- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Taimur with papa saif
Home » Taimur with papa saif

तैमूर अली खान 4 साल के हो गए हैं.करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तैमुर को जन्मदिन की बधाई देते हुए इमोशनल मैसेज भी पोस्ट किया है। करीना ने एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमे तैमुर के पैदा होने के समय से लेकर उनके मस्ती की तस्वीरें भी हैं.
आपको बता दें की तैमूर जो की मीडिया पर इतनी छोटी सी उम्र में भी काफी पॉपुलर हैं.तैमूर के जन्म से लेकर आज तक उनकी तस्वीरों को ढेरों लाइक्स मिलते हैं.और आज जन्मदिन पर दुनिया भर से तैमूर को बधाइयाँ मिल रही हैं.करीना ने तैमूर को विश करते हुए लिखा है ,मैं खुश हूँ की 4 साल की उम्र में भी तुम्हारे भीतर समझदारी,काम करने की लगन और जो तुम पाना चाहते हो उसको पाने के लिए मेहनत करने की इच्छा है….फिर चाहे वो गाय को खाना देने के लिए चारा उठाना ही क्यों न हो..गॉड ब्लेस यू माय हार्डवर्किंग बॉय …लेकिन उसके साथ बर्फ में मस्ती करना … फूलों को तोड़ना … मस्ती में कूदना … पेड़ों पर चढ़ना …और बेशक केक को बड़े स्वाद से खाना कभी मत भूलना।
करीना ने आगे मैसेज में लिखा है की हमेशा अपने सपनों का पीछा करते रहो और सफल बनो माय बॉय … लेकिन इसके अलावा वो सब करो जो तुम्हारा मन कहता है और तुम्हे ख़ुशी देता है.दुनिया में तुमको तुम्हारी अम्मा से ज्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता।हैप्पी बर्थडे टिम …
तैमूर को उनके जन्मदिन पर सुबह से काफी बधाइयाँ मिल रही है.उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन तो जोरदार होगा ही साथ ही उनके घर में दूसरे नन्हे मेहमान के आने का भी सबको बेसब्री से इंतज़ार है क्यों की करीना प्रेग्नेंट हैं और फरवरी में उनकी ड्यू डेट है.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

सैफ अली ख़ान और करीना कपूर के घर फिर आएगा नन्हा मेहमान. करीना की प्रेग्नेंसी की जानकारी खुद करीना और सैफ ने दी. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर खबरें चल रही थी और जब करीना के पिता रणधीर कपूर से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने एक इशारा तो दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर यह सच है तो मैं सबसे खुश हूं. मेरे लिए यह बेहद ख़ुशी की बात होगी.
अब कब खुद सैफ और करीना ने इसकी जानकारी दी है तो खबर पक्की है कि तैमूर अब बड़े भाई बनने जा रहे हैं. तैमूर तीन साल के हो चुके हैं और काफ़ी मशहूर भी हैं.
इसी बीच इस खबर के आते ही सैफ-करीना को बधाइयाँ मिलने लगी और कपल ने सबको धन्यवाद भी दिया.
हमारी तरफ़ से भी शुभकामनाएँ!
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के तमाम स्टार किड्स में नन्हे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. यही वजह है कि उनके चाहनेवाले भी आए दिन तैमूर से जुड़ी खबरें या फिर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखने का बेसब्री से इंतजा़र करते हैं. अब पापा सैफ अली खान के साथ तैमूर की कुछ क्यूट तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान राजस्थान से अपनी शूटिंग करके घर लौटे हैं. पापा सैफ की गैरमौजूदगी में तैमूर उन्हें काफी मिस कर रहे थे, यही वजह है कि काफी समय बाद जब तैमूर ने पापा को देखा तो, जैसे उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. वो पापा सैफ की गोद में चढ़ते और उनके साथ खूब मस्ती करते नज़र आए. आप भी देखिए कैसे नन्हें तैमूर अपने पापा के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आराध्या जैसी बेटी पाकर खुद को खुशनसीब समझती हैं मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन !
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाड़ले बेटे तैमूर अली खान दूसरे स्टार किड्स के मुकाबले सबसे ज्यादा चर्चा में रहनेवाले स्टार किड हैं. अपनी क्यूटनेस की वजह से अक्सर लाइमलाइट में रहनेवाले नन्हे नवाब एक बार फिर अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनकी एक क्यूट सी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो सिर पर पोनी टेल बनाए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उनके हाथों में पापा सैफ की एक तस्वीर भी है जिसे वो निहार रहे हैं.
खबरों की मानें तो सैफ अली खान इन दिनों किसी काम के सिलसिले में राजस्थान गए हुए हैं और उनकी गैरमौजूदी में एक साल के तैमूर उन्हें काफी मिस करने लगे हैं. शायद इसलिए उन्हें याद करते हुए तैमूर अपने पापा की तस्वीर को निहार रहे हैं. सिर पर पोनीटेल बनाकर पापा को मिस करते हुए तैमूर की इस सुपरक्यूट तस्वीर को करीना कपूर के फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
बता दें कि हर बार अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल चुरानेवाले तैमूर अब प्ले स्कूल भी जाने लगे हैं. हालांकि पापा सैफ का कहना है कि वो अपने बेटे को पढ़ने के लिए बोर्डिंग स्कूल भेजेंगे लेकिन जब तैमूर 13 साल के हो जाएंगे तब. खैर ये तो बाद की बात है, लेकिन तैमूर का ये नया स्टाइल उनके चाहनेवालों को एक बार फिर उनका दीवाना बनाने के लिए काफी है.
यह भी पढ़ें: संगीत के जश्न में मस्त हुए दीपिका और शोएब, जमकर लगाए ठुमके !
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00