तैमूर का जन्मदिन यहां मनाएंगे सैफरीना (Know Where Saif And Kareena Will Celebrate Son Taimur’s Birthday)