- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
taimur second birthday
Home » taimur second birthday

इंटरनेट के फेवरेट चाइल्ड यानी सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) के बेटे (Son) तैमूर अली ख़ान (Timur Ali Khan) जल्द ही अपना दूसरा जन्मदिन (Second Birthday) सेलिब्रेट करने वाले हैं. अपने लाडले के जन्मदिन के लिए सैफ और करीना बेहद उत्साहित हैं. तैमूर का बर्थडे 20 दिसंबर को आने वाला है. तैमूर इस बार अपना जन्मदिन मुंबई में नहीं, बल्कि विदेश में मनाएंगे. एक वेबसाइट में छपी ख़बर के अनुसार तीनों साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुए हैं और वहीं वे तैमूर का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. आपको याद दिला दें कि कुछ ही दिन पहले दोनों ने तैमूर के लिए प्री-बर्थडे बैश पार्टी भी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के ढेर सारे स्टार किड्स शामिल हुए थे.
एयरपोर्ट पर तैमूर ने रेड एंड ब्लू कलर की टी-शर्ट पहन और ग्रे ट्रैक पहन रखी थी. तो वहीं सैफ ने ग्रे कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ था. तैमूर की मॉम यानि करीना कपूर हर बार की तरह ब्लैक कलर के आउटफिट में दीवा नज़र आ रही थीं. जैसा की हम सब जानते हैं कि तैमूर मीडिया के फेवरेट हैं और तैमूर को भी यह बात बड़ी अच्छी तरह से पता है. इसलिए इस मौके पर तैमूर कैमरे को देखकर काफी खुश नजर आए, एयरपोर्ट पर तैमूर पापा सैफ के कंधे पर बैठे हुए थे और फोटो क्लिक कराने में लगे हुए थे.