- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
taimur with kareena and sai...
Home » taimur with kareena and saif'

करीना इन दोनों सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव रहने लगी हैं और यही वजह है कि हमको तैमूर की भी क्यूट पिक्स देखने को मिल रही हैं. हाल ही में करीना ने तैमूर और सैफ़ की प्यारी सी पिक शेयर की और उसको दिया क्यूट कैप्शन.
इस पिक में तैमूर बनी के लुक में नज़र आ रहे हैं और लग रहे हैं बेहद प्यारे.
View this post on InstagramMy Easter bunnies for life ❤️❤️ Happy Easter everyone… #StayHome #StaySafe
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

जैसा कि आपको हमने पहले बताया था कि तैमूर (Taimur) अपना दूसरा जन्मदिन (Second Birthday) मनाने अपनी मॉम करीना (Kareena) और डैड सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) के साथ साउथ अफ्रीका (South Africa) गए हैं. तैमूर की साउथ अफ्रिकन हॉलिडेज़ (South African Holidays) की कुछ तस्वीरें (Pictures) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें तैमूर अपनी मॉम और डैड के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.
वहां से आई इस दिलचस्प तस्वीर में आप नन्हें तैमूर को अपनी मम्मी करीना के साथ शर्टलेस टहलते हुए देख सकते हैं. इस तस्वीर में तैमूर बेहद क्यूट लग रहे हैं.
जन्म के बाद से ही तैमूर लगातार सुर्ख़ियों में हैं और तैमूर अब इतने पॉपुलर हैं कि इन पर चुटकुले भी बनने लगे हैं. यह तैमूर की लोकप्रियता ही है कि मार्केट में उनकी तरह दिखने वाला एक डॉल भी आ गया है.
और ये दूसरी तस्वीर है जिसमें तैमूर को लेकर साइकिल पर घूम रहे हैं सैफ़! इस तस्वीर में बाप-बेटे का प्यार देखते ही बनता है. इस हॉलिडे के बारे में बात करते हुए सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं और करीना एक ऐड की शूटिंग के सिलसिले में साउथ अफ्रीका जानेवाले हैं. हम वहीं तैमूर का दूसरा जन्मदिन मनाएंगे, क्योंकि हम चाहते हैं कि तैमूर का यह जन्मदिन रोमांचक हो और वह वाइल्ड लाइफ को और क़रीब से देख सके.
सैफरीना के साउथ अफ्रिकन हॉलिडेज़ के कुछ और पिक्स..
ये भी पढ़ेंः तैमूर का जन्मदिन यहां मनाएंगे सैफरीना (Know Where Saif And Kareena Will Celebrate Son Taimur’s Birthday)